Home Blog Page 524

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी आज सस्ता हुआ या महंगा,जानें आज का भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम स्थिर हैं. 24 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60320 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :Business Idea: गांव में भी अब होगी मोटी कमाई,कम लागत वाला ये बिजनेस कर देगा नोटों की बरसात

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 24 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 78000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 78000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

YouTube के लिए वीडियो बनाते समय इन जरूरी बातों का रखें ख्याल,लाखों लोगों तक पहुंचेगी रीच,होगी मोटी कमाई

0

YouTube Videos Tips: यूट्यूब आज के समय में पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के बड़ी आय का जरिया बन गया है.यूट्यूब से लोग नौकरी से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको वीडियो बनाते वक्त और अपलोड करने से पहले कुछ ऐसी जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें.आइए आपको इन जरूरी बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Youtube
Youtube Stories

ज्यादा लंबी ना बनाएं वीडियो

आपकी वीडियो के अच्छी रीच के लिए जरूरी है.वीडियो को ज्यादा लंबा ना बनाकर छोटा बनाने की कोशिश करें. ज्यादा लंबी वीडियो बनाने के कारण लोग उसे देखना कम पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- JioBook: गरीबों के लैपटॉप लॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी, कीमत जानकर कोई भी खरीद लेगा, पढ़ें डिटेल

अच्छा डालें सब टाइटल

आपकी वीडियो में सब सबटाइटल का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि सबटाइटल होने से वीडियो को दूसरी भाषा को जानने वाला व्यक्ति भी देख और समझ सकता है और उससे आपके कंटेंट के विषय के बारे में जानने के बारे में दर्शक मौक़ा मिलता है.

थमनेल आकर्षक और छोटा बनाएं

आपकी वीडियो के अच्छी रीच के लिए जरूरी है आपका थमनेल का अच्छा होना. अच्छा थमनेल बनाने के लिए हमेशा कम शब्दों का उपयोग करना चाहिए.

वीडियो से संबंधित टैग जरूर डालें

वीडियो की अच्छी चीज के लिए वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो से संबंधित टैग डालना भी बहुत जरूरी है. सही टैग डालने से वीडियो सर्च करने में आसानी होती है और रीच ज्यादा लोगों तक पहुंचती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

7 हजार से कम में मिल रही Infinix की बेहतरीन स्मार्ट टीवी,जानें दमदार फीचर्स

0

Infinix : आज के समय हर कोई चाहता है कि वह अपने घर में एक बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी को लेकर के आए.लेकिन स्मार्ट टीवी मंहगा होने की वजह से कई बार लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाते. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इंफिनिक्स की 24 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाली Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं जो कि 7,000 रुपए से भी कम में आती हैं.

Infinix
Smart TV

फीचर्स

Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी में 24 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है और साथ ही इस स्मार्ट टीवी में HLG का सपोर्ट भी मिलता है. साउंड के लिए इस स्मार्ट टीवी में 16W ऑडियो आउटपुट के साथ बॉक्स स्पीकर्स मिलते हैं जो डॉल्बी ऑडियो के साथ आते है और अच्छे ऑडियो के लिए इसमें कई सारे साउंड मोड्स भी मिलते है.

ये भी पढ़ें- JioBook: गरीबों के लैपटॉप लॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी, कीमत जानकर कोई भी खरीद लेगा, पढ़ें डिटेल

रैम और स्टोरेज

Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी में 512MB की रैम और 4GB की स्टोरेज दी गई है. इस टीवी क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. Infinix का ये स्मार्ट टीवी Linux OS पर चलता है साथ ही इसमें आपको YouTube, Sony LIV, Prime Video, ErosNow और Zee 5 जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलते है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में दो यूएसबी पोर्ट, दो HDMI पोर्ट, हैडफोन जेक, AV इनपुट, LAN और Wi-Fi जैसे ऑप्शन मिलते है.

कीमत

Infinix 24Y1 की कीमत की बात करें तो Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत सिर्फ 6,999 रुपए है और इस कीमत के साथ ये भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी भी बन गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

iPhone SE 4 की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा, फैंस को लगेगा झटका

0

iPhone SE 4 को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं. फैंस बड़ी बेसब्री से इसके लांच होने का इंतजार कर रहे हैं. अब लीक्स के मुताबिक फैंस को इसका काफी इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि रिपोर्ट्स का दावा है कि एप्पल iPhone SE 4 2025 तक लॉन्च होगा. बता दें पिछले साल मार्च में आईफोन SE का तीसरा वर्जन लांच किया गया था. जिसके उम्मीद जताई जा रही थी कि 2024 के अंत तक iPhone SE 4 लॉन्च होगा.

iPhone SE 4
image credit(Google)

स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक यह संभावना जताई जा रही है कि आईफोन 14 और iphone XR से iPhone SE 4 का डिजाइन मिलता जुलता हो सकता है.इस फोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले होगी. जो फ्लैट एज और फेस आईडी सपोर्ट के साथ आएगी. बता दें एप्पल हर 2 साल बाद ऐसी डिवाइस इस की नई जनरेशन को यूजर्स के लिए पेश करता है अभी तक एप्पल ने iPhone SE मॉडल की 3 जनरेशन को लॉन्च कर दिया है. पहली iPhone SE जनरेशन 2016 में पेश की गई थी.

ये भी पढ़ें- JioBook: गरीबों के लैपटॉप लॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी, कीमत जानकर कोई भी खरीद लेगा, पढ़ें डिटेल

पिछले वर्ष लॉन्च हुआ था iPhone SE(2022)

पिछले वर्ष 2022 में iPhone SE(2022) के 64GB स्टोरेज मॉडल को ₹48000 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था. जो 4.7 इंच की डिसप्ले के साथ आता है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए इस आईफोन में 7 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर मौजूद है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि iPhone SE 4 की कीमत iPhone SE(2022) से ज्यादा होगी और अन्य फीचर्स भी आकर्षक होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dark Mehnadi Tips: अब हाथों पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग,बस लगाने के बाद अपनाएं ये टिप्स

Dark Mehnadi Tips: मेहंदी हर लड़की को पसंद होती है, चाहे वह मॉडर्न लड़की हो या साधारण लड़की! मेहंदी की खुशबू मन को मदहोश और शांत कर देती है, वहीं इसका लाल और कभी-कभी काला मखमली रंग आंखों को असाधारण आनंद देता है. इन सभी चीजों के अलावा मेहंदी शगुन का भी प्रतीक है.

भारतीय समाज में मेहंदी का बहुत बड़ा स्थान है. मेहंदी महिलाओं के सौंदर्यशास्त्र में एक महत्वपूर्ण तत्व है. कोई भी त्योहार हो या समारोह, महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, लेकिन खासकर शादियों में मेहंदी लगाना अनिवार्य होता है.पूरे भारत में हिंदू धर्म में विवाह कार्यों में मेहंदी का विशेष महत्व है. मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है.महिलाएं काफी समय से मेहंदी लगाती आ रही हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे तरीका और डिजाइन भी बदला. लेकिन एक चीज़ जो महिलाएं अभी भी चाहती हैं वह है गहरी मेहंदी! तो चलिए आज हम जानते हैं कैसे इन टिप्स से आप अपने मेहंदी का रंग और भी गहरा कर सकते हैं –

ये भी पढ़ें:Sawan Mehnadi Design: सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ

गहरे मेहंदी के लिए अपनाएं ये टिप्स (Dark Mehnadi Tips)

मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों को पहले वैक्स कर लें.ऐसा करने से मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ-साथ बाल भी निकल जाते हैं. इससे हाथों पर मेहंदी अच्छी लगती है. अगर आपको वैक्स किए हुए 1-2 दिन हो गए हैं, तो मेहंदी लगाने से पहले त्वचा को एक्सफोलिएट करें.ताकि त्वचा पर जमा मृत कोशिकाएं साफ हो जाएं.त्वचा के रोमछिद्र साफ हो जाएंगे और आपकी त्वचा मेहंदी को बेहतर तरीके से सोख लेगी.

मेहंदी सूखने के बाद सूखी मेहंदी पर चीनी का पानी लगाएं. एक बर्तन में चीनी लीजिए. चीनी घुलने के बाद तैयार पानी को रूई की मदद से मेहंदी वाले हाथों पर लगाएं. इससे आपकी मेहंदी आपके हाथों पर लंबे समय तक टिकी रहेगी और रंग भरने में मदद मिलेगी. इसीलिए पार्लर या बाहर से मेहंदी लगाने के बाद चीनी का पानी लगाने की सख्त सलाह दी जाती है.

मेहंदी सूखने के बाद मेहंदी हटा दें लेकिन अपने हाथ पानी से धोने से पहले मेहंदी पर कुछ देर के लिए बाम लगा लें. जो बाम हम सर्दी लगने पर लगाते हैं वही बाम मेहंदी पर भी लगाना चाहिए.

आपकी मेहंदी का रंग गहरा करने का एक सरल लेकिन प्रभावी घरेलू उपाय बताया गया है. एक पैन में एक से दो चम्मच लौंग भी गर्म कर लें.जैसे ही लौंग गर्म होने लगेगी, उनमें से धुआं निकलना शुरू हो जाएगा.अपने मेहंदी वाले हाथों को उस लौंग की नोक पर पकड़ें, इससे हाथों की मेहंदी का रंग एकदम काला हो जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में सबका सिस्टम खराब कर देगा OPPO Find N3 स्मार्टफोन,ये फीचर्स देख कहेंगे वाह क्या फोन है

0

चीनी तकनीकी दिग्गज ओप्पो कथित तौर पर अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन OPPO Find N3 पर काम कर रही है, जिसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन हाल ही में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा लीक किए गए हैं. लीक्स के मुताबिक, आगामी मॉडल अपने विगत फाइंड एन2 से बड़ा हो सकता है. इसे हल्का और पतला बनाया जाएगा. इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन 2023 के अंत में ये देखने को मिल सकता है.

बड़ा पतला और हल्का होने की है उम्मीद

OPPO Find N3
OPPO Find N3

लीक से पता चलता है कि फाइंड एन3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई-रेजोल्यूशन 2268 x 2440 पिक्सल स्क्रीन प्रदान की जाएगी. इसमें 8-इंच फोल्डेबल OLED डिस्प्ले और 6.5-इंच FHD+ 120Hz कवर डिस्प्ले होने का भी अनुमान है. कथित तौर पर स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग करने के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है.

कैमरा (संभावित)

कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप लेंस के साथ 50MP OIS ट्रिपल मुख्य कैमरा शामिल किया जा सकता है. पेरिस्कोप लेंस में संभवतः 3x ज़ूम क्षमता होगी. ओप्पो का लक्ष्य अपने फाइंड एन3 मॉडल के साथ अलग दिखना है. उन्नत सुविधाओं के साथ-साथ आकर्षक और हल्के डिज़ाइन पर जोर देकर ओप्पो उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करना चाहता है, इसीलिए इसका डिजाइन स्लीकी और पतला रखने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- JioBook: गरीबों के लैपटॉप लॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी, कीमत जानकर कोई भी खरीद लेगा, पढ़ें डिटेल

29 अगस्त को हो सकता है लॉन्च

कंपनी की तरफ से तो कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन मैक्स जंबोर के एक ट्वीट से पता चलता है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन 29 अगस्त को लॉन्च मार्केट में पेश किया जा सकता है. इसको ब्लैक और ग्रीन कलर में लाया जा सकता है. इसकी सीधे तौर पर टक्कर 26 जुलाई तो पेश होने वाले फोल्डेबल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 होगी. इसके अलावा पहले से ही इसी सेगमेंट में ऑनर का अपना मैजिक V2 फोल्डेबल फोन मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Trail Period Review: बेहद अनोखी है जेनेलिया और मानव कौल की “ट्रायल पीरियड” की कहानी,दिल छू लेगी ये फिल्म

0

Trail Period Review: अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख और मानव कोल इन दिनों अपनी फिल्म “ट्रायल पीरियड” को लेकर चर्चा का विषय बनें हुए हैं.फिल्म “ट्रायल पीरियड” में दिखाया गया है कि रिश्ते खून से ही जुड़े हों यह जरूरी नहीं है. यह फिल्म आधुनिक परिवारों के प्रेम और जटिलताओं की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि खून के रिश्ते से ज्यादा महत्वपूर्ण भावनात्मक रिश्ते होते हैं. बावजूद इसके जब एक दूसरे से विपरीत स्वभाव वाले एक दूसरे से टकराते हैं तो उनके बीच गहरे बंधन कैसे बन जाते हैं.

ये हैं फिल्म की कहानी (Trail Period Review)

फिल्म “ट्रायल पीरियड” एक सिंगल मदर अनामया रॉय चौधरी की कहानी है, जो अपने छह साल के बेटे रोमी की जिद की भी वजह से उसके लिए 30 दिन के ट्रायल पीरियड पर किराए का पिता लेकर आती है. उज्जैन के रहने वाले प्रजापति द्विवेदी बहुत ही अनुशासित जीवन जीते हैं. उनसे अनामया रॉय चौधरी शर्त रखती है कि रोमी के साथ उसे ऐसे पेश आना है, ताकि उसे पिता शब्द से नफरत हो जाए. प्रजापति द्विवेदी जिसे लोग प्यार से पीडी कहते हैं,अनामया रॉय चौधरी की शर्तों पर आ तो जाता है,लेकिन इन 30 दिनों में पीडी न सिर्फ रोमी के बहुत करीब आ जाता है, बल्कि अनामया रॉय चौधरी के प्रति भी उसके दिल में सहानुभूति पैदा हो जाती है. कहानी में अचानक नया मोड़ तब आता है जब अनामया रॉय चौधरी के माता- पिता अचानक उसके घर दिल्ली आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें:The Trial: काजोल ने ओटीटी पर लगाया शानदार तड़का,देखने लायक है ये कोर्टरूम ड्रामा

फिल्म “ट्रायल पीरियड” की सबसे खास कड़ी जेनेलिया देशमुख हैं. लेकिन एक सिंगल मदर की बजाय वह प्रजापति द्विवेदी की भूमिका निभा रहे मानव कौल की प्रेमिका ज्यादा लगी है. इस भूमिका में वह काफी आकर्षक लगी. लेकिन मां- बेटे के बीच जिस तरह से भावनात्मक दृश्य उभर कर आने चाहिए वह नहीं दिखे.मानव कौल ने अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह से परफॉर्मेंस की उनसे उम्मीद थी, उस पर वह खरे नहीं उतरे.फिल्म के बाकी कलाकारों गजराज राव, शक्ति कपूर, शीबा चड्ढा, स्वरूपा घोष, बरुण चंदा, और जिदान ब्राज का का परफॉर्मेंस सामान्य रहा.गजराज राव और शीबा चड्ढा को फिल्म में थोड़ा सा और स्पेस मिलना चाहिए था.

अलेया सेन इस फिल्म की राइटर और निर्देशक है. ये अलेया की दूसरी फिल्म है. अपने बेटे के लिए ट्रायल पर पापा ढूंढ़ने वाली मां की कहानी अलेया ने कुछ इस तरह से पेश की है कि वो सीधे आपके दिल को छू जाती है. इस फिल्म की यूएसपी है उसकी कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग, कई बार मूल विषय से भटकने वाली ये कहानी कॉमेडी की वजह से दर्शकों आखिरी तक कनेक्ट कर पाती है. फिल्म के स्क्रीनप्ले पर और काम किया जा सकता था, क्योंकि बीच में ये कहानी बोरिंग लगने लगती है.फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

JioBook: गरीबों के लैपटॉप लॉन्च करेंगे मुकेश अंबानी, कीमत जानकर कोई भी खरीद लेगा, पढ़ें डिटेल

0

JioBook: रिलायंस जियो ग्राहकों को सस्ती सर्विस देने के लिए जानी जाती है. कंपनी हर सेक्टर में अपने प्रोडक्ट कम कीमतों पर पेश करती है. हाल के दिनों में कंपनी के 5जी फोन की चर्चाएं चल ही रही थीं कि रिलांयस की तरफ से एक और खुशखबरी यूजर्स के लिए दे दी गई है. दरअसल, हाल ही में Amazon India पर आगामी JioBook का एक लैंडिंग पेज सामने आया है. पेज के मुताबिक भारत में बजट-अनुकूल नोटबुक की घोषणा 31 जुलाई को हो सकती है. लैंडिंग पेज से इसकी कुछ डिटेल भी सामने आई हैं. जिनके बारे में हम नीचे जान रहे हैं.

कम कीमत में सौगात देंगे मुकेश अंबानी

JioBook
JioBook

याद दिला दें अक्टूबर 2022 में भारत में गवर्नमेंट-ईमार्केटप्लेस (GEM) पर रिलायंस को 19,500 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया था, बाद में इसे रिलायंस डिजिटल पर 15,799 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया लेकिन इसके आगमन पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी, अब यह डिवाइस 31 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है. इससे पहले इसके कुछ स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल सामने आई है.

JioBook के फीचर्स और खूबियां

JioBook की 4G कनेक्टिविटी के साथ उपयोगकर्ता तेज और निर्बाध इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं, चाहे घर पर हों या यात्रा पर JioBook JioOS द्वारा संचालित है, एक यूजर के अनुकूल ऑपरेटिंग सिस्टम उत्पादकता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह लैपटॉप खासतौर से ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. जो एक आम यूजर की जरूरतों को पूरी कर सकें. JioBook का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर बढ़िया प्रदर्शन प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्क कर सकते हैं और उन्नत शिक्षण सॉफ्टवेयर आसानी से चला सकते हैं. वजन में भी ये काफी हल्का है. जिसके कारण इसे कैरी करना बहुत आसान है.

ये भी पढ़ें- नथिंग फोन 2 की कॉपी है Infinix GT series, देखें फीचर्स के मामले में कौन किस पर पड़ता है भारी

JioBook के स्पेसिफिकेशन

JioBook के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 11-इंच HD+ डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 665 चिप, 2GB LPDDR4x रैम, 32 GB स्टोरेज, JioOS और 6+ घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 10W स्टीरियो स्पीकर और सिम सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे विकल्प प्रदान करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जल्द ही भारतीय मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Hero Xtreme 125R, जानें क्या है इसमें खास

0

Hero Xtreme 125R : भारतीय मार्केट में हीरो की गाड़ियों को खुद पसंद किया जाता है. क्योंकि कंपनी अपने गाड़ियों में शानदार फीचर्स के साथ साथ जबरदस्त माइलेज भी ऑफर करती है. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी शानदार होता है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कम्पनी जल्द ही 125 सीसी सेगमेंट में एक धांसू बाइक उतारने का प्लान कर रही है.

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

जी हां हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Xtreme 125R है जिसे कंपनी अगले साल तक भारतीय मार्केट में पेश करेगी. इस बाइक में कई शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी की ये बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Hero Xtreme 125R : इंजन

इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें 124.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें Car Care Tips : सीएनजी कार के कम एवरेज से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये सस्ता उपाय, कम पैसे में दौड़ेगी इतनी दूर

Hero Xtreme 125R : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. वहीं नई Hero Xtreme 125R में एक इंटीग्रेटेड एच-आकार के डीआरएल, एक नया मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट ग्रैब रेल और स्प्लिट-सीट डिज़ाइन, एलईडी हेडलैंप डिजाइन में देखने को मिलेगा.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नथिंग फोन 2 की कॉपी है Infinix GT series, देखें फीचर्स के मामले में कौन किस पर पड़ता है भारी

0

Infinix GT series: अगर आप इनफिनिक्स यूजर हैं तो खुश हो सकते हैं, क्योंकि बहुत जल्द कंपनी आपके लिए किफायती रेंज में स्टाइलिश दिखने वाला एक जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. ब्रांड के द्वारा उसकी नई सीरीज पेश करने का ऐलान कर दिया गया है. जो कि Infinix GT सीरीज है. इसके तहत कंपनी GT 10 Pro और GT 10 Pro + लॉन्च कर सकती है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आ चुकी है. जिसके बारे में हम नीचे बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Infinix 10 GT Pro 5G के लीक्ड स्पेसिफिकेशंस

इस अपकमिंग फोन में 120 हर्टज के फ्रेश रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड पैनल वाली बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है. परफॉरमेंस और मल्टी टास्किंग के लिए ऑक्टाकोर Dimensity 8050 चिपसेट देखने को मिलेगा, जिसे 26 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. कनेक्टिविटी को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए इसमें डुअल सिम 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर्स दिए जा सकते हैं. वहीं फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 13 पर रन करेगा.

कैमरा और बैटरी

फोन में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 100-मेगापिक्सल तो दो अन्य सेंसर 8-8 मेगापिक्सल के अनुमानित तौर पर देखने को मिल सकते हैं. फोन पॉवर देने के लिए इसमें 7000mAh बैटरी दी जाएगी, जो कि 160 वॉट और 260 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी.

ये भी पढ़ें- OPPO का ये जबरा फोन 25 जुलाई को मारेगा धांसू एंट्री,जानें फीचर्स और कीमत

नथिंग फोन 2 जैसा है डिजाइन

इसके जो रेंडर सामने आए हैं उसको देखकर तो कहा जा सकता है यह सेम नथिंग फोन 2 की कॉपी है. इसे फोन को Cyber Black और Mirage Silver जैसे दो कलर ऑप्शन के साथ लाया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल