Home Blog Page 525

Sweet Corn Chaat : शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा खाने का कर रहा है मन तो झटपट में बनाएं ये स्वीट कॉर्न चाट,पढ़ें रेसिपी

Sweet Corn Chaat : क्या आप भी शाम के नाश्ते में कुछ अलग खाने का सोच रहे हैं तो क्यों न एक बार स्वीट कॉर्न चाट खाया जाए? यूं तो इसे कई तरह से तैयार की जाती है लेकिन आज हम आपको उबले स्वीट कॉर्न चाट रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे खाकर आपका मन खुशी से झूम उठेगा. वही इसे बनाना भी काफी आसान है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Sweet Corn Chaat
Sweet Corn Chaat

Sweet Corn Chaat : आवश्यक सामग्री

2 कप कॉर्न
½ टीस्पून गरम मसाला
आधा नींबू
4 टीस्पून मक्खन
¼ टीस्पून मिर्च पाउडर
½ टीस्पून चाट मसाला
3 कप पानी
नमक स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Macaroni Pasta salad : घर पर झटपट में बनाएं मैक्रोनी पास्ता सलाद, खाकर मन हो जायेगा हैप्पी

बनाने की विधि

  • स्वीट कॉर्न चाट बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रखें.
  • जब पानी में उबाल आने लगे तो उसमें कॉर्न डालकर लगभग 1 से 2 मिनट तक उबाल लें.
  • इसके बाद इसमें नमक डालें और उसे 6-7 मिनट तक ढककर पकाएं.
  • इसके बाद एक पैन में मक्खन डालें और उसे गर्म करें.
  • इसके बाद इसमें कॉर्न डालकर 1 मिनट तक चलाते हुए भून लें.
  • फिर गर्म मसाला, चाट मसाला, मिर्च पाउडर और जरूरत पड़े तो नमक डालकर 3 से 4 मिनट तक चलाते हुए भून लें.
  • मसाला भुना जाने के बाद आंच बंद कर लें और नींबू निचोड़कर अच्छे से मिला लें.
  • आपका टेस्टी कॉर्न चाट बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Macaroni Pasta salad : घर पर झटपट में बनाएं मैक्रोनी पास्ता सलाद, खाकर मन हो जायेगा हैप्पी

Macaroni Pasta salad : क्या आपको भी फास्ट फूड खाना पसंद है? अगर हां और अब कुछ न्यू आइटम खाना चाह रहे हैं तो यह डिश आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे चाइनीज डिश के बारे में बताएंगे जिसे खाकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा. जी हां हम जिस डिश के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम मैक्रोनी पास्ता सलाद है. इसे बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगता है. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं..

Macaroni Pasta salad
Macaroni Pasta salad

Macaroni Pasta salad : आवश्यक सामग्री

उबले हुए पास्ता-मैक्रोनी – 2 कप
उबले हुए बीन्स – ½ कप
उबली हुई गाजर- ½ कप
कटा हुआ खीरा – 1
बादाम – ¼ कप
धनिया की पत्ती – 1 चम्मच
दही – 200 ग्राम

ये भी पढ़ें : Chocolate Banana Cake : घर पर बच्चों के लिए आसानी से बनाएं टेस्टी बनाना केक, हेल्थ रहेगा एकदम फिट, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

  • मैक्रोनी पास्ता सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पास्ता – मैक्रोनी डालकर उसे पानी में उबाल लें.
  • जब पास्ता उबल जाए तो उसे पानी से निकालकर एक बर्तन में डाल लें.
  • इसके बाद एक अलग बर्तन में कटी हुई सब्जियों को डाल कर उन्हें उबाल लें.
  • अब एक दूसरे बर्तन में पास्ता – मैक्रोनी, भुना हुआ बादाम, कटी सब्जियां और दही डालें.
  • इसके बाद इसमें कटा हुआ खीरा डालकर मिलाएं, आप चाहे तो थोड़े से टेस्ट के लिए इसमें नमक मिला सकते हैं.
  • आपका टेस्टी नाश्ता तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OPPO का ये जबरा फोन 25 जुलाई को मारेगा धांसू एंट्री,जानें फीचर्स और कीमत

0

OPPO के आने वाले नए फोन OPPO K11 5G की लॉन्च डेट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक इसे 25 जुलाई को लांच किया जाएगा.हाल ही में स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था अब स्मार्टफोन की डिस्प्ले और चिपसेट की डिटेल सामने आई है आइए आपको स्मार्टफोन के अब तक सामने आए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

OPPO K11 5G
OPPO K11 5G

स्पेसिफिकेशन

OPPO K11 5G की डिस्प्ले में एलईडी डिस्प्ले होगी क्योंकि 120hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेट देखने को मिलेगा.इस फोन में 11100 मीट्स की पिक ब्राइटनेस मूवी और 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो देखने को मिलेगा. स्मार्टफोन में पतले बैजल के साथ होल पंच डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगी.मार्टफोन में 6nn क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 782G प्रोसेसर आएगा.फोन में 12GB रैम और 512GB तक इनबिल्ड स्टोरेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- नथिंग फोन 2 की कॉपी है Infinix GT series, देखें फीचर्स के मामले में कौन किस पर पड़ता है भारी

कैमरा

ओप्पो के द्वारा जारी की गई कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि ओप्पो K11 के बैक कवर में दो-टोन डिज़ाइन होगा और इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX890 यूनिट वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 80W के बजाय 100W चार्जिंग सपोर्ट आएगा.स्

कीमत

फोन के अनुमानित कीमत 2000 युआन यानी लगभग (23000)रुपए हो सकती है.ओप्पो के इस अपकमिंग फोन को चीन में 25 जुलाई स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे पेश किया जाएगा.लॉन्चिंग के बाद जैसे ही अन्य फीचर सामने आएंगे लेख को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Biryani Recipe: बिना किसी झंझट के घर पर झटपट बनाएं हैदराबादी स्वादिष्ट बिरयानी, पढ़ें आसान रेसिपी

Biryani Recipe:हैदराबादी बिरयानी पूरे भारत में मशहूर है. इस बिरयानी में मटन के टुकड़ों को अलग-अलग मसालों में मैरीनेट करके मिलाया जाता है. इस बिरयानी का स्वाद वाकई में अनोखा है, जिन लोगों को मॉनसून के दौरान गर्मागर्म बिरयानी खाने की आदत है उन्हें ये रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए.तो‌ चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Biryani Recipe)

500 ग्राम बासमती चावल
500 ग्राम चिकन
10-12 प्याज काट लें
5-6 कटे हुए टमाटर
250 ग्राम दही
4-5 तेज पत्ते
7-8 लौंग
4-5 हरी इलायची
4-5 तेज पत्ते
7-8 लौंग
दालचीनी की 4 छड़ें
1 जावित्री
12-14 काली मिर्च
1 बड़ा चम्मच शाही जीरा
1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 बड़ा चम्मच बिरयानी मसाला
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च
2-3 मिनट
3-4 धनिया
3 हरी मिर्च
2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
नमक स्वाद अनुसार

ये भी पढ़ें :Sawan Vrat Recipe:सावन के व्रत के लिए घर पर तैयार करें फलाहारी गोलगप्पे, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1

सबसे पहले चिकन को साफ गर्म पानी से दो या तीन बार धो लें. फिर सिरके से भी धो लिया. फिर चिकन के टुकड़ों को दही, अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक डालकर एक घंटे के लिए मैरीनेट किया जाता है.

स्टेप 2

एक बड़े पैन में पानी डालें और उसमें एक तेज पत्ता, दो इंच लंबी दालचीनी, तीन हरी इलायची, चार पत्थर के फूल, चार लौंग, पांच काली मिर्च डालें.

स्टेप 3

इन सभी मसालों के साथ पानी उबाल लें.फिर बासमती चावल के लिए पर्याप्त पानी लें और चावल को आधा कच्चा पकाएं. फिर गैस बंद कर दें और चावल को छानकर एक तरफ रख दें.

स्टेप 4
एक पैन में घी डालें और उसमें 3 तेज पत्ते, जीरा, बची हुई लौंग, काली मिर्च, दालचीनी डालें.और अब हरी इलायची ले लें. फिर इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें और धीमी आंच पर प्याज के लाल होने तक भून लें.

स्टेप 5
फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें, फिर हरा पेस्ट डालकर पांच मिनट तक भूनें.

स्टेप 6

फिर इसमें बिरयानी मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं.अब इसमें कटा हुआ टमाटर, हरा धनिया डालकर दो मिनट तक भूनें.मसाले में दही डालकर मिला रख दीजिये और इसे पंद्रह मिनट तक पकाएं. लास्ट में मैरिनेटेड चिकन को दही के साथ पांच मिनट तक पकाया जाता है. चिकन को उबलने न दें. केवल आधा पकाएं और गैस बंद कर दें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 14 पर बंपर छूट के साथ ताबड़तोड़ ऑफर्स की हो रही है बरसात,करें जल्दी,स्टॉक हो रहा खाली

0

iPhone 14: अगर आप आईफोन 14 (128GB वेरिएंट) को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो अब से बढ़िया मौका आपको नहीं मिलेगा.क्योंकि आप सारे ऑफर्स का लाभ उठाकर इसे लगभग 25 हजार रुपए में अपना बना सकते हैं.आइए आपको बताते हैं कि आईफ़ोन 14 पर क्या छूट,ऑफर्स मिल रही हैं और आपको कितने रुपए की बचत होगी.

Iphone 14
Iphone 14

स्पेसिफिकेशन

एप्पल आईफोन 14 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है. आईफोन में बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा आईफोन 14 के फ्रंट पर दिया गया है. आईफोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है.आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नथिंग फोन 2 की कॉपी है Infinix GT series, देखें फीचर्स के मामले में कौन किस पर पड़ता है भारी

कीमत

आईफोन 14 की कीमत की बात करें इसकी MRP ₹79990 है. लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर छूट के बाद ₹70,999 में लिस्ट किया गया है. इसके बाद ग्राहक को कई सारे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है.

ऑफर्स

अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड,डेबिट कार्ड से आईफोन 14 को EMI पर खरीदता है तो उसे ₹4000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा.वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने पर ₹4000 का डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद इस फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक मिलेगा. वही उसके एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आईफोन ₹38,600 का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Phones Under 15K: बेहद कम कीमत वाले इन फोन की हो रही है ताबड़तोड़ खरीददारी,देखें डिटेल

0

Phones Under 15K: कम दाम में एक बेहतर स्मार्टफोन हर कोई खरीदना चाहता है अगर आप भी एक शानदार फीचर से लैस सस्ते स्मार्टफोन की तलाश में है जिसकी कीमत ₹15000 से कम हो तो आज हम आपको टॉप 3 Realme Narzo N55,Redmi 12C,Realme C55 के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Realme C53
Realme C 55

Realme Narzo N55

स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.64 इंच की डिस्प्ले प्रोवाइड की गई है. प्रोसेसर इसमें Media Demensity 810/ 4 GB है.स्मार्टफोन में 4GB रैम + 64GB और 6 GB+ 128 GB स्टोरेज मिलता है.कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें पॉवर देने बैटरी 5000 Mah दी गई है.जिसे 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होता है.

कीमत

स्मार्टफोन कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹10999 रखी है. वहीं 6GB रैम और 128GB वैरीअंट की कीमत ₹12999 रखी है.

ये भी पढ़ें- नथिंग फोन 2 की कॉपी है Infinix GT series, देखें फीचर्स के मामले में कौन किस पर पड़ता है भारी

Redmi
Redmi 12C

Redmi 12C

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.स्मार्टफोन तीन ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

कीमत

Redmi 12C को बेस वेरिएंट 4GB + 64GB की कीमत 8,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है.वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट का कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.

Best Phones Under 15K
Realme C55

Realme C55 फीचर्स

Realme C55 में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.ये फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर चलता है.

कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W Super Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Realme C55 में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone Buying Tips: EMI पर फोन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

0

Smartphone Buying Tips: स्मार्टफोन खरीदते समय हम कई सारे सवालों के बीच फंसे रहते हैं. खरीद के समय के कीमत, स्पेसिफिकेशन, बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर पर हमारा ध्यान होता है. साथ ही हमारी कोशिश रहती है कि हमें किफायती कीमत में हैंडसेट लग जाए तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिसकी मदद आप किसी भी मंहगे फोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. हालांकि इसमें आपको ईएमआई चुकानी पड़ती है. जब कोई डिस्काउंट वगैरह मिल रहा होता है तो ये टिप्स हजारों की बचत होती है.

ऐसे मिलता है डिस्काउंट

जब हमें कोई पसंदीदा फोन खरीदना होता है और बजट कम होता है तो हमारे पास ईएमआई पर भी स्मार्टफोन खरीदने का विकल्प होता है. ऐसे में हम किसी भी फोन को झट से खरीद लेते हैं और हर महीने किस्त देते हैं. लेकिन हम यहां आपको बचत करने की ट्रिक बता रहे हैं. अगर आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट से खरीददारी करते हैं तो हम 10 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. फोन खरीदते वक्त बैंक वगैरह के ऑफर दिए जाते हैं. हालांकि इनका फायदा तभी लिया जा सकता है. जब आपके पास उसी बैंक का क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड हो तो ऐसे में उससे भुगतान करने पर ये छूट मिल जाती है.

हजारों की हो सकती है बचत

इस तरह के ऑफर कुछ चुनिंदा बैंकों के द्वारा ही ग्राहकों को दिए जाते हैं. ऐसे में आपको ध्यान देने की जरूरत है जिस भी फोन को आप खरीद रहे हैं तो ये जान लें किस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इसी हिसाब से भुगतान करेंगे तो हजारों की बचत हो सकती है. ऐसा करने से आप हर महीने ज्यादा किस्त भरने की टेंशन से भी मुक्ति पा लेते हैं. यानी सीधे तौर पर आपको कम मासिक किस्त देनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- Telegram story feature: अब टेलीग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे स्टोरी, अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे टाइम

एक्सचेंज का भी ले सकते हैं लाभ

कुछ स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज का भी ऑफर दिया जाता है. ऐसे में आप किसी पुराने फोन की ठीक-ठाक कीमत प्राप्त कर सकते हैं लेकिन फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए. कंडीशन के हिसाब यहां सही कीमत मिल जाती है. जिसे आप फोन खरीदते समय यूज कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Business Idea: गांव में भी अब होगी मोटी कमाई,कम लागत वाला ये बिजनेस कर देगा नोटों की बरसात

Business Idea: हमेशा रोजगार की तलाश के लिए लोगों को गांव से शहरों की तरफ पलायन करना पड़ता है क्योंकि गांव में रोजगार के साधन बहुत कम होते हैं लेकिन अब ऐसे लोग जो गांव में ही रहना चाहते हैं और बिजनेस करना चाहते हैं उन्हें आज हम एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जो अच्छी कमाई करवाएगा.

गांव में खोल सकते हैं सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब

सॉइल हेल्थ टेस्टिंग के तहत पंचायत स्तर पर मिनी सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब खोल सकते हैं. सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब में आस पास की जमीनों की मिट्टी की जांच की जाती है.अगर आप भी सॉइल टेस्टिंग लैब को खोलने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपने जिले के उपनिदेशक या फिर संयुक्त निदेशक कृषि के ऑफिस में जाकर उनसे संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सफेद धातु का सस्ता होना जारी,जानें सोने-चांदी का ताजा भाव

Business Idea
Soil health

ऑनलाइन तरीके से ऐसे करें जानकारी

वहीं आप अपने गांव में सॉइल टेस्टिंग लैब को स्थापित करने के लिए इस वेबसाइट पर soilhealth.dac.gov.in विजिट करके भी संपर्क कर सकते हैं. ग्रामीण लोगों के लिए यह बिजनेस अपने आप में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि मिट्टी के स्वास्थ्य के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को कम जानकारी है.

पात्रता

सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब को वही लोग खोल पाएंगे, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है.इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एग्री क्लीनिक और कृषि उद्यमी ट्रेनिंग के साथ 10वीं की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा आपको किसान परिवार से संबंधित होना भी जरूरी है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Telegram story feature: अब टेलीग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे स्टोरी, अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे टाइम

0

Telegram story feature: टेलीग्राम यूजर्स लंबे समय से स्टोरी फीचर की मांग कर रहे थे आखिरकार अब कंपनी के द्वारा स्टोरी फीचर पेश कर दिया गया है. ये फीचर सीधे तौर पर व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को टक्कर देने के लिए लाया गया है. ये फिलहाल ऐसे यूजर्स के लिए ही वर्क कर रहा है जिनके पास इसकी प्राइम मेम्बरशिप है लेकिन कहा जा रहा है जल्द ही ये फीचर अन्य यूजर्स के लिए भी रोलआउट होना शुरू हो जाएगा. Telegram story feature की खास बात है कि इसमें आपको अपने हिसाब से टाइम सेट करने की सहुलियत मिलेगी जो व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर देखने को नहीं मिलती है.

अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे टाइम

टेलीग्राम के स्टोरी फीचर की खास बात है कि आप इसमें अपने हिसाब से टाइम पीरियड सेट कर पाएंगे. इसमें यूजर्स को 6,12, 24 और 48 घंटे के लिए स्टोरी सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. जबकि दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर सिर्फ 24 घंटे वाला ही ऑप्शन मौजूद है. इस फीचर की दूसरी दिलचस्प बात है कि आप एक समय पर लगाई गई स्टोरी के लिए अलग-अलग कॉन्टैक्ट लिस्ट सेट कर पाएंगे. यानी सीधे तौर पर समझें अगर आपने तीन स्टोरी लगाई हैं और तीनों को ही अलग-अलग लोगों को दिखाना चाहते हैं तो आप ऐसा इस फीचर की वजह से कर पाएंगे.

स्टोरी फीचर में ये है पेच

इस स्टोरी फीचर में एक पेच भी है. इसमें स्टोरी तो कोई भी सीन कर सकता है लेकिन जब पोस्टिंग की बात आएगी तो ये फीचर सिर्फ ऐसे लोगों के लिए ही काम करेगा. जिनके पास टेलीग्राम की प्रीमियम मेम्बरशिप होगी. कंपनी के सीईओ ने कहा कि स्टोरी फीचर को लाने की कोई प्लानिंग नहीं थी लेकिन यूजर्स के द्वारा मांग की जा रही थी तो हमने इस फीचर को कुछ यूनीक तरीके से पेश किया है. जो निश्चित तौर पर यूजर्स को बाकी ऐप्स के स्टोरी फीचर से अलग अनुभव देगा.

ये भी पढ़ें- Realme 11 4G: लॉन्च से पहले लीक हुए इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन, जानें क्या हो सकती है कीमत

स्टोरीज को प्रोफाइल पेज में सेव कर सकते हैं

Telegram story feature
Telegram story feature

टेलीग्राम स्टोरीज को प्रोफाइल पेज में भी सेव करने का ऑप्शन दिया है. यानी जिस तरह आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हैं और फिर उसको हाइलाइट में एड कर सकते हैं ठीक उसी तरह से ये काम टेलीग्राम पर भी किया जा सकेगा. इस वजह से आप पसंदीदा चीजों को सेव कर पाएंगे और आपकी प्रोफाइल भी यूनीक बन जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Teej Makeup:तीज पर इन मेकअप टिप्स से मिनटों में पाएं अमेजिंग लुक,ऐसे करें वाटरप्रूफ मेकअप

Teej Makeup Tips: पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज कहा जाता है. इस वर्ष हरियाली तीज 31 जुलाई को है. हरियाली तीज महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाया जाने वाला एक विशेष त्योहार है. अगर कुंवारी लड़कियां भी इस दिन वरदान मांगती हैं तो उन्हें योग्य साथी मिलता है .इसलिए इस दिन महिला वर्ग में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.

यह त्यौहार लड़कियों और महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.तीज का त्योहार सुहागिनों के लिए बेहद स्पेशल दिन होता है.मेंहदी, पारम्परिक कपड़े, गहने और मेकअप इस त्योहार की खासियत होते है.लेकिन मानसून में मेकअप करना थोड़ा मुश्किल काम होता है. इस मौसम में मेकअप बहुत सोच समझ कर करने की जरूरत होती है.तो चालिए जानते हैं इस तीज कैसे करें वाटरप्रुफ मेकअप –

ये भी पढ़ें:Summer Makeup Products: गर्मियों में बड़े काम की है ये स्वेट फ्री प्री मेकअप टिप्स,अब पसीने से नहीं खराब होगा मेकअप

तीज पर ऐसे करें वाटरप्रुफ मेकअप (Teej Makeup)

स्टेप 1
चेहरे की सफाई और टेनिंग हटाएं

जब भी आप अपने चेहरे पर मेकअप लगाएं तो उसे लगाने से पहले उसे अच्छे से साफ कर लें. सबसे पहले चेहरे की अच्छे से क्लींजिंग और टोनिंग करें. इसके बाद आप अपने चेहरे को बर्फ से भी साफ कर सकते हैं.इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.

स्टेप 2
चेहरे को मॉइस्चराइज़ करें

चेहरे की क्लींजिंग और टोनिंग के बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करना न भूलें. इससे चेहरे की नमी बरकरार रहती है और चेहरा रूखा नहीं दिखता.

स्टेप 3

फाउंडेशन का प्रयोग करें

फाउंडेशन बेस चेहरे को चिकना और एक समान बनाता है.फाउंडेशन लगाते समय अपनी त्वचा के रंग का ध्यान रखें.

स्टेप 4

कंसीलर और फेस प्राइमर लगाएं

कंसीलर की मदद से चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाया जा सकता है.कंसीलर के डॉट्स लगाएं और स्पंज से सेट करें.फिर चेहरे पर फेस प्राइमर लगाएं. इससे चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.

स्टेप 5
आंखों का मेकअप

इसके बाद आई मेकअप में आंखों पर आईशैडो लगाएं और फिर मस्कारा और मस्कारा लगाएं.लिक्विड काजल की जगह पेंसिल काजल का इस्तेमाल करना आसान होगा.

स्टेप 6

लास्ट में लिपस्टिक
अपनी साड़ी से मैच करती हुई लिपस्टिक लगाएं.एक डॉर्क शेड और मोटा लिप लाइनर भी एक त्यौहार के रूप में सामने आएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें