Home Blog Page 520

Dono Teaser: सनी देओल के छोटे बेटे की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म “दोनों” का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज,देखें

0

Dono Teaser:बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है.बता दें कि 24 जुलाई को बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म “दोनों” से एक पोस्टर शेयर कर उनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एलान कर दिया था. इस पोस्टर में राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे थे. इस पोस्टर को शेयर कर सनी देओल ने बताया था कि फिल्म का पहला टीजर 25 जुलाई को यानि आज रिलीज होगा.

राजश्री फिल्म्स की यह आने वाली फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसके बारे में खुद राजश्री प्रोडक्शन्स ने बताया है. यह फिल्म मॉडर्न रिलेशनशिप की कॉम्प्लेक्सिटी के बारे में है और बैकड्रॉप में एक डेस्टिनेशन वेडिंग है. यह राजश्री प्रोडक्शन्स की 59 वीं फिल्म होगी, जो इसी साल जुलाई में फ्लोर पर जाने वाली है. माधुरी दीक्षित ने भी ट्विटर पर पालोमा को बधाई दी.

बता दें कि पालोमा ढिल्लों 80 के दशक की एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी हैं. राजवीर और पामोला स्टारर इनोसेंट लव स्टोरी फिल्म “दोनों” को राजश्री प्रोड्क्शन बना रहा है और अविनाश बड़जात्या ने यह फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें:Trail Period Review: बेहद अनोखी है जेनेलिया और मानव कौल की “ट्रायल पीरियड” की कहानी,दिल छू लेगी ये फिल्म

फिल्म “दोनों” का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज ( Dono Teaser)

“दोनों” फिल्म के टीज़र में 1 मिनट 10 सेकंड का छोटा वीडियो है. वीडियो की शुरुआत में देव और मेघना नाम के दो लोग बीच पर बैठे हैं. वे एक शादी में आए हैं, लेकिन वे अभी तक एक-दूसरे को नहीं जानते हैं. देव शादी में एक विशेष व्यक्ति है क्योंकि उसकी शादी हो रही है, और मेघना उस व्यक्ति की दोस्त है जिसकी शादी हो रही है. शादी के दौरान वे दोस्त बन जाते है. मेघना देव से पूछती है कि लोग अस्वीकार किए जाने से क्यों डरते हैं, और देव उससे सहमत होता है. फिर, वे एक-दूसरे को देखते हुए और अपने दोस्तों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक प्यारी और मासूम प्रेम कहानी के बारे में है.टीज़र यह कहते हुए समाप्त होता है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी.

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक नए जमाने की प्रेम कहानी है. इसे नए समय के रिश्ते और डेस्टिनेशन वेडिंग के इर्द-गिर्द बुना गया है. वहीं, फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. साथ ही फिल्म का टीजर देखकर फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. इस फिल्म में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mango Face Pack : सेहत ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये आम, इस तरह से करें इस्तेमाल, दिखेगी ग्लोइंग स्किन

Mango Face Pack : गर्मियों के मौसम में कई सीजनल फल लगते हैं जिसमें लोगों को सबसे ज्यादा आम का इंतजार रहता है. यह स्वाद और सेहत, दोनों से भरपूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं, आम हमारे चेहरे के लिए भी लाभदायक होता है. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण आपके चेहरे को काफी लाभ पहुंचाता है साथ ही यह स्किन को और भी ग्लोइंग बनाता है. आप इससे बनने वाले फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. चलिए इसे बनाने का तरीका जानते हैं…

Mango Face Pack
Mango Face Pack

आम और गुलाब जल का पैक

अगर गर्मी में आपका चेहरा मुरझा गया है तो आपको आम और गुलाब जल का पैक लगाना चाहिए. इसको लगाने से स्किन हाइड्रेट रहता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैंगो पल्प लें. इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल डालें. अब इसका सही तरह से मिश्रण तैयार कर लें और इसे अपने स्किन पर अप्लाई करें. करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें : Kesariya Shrikhand : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं केसरिया श्रीखंड, बढ़ेगा आपस का प्यार

Mango Face Pack : आम और मुल्तानी मिट्टी का मास्क

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आम के पल्प को अच्छी तरह मैश कर लें, इसमें एक छोटा चम्मच दही और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें, कुछ देर बाद पानी से धो लें.

Mango Face Pack : आम और शहद का पैक

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आम का पल्प लें और इसमें शहद और दूध मिलाएं. इन सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें. और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद चेहरा साफ कर लें.

आम और आटा का मास्क

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आम का पल्प लें, इसमें गेहूं का एक चम्मच आटा मिलाएं. इसके बाद इसमें हल्दी एड करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे का खोया हुआ निखर वापस आ जायेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kesariya Shrikhand : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं केसरिया श्रीखंड, बढ़ेगा आपस का प्यार

Kesariya Shrikhand : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. यह त्यौहार भाई और बहन के लिए होता है. इस दिन को बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है. लेकिन इस बार आप अपने प्यारे भाई के लिए कुछ अलग और हट के करना चाहती हैं तो आपको उन्हें केसरिया श्रीखंड को बनाकर खिलाना चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्ते की मिठास और भी ज्यादा बढ़ जायेगी.

Kesariya Shrikhand
Kesariya Shrikhand

Kesariya Shrikhand : आवश्यक सामग्री

ताजा दही- 500 ग्राम
चीनी- 100 ग्राम
केसर- 2-3 रेशे
इलाइची पाउडर
5 से 6 पिस्ता कटा हुआ
5 से 6 बादाम कटा हुआ

ये भी पढ़ें : Matar Halwa: घर पर बनाएं ये टेस्टी मटर का हलवा, स्वाद इतना लाजवाब कि जायका नहीं भूल पाएंगे

बनाने की विधि

  • केसरिया श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में मुलायम कपड़ा रखकर उसमें दही डालकर 2 से 3 घंटे के लिए लटका दें.
  • इससे दही का पूरा पानी निकलकर बाहर निकल जाएगा.
  • इसके बाद केसर के रेशों को गर्म दूध में भिगोकर रख दें.
  • अब दही को सिकी बर्तन में निकाल लें.
  • इसके बाद इसमें चीनी और इलाइची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  • अब इस मिक्सचर में केसर वाला दूध मिलाएं.
  • इसके बाद इसमें कटा हुआ बादाम और पिस्ता मिक्स कर दें.
  • फिर इसे ठंडा होने दें और सबको खिलाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Matar Halwa: घर पर बनाएं ये टेस्टी मटर का हलवा, स्वाद इतना लाजवाब कि जायका नहीं भूल पाएंगे

Matar Halwa : आप सभी ने अभी तक सूजी,आटा का हलवा तो बहुत खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी मटर का हलवा खाया है? अगर नहीं तो एक बार आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. आपको बता दें, इसका टेस्ट इतना लाजवाब है कि एक बार खाने के बाद इसका जायका नहीं भूल पाएंगे. आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Matar Halwa
Matar Halwa

Matar Halwa : आवश्यक सामग्री

3 कप हरी मटर के दाने
3 चम्मच देसी घी
आधा लीटर दूध
आधा कप मावा
आधा कप बूरा या चीनी
5-6 बारीक कटे बादाम
5-6 बारीक कटे काजू
5-6 बारीक कटे अखरोट
5-6 किशमिश
3-4 बारीक कटे पिस्ता
3 चम्मच नारियल बुरादा
5-6 कटे हुए मखाने
आधा चम्मच इलायची पाउडर
केसर के धागे

ये भी पढ़ें : Sweet Corn Soup : अपने डाइट में शामिल करें कॉर्न सूप, सेहत रहेगी एकदम फिट, पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर

बनाने की विधि

  • मटर का हलवा बनाने सबसे पहले हरी मटर को छील लें और दानों को अच्छे तरीके से धूल लें.
  • अब इसमें थोड़ा सा दूध डालकर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
  • अब एक पैन में दूध और मटर के मिश्रण को अच्छे से धीमी आंच पर भून लें.
  • इसके बाद इसमें घी डालें और फिर चलाते हुए भूनें.
  • पानी जब तक सूख न जाए, तब तक भूनें.
  • अब इसमें बूरा, दूध और बारीक कटे काजू, पिस्ता-बादाम, किशमिश, मखाने, अखरोट और नारियल बुरादा, खोया या मावा डाल कर मिलाएं और भूनें.
  • अब इसमें इलायची पाउडर और केसर मिक्स करें.
  • आपका टेस्टी मटर का हलवा बनाकर रेडी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कातिलाना लुक और धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही Triumph Tiger 900 की होगी वापसी, जानें खासियत

0

Triumph Tiger 900: जल्द ही घरेलू बाजार में Triumph Motorcycle India की नई बाइक की एंट्री होने वाली है. कम्पनी इस बाइक को जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक में पेश करेगी. इतना ही नहीं इसका इंजन भी काफी पावरफुल होने वाला है. दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Tiger 900 Aragon Edition (टाइगर 900 आरागॉन एडिशन) है जो जल्द ही घरेलू बाजार में बिक्री के लिए पेश की जायेगी.

Triumph Tiger 900
Triumph Tiger 900

बता दें इस बाइक को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है. इस बाइक को 38वें वार्षिक बाजा एस्पाना आरागॉन इवेंट में इवान सर्वेंट्स द्वारा ट्रेल श्रेणी की जीत का जश्न मनाने के लिए लाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाह रहे हैं तो इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें : जल्द ही भारतीय मार्केट में होगी Hero Nightster 440 की एंट्री, मिलेगा पावरफुल इंजन

Triumph Tiger 900 : इंजन

कम्पनी अपने इस बाइक में 888 सीसी इन-लाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी जो 8,750 आरपीएम पर 94 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 7,250 आरपीएम पर 87 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

Triumph Tiger 900

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही इस बाइक के फ्रंट में Marzocchi यूएसडी फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स से आती है. ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी आरागॉन ए़डिशन पर बाइक को डियाब्लो रेड, मैट फैंटम ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट पेंट स्कीम में श्री-टोन लाइवरी मिलती है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 15 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही भारतीय मार्केट में होगी Hero Nightster 440 की एंट्री, मिलेगा पावरफुल इंजन

0

Hero Nightster 440 : हीरो जल्द ही Harley Davidson के साथ मिलकर अपनी नई बाइक को भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. हालही में कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में नाइटस्टर 440 नाम को ट्रेडमार्क कराया है, जिसे जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है. हीरो नाइटस्टर 440 (Hero Nightster 440) को कंपनी के लाइनअप में X440 के नीचे प्लेस किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है.

Hero Nightster 440
Hero Nightster 440

क्या होगा इसमें खास

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो नाइटस्टर 440 में स्पोर्टी और फॉरवर्ड राइडिंग पोजीशन ऑफर किया जायेगा. इसके साथ ही इसमें स्कूप्ड राइडर सीट के साथ, गोल हेडलैंप, गोल बार-एंड मिरर, चौड़ा हैंडलबार, एक गोलाकार इंस्ट्रूमेंट पॉड, मिनिमलिस्ट कंट्रोल बटन, स्मूथ फ्यूल टैंक, पीछे की ओर ट्विन शॉक अब्जॉर्बर और चौड़े रियर फेंडर भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : Honda Monkey : अपने कातिलाना अंदाज से मार्केट में धमाल मचाने आ गई होंडा की ये अनोखी बाइक, जानें खासियत

Hero Nightster 440 : इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी अपने इस बाइक में 440 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी जो प्रदान 27 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 38 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वही इसका इन्हीं 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट है.

Hero Nightster 440 : कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कम्पनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 3 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा. वहीं लॉन्च होने के बाद यह बाइक रॉयल एनफिल्ड बुलेट 350 बाइक को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Saree Designs For Teej:तीज पर पहनें ये स्टाइलिश साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत और ट्रेडिशनल

Saree Designs For Teej:‌ सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है, इसके साथ ही कुछ ही समय में तीज का त्योहार भी आने वाला है.इस मौके पर सुहागन सोलह सिंगार करके बड़े उत्साह से इस त्यौहार को मनाती है.ऐसे में हरियाली तीज में खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए सुहागन साड़ी पहनने की सोचती है. ऐसे में अगर आप भी इस हरियाली तीज में साड़ी पहनने की सोच रही है तो आप इन साड़ी को स्टाइल कर सकती है इन्हें पहनकर आप बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आएंगी.

तीज पर पहनें ये स्टाइलिश साड़ी (Saree Designs For Teej)

हरियाली तीज में हरे कलर के कपड़े पहने जाते हैं ऐसे में अगर आप ग्रीन कलर की चुनरी प्रिंट वाली साड़ी पहनेंगी तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी. कई बार इस साड़ी में सितारा वाला डिजाइन भी मिलता है‌ जो और भी ज्यादा अच्छा लगता है. मार्केट में आपको इस तरह की साड़ी 500 से लेकर 1000 तक की मिल जाएगी.

ग्रीन साड़ी के साथ आप फ्लोरल डिजाइन वाली मल्टी कलर की चुनरी प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं. मल्टी कलर की साड़ी के साथ आप किसी भी डिजाइन और कलर का इयररिंग्स और नेकलेस को पेयर कर सकती हैं. आपको साड़ी का यह डिजाइन ऑनलाइन के साथ मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:Nailpaint for black saree: काली साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं ये नेल पेंट शेड्स,आप भी जरूर करें ट्राई

अगर आप नई नवेली दुल्हन है तो आप रेड कलर की चुनरी प्रिंट वाली साड़ी को पहन सकती हैं. इस साड़ी को पहनने के बाद सुहागिनों का लुक काफी सादा अलग नजर आता है. इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आप हाथों में चूड़ियां और एयरिंग्स पहन सकती हैं.

तीज पर कई महिलाएं बनारसी साड़ी कैरी करना पसंद करती है. वहीं इन दिनों बनारसी साड़ी काफी ट्रेंड में भी है. हर दुल्हन के पास बनारसी साड़ी जरुर होती है.हरतालिका तीज पर खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए आप बनारसी साड़ी पहन सकती है. लाल रंग की बनारसी साड़ी आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है. रेड के अलावा आप पिंक कलर की बनारसी साड़ी भी पहन सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Monkey : अपने कातिलाना अंदाज से मार्केट में धमाल मचाने आ गई होंडा की ये अनोखी बाइक, जानें खासियत

0

Honda Monkey : होंडा ने हाल ही में अपनी मशहूर बाइक Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को थाईलैंड के मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक को काफी आकर्षक तरीके से पेश किया है जिसे देखते ही आपको पसंद आ जायेगी. बता दें, यह बाइक महज 125 सीसी की है किन्तु इसमें कई खासियत मौजूद है. वहीं कंपनी ने इसमें नया पेंट स्कीम, कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. तो आइये जानते हैं कि आखिर इस बाइक में क्या है ख़ास

Honda Monkey
Honda Monkey

Honda Monkey : इंजन

इसमें मौजद इंजन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 125cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इन्ही को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में धुआं उड़ाने आ रही Hero Karizma, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें

Honda Monkey : डिजाइन

बात करें इसकी डिजाइन के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी ने इस बाइक को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ ग्लॉसी फीनिश दिया है. इसके अलावा इसमें अप-साइड-डाउन (USD) फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, स्विंगआर्म और रियर शॉक ऑब्जर्वर पर भी येलो शेड आदि मौजूद है. साथ ही इसमें हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लिवर इत्यादि पर क्रोम का बखूबी प्रयोग किया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी एक लिए बता दें, कंपनी ने इसे 108,900 भाट (तकरीबन 2.59 लाख रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 99,700 भाट (2.38 लाख रुपये) है. वहीं भारत के लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही मार्केट में धुआं उड़ाने आ रही Hero Karizma, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें

0

Hero Karizma : एक समय था जब भारतीय मार्केट में हीरो की करिज्मा बाइक को खूब पसंद किया जाता था. जिस वजह से कंपनी ने इसे एक बार फिर से नए अवतार में पेश करने का फैसला किया है. जी हां आपको बता दें, कम्पनी जल्द ही नई हीरो करिज्मा स्पोर्ट्स बाइक को घरेलू बाजार में पेश करने वाली है. कम्पनी इसे 29 अगस्त 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. जिसकी जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल टीज़र जारी करके दिया है. वहीं, अभी तक हीरो करिज्मा के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं.

Hero Karizma
Hero Karizma

Hero Karizma : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कंपनी 210cc इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 25bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. सस्पेंशन सेटअप में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Evolet Electric Scooter : 120Km की रेंज और कातिलाना लुक से इस स्कूटर ने मचाया बवाल, कीमत बस इतनी

डिजाइन

सामने आए तस्वीर से यह मालूम चलता है कि कंपनी ने इसे जबरदस्त लुक में पेश किया है. इसमें सामने की ओर आक्रामक फेयरिंग हेडलैंप, डिजाइनर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, उठे हुए हैंडलबार, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एक स्प्लिट सीट, स्मूथ रियर सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने नई करिज्मा को 1.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश करेगी. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.80 लाख रुपये होने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद यह बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और यामाहा YZF-R15 को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AAI Recruitment 2023 : एएआई में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें डिटेल

0

AAI Recruitment 2023 : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एएआई ने 342 पद पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. ऐसे में योग्य एवम् इच्छुक उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर 5 अगस्त से आवेदन शुरू किया जायेगा जोकि 4 सितंबर तक चलेगा. बता दें, इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती किया जायेगा. ऐसे में चलिए इससे संबंधित जानकारी बताते हैं.

AAI Recruitment 2023
AAI Recruitment 2023

AAI Recruitment 2023 : वैकेंसी डिटेल

जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) – 9 पद
सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) – 9 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर) – 237 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – 66 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेस) – 3 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (लॉ) – 18 पद

ये भी पढ़ें : IBPS Clerk Bharti 2023 : आईबीपीएस ने निकाली 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें आवेदन करने का सही तरीका

होनी चाहिए ये योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पद के मुताबिक शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. इन पदों पर बीकॉम, इंजीनियरिंग, एमबीए लॉ और आईसीडब्ल्यूए किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. वहीं अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं चयनित उम्मीदवार को 1 लाख 40 हजार तक की सैलरी प्रदान की जाएगी.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें