Home Blog Page 511

400Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गई MG Cyberster EV, जानें क्या है इसमें खास

0

MG Cyberster EV : ग्लोबल मार्केट से लेकर भारतीय मार्केट तक एमजी की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. खास कर इलेक्ट्रिक कार को! कम्पनी जल्द ही अपनी पावरफुल कार साइबरस्टर (MG Cyberster) को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार को 2023 शंघाई ऑटो शो में पेश था. वहीं इस सुपरकार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिलेट सामने नहीं आई है. वहीं इसे 2024 तक यूरोप और यूके जैसे बड़े ऑटोमोटिव बाजारों में भी लॉन्च कर दिया जायेगा. हालंकि भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

MG Cyberster EV
MG Cyberster EV

MG Cyberster EV : डिजाइन

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने फ्रंट को अग्रेसिव, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और चौड़े रियर हंच दिए हैं, जो इसके लुक को स्पोर्टी बना रहा है. साथ ही इसमें 20-इंच के अट्रैक्टिव एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसका रियर डेक ग्लॉस ब्लैक फिनिश में हैं, जिस पर MG का लोगो है. पीछे की तरफ, पतले कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और तीर के शेप्ड के LED एलिमेंट दिखते हैं. वहीं इस कार में दो लोग ही सफर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आ गई Royal Enfield Gasoline, देगी 100Km की रेंज, जानें खासियत

जबरदस्त रेंज ऑफर करती है

चाइनीज MIIT के रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कुछ अहम जानकारी सामने आई है. इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि अनुमान है कि इसे सिंगल- मोटर RWD लेआउट या डुअल-मोटर AWD लेआउट में पेश किया जाएगा, जो 310बीएचपी का पावर जनरेट करेगा. वही इसे बाद में 536 bhp पावर पैक के साथ जोड़ा जाएगा. बता दें, यह कार सिंगल चार्ज में 400km तक की रेंज ऑफर करती है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसकी शुरुआती कीमत 27.5 लाख रुपए होने वाली है. वहीं लुक्स के मामले में यह कार बाजार में मौजूद Ariel P40, Aspark Owl, Lotus Evija, और Pininfarina Battista को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ग्राहकों के दिलों पर बिजली गिराने आ गई Royal Enfield Gasoline, देगी 100Km की रेंज, जानें खासियत

0

Royal Enfield Gasoline : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने भी इस सेगमेंट में अपना कदम रख दिया है. कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर दिया है. इस नई बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह आपके पास से गुजर जायेंगी किंतु आपको मालूम भी नहीं चलेगा. जी हां आपने बिलकुल सही सुना…अपनी दुग-दुग वाली आवाज से प्रसिद्ध यह बाइक अब बिना आवाज किए सड़क पर चलेगी. दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Royal Enfield Gasoline है, जिसे बेंगलुरू बेस्ड बुलेटियर कस्टम्स (Bulleteer Customs) द्वारा बनाया गया है.

Royal Enfield Gasoline
Royal Enfield Gasoline

कंपनी ने बुलेट को इलेक्ट्रिक बुलेट में तबदील कर दिया है. वहीं इस रॉयल एनफील्ड Bullet (1984 मॉडल) से प्रेरित होकर बनाया गया है. बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है. इसमें नए डिज़ाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है. ऐसे में चलिए इस बाइक की खासियत जानते हैं…

ये भी पढ़ें TVS Electric Scooter : टीवीएस जल्द ही पेश करेगी अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Royal Enfield Gasoline : बैटरी पैक

बात करें इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 5kW की क्षमता वाला BLDC हब मोटर और 72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो सिंगल चार्ज में 100km की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं इसे चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 110kmph है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक को लगभग 3 लाख रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है. इस बाइक की एक खास बात यह भी है कि इसमें बेल्ट या चेन सिस्टम नहीं दिया गया बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर को पीछे वाले पहिए से सीधे जोड़ा गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IAF Agniveervayu Bharti : भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

0

IAF Agniveervayu Bharti : इंडियन एयर फोर्स में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर! IAF ने अग्निवीरवायु 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए 27 जुलाई 2023 से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जो 17 अगस्त 2023 तक चलने वाली है. ऐसे में इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि IAF अग्निवीरवायु भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन कर सकते हैं.

IAF Agniveervayu Bharti
IAF Agniveervayu Bharti

IAF Agniveervayu Bharti : आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है.

ये भी पढ़ें : SSC JE 2023 : CPWD, BRO और टेक्निकल इंटेलिजेंस एजेंसी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका,यहां से करें आवेदन

आवेदन शुल्क

अग्निवीर वायु पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को आवेदन शुल्क 250 रुपये देना होगा. भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन

  • इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज ओपन होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन सेक्शन पर क्लिक करें.
  • चरण 1 पंजीकरण फॉर्म भरें और लॉगिन करें.
  • इसके बाद अग्निवीरवायु 2024 के लिए फॉर्म भरें, तथा शुल्क का भुगतान करें.
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • भविष्य के संदर्भ में इसकी प्रिंट निकाल कर रख लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


256 स्टोरेज और धांसू कैमरे के साथ देश में जल्द लॉन्च होगा Oppo A78 4G,कीमत भी होगी कम

0

हाल ही में Oppo ने A Series के अंतर्गत आज अपना Oppo A78 4G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया था.लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि इसे बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 mAh की बैटरी जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है. आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है.स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर आता है.Oppo A78 4G में रैम की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है.जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टमाइज ColourOS 13.1 पर संचालित होता है. सेफ्टी के लिए फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4 मजबूती से लेकर कैमरा तक जानें किस पर कौन पर पड़ता भारी

Oppo A78 4G
Oppo A78 4G

कैमरा

Oppo A78 4G में कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. कंपनी का दावा है कि यह फोन आधे घंटे में 76% चार्ज हो जाता है.

संभावित कीमत

Oppo A78 4G की कीमत की बात करें तो इस की कीमत IDR 3599,000 (लगभग 19,500) है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे भारत में 18 से ₹20 हजार के बीच में लांच किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फोन 27 अगस्त को लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rapid Rail: अब दिल्ली से आगरा के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल,मथुरा-वृंदावन जाने वालों की होगी बल्ले बल्ले,पढ़ें डिटेल

0

Rapid Rail: देश की पहली रैपिड रेल की सौगात बहुत जल्द दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिल चुकी है. लेकिन अब जानकारी मिल रही है.दिल्ली से आगरा रूट पर भी रैपिड रेल को चलाया जाएगा.बता दें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर चलने वाली इस ट्रेन का “RAPIDX “ नाम दिया गया है. बहुत जल्द इस ट्रेन को चलाया जाएगा.आइए दिल्ली से आगरा रूट के बारे में आपको पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं.

1 घण्टे में दिल्ली से पहुंचेंगे आगरा

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आगरा रैपिड रेल प्रोजेक्ट को पहले फेज में जेवर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा. उसके बाद दूसरे फेज के प्रोजेक्ट में नई दिल्ली से आगरा को रैपिड रेल से जोड़ा जाएगा. रैपिड रेल के द्वारा दिल्ली से आगरा की दूरी को लगभग 1 घंटे में पूरा किया जाएगा. बता दें दिल्ली से आगरा की दूरी 200 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें-Weather Update: दिल्ली-झारखंड सहित इन राज्यों में आज झमाझम होगी बारिश,जानें देश के मौसम का हाल

Indian Railways
Indian Railways

मथुरा,वृंदावन जाने वालों को भी होगा फायदा

दिल्ली से आगरा रूट पर रैपिड रेल चलने के बाद आगरा को जाने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को
आगरा,मथुरा और वृंदावन को जाने में काफी आसानी होगी. वो बेहद कम समय में इन जगहों पर आसानी से पहुंच सकेंगे. दिल्ली से आगरा रैपिड रेल प्रोजेक्ट का काम 2 फेज में पूरा किया जाएगा.जिसमें पहले फेज में 100 किलोमीटर को और दूसरे फेज में 100 किलोमीटर को कवर किया जाएगा.

180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी स्पीड

जानकारी के मुताबिक रैपिड रेल वंदे भारत एक्सप्रेस वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा गति से दौड़ेगी.इसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.वही वंदे भारत की स्पीड फिलहाल 130 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाया जा सकता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली-झारखंड सहित इन राज्यों में आज झमाझम होगी बारिश,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: 29 जुलाई से पूर्वी भारत में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है.दिल्ली,हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र,गुजरात के बाद आज उत्तराखंड,राजस्थान,सहित 12 राज्यों में रुक रुक कर बारिश हो रही है. दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है.जिसके बाद लोगों का नदी किनारों से पलायन शुरू हो गया है और आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली NCR में 1 अगस्त तक होगी हल्की बारिश

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रुक रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने 1 अगस्त तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.राजधानी में यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें-Rapid Rail: अब दिल्ली से आगरा के बीच दौड़ेगी रैपिड रेल,मथुरा-वृंदावन जाने वालों की होगी बल्ले बल्ले,पढ़ें डिटेल

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.लोगों को अगले 24 घण्टे तक गर्मी से राहत मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा.

झारखंड में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज से लेकर 1 अगस्त तक झारखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.बिहार,मध्यप्रदेश,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है और कहा कि अभी मानसून की स्थिति और मजबूत होगी.

उत्तराखंड – हिमाचल में होती रहेगी बरसात

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं उत्तराखंड में अगले दिन 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी में हुई जबरदस्त टूट,जानें कितना हुआ सस्ता

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम में टूट देखी जा रही है. 29 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55600 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60260 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60640 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55250 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55600 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60260 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60640 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55600 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60250 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60640 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-LIC की नई धन वृद्धि स्कीम मचा रही धमाल,टैक्स में भी मिलती है छूट,देखें फायदों की पूरी डिटेल

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 29 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 76400 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 78400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nail Art For Teej:तीज पर ब्यूटीफुल लुक के लिए जरूर ट्राई करें ये नेल डिजाइंस, देखें कलेक्शन

Nail Art For Teej:त्योहारों और उत्सव की एक खासियत अच्छे से तैयार होकर, सुंदर कपड़े पहनना भी है. सजना, संवरना मन को भी प्रफुल्लित करता है और खुशियों को बढ़ाता भी है. खासकर तीज जैसे त्योहार के समय में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. हर महिला इस समय ख़ास दिखना और खास तरह से सजना, संवरना चाहती है. इस व्रत और त्यौहार का यह एक खूबसूरत पहलू है. खूबसूरत कपड़े से लेकर गहनों और मेकअप तक सभी महिलाएं कुछ अलग लुक में दिखना चाहती हैं.इस तीज पर आप भी कीजिये खुद को पैम्पर, खूबसूरत नेल आर्ट के साथ. यह आपको डिफरेंट लुक तो देगा ही, साथ ही कुछ अलग और क्रिएटिव करने की ख़ुशी भी देगा. नेल आर्ट आपकी मेहँदी के लुक को भी कम्प्लीट करेगा और आपकी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट भी करेगा.तो चलिए देखते हैं खूबसूरत नेल डिजाइंस को-

तीज पर ब्यूटीफुल लुक के लिए जरूर ट्राई करें ये नेल डिजाइंस (Nail Art For Teej)

स्टोन डिजाइन नेल आर्ट

अगर आप तीज के त्योहार पर हैवी लुक वाले नेल आर्ट डिजाइन को पसंद करती हैं तो आप नेल पेंट लगाकर नेल ग्लू की मदद से अपनी मर्जी के स्टोंस को लगा सकती हैं. साथ ही चाहे तो एक नाखून पर ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

फ्लावर डिजाइन नेल आर्ट

अगर आप तीज पर सोबर और फ्रेश लुक वाले नेल आर्ट डिजाइंस को पसंद करती हैं तो इस तरह से नाखूनों की टिप्स पर फूल या पत्ती डिजाइन बना सकती हैं. इसके लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही चाहे तो अलग-अलग कलर से भी आप फूल डिजाइन बना सकती हैं.

शिमर डिजाइन नेल आर्ट
आजकल शिमर का इस्तेमाल केवल एक या दो ही नाखून पर किया जाता है. बता दें कि किसी एक नाखून पर आप स्टोन लगवा सकती हैं. साथ ही ग्लिटर या शिमर के लिए आप ऐसा कलर चुने जो बाकी नेल्स के साथ आसानी से कलर कंट्रास्ट करें ताकि आपके नेल्स खूबसूरत नज़र आए.तीज के त्योहार पर यह आपके नाखून की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा.

ये भी पढ़ें:Mango Face Pack : सेहत ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये आम, इस तरह से करें इस्तेमाल, दिखेगी ग्लोइंग स्किन

Akira: सरकार ने जारी की चेतावनी-ये खतरनाक वायरस चुरा रहा है लोगों की जानकारी,ऐसे कर रहा ब्लैकमेल

0

Akira: जैसे जैसे भारत में डिजिटलाइजेशन होता जा रहा है वैसे वैसे साइबर अपराधियों द्वारा लोगों की प्राइवेसी में सेंध लगाई जा रही है और उनका डाटा चुरा कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली Computer Emergency Response Team (CERT-in) ने इस खतरनाक वायरस के बारे में एडवाइजरी जारी की है और लोगों से इस वायरस से सावधान रहने को कहा है.

Akira
image credit( Google)

लोगों को किया जाता है ब्लैक मेल

भारत सरकार के मुताबिक इस वायरस का नाम Ransomeware Akira है. सरकार के मुताबिक ये वायरस लोगों का पर्सनल डाटा चुराकर उनसे पैसे मांगता है और ना देने पर उन्हें ब्लैकमेल करता है. साथ ही इस डाटा को साइबर अपराधी गलत हाथों को बेच देते हैं. जिससे लगातार लोगों के व्यक्तिगत डेटा का दुरुपयोग होने की संभावना बनी रहती है.

ऐसे चुराता है डाटा

CERT-in एडवाइजरी में बताया गया है किए वायरस Linux और विंडोज सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस को अपना निशाना बनाता है.यह वायरस वीपीएन सर्विस के द्वारा डिवाइस के डाटा को चुरा लेता है. हैकर Anydesk और WinRAR का उपयोग डाटा चुराने के लिए कर सकते हैं.

ऐसे रहें सावधान

खतरनाक वायरस से बचने के लिए यूजर्स को सुरक्षा बरतनी चाहिए और ऑफलाइन बैकअप की तरफ ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही लगातार अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहना चाहिए और चीजों पर नजर रखनी चाहिए. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter New Update: फिर बड़े बदलाव की तैयारी में मस्क,जल्द डार्क मोड पर चलेगा ट्विटर,पढ़ें

0

Twitter New Update: एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व में ट्विटर (Twitter) में एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं. हाल ही में एलन ने बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल दिया था और X का लोगो लगा दिया था.अब ट्विटर प्रमुख ने एक और नए बदलाव का ऐलान कर दिया है ट्विटर आने वाले दिनों में डार्क मोड में ही चलाया जा सकेगा.आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Twitter New Update
Twitter new name

डार्क मोड पर चलेगा ट्विटर

बता दें ट्विटर पर एक यूजर द्वारा डार्क मोड या लाइट मोड के विषय में एक सवाल के जवाब को देते हुए टि्वटर चीफ एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अब जल्द ही सिर्फ डार्क मोड पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और इस डार्क मोड को हमारे पास कई तरह से अच्छा बनाने के ऑप्शन है. यह डार्क मोड हर तरह से बेहतर होगा.

मस्क ने हाल ही में बदला था अपना ये फैसला

ऐसे यूजर जिनका ट्विटर अकाउंट नहीं है वह ट्विटर पर किसी भी ट्वीट को नहीं पढ़ सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने फैसले को बदल दिया है और अब ऐसे यूजर जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वह भी आसानी से ट्विटर पर ट्वीट आदि कंटेंट हो देख और पढ़ सकते हैं. जानकारों की मानें तो इस बदलाव की वजह इंस्टाग्राम का नया ऐप थ्रेड्स भी माना जा रहा है.

ये है नई अपडेट

नई अपडेट के मुताबिक ट्विटर के वेरीफाइड अकाउंट्स वाले यूजर 1 दिन में जहां 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे,वहीं अनवेरीफाइड अकाउंट वाले यूजर्स 600 पोस्ट और नए अनवेरीफाइड अकाउंट्स वाले प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे. जबकि पहले पोस्ट पढ़ने की संख्या के बारे में किसी भी तरीके का निर्धारण नहीं था. एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जल्दी ही इस लिमिट को बढ़ाकर वेरीफाइड अकाउंट के लिए 8000 और अन वेरीफाइड अकाउंट चेंज के लिए 800 और नए अनवेरीफाइड अकाउंट यूजर के लिए 400 कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल