Home Blog Page 510

Network Problem: घर में अंदर जाते ही उड़ जाता है नेटवर्क तो ये काम कर दीजिये, धूआंधार चलेगा इंटरनेट

0

Network Problem: अक्सर हमारे साथ होता है कि जब तक हम घर के बाहर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो खूब नेटवर्क आता है लेकिन जैसे ही घर के अंदर जाते हैं तो नेटवर्क छूमंतर हो जाता है. जिस वजह से हम काफी परेशानी में आ जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो हम आपको एक शानदार ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी वजह से ये समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी और घर के खूब मोबाइल यूज कर पाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

  • अगर आप घर के अंदर स्मार्टफोन चला रहे हैं तो कोशिश करें किसी ऐसी जगह बैठें जहां ज्यादा खुलापन हो. क्योंकि नेटवर्क लगातार हवा में ट्रैवल करता है जैसे ही उसका कनेक्शन हवा के साथ टूटता है तो इससे नेटवर्क भाग जाता है.
  • अगर आप किसी अपार्टमेंट में रहते हैं और खासतौर से किसी ऊंचाई वाले फ्लोर पर रहते हैं तो ये समस्या आपको अक्सर देखने को मिलती होगी. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा ऊंचे फ्लोर पर अपार्टमेंट न लिया जाए. तीसरे या चौथे मंजिल पर नेटवर्क अच्छे मिल जाते हैं.
Network Problem
  • अगर ये सब करने के बाद भी नेटवर्क की समस्या बनी हुई है तो आपको कुछ पैसे खर्च करके नेटवर्क बूस्टर खरीद लेना चाहिए. इसकी कीमत 1500 रुपये से लेकर 4000 हजार रुपये के बीच होती है. यह डिवाइस आपकी नेटवर्क प्रोब्लम को दूर कर सकता है. इसमें सिर्फ आपको एक बार ही खर्चा करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Techzere electric dehumidfier: एसी को धूल चटा देगा ये डिवाइस, उमस और गर्मी का है जानी दुश्मन, जानें कीमत

  • कई बार लोग सुरक्षा कारणों की वजह से भारी-भरकम खिडकी लगवा लेते हैं. इसकी वजह से भी नेटवर्क की काफी दिक्कत आती है. ऐसे में आप कोशिश करें खिड़कियों में कांच का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप नोटिस करेंगे नेटवर्क कनेक्टिविटी काफी हद तक ठीक हो चुकी है.
  • अगर आपके घर में फॉल्स सीलिंग का इस्तेमाल की जाती है तो ये भी इंटरनेट और नेटवर्क बाधित करती है. आप इसे हटवा सकते हैं. इससे नेटवर्क स्थिति काफी हद तक सुधर जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Techzere electric dehumidfier: एसी को धूल चटा देगा ये डिवाइस, उमस और गर्मी का है जानी दुश्मन, जानें कीमत

0

Techzere electric dehumidfier: गर्मियों का सीजन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और बारिश ने दस्तक दे दी है. ऐसे में बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं दूसरी तरफ से इससे पैदा होने वाली उमस ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. उमस से बचने में कई बार एसी भी फेल हो जाती है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं जो गर्मी से छूटकारा दिलाने में तो काम करता ही साथ ही उमस को मिनटों में छूमंतर कर देता है. सबसे अच्छी बात है कि इसकी कीमत भी बजट में फिट हो जाती है.

Techzere electric dehumidfier

यह प्रोडक्ट बारिश के मौसम में काम करने के लिए बेसट् है. इसमें वह सारी सुविधाएं मिल जाती हैं जो उमस को पूरी तरह खत्म करती हैं. इसमें 1000 ml Water Tank दिया जाता है जिसमें पानी डालकर कूलिंग प्राप्त की जा सकती है साथ ही इसकी क्षमता 45 Watts की है. ये कमरे में स्थित नमी को सोखने का काम करता है. जिससे उमस जैसी स्थिति बिलकुल खत्म हो जाती है. ये एसी के रिप्लेसमेंट के तौर पर फिलहाल काम कर रहा है.

ऐसे करता है काम

अगर आप इसका काम करने का तरीका देखेंगे तो ये कूलर और एसी की तरह ही काम करता है लेकिन नमा को सोखने के मामले में यह एसी और कूलर से बढ़िया काम कर देता है. जितनी भी नमी कमरे में होती है. ये उसे कुछ ही मिनटों में सोख लेता है और कमरे को एकदम चील्ड कर देता है.

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई Jio का बेहद सस्ता लैपटॉप JioBook बाजार में मारेगा एंट्री,इन फीचर्स से होगा लैस,पढ़ें

कीमत और उपलब्धता

इस प्रोडक्ट को अमेजन से लिया जा सकता है. ये 5000 रुपये से भी कम की कीमत पर यहां मौजूद है. अगर आप उमस की समस्या को दूर करने के लिए एयर कंडीशनर खरीदेंगे तो 30 हजार से कम में नहीं मिलेगा और न ही वह इसके मुकाबले उमस को कम कर पाएगा. ये डी-ह्यूमिडिटी फायर बाजार में व्यापक रूप से मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

31 जुलाई को Jio का बेहद सस्ता लैपटॉप JioBook बाजार में मारेगा एंट्री,इन फीचर्स से होगा लैस,पढ़ें

0

JioBook: अगर आप बेहतरीन फीचर्स से कोई सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपको 31 जुलाई तक इंतजार करना चाहिए.जी हां Amazon पर आए टीजर में खुलासा हुआ है कि 31 जुलाई को Reliance Jio को JioBook लॉन्च करेगा. लैपटॉप के डिजाइन की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. लैपटॉप ब्लू कलर के साथ दिखने में आकर्षक लगता है. लैपटॉप की संभावित फीचर्स आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

JioBook
JioBook

JioBook के स्पेसिफिकेशन

JioBook के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 11-इंच HD+ डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 665 चिप, 2GB LPDDR4x रैम, 32 GB स्टोरेज, JioOS और 6+ घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 10W स्टीरियो स्पीकर और सिम सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे विकल्प प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Network Problem: घर में अंदर जाते ही उड़ जाता है नेटवर्क तो ये काम कर दीजिये, धूआंधार चलेगा इंटरनेट

JioBook फीचर्स

यह लैपटॉप खासतौर से ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. जो एक आम यूजर की जरूरतों को पूरी कर सकें.JioBook की 4G कनेक्टिविटी के साथ यूजर तेज इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं. लैपटॉप JioOS द्वारा संचालित है, एक यूजर के अनुकूल ऑपरेटिंग सिस्टम उत्पादकता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

वजन में है हल्का

JioBook का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर बढ़िया प्रदर्शन प्रदान करता है, जिससे यूजर को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्क कर सकते हैं और उन्नत शिक्षण सॉफ्टवेयर आसानी से चला सकते हैं. वजन में भी ये काफी हल्का है. संभावना है कि इसका वजन 990 ग्राम होगा.कम वजन के जिसके कारण इसे कैरी करना बहुत आसान है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Infinix smart 7: कम दाम में शक्तिशाली प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ आता है ये धांसू स्मार्टफोन, जल्दी देखें ऑफर्स

0

Infinix smart 7: अगर आप कोई लो बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि किफायती कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाला फोन मिल जाए तो आप बिलकुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जो रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिहाज से एकदम बढ़िया साबित हो सकता है. सबसे अच्छी बात है कि इसकी कीमत बहुत कम है तो चलिए फिर इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में आपको पूरी डिटेल दे देते हैं.

Infinix smart 7 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को इनफिनिक्स के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान की जाती है. यह 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को समर्थन देता है साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल बनी है वह देखने में यूजर्स को आकर्षित करती है. यह हैंडसेट एंड्रॉइड 12 गो पर काम करता है. इसमें दो जीबी रैम के साथ दो जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया जाता है. जो हल्के-फुल्के टास्क करने के लिए जाना जाता है.

कैमरा और बैटरी

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्जिंग में पूरा दिन निकाल सकती है. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें आपको 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाता है साथ ही सेल्फी के शौकीनों के लिए 5-मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और 4जी की सुविधा दी गई है. इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है.

ये भी पढ़ें-  Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप का ये नया फीचर मचा रहा है हर तरफ धमाल, जल्दी से आप भी कर लें ऑन

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को आप मात्र 5,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यह बिक्री के लिए कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस पर कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान पूरा करने पर कुछ अतिरिक्त छूट भी दी जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Skincare Tips: सुबह-सुबह चेहरे का ऐसे रखें ख्याल, लौट आएगा चेहरे का निखार

Skincare Tips: बहुत से लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते हैं. कुछ महिलाएं रात के समय स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करती हैं. लेकिन सुबह उठकर हम अपना चेहरा फेसवॉश से ही साफ करते हैं. इससे त्वचा को कोई लाभ नहीं मिलता है. आज हम आपको कुछ मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन मॉर्निंग रूटीन को पालन करने से आपकी त्वचा सुंदर और चमकदार हो जाएगी.तो चलिए जानते हैं –

सुबह-सुबह इन मॉर्निंग रूटीन को करें पालन (Skincare Tips)

चेहरे को ठंडे पानी से धो लें

सुबह उठकर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ठंडे पानी से चेहरा धोने से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. ठंडा पानी आपके चेहरे के लिए एंटी-रिंकल एजेंट के रूप में भी काम करता है. इससे त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशानों को कम करने में मदद मिलेगी और आपकी त्वचा ढीली नहीं होगी. यह हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. सुबह अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोने से आपके चेहरे पर अतिरिक्त तेल कम हो जाता है.

टोनर का करें उपयोग

सुबह त्वचा को अच्छे से साफ, टोन और मॉइस्चराइज़ करें. गुलाब जल को एक अच्छा और प्राकृतिक टोनर माना जाता है. गुलाब जल चेहरे के खुले रोमछिद्रों को बंद करने और त्वचा को तरोताजा रखने में मदद करता है. टोनर लगाने के बाद अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं.

ये भी पढ़ें:Skin Care Tips : बारिश में फीकी पड़ गई है चेहरे की रंगत, तो इन खास टिप्स को करें फॉलो, बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

ग्लिसरीन का उपयोग

इसमें गुलाब जल, नींबू का रस मिलाएं और ग्लिसरीन भी मिला लें. सुबह उठकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं.अपना चेहरा धोने के बाद इस प्राकृतिक सीरम को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. ग्लिसरीन आपके चेहरे के लिए क्लींजर की तरह काम करता है. इससे आपके चेहरे पर जमा अतिरिक्त दुर्गंध और तेल साफ हो जाता है.ग्लिसरीन में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. यह चेहरे का रूखापन कग्लिसरीन काम करता है और त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है.

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

आयुर्वेदिक उपचार में मुल्तानी मिट्टी का बहुत महत्व है. विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक उपचार के रूप में त्वचा पर मुल्तानी मुडी लगाने की सलाह दी जाती है.आप सुबह चेहरा धोने के बाद मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकते हैं. मुल्तानी मुदी के औषधीय गुणों के कारण यह चेहरे से हर तरह की दुर्गंध, धूल, मिट्टी के कणों को साफ करने में मदद करेगी. साथ ही यह चेहरे की रंगत और बनावट को भी अच्छा बनाए रखने में मदद करेगा. यह मिट्टी चेहरे के ब्लैक हेड्स को भी कम कर देगी.

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन लगाना चाहिए. रोजाना घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर भी सनस्क्रीन लगाना चाहिए. सनस्क्रीन बढ़ती उम्र के लक्षणों, चेहरे के दाग-धब्बों और टैनिंग जैसी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है. लेकिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप का ये नया फीचर मचा रहा है हर तरफ धमाल, जल्दी से आप भी कर लें ऑन

0

Whatsapp new feature: मेटा के मालिकाना हक वाला व्हाट्सऐप यूजर्स को आकर्षिक करने के लिए नित नए फीचर्स की सौगात दे रहा है. हाल ही में भी एक नया फीचर रोलआउट किया गया है. आगामी कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी के लिए ऑन किया जाएगा. इसके तहत अब यूजर ऑडियो और वीडियो मैसेज भी एक दूसरे के साथ साझा कर पाएंगे. साथ ही 60 सेकंड तक का रील वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. यह फीचर पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन काम करेगा. इस लेख में हम इसी फीचर के बारे में बात कर रहे हैं.

ये है Whatsapp का new feature

Whatsapp New Update
WhatsApp new Feature

हाल ही मेटा के मालिक और कर्ताधर्ता मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट में लिखा कि वह अब यूजर्स को सौगात देने के लिए जल्द ही नया फीचर रोलआउट करने जा रहे हैं. इनके मुताबिक अब वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड करके साझा कर पाएंगे. ब्लॉग में कहा गया कि नए फीचर से आप किसी भी फेस्टिवल के मौके पर अपनों को वीडियो के जरिए बधाई दे पाएंगे. बता दें, फिलहाल ये फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया है लेकिन Google Play Store या App Store पर वॉट्सऐप का लेटेस्‍ट वर्जन डाउनलोड करके इसका मैनुअली एक्सेस प्राप्त किया जा सकता है.

कर सकते हैं 15 लोगों को वीडियो कॉल

इस फीचर की वजह से मिलने वाले फायदों की बात करें तो वॉट्सऐप पर वीडियो मैसेज भेजना बहुत आसान हो जाएगा वीडियो मोड पर स्विच करने के लिए यूजर्स को टेक्‍स्‍ट फील्‍ड के दाईं ओर बने आइकन को टैप और होल्‍ड करना होगा, इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा. जिसे वीडियो मैसेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Iphone 15 के इस बड़े फीचर हो गया खुलासा, लॉन्च से पहले ही कंपनी से हो गई भारी मिस्टेक, पढें डिटेल

साथ ही बता दें हाल ही में कंपनी के द्वारा एक और फीचर रोलआउट करना शुरू किया है. इस फीचर की मदद से अब एक साथ 15 लोगों के साथ वीडियो कॉल की जा सकती है. यानी कोई छोटी मोटी मीटिंग अब यहीं पर निबटाई जा सकेगी. याद हो बीते साल कंपनी ने इस फीचर के बारे मे जानकारी दी थी लेकिन इसे एक साल बाद रोलआउट किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Iphone 15 के इस बड़े फीचर हो गया खुलासा, लॉन्च से पहले ही कंपनी से हो गई भारी मिस्टेक, पढें डिटेल

0

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल लंबे समय से अपनी अपकमिंग सीरीज Iphone 15 पर तेजी से काम कर रही है. इसके बारे में वैसे तो कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है लेकिन समय-समय पर इसके लीक्स सामने आते रहते हैं. हाल ही में भी इसकी कुछ जरूरी डिटेल्स लीक्स में सामने आई हैं. जिनके बारे में हम इस लेख के जरिए जान रहे हैं तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल.

Iphone 15 के फीचर्स की डिटेल

हाल ही में MacRumors के द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि इस सीरीज में एक्शन बटन के जरिए 9 अलग-अलग तरह के टास्क परफॉर्म कर सकेंगे. इनमें कैमरा ऑन करना और ट्रांसलेशन जैसी सुविधा को शामिल किया जाएगा. साथ इसमें वॉइस के जरिए कमांड देने की भी आजादी मिलेगी. सीधे तौर पर समझ सकते हैं यूजर एक ही बटन की मदद से कई सारे काम एक साथ निबटा सकेगा. जिससे की उसके समय की बचत होगी और उसका यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा.

ये हैं आईफोन 15 के अनुमानित स्पेक्स

  • इस सीरीज में एक्शन बटन से ही 9 टास्क पूरे किए जा सकेंगे.
  • इसको शॉर्ट कट बनाकर भी इस्तेमाल करने की मिलेगी सुविधा.
  • फोन को साइलेंट में इस्तेमाल करने के लिए एक्शन बटन का प्रयोग किया जा सकेगा.
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी आप इसी एक्शन के बटन के जरिए कर पाएंगे.
  • एक्शन बटन के जरिए ही फ्लैश लाइट ऑन करने की सुविधा मिलेगी जबकि पहले आईफोन यूजर्स के लिए ये सुविधा नहीं थी.
  • कैमरा किसी भी चीज पर ऑटोफोकस करने के लिए भी आप इसी बटन के सहारे कर सकेंगे.
  • इस बटन के जरिए डिस्प्ले पर दिख रहा कोई भी कंटेट सेकंडों में ट्रांसलेट किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Solar power generator S-150: घंटों तक घर के सारे उपकरण चलाएगा ये छोटू जनरेटर, बिजली से मिल जाएगी मुक्ति

  • इतना ही आपको वॉयस रिकॉर्डिंग करने के लिए भी एक्शन बटन में सुविधा दे दी है.
  • रिपोर्ट के मुताबिक ये बटन मैग्नीफायर ऐप को ओपन करने का काम भी करेगा, साथ ही मैग्नीफायर ग्लास की तरह भी इसे ऑपरेट किया जा सकेगा.

इस फोन में बताए गए 9 फीचर्स को अलग से जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा सी-टाइप और ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 मिलने की खबरें चल रही हैं साथ ही रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की बात रिपोर्ट्स में की जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hummer SUV : OMG! इस अजूबा कार का लुक देख लोग हो रहे हैं हैरान, ऊंचाई इतनी कि बैठने के लिए लगेगी सीढ़ी

0

Hummer SUV : यूं तो दुनिया में एक से बढ़कर एक गाडियां मौजूद है जिसकी लुक और परफार्मेंस एक दूसरे से काफी अलग होती है. जिसे लोग अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग उसे खरीदते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखते ही आप अचंभित हो जायेंगे. जी हां इस गाड़ी का नाम Giant hummer है जो चलता फिरता पहाड़ लग रही है. इसके ऊंचाई के सामने इंसान भी चींटी के समान लग रहे हैं.

बता दें, हाल ही में ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर Hummer का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बेहद ऊंची कार सड़क पर चलती नजर आ रही है. इस कार की साइज इतनी बड़ी और ऊंची है, कि कार कम और ट्रक ज्यादा लग रही है. उसके ठीक बगल से एक आदमी जाते दिख रहा है जो उसके टायर के साइज का है. कार को पीछे करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रोड पर कुछ पुलिस की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें : 400Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गई MG Cyberster EV, जानें क्या है इसमें खास

Hummer SUV : इसे देख चौंक जाएंगे आप

अभी तक आपने इस गाड़ी को केवल फिल्मों में ही देख होगा. बता दें ये कार कुछ ही सेलेब्स के पास है. बताया जा रहा है कि ये कार हमर यूनाइटेड अरब एमिरात के शेख हमद बिन हमदन अल नहयान की है जो सड़क पर चलते समय दो रोड के बराबर जगह छेक लेती है. हालंकि इसको आसानी से चलाया भी जा सकता है. वहीं इसकी लंबाई 14 मीटर और ऊंचाई 5 मीटर है.

शेख के पास है 200 से अधिक कारों का कलैक्शन

आपको जानकारी के लिए बता दें, यह कार शेख की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है जिसे वे अपनी शौक के लिए रखे हुए हैं. सोशल मीडिया पर आते ही इस वीडियो ने धूम मचा दी है. अभी तक इसे 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यूजर तरह तरह की टिप्पणियां दे रहे हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Solar power generator S-150: घंटों तक घर के सारे उपकरण चलाएगा ये छोटू जनरेटर, बिजली से मिल जाएगी मुक्ति

0

Solar power generator S-150: अगर आप किसी इलाके में रहते हैं जहां बिजली की समस्या अधिक रहती है तो जाहिर तौर पर आप परेशान हो जाते होंगे, गर्मियों के सीजन में लाइट की कटौती लगभग सभी इलाकों में की जाती हैं. ऐसे में हमें किसी ऐसे उपकरण की जरूरत होती है जो लाइट न होने की स्थिति में घर के जरूरी उपकरण चला सके और उसकी कीमत भी कम हो, तो हम आपके लिए एक ऐसा ही बेहतरीन डिवाइस लेकर आए हैं. जो घर के लिए तो बढ़िया विकल्प है ही साथ में अगर आप कहीं ट्रिप का प्लान करते हैं तो ये उस दौरान भी आपका साथी बन सकता है तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं.

Solar power generator S-150 की खासियत

इस सोलर जनरेटर को खासतौर पर दैनिक इस्तेमाल के हिसाब से डिजाइन किया गया है. यह वजन में भी काफी लाइटवेट के साथ आता है. जिसके कारण इसे कैरी करना बहुत आसान हो जाता है. इसमें 42000mAh के बड़े पॉवर वाली बैटरी दी गई है जो 155Wh की क्षमता से सजी हुई है. इसका कुल वजन 1.890 किलोग्राम है जिसेस समझा जा सकता है ये पिठ्ठू बैग में भी आसानी से फिट किया जा सकता है. इसे सूरज के किरणों से चार्ज करके यूज कर सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये आपके लैपटॉप, फोन, हेडफोन, पॉवर बैंक को चार्ज कर सकता है यहां तक की आप इससे पोर्टेबल कूलर भी कुछ घंटों तक चला सकते हो.

ये भी पढ़ें- Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4 मजबूती से लेकर कैमरा तक जानें किस पर कौन पर पड़ता भारी

कीमत और उपलब्धता

इस सोलर जनरेटर को खर्च करने के लिए आपको एक बार 19,000 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे लेकिन इस रकम में आप कई महीनों के लिए बिजली की समस्या से छुटकारा पा लेंगे, इस को यूज करने से आप पर बिजली बिल भी कम हो जाएगा और जैसा कि हमने बताया इसे चार्ज करने के लिए सिर्फ सूरज की किरणों की जरूरत होती है. जिसमें आपको कोई खर्चा नहीं होने वाला है. दैनिक उपयोग के लिए इसे आप खरीद सकते हैं. यह कुछ बैंक ऑफर्स के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल किया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4 मजबूती से लेकर कैमरा तक जानें किस पर कौन पर पड़ता भारी

0

Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4: हाल ही में सैंमसंग के द्वारा अपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में उतार दिया गया है. यह कंपनी की विगत फोल्ड सीरीज के उत्तराधिकारी के तौर पर लाई गई है. ऐसे में अधिकतर लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस सीरीज में फोल्ड 4 से क्या स्पेसिफिकेशन ज्यादा दिए गए हैं. इस लेख में हम इन्हीं दोनों फोन्स का कंपेरिजन लेकर आए हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

डिस्प्ले और डिजाइन में कौन बेहतर

डिजाइन के लिहाज से देखेंगे तो मोटे तौर पर दोनों में ही कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है. डिजाइन एक जैसी ही रखी गई है. दोनों ही हैंडसेट 7.6 इंच की डायनामिक एमोलेड 2x मैन डिस्प्ले के साथ पेश किए जाते हैं लेकिन पिक्सल डेंसिटी के मामले में फोल्ड 5 बेहतर माना जा सकता है क्योंकि इसमें पिक्सल डेंसिटी 374 पीपीआई जबकि फोल्ड 4 में पिक्सल डेंसिटी 364 पीपीआई मिलती है. सेकेंडरी डिस्प्ले को देखें तो फोल्ड 5 में एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड 2x स्क्रीन प्रदान की गई है वहीं फोल्ड 4 में 6.2 इंच की लोअर पिक्सल डेंसिटी वाली डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है. ये दोनों ही हैंडसेट पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX8 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं.

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4
Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4

लेटेस्ट galaxy Z Fold 5 में हैवी टास्क परफॉर्म करने के लिए Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जबकि फोल्ड 4 Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से संचालित है. फोल्ड 5 में 12GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 की स्टोरेज प्रदान की गई है जबकि Z Fold 4 को 12GB RAM और 1TB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. दोनों ही पॉवर के लिए 4400mAh की बैटरी और 25W के वायर और 15W के वायरलेस के साथ पेश किए जाते हैं. जेड फोल्ड 5 एंड्रॉइड आधारित One UI 5.1.1 पर काम करता है तो Z Fold 4 एंड्रॉयड 12L बेस्ड One UI 4.1.1. के साथ आता है.

Samsung galaxy Z Fold 5 vs galaxy Z fold 4 कैमरा

Galaxy Z Fold 5 और Z Fold 4 में 50MP का प्राइमरी OIS और ड्यूल पिक्सल AF कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इसके अलावा दोनों में ही 12MP अल्ट्रा वाइड और 10 MP का टेलीफोटो कैमरा कंपनी देती है. वहीं फ्रंट कैमरा भी इन दोनों में सेम ही मिलता है जो कि 10-मेगापिक्सल का है.

ये भी पढ़ें- 256 स्टोरेज और धांसू कैमरे के साथ देश में जल्द लॉन्च होगा Oppo A78 4G,कीमत भी होगी कम

कीमत और ऑफर्स

हालिया लॉन्च Galaxy Z Fold 5 को तीन कॉन्फिग्रेशन में मार्केट में लाया गया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की प्राइस 1,54,999 रुपये है जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट को लेने के लिए आपको 1,84,999 रुपये की रकम खर्च करनी होगी। इसका टॉप एंड मॉडल 12GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल