Home Blog Page 500

Sarkari Naukri : आईबीपीएस पीओ सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

0

Sarkari Naukri : बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर! बैंकिंग कार्मिक संस्थान (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस एसओ और पीओ 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से ही शुरू हो गई है जो 21 अगस्त तक चलने वाली है. वहीं, इस अभियान के तहत 4400 पदों पर भर्ती किया जाना है.

Sarkari Naukri
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri : भर्ती डिटेल

कुल पद – 4400
पीओ – 3049 पद
एसओ – 1402 पद

ये भी पढ़ें : AAI Recruitment 2023 : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें

इन परीक्षा को करना होगा पास

हर साल देशभर में लाखों उम्मीदवार बैंकिंग की तैयारी करते हैं और एग्जाम में भाग लेते हैं. इन परीक्षाओं के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र के सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जायेगी. इन भर्तियों के लिए CRP PO-MT-XIII की परीक्षा देना होगा. जिसके बाद ही उम्मीदवार का चयन स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर किया जायेगा.

Sarkari Naukri : आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और वे एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी से आते हैं तो उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 175 रूपया देना होगा. वहीं अन्य उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आयु, योग्यता आदि की जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

एग्जाम डेट्स

आईबीपीएस एसओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा 30 या 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं, मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी. जबकि आईबीपीएस पीओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में और मुख्य परीक्षा नवंबर में आयोजित किया जाना है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI ODI series: भारत ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, विराट-सचिन जो नहीं कर पाए वो ईशान किशन ने कर दिखाया

0

ब्रेन लारा स्टेडियम में खेले गए भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को 200 रनो से मात दे दी. दोनो टीमों के बीच खेले गए इस 3 मैच के सिरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. दरअसल भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था वही दुसरे मुकाबले का परिणाम वेस्ट इंडीज़ के हाथ में रहा था अब भारत ने कल का निर्णायक मुक़ाबला जीत सीरीज अपने नाम कर लिया.

भारत के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रर्दशन

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने 92 बॉल में 85 रनों की विधान पारी खेली, वही ईशान किशन ने भी 64 बॉल में 77 रन बनाए. वही इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली, पांड्या ने 52 बॉल में 70 रन बनाए. वही वेस्ट इंडीज की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रोमारियो ने 2 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :जीत के बावजूद नाराज़ दिखे शुभमन गिल, बता डाली चौकाने वाली वजह

लॉर्ड शार्दुल ने झटके 4 विकेट

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने शुरुवात में ही कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया. भारत के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने शुरुवात में ही वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों को पविलियन भेजना शुरू कर दिया था. वही इस मैच में भारत के गेंदबाज़ी के सितारा रहे शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके, वही मुकेश कुमार ने भी 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वही कुलदीप के हाथों में 2 और 10 साल बाद वनडे खेलने वाले जयदेव के खाते में एक विकेट आया.

शुभमन और ईशान के कर दिया कमाल

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया. वही सुभमन गिल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, शुभमन ने 85 रनो की शानदार पारी खेली. साथ ही ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया ईशान ने पूरे सीरीज में अपने बल्ले से रनो के साथ-साथ शानदार विकेट कीपिंग भी की है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: गर्मी से फिर हुई दिल्ली बेहाल,जानें पहाड़ से लेकर मैदान तक का हाल

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में 4 अगस्त तक मानसून की हल्की बौछार पड़ती रहेगी.दिल्ली एनसीआर,हरियाणा, राजस्थान,पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश रुक रुक कर पड़ रही है.दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसमें गिरावट दर्ज की गई है. जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों का नदी किनारों से पलायन शुरू हो गया था और आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके थे.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में बढ़ी उमस

आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन उमस भी बरकरार रहेगी.राजधानी में कल का दिन भी उमर भरा रहा है और तापमान बढ़कर 37 डिग्री पहुंच चुका है.मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें :Vande Bharat: खुशखबरी: पटना से हावड़ा रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,पढ़ें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने 3 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.लोगों को अगले 3 दिन तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.राजधानी लखनऊ आज हल्की बारिश हो सकती है.आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.

महाराष्ट्र,झारखंड में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज झारखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.बिहार,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,गोवा,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में होगी हल्की बारिश

उत्तराखंड में अगले दिन 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने चांदी में आया उछाल,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम उछाल दर्ज किया गया है. 2 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55400 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60570 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60430 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55550 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55400 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60570 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60430 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55400 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60570 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60430 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :PM Kisan: आपके खाते में नहीं आई किसान निधि की 14वीं किस्त,तो तुरंत करें ये काम

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 2 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 78000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 77000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lip Tint Tips: मेकअप में जरूर ट्राई करें ये लिप टिंट, मिलेगा सुंदर और ग्लॉसी लिप्स

Lip Tint Tips: होंठों को सुन्दर दिखाने के लिए अब तक लिपस्टिक ही एक विकल्प था लेकिन अब बाजार में लिप टिंट भी मौजूद हैं. इसे लगाने के बाद चाहे मास्क लगाएं या फिर कुछ खाएं यह खराब नहीं होता है. इन दिनों महिलाएं लिप बाम की जगह लिप टिंट ज्यादा खरीदना पसंद कर रही हैं. इसकी अच्छी बात यह है कि होंठों को नेचुरल कलर देता है.इसके साथ ही साथ यहां की त्वचा को नर्म और मुलायम भी रखता है.तो चलिए जानते हैं बेहतरीन लिप टिंट के बारे में –

लिप टिंट का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान (Lip Tint Tips)

प्राकृतिक लिप टिंट

ज्यादातर लिप टिंट प्राकृतिक चीजों से ही बनाया जाता है. पूरी तरह केमिकल मुक्त होने के कारण यह होठों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. टिंट कई तरह के आते हैं. आप अपनी त्वचा के हिसाब से जेल, लिक्विड या क्रीम बेस्ड टिंट ले सकते हैं. लिप‍स्टिक और लिप ग्‍लॉस में वैक्‍स और कई तरह के तेलों का इस्‍तेमाल होता है, जिसकी वजह से यह फैल जाते हैं. जबकि लिप टिंट के साथ ऐसा नहीं होता है.

त्वचा के रंग से मिलता लिप टिंट

बाजार में इन दिनों लिप और चीक टिंट का चलन है. महिलाएं मास्‍क की वजह से लिप टिंट को लगाना पसंद कर रही हैं क्‍योंकि टिंट के फैलने के आसार कम रहते हैं. ऐसे में बाजार में स्किनटोन यानी आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता लिप टिंट काफी मददगार होता है. इसके जल्‍दी छूटने या फैलने कि दिक्‍क्‍त भी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें:Best waterproof lipstick: अब पानी से नहीं पड़ेगा आपके लुक पर असर, आज ही इस्तेमाल करें ये वाटरप्रूफ लिपस्टिक शेड्स

डेड स्किन को हटाता है लिप टिंट

मेकअप का पहला हिस्‍सा होता है क्‍लीनिंग. ठीक उसी तरह होंठों पर लिप टिंट लगाने से पहले होंठों की डेड स्किन को हटाना बेहद जरूरी है. सबसे पहले किसी मुलायम टिश्‍यू से होंठों की डेड स्किन हटा दें. ऐसा करने पर ही आपके होंठों पर लिपस्टिक या लिप टिंट बेहतर तरीके से लग सकेगा. होंठों को ज्यादा न रगड़ें. इससे त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है और ये खराब भी लग सकता है.

कॉन्ट्योरिंग में कर सकते हैं लिप टिंट का इस्तेमाल

बहुत सारी लड़कियां मेकअप किट में कॉन्ट्योरिंग पैलेट नहीं होता है. इसके लिए वो अक्सर आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं अब आपको इस तरीके की ट्रिक को ट्राई करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसके बिना भी आप अपने फेस की कॉन्ट्योरिंग कर सकती हैं. इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है लिप टिंट ये आपको ब्राउन शेड में मिल जाएगा. इसकी मदद से आप अपने चेहरे की कॉन्ट्योरिंग कर सकती हैं इसके बाद आप कभी भी पैलेट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका इस्तेमाल आप ऑफिस, पार्टी और फेस्टिवल लुक के लिए भी कर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Paneer Tikka Toast: सिर्फ 2 मिनट में सुबह नाश्ते में झटपट बनाएं पनीर टिक्का टोस्ट, पढ़ें आसान रेसिपी

Paneer Tikka Toast: पनीर टिक्का एक बेहद स्वादिष्ट व्यंजन है, इसे नाश्ते में स्टार्टर के तरह परोसा जाता है.सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में क्या बनाया जाए यह हमेशा ही सोचने का विषय बन जाता हैं. ऐसे में आपकी चिंता को दूर करते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आपके लिए पनीर टिक्का टोस्ट बनाने की रेसिपी. यह स्वाद के साथ सेहत भी देने का काम करेगा और इसे दिन के स्नैक्स में भी खाया जा सकता हैं. पनीर टिक्का सैंडविच बनाने में ज्यादा वक्त और सामग्री भी नहीं लगती है. बच्चे हो या बड़े सभी इसका स्वाद लेना पसंद करेंगे.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Paneer Tikka Toast)

ब्रेड स्लाइस रोस्टेड
कद्दूकस पनीर
पनीर टिक्का मसाला
लहसुन की चटनी
मायोनीज़
प्याज
शिमला मिर्च
चीज
नमक

ये भी पढ़ें:Peanut Bhel Recipe: घर पर झटपट में बनाएं चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल, खाकर मन हो जायेगा खुश

बनाने की विधि

पनीर टिक्का टोस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले पनीर को लेकर कद्दूकस कर लें.

फिर आप पनीर में टिक्का मसाला डालें और अच्छे से मिला लें.

इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा नमक डाल लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

फिर आप एक टोस्टेड ब्रेड पर मायोनीज और लहसुन की चटनी डालकर फैला दीजिए.

इसके बाद आप इसके ऊपर पनीर के मिक्चर की लेयर फैला दीजिए.

फिर आप इसके ऊपर चीज को कद्दूकस करके डाल लें.अब
इसके बाद आप इसके ऊपर शिमला मिर्च और प्याज के टुकड़े रखें.

फिर आप इस टोस्ट को करीब 2 मिनट तक दोनों तरफ से माइक्रोवेव में करें.

अब आपका बेहद स्वादिष्ट व्यंजन पनीर टिक्का टोस्ट फटाफट बनकर तैयार हो चुका है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Moeen Ali ने कहा Ben Stokes का मैसेज कर दूंगा डिलीट, जाने क्या है पूरा मामला

0

एशेज के खतम होते ही इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली ने सबको चौकाने वाला एलान कर डाला, दरअसल मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर डाला है. वही आपको बता दे यह पहले बार नहीं है जब मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया हो वह पहले भी सन्यास का एलान कर चुके है.

ड्रॉ रहा एशेज, बारिश ने डाली खलल

एशेज समाप्त हो गया है, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों वाले इस मुकाबले में दोनो ही टीमों ने बाज़ी मारी, दरअसल पहले 2 टेस्ट जीत ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर 2-0 कर दिया था फिर तीसरा और अहम टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम किया वही, चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा और पांचवा इंग्लैंड ने अपने नाम कर सीरीज को ड्रॉ कर दिया. एशेज के समाप्त होते हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया तो वही अब मोईन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का एलान कर डाला.

दूसरी बार लिया टेस्ट क्रिकेट से अलविदा

जैसे ही एशेज खत्म हुआ मोईन अली ने फिर से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अपने फैंस की आंखे नम कर दी, वही आपको बताते चले यह पहले बार नही है जब मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा हो, साल 2021 में ही मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडम मैक्कलम के कहने पर मोईन दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने लौटे. लेकिन अब एशेज के खतम होते ही उन्होंने फिर से एक बार सन्यास का एलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल

मैं बेन का मैसेज डिलीट कर दूंगा – मोईन अली

आपको बता दे टेस्ट से सन्यास ले चुने मोईन अली को बेन स्टोक्स ने ही मैसेज कर एशेज में बुलाया था. एशेज के आखिरी मैच के जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “भारत दौरे के लिए भी वे चाहेंगे कि मोईन अली टेस्ट टीम का हिस्सा बनें क्योंकि वे क्या कर सकते हैं ये मैं जानता हूँ.” वही इसका जवाब देते हुए मजाकिया अंदाज़ में मोईन अली ने कहा “अगर अब टेस्ट में वापसी के लिए बेन स्टोक्स का मैसेज आएगा तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ola S1 Air : ओला के इस स्कूटर पर मिल रहा बंपर छूट, अभी खरीदें कहीं मौका हाथ से न निकल जाए

0

Ola S1 Air : इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओला का दबदबा आज भी बरकरार है. कंपनी की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. इसी बीच ओला ने एसवन एयर (Ola S1 Air) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. आज हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस स्कूटर को कम कीमत में कब तक बुक करवाया जा सकता है और किस तारीख से इसके दाम में बढ़ोतरी की जाएगी.

Ola S1 Air
Ola S1 Air

कम कीमत में मिलेगा स्कूटर

हाल ही में ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एसवन एयर स्कूटर की इंट्रोडक्ट्री प्राइज को बढ़ाने की बात कही है. ऐसे में अगर आप इसे 31 जुलाई से पहले बुकिंग करते हैं तो आपको 1.09 लाख रुपये देना पड़ेगा. वहीं 31 जुलाई के बाद इसे खरीदने पर 10 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे.

ये भी पढ़ें : Okinawa Lite : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सुन ग्राहकों के उड़े होश, जानें इसकी खासियत

Ola S1 Air : कब तक मिलेगा ऑफर

भाविश के मुताबिक, एसवन एयर को 15 अगस्त तक इंट्रोडक्ट्री कीमत पर ही बुक करवाया जा सकेगा. जिसके बाद कंपनी की ओर से इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है. फिलहाल इस स्कूटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से बुक करवाया जा सकता है.

इसका फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाला है. इसमें नेविगेशन, फ्लैट फुटबोर्ड, डिजिटल की, म्यूजिक, 34 लीटर बूट स्पेस मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cream Roll : बच्चे क्रीम रोल खाने की कर रहे हैं जिद्द, तो मिनटों के घर पर बनाएं इसे, तारीफ करते नहीं थकेंगे

Cream Roll : क्या आपके भी बच्चे मीठा खाना पसंद करते हैं? लेकिन बाजार में मिल रहे स्नैक्स को खिलाना पसंद नहीं है तो आप उन्हें घर पर भी कुछ बनाकर खिला सकते हैं. आप चाहे तो उन्हें क्रीम रोल बनाकर खिला सकते हैं. इससे सेहत बिलकुल भी खराब नहीं होगा और बच्चे खुश भी हो जायेंगे. तो चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Cream Roll
Cream Roll

Cream Roll : रोल्स के लिए

मैदा – 2 कप + 3-4 टेबलस्पून छिड़कने के लिए
नीबू का रस – 1 टेबलस्पून
चीनी – 2 टेबलस्पून
अनसॉल्टेड बटर – 8-10 टेबलस्पून
नमक – ¼ टीस्पून
पानी आवश्यकतानुसार

क्रीम फिलिंग के लिए

हैवी व्हिपिंग क्रीम – ½ कप
पिसी चीनी – 4-5 टेबलस्पून
वेनिला अर्क – 1 टीस्पून

ये भी पढ़ें : Peanut Bhel Recipe: घर पर झटपट में बनाएं चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल, खाकर मन हो जायेगा खुश

बनाने की विधि

  • रोल्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • इसके बाद नीबू का रस, चार टेबलस्पून कसा हुआ बटर डालें और बटर को हाथों की मदद से आटे में मिलाएं और इसे गूंथ ले और ढक कर रख लें.
  • अब आटे को बराबर भागों में बांट लें और बेलन का उपयोग करके एक आयत का आकार बनाने के लिए आटा रोल करें.
  • बेले हुए आटे की हर परत पर स्पैचुला की मदद से बटन फैलाएं.
  • इसके बाद आटे को क्लिंग फिल्म से ढक दें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
  • आधा घंटे के लिए क्लिंग रैप को हटा दें और आटे को फिर से एक आयत आकार में बेल लें.
  • इसके बाद इसे लंबी और पतली स्ट्रिप्स में काट लें ताकि कोन के चारों ओर लपेटा जा सके.
  • अब स्टील कोन/मोल्ड्स के बाहरी हिस्से पर बटर लगाएं. टिप से शुरू करते हुए, आटे के स्ट्रिप्स को कोन के चारों ओर लपेटें.
  • अब कोन को एक अन्य बेकिंग ट्रे पर ऊपर रखें और 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें.
  • इसके बाद ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें. हर कोन को दूध से अच्छी तरह ब्रश करें और रोल्स को 20 से 25 मिनट के लिए बेक करें जब तक कि बाहर से गोल्डन-ब्राउन न हो जाए.
  • बेक होने के बाद ठंडा होने दें और फिर धीरे से उन्हें कोन से बाहर निकालें.
  • अब हैवी व्हिपिंग क्रीम, चीनी और वनिला को बीटर से तब तक फेंटें जब तक कि थिक और फ्लफी न हो जाए.
  • जब क्रीम थिक हो जाए तो उसे रोल में भरे.
  • आपका क्रीम रोल बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Peanut Bhel Recipe: घर पर झटपट में बनाएं चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल, खाकर मन हो जायेगा खुश

Peanut Bhel Recipe : क्या आप भी शाम के नाश्ते में कुछ हल्का ट्राई करना चाहते हैं? अगर हां तो यह रेसिपी आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप झटपट में बनाकर खा सकते हैं. जी हां दरअसल हम जिस स्नैक्स की बात कर रहे हैं उसका नाम पीनट भेल है. यह बनाने में जितना आसान होता है उससे कई गुना अधिक यह चटपटा और स्वादिष्ट लगता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Peanut Bhel Recipe
Peanut Bhel Recipe

Peanut Bhel Recipe : आवश्यक सामग्री

मिक्स नमकीन – ½ कप
भुनी मूंगफली – ½ कप
प्याज – 1
टमाटर – 1
हरी मिर्च – 1-2
इमली की चटनी – 1 टेबलस्पून
पुदीना पत्ता – 7-8
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
चाट मसाला – ½ टी स्पूनलाल
मिर्च पाउडर – ¼ टी स्पून
काला नमक – स्वादनुसार
नींब रस – 1 टी स्पून
सरसों तेल – 1 टी स्पून
अनार दाने – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Eye Flue : संक्रमित व्यक्ति के आंखों में देखने से हो सकता है आई फ्लू का खतरा, भूल कर भी न करें ये गलतियां

बनाने की विधि

  • पीनट भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.
  • जब कड़ाही गर्म हो जाए तो इसमें मूंगफली दाने डालकर रोस्ट कर लें.
  • जब मूंगफली का दाना सिक जाए तो उन्हें एक बर्तन में निकाल लें और मसलकर उसका छिलका निकला लें.
  • इसके बाद प्याज, हरी मिर्च और टमाटर के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें.
  • अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल में मिक्स नमकीन डाल दें.
  • इसके बाद मिक्स नमकीन में बारीक कटे प्याज और टमाटर को डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसके बाद नमकीन में भुने मूंगफली दाने, हरा धनिया पत्ती, पुदीना पत्ते, काला नमक, इमली की चटनी और स्वादनुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • इसके बाद भेल में 1 चम्मच सरसों का तेल और नींबू का रस डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाएं.
  • आपकी स्वादिष्ट पीनट भेल बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें