Home Blog Page 497

मात्र 6999 रुपए में Lava के इस धांसू फोन की हुई धमाकेदार एंट्री,फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

0

Lava Yuva 2: स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने बेहद कम कीमत पर एक बेहतरीन फोन Lava Yuva 2 को लांच कर दिया है. लावा ने 5000mh की बड़ी बैटरी के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ यूनिसॉक T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. आइए आपको स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Lava Yuva 2
Lava Yuva 2

स्पेसिफिकेशन

Lava Yuva 2 की डिस्प्ले की बात करें तो इसे सिंक डिसप्ले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90hz है. स्मार्टफोन स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर संचालित होता है. कंपनी ने इस पर 1 साल तक एंड्राइड अपडेट और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें:Boult Z 60 Earbuds की हुई चकाचक एंट्री, कम दाम में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

रैम और प्रोसेसर

स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें यूनिसॉक T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है. जिसमें स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज आता है. इसकी रैम को 3GB वर्चुअल तरीके से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा पर मौजूद है.स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कॉल रिकॉर्डिंग और नॉइस कैंसिलेशन के लिए माइक्रोफोंस आते हैं स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है चार्जर का सपोर्ट हासिल है

कीमत

Lava Yuva 2 की कीमत की कीमत की बात करें तो इसे ₹6999 में पेश किया गया है. स्मार्टफोन को ग्लास ग्रीन, ग्लास लेवेंडर और ग्लास ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मोहम्मद शमी का करियर तबाह करने आ गया ये घातक गेंदबाज, थर-थर कांपते हैं बल्लेबाज

0

Mohammad Shami: भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शामी के करियर पर संकट मंडरा रहा है, जहां एक और शमी को वेस्ट इंडीज़ दौरे से दूर रखा गया वही अब टीम इंडिया को जाबाज़ और तेज रफ्तार वाला गेंदबाज़ मिल गया है, जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है के मोहम्मद शामी का पत्ता टीम इंडिया से हमेशा के लिए कट सकता है और इस नौजवान खिलाड़ी को मोहम्मद शामी के जगह टीम में पक्की जगह मिल सकती है. शमी और उनके फैंस के लिए यह खबर भले ही अच्छी न हो पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जरूर एक अच्छी खबर मानी जा रही है.

विश्व कप 2023 से हो सकते है बाहर

Md. Shami

भारत के तेज़ गेंदबाज़ और सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शामी को लेकर बाजार में चर्चा गरम है, दरअसल मोहम्मद शामी को वेस्ट इंडीज़ दौरे से दूर रखा गया था और बताया गया था के उन्हे इस दौरे के आराम दिया गया है. वही अब ऐसी खबरे आने लगी है के भारतीय टीम में एक ऐसा तेज़ गेंदबाज़ आ गया है जिसके आने से मोहम्मद शामी के करियर को खतरा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है के शामी इस खतरे के चपेट में आ सकते है और एशिया कप और विश्व कप जैसे दो बड़े मुकाबले से बाहर हो सकते है.

यह भी पढ़े :- Indian Cricket Team: सब कुछ छोड़ साधु बने धोनी और सचिन, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश

शामी की जगह ले पाएंगे मुकेश?

Mukesh Kumar

वही शामी के जगह जिस गेंदबाज की बात हो रही है वह कोई और नही बिहार से आने वाले मुकेश कुमार है. मुकेश को वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए चुना गया था उन्हे टेस्ट सीरिज, वनडे सीरीज और टी 20 तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किए गया है. वही टेस्ट के मुकेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, साथ ही वनडे के भी उन्होंने खूब तारीफें बटोरी और खास कर सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी काबिलियत को साबित कर दिया. वही मुकेश के फॉर्म को देखते हुए ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है के टी 20 में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

शामी का करियर हो जायेगा खत्म?

Md. Shami

वही मुकेश कुमार की टीम इंडिया में एंट्री के बाद अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है के शामी के करियर को खतरा है. गौरतलब जो के काफी अरसे के बाद भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो शामी की जगह ले सकता है. वही अगर ऐसा हो जाता है तो शामी को टीम से दूर किया जा सकता है. वही एशिया कप और विष कप में मुकेश का नाम आता है तो यह शामी के लिए बड़ा झटका होगा. वही इस दौर के बाद मुकेश को अगले किसी दौरे में लिया जायेगा या नही यह वक्त ही बता सकता है, फिलहाल वह वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टीम के साथ है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.


आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cheeks Tint Tips: गालों को आकर्षक बनाएगा ये चीक टिंट टिप्स,झट से आ जाएगा गुलाबी निखार

Cheeks Tint Tips: अगर आपकी भी अभिनेत्रीयों जैसी गुलाबी गाल पाना चाहते है, तो आपको ये चीक टिंट टिप्स जरूर ट्राई करना चाहिए.गुलाबी गाल न केवल आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि इससे हमारी स्किन जवां भी नजर आती है. लेकिन गुबाली गाल पाने के लिए महिलाएं ब्लश का इस्तेमाल करती हैं. मार्केट में मिलने वाले ब्लश चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि इनमें केमिकल होता है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके गाल पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी न पड़े और आपके गाल हमेशा गुलाबी दिखे तो इसके लिए आपको चीक टिंट का इस्तेमाल करना चाहिए.तो‌ चलिए जानते हैं गालों के गुलाबी निखार के लिए चीक टिंट के टिप्स के बारे में –

गुलाबी गाल के लिए जरूर ट्राई करें ये चीक टिंट टिप्स (Cheeks Tint Tips)

गुलाब से बना चीक टिंट

गुलाब की पंखुड़ियों से बने इस टिन्ट की मदद से आप गालों और होंठों को हल्का गुलाबी रंग दे सकते हैं. इसके लिए एक बर्तन में गुलाब के फूल को क्रश कर उसमें पानी मिला दें.अब इसे ग्राइन्ड कर लें. फिर इसमें नींबू का रस मिला लें. फिर अतिरिक्त पानी को निकाल कर इसमें गुलाब जल डालें और अच्छे से मिला लें. इस मिक्स को स्टीम करें और फिर फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रख दें और आपका रोज़ टिन्ट तैयार है.

ये भी पढ़ें:Lip Tint Tips: मेकअप में जरूर ट्राई करें ये लिप टिंट, मिलेगा सुंदर और ग्लॉसी लिप्स

चुकंदर का चीक टिंट

चुकंदर में बेटानिन होता है, जो इस सब्ज़ी को प्राकृतिक गुलाबी रंग देता है. इससे बना टिन्ट भी आपके गालों और होठों को नैचुरल पिंक ब्लश देगा. इसे बनाने के लिए ग्लीसरीन, थोड़ा पानी और ताज़ा चुकंदर का जूस या पाउडर को एक साथ मिला लें. अब इसे फ्रीज़र में रखकर 2 से 3 घंटों के लिए जमा लें. फिर इसे ग्लास जार में ट्रांसफर कर लें.इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह नेचुरल होने के साथ ही हमारे त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

गुड़हल का चीक टिंट

अगर आपकी स्किन रूखी है, तो आपके लिए गुड़हल के फूल से बना टिंट परफेक्ट रहेगा. इससे आपके गालों को गुलाबी टिंट मिलेगा. इसे बनाने के लिए ग्लीसरीन और एक चम्मच पानी को अच्छी तरह मिला लें. फिर इसमें हिबिसकस इसेन्शियल ऑयल, शिया बटर मिला लें. अब इसे एक जार या डिब्बे में डाल कर रख लें.अब इसे फ्रीज़र में रखकर जमा कर लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Milk Sharbat Recipe: गर्मी को चुटकियों में दूर करेगा ये बेहद लज़ीज़ दूध का शरबत,सिंपल है बनाने का तरीका

Milk Sharbat Recipe:गर्मियों के मौसम में हमें अक्सर कुछ ना कुछ ठंडा पीना पसंद होता है और अगर आप जानना चाहते है की आप मार्किट स्टाइल के मिल्क शरबत कैसे बना सकते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम आपको “दूध का शर्बत” घर पर बनाने के विधि के बारे में बताते जा रहें हैं,जो बनाने में बेहद आसान और बेहद लाजवाब और स्वादिष्ट होती है.

आवश्यक सामग्री (Milk Sharbat Recipe)

1 लीटर दूध
100 ग्राम शक्कर
3 बड़ा चम्म्च गुलाबी कस्टर्ड पाउडर
5-6 बादाम कटे हुए
1 बड़ा चम्मच चारोली
½ टीस्पून इलाइची पाउडर
1 बड़ा चम्मच सब्जा
1 देसी गुलाब
बर्फ

ये भी पढ़ें:Paneer Tikka Toast: सिर्फ 2 मिनट में सुबह नाश्ते में झटपट बनाएं पनीर टिक्का टोस्ट, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1: सबसे पहले आप दूध को ठंडा कर लें.अब इसके बाद आधा दूध बर्तन में निकाल लें और आधा कप में.

स्टेप 2 :अब इसमें कस्टर्ड पाउडर मिला लें. ध्यान रखें कि कस्टर्ड पाउडर को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि लंप्स न पड़ें. इसके बाद इसमें शक्कर डालें और अच्छी तरह से इसे चलाएं. ऐसा तब तक आप करें जब तक शक्कर अच्छी तरह से घुल न जाए.

स्टेप 3 :इसके बाद कप में रखे दूध को कस्टर्ड वाले दूध में मिला देंगे. इसके साथ इलाइची पाउडर डालेंगे और 3 से 4 मिनट के लिए इसे धीमी आंचा पर पकाएंगे.

स्टेप 4 :अब मिश्रण को पकाने के बाद आपको इसमें बादाम, पिस्ता और चारोली डालनी है. इसे अच्छे से चलाएं. अब इसे एक बार फिर अच्छी तरह से पकाएं.

स्टेप 5 :इसके बाद शर्बत को ठंडा करें. ठंडा होने पर इसमें सब्जा डालें और फिर गुलाब की पंखुडि़यां डाल कर सर्व करें. आप इसमें बर्फ भी डाल सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G14,50MP कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने Moto G14 को आखिर काफी इंतजार के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फोन बेहद कम कीमत में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन में 5000mh की बड़ी बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन देखने में बेहद आकर्षक लगता है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Moto G14
Moto G14

स्पेसिफिकेशन

Moto G 14 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्पले दी गई है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्टज है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें इसमें यूनिसॉफ्ट T616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 4GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आती है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होता है.कंपनी के मुताबिक इसे आगे चलकर एंड्राइड 14 पर अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 256 जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च किया गया Vivo V29 5G, मात्र इतनी रखी गई है कीमत

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 Mah की बैटरी आती है जिसे 20W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फेक अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 8 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कीमत ₹9999 रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. प्रीऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ऑफर के रूप में आईसीआईसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर ₹750 का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ₹3200 की फ्री डैमेज प्रोडक्शन भी यूजर्स को मिलेगी. स्मार्टफोन को कंपनी ने स्टील ग्रे और स्काई ब्लू कलर में लॉन्च किया है. फोन को 8 अगस्त से कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और के द्वारा ग्राहक खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Passport: इंडियन पासपोर्ट की बढ़ी साख,अब बिना वीजा दुनिया के 57 देशों में घूम सकेंगे भारतीय

0

Indian Passport: भारतीय पासपोर्ट पर अभी तक केवल कुछ देशों में ही भारतीय लोगों को बिना वीजा के यात्रा करने की इजाजत है. गिने चुने देशों के अलावा किसी देश में जाने के लिए वीजा की आवश्यकता होती है लेकिन कई बार सामान्य आदमी वीजा की व्यवस्था नहीं कर पाता. ऐसे लोगों के लिए अब एक खुशखबरी आई है.जी हां जानकारी के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है जिसके कारण भारत का पासपोर्ट मजबूत हुआ है.अब कई और देशों में भारतीय लोग बिना वीजा के आ जा सकते हैं.

Indian Passport

अब 57 देशों में बिना वीजा घूम सकते हैं यात्री

भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में 7 पायदान का उछाल आया है. अब भारतीय पासपोर्ट 80 वें पायदान पर आ गया है.भारतीय पासपोर्ट के मजबूत होने के बाद अब पूरे विश्व के 57 देशों में भारतीय लोग पासपोर्ट के आधार पर ही घूमने फिरने जा सकते हैं अब उन्हें वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.जिन देशों में भारतीय लोगों को वीजा की जरूरत नहीं होती वहां भारतीय लोग 1 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक ही रोक सकते हैं. इससे ज्यादा अगर कोई व्यक्ति रुकता है तो वहां का कानून कार्रवाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें :Vande Bharat: खुशखबरी: पटना से हावड़ा रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,पढ़ें पूरी डिटेल

इन बातों का रखना होगा ख्याल

वीजा की बजाए अब भारतीय लोगों को यात्रा करने के लिए पासपोर्ट फ्लाइट टिकट जिस देश में जा रहे हैं वहां रुकने की जानकारी और उस देश की मुद्रा यात्रियों के पास होनी चाहिए. जवाब उस देश में पहुंच जाएंगे तो वहां पर आपकी सारे डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे और फिर आप उस देश में आसानी से घूम कर सकते हैं. उस देश को घूमते वक्त उस देश के कानूनों की जानकारी कर लें और उनका पालन करें.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Internet Shutdown: दंगा रोकने लिए सबसे पहले इंटरनेट क्यों किया जाता है बंद,वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

0

Internet Shutdown: हरियाणा के नूंह जिले में कल खूब आगजनी और हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले. दंगाइयों ने सड़कों पर खूब उत्पात मचाया और सरकारी संपत्ति की भी खूब तोड़-फोड़ की. ऐसे इससे निबटने के लिए स्थानीय प्रसाशन ने जिले में 144 लागू कर दी साथ ही इलाके में कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया. वहीं इंटरनेट को भी बंद करने का फैसला लिया गया. ऐसे में बहुत लोगों के जेहन में सवाल आया होगा कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है और Internet Shutdown क्या होता है.

क्या होता है Internet Shutdown

Internet Shutdown
Nuh Violence

इंटरनेट शटडाउन करने का मतबल ऐसे इलाके में हिंसा को रोकने के मकसद से किया जाता है जहां इसके जरिए फेक न्यूज वायरल करने का खतरा रहता हो. इंटरनेट से ही लोग एक दूसरे जुड़ते हैं खासतौर से इस स्थिति में नेट पर काफी हिंसक चीजें भी वायरल कर दी जाती हैं. इसी को रोकने के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

ऐसे काम करता है तरीका

इंटरनेट बंद करने के लिए खास तरीका फॉलो होता है जब प्रशाशन को किसी इलाके में इंटरनेट की सप्लाई रोकनी होती है तो सरकार के द्वारा वहां जितनी भी इंटरनेट कंपनियां काम करती हैं उनको सरकार सर्विस बंद करने का आदेश देती है. जिसके बाद इन कंपनियों की तरफ से इंटरनेट शटडाउन कर दिया जाता है और जब तक सरकार दोबार आदेश नहीं देती है तब तक ये बंद ही रहता है.

ये भी पढ़ें : Lava Yuva 2: घरेलू कंपनी ने किफायती बजट में लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ दमदार है कैमरा

नेटबंद होने से क्या नहीं कर सकते

जिस इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद होती है वहां किसी भी वेबसाइट को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है साथ ही किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी यूज नहीं कर सकते हैं. इसे बंद करने के लिए स्पीड थ्रॉटलिंग, ब्लैकलिस्टिंग जैसे कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Cricket Team: सब कुछ छोड़ साधु बने धोनी और सचिन, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश

0

AI Generated unique image of Indian Cricketers: हमारे देश में क्रिकेट और पूजा का एक अनोखा रिश्ता है, जब कभी भी टीम इंडिया किसी बड़े मैच जैसे की वर्ल्ड कप या कोई और बड़े मुकाबले में मैदान में होती है तो हर जगह लोग हवन या पूजा पाठ करवाते है. क्रिकेट और भारतीय का रिश्ता शुरू से ही काफी गहरा रहा है. चाहे स्टेडियम में बैठ कर जीत के लिए हाथ जोड़ना हो या स्टेडियम से बाहर हवन का आयोजन.

क्रिकेटर्स का ऐसा लुक कही नही देखा होगा

क्या अपने कभी सोचा है जिन क्रिकेटर्स को आपने हमेशा बस टीम इंडिया के जर्सी में देखा वह अगर एक पुजारी होते तो कैसे दिखते? आपने भी यह बस सोचा है लेकिन कभी देख नही. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तस्वीर दिखाते है जिसे देख आपके होश उड़ जायेंगे और आपके मुंह से बस एक ही बात निकलेगा भाई वाह क्या बात है. दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खुमार हर तरफ चढ़ा हुआ है, आर्टिस्ट एआई के मदद से अलग-अलग तरह की तस्वीर बना रहे है. ऐसे ही एक वाइल्ड ट्रांस नाम के आर्टिस्ट ने कर दिखाया, दरअसल आर्टिस्ट ने क्रिकेटरों को साधु के रूप में दिखाया है. आप भी देखे अपने चहेते खिलाड़ियों को साधु के रूप में.

यह भी पढ़े :- जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे सन्न

महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni


कपिल देव

Kapil Dev

विराट कोहली

Virat Kohli

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya


हरभजन सिंह

Harbhajan Singh

युवराज सिंह

Yuvraj Singh

वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

सौरव गांगुली

Sourav Ganguly

खिलाड़ियों का साधु लुक सोशल मीडिया पर वायरल

खिलाड़ियों का यह साधु लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को नए लुक में देख कर काफी प्रसन्न है और आर्टिस्ट की जम कर तारीफ कर रहे है.

विराट कोहली हो या महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव हो या सचिन तेंदुलकर सभी खिलाड़ियों का यह अंदाज़ काफी अनोखा लग रहा है, खिलाड़ियों के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए खूब तारीफ के पुल बांध रहे है यही नही कई लोगो ने तो रैना और बाकी खिलाड़ियों के फोटो की मांग भी कर डाली.

वही आपको बताते चले ऐसा पहली बार नहीं हुआ है के एआई द्वारा खिलाडियों की अलग अलग तरह की तस्वीर बनाई गई हो, पहले भी कई बार खिलाड़ियों को अलग अलग प्रोफेशन में दिखाया गया है जो के उनके फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Faluda Kulfi Recipe: बारिश के मौसम में घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट ठंडी-ठंडी फालूदा कुल्फी, पढ़ें आसान रेसिपी

Faluda Kulfi Recipe: बारिश के मौसम में अगर आपका भी मन कुछ मीठा और बेहद स्वादिष्ट खानें का है तो आप कुल्फी फालूदा की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.कुल्फी फालूदा भारत में एक लोकप्रिय मिठाई है और दुनिया भर में कई लोगों द्वारा पसंद की जाती है. मलाईदार कुल्फी, मीठे गुलाब का शरबत, और नरम फालूदा नूडल्स का संयोजन इसे एक स्वादिष्ट और ताज़ा उपचार बनाता है, खासकर गर्मी के दिनों में. यह आमतौर पर रेस्तरां, स्ट्रीट फूड स्टालों और उत्सव के अवसरों या विशेष कार्यक्रमों के दौरान घर पर परोसा जाता है. अगर आप भी एक कुल्फी फालूदा प्रेमी हैं, तो आप इसे आसानी से घर पर दी गई रेसिपी के साथ बना सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Faluda Kulfi Recipe)

कॉर्न फ्लोर- 400 ग्राम

पीला रंग- 2-3 बूंदें

कुल्फी बनाने के लिए सामग्री

दूध- 500 मिली

शक्कर- 100 ग्राम

छोटी इलायची पाउडर- 1 चुटकी

पिस्ता- 20 ग्राम (छिला हुआ)

काजू- 20 ग्राम (कटे हुए)

केसर- 1 चुटकी

पीला रंग- 2 चुटकी

ये भी पढ़ें:Sabudana Recipe: सावन के सोमवार व्रत में बनाएं बेहद स्वादिष्ट साबुदाना नमकीन, मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

फालूदा कुल्फी बनाने की लिए सबसे पहले कड़ाही में पानी, कॉर्नफ्लोर और पीला रंग डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें.

इन सब को अच्छी तरह से मिला लें और मीडियम आंच पर पकाएं. अब इस मिक्चर गाढ़ा होने पर उतार दें और फालूदा प्रेस में डालें.

प्रेस को ठंडे पानी से भरे बर्तन के ऊपर रखें और धार बनाते हुए बिना रूके फालूदा बनाएं. फिर उन्हें निकालकर फ्रिज में रख दें.

अब एक चम्मच पानी में केसर को घोल लें. कड़ाही में घी डालकर गर्म करें और उसमें दूध और पीला रंग मिला दें.

अब मीडियम आंच पर दूध को पकाएं और लगातार चलाते रहें. जब दूध 1/4 रह जाए, उसमें शक्कर मिला दें.

शक्कर घुल जाने के बाद कुल्फी वाले बाकी सामान भी डाल दें और आंच से उतार लें.

दूध के ठंडा होने पर उसे कुल्फी के सांचों में भर लें और 2- 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.

जब कुल्फी जम जाए तो सांचो को फ्रिज से निकालकर कुछ देर के लिए गर्म पानी में डुबाएं.

कुल्फी सांचों को छोड़ देगी, अब कुल्फी को प्लेट में निकाल लें और फालूदा डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही ग्राहकों को दीवाना बनाने आ रही Honda की ये नई बाइक, लुक इतना शानदार की देखते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

0

Honda SP160 : भारतीय मार्केट में होंडा की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कम्पनी आय दिन नए नए बाइक्स और स्कूटर्स को पेश करते रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि होंडा अगस्त 2023 में अपनी एक शानदार बाइक पेश करेगी. इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स और दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा.

Honda SP160
Honda SP 160

माना जा रहा है कि कंपनी की ये नई बाइक होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) से काफी ज्यादा प्रभावित होगी या कह सकते हैं कि ये यूनिकॉर्न पर ही बेस्ड होगी. जी हां दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Honda SP160 होने वाला है. ऐसे में चलिए इसकी खासियत जानते हैं…

Honda SP160 : इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 162 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो 12.92 पीएस की मैक्स पॉवर और 14 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इस बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप भी दिया जाएगा. ब्रेकिंग के लिए इस नई बाइक में रियर ड्रम ब्रेक या फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक कंट्रोल जैसा सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : Car Driving Tips : कार चलाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान,जानें

Honda SP160 : डिजाइन

कंपनी इस बाइक को आकर्षक डिजाइन के साथ पेश करेगी. इसमें टैंक एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्प्लिट-सीट सेटअप, क्रोम-आउट हीट शील्ड और गार्ड के साथ पिलियन फुटरेस्ट मिलने की उम्मीद है. इसमें हेडलाइट और टेललाइट दोनों देखने को मिलेगा.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं हटाया है.किंतु अनुमान लगाया जा रहा है यह 1.12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आयेगी. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह बजाज पल्सर 150, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और यामाहा एफजेड-एफआई को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें