Home Blog Page 498

Lava Yuva 2: घरेलू कंपनी ने किफायती बजट में लॉन्च किया धाकड़ स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ दमदार है कैमरा

0

Lava Yuva 2: घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा धीरे ही सही लेकिन बजट सेगमेंट में सस्ते फोन पेश करके ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. हाल ही में भारतीय निर्माता लावा ने देश में एक नई किफायती पेशकश लॉन्च की है जो कि Lava Yuva 2 है. इस फोन में बड़ी बैटरी, एचडी डिस्प्ले, डुअल कैमरा सेटअप जैसी सुविधाएं दी हैं. इस फोन का डिजाइन भी लोगों को आकर्षित करता है. इस लेख में हम इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान रहे हैं.

लावा युवा 2 स्पेसिफिकेशन

लावा युवा 2 किफायती प्राइस रेंज में लाया गया है. इसको ब्लू, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन रंगों में पेश किया गया है. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट और 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन पेश करता है. सेल्फी कैमरे के पास में वॉटरड्रॉप-नॉच के साथ सामने की तरफ मोटे बेज़ेल्स दिए गए हैं. हैंडसेट निचले स्तर के Unisoc T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, आप इससे हैवी टास्किंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. इस चिपसेट को 3GB रैम, 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी फीचर्स

डिवाइस की अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में एक डुअल सिम, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : 256 जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च किया गया Vivo V29 5G, मात्र इतनी रखी गई है कीमत

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए लावा युवा 2 में पीछे की तरफ 13MP का मुख्य कैमरा, सेकेंडरी VGA कैमरा और LED फ्लैश के साथ मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का शूटर है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से इसमें एंड्रॉइड 12 है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बिना किसी ब्लोटवेयर या विज्ञापन के आता है. लावा युवा 2 में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करती है.

कीमत और उपलब्धता

लावा युवा 2 भारतीय बाजार में महज 6,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है. इसकी खरीददारी कंपनी की साइट से 2 अगस्त से की जा सकती है. साथ ही ये रिटेल स्टोर्स पर भी मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

256 जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च किया गया Vivo V29 5G, मात्र इतनी रखी गई है कीमत

0

टेक कंपनी विवो के द्वारा वी सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo V29 5G स्मार्टफोन को लंबे इंतजार के बाद यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में टास्किंग के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है और इसे पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी सुनिश्चित की गई है. इस लेख में हम इसी लेटेस्ट फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल जान रहे हैं.

Vivo V29 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo V29 5G
Vivo V29 5G

इस फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसे एमोलेड पैनल के साथ जोड़ा गया है. इसका फ्रेश रिफ्रेश रेट 120 हर्टज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है साथ ही पिक्सल रेजोल्यूशन 2800×1260 है. यह डिस्प्ले बढ़िया वीडियो क्वालिटी सुनियोजित करने के लिए एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट करती है. परफॉरमेंस के लिहाज से इसमें 6एनएम तकनीक पर काम करने वाला ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 642L GPU ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है. इस प्रोसेसर को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कनेक्टिविटी फीचर्स की डिटेल

फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से ड्यूल वोल्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 एनएफसी, टाइप सी, जीपीएस की सुविधा दी गई है. फोन को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की रेटिंग प्रमाणिक की गई है. इसमें ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर्स प्रदान किए गए हैं. सिक्योरिटी के मकसद से डिस्प्ले पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

इस फोन को पावर देने के लिए 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि इसे मात्र 18 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलता है जो कि 50MP+8MP+2MP है जबकि सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Tecno spark 10 pro को मैजिक मजेंटा कलर में किया गया लॉन्च,जानें खूबियां और कीमत

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को यूरोपीय बाजार में 11,999 Czech Koruna यानी करीब 45,500 रुपये की कीमत पर लाया गया है. इस फोन के लिए कंपनी अगले कुछ दिनों में शुरू कर देगी हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon Sale की बदली तारीख,अब 5 अगस्त से नहीं बल्कि इस तारीख से कर सकेंगे सस्ती शॉपिंग

0

Amazon Great Freedom Festival Sale: अमेजॉन सेल में सस्ते प्रोडक्ट को खरीदने का इंतजार करने वाले लोगों के लिए अब अमेज़न ने एक बड़ी अपडेट देते हुए सेल की डेट को बदल दिया है. नई तारीखों में बदलाव के बाद अब अमेजन सेल का आयोजन 5 से 9 अगस्त ना होकर 4 से 8 अगस्त तक होगा. बता दें इस सेल में कई बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट पर बेचा जाएगा.इसके अलावा सेल में लैपटॉप, स्मार्टवॉच,स्मार्टटीवी स्पीकर,हेडफोन आदि पर बड़ी छूट मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि कौन कौन से फोन इस सेल में सस्ते दाम पर मिलेंगे.

Amazon
Amazon

इन स्मार्ट फोन पर मिलेगी छूट

स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की सेल को लाइव कर दिया है अमेज़न पर Samsung Galaxy M14 5G, Samsung Galaxy M04 Oneplus 11R, Oneplus Nord 3,Oneplus 11 और Realme Najro 60 Pro, iPhone के साथ कई अन्य स्मार्टफोन पर बड़ी छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Tecno spark 10 pro को मैजिक मजेंटा कलर में किया गया लॉन्च,जानें खूबियां और कीमत

इन प्रोडक्ट पर भी मिलेगी इतनी छूट

-Amazon.app स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर को 40% तक डिस्काउंट का ऐलान किया है.

-वहीं लैपटॉप खरीदने पर भी 40% की छूट मिलेगी.

-अगर आप स्मार्टवॉच में बहुत के शौकीन हैं तो आपके लिए इससे बढ़िया मौका कोई नहीं हो सकता क्योंकि स्मार्टवॉच पर 80% तक की छूट सेल में दी जाएगी.

-घर पर अगर आप स्मार्ट टीवी को लाना चाहते हैं तो स्मार्ट टीवी पर भी सेल में 60% तक की छूट मिलेगी.

-हेडफोन, कंप्यूटर एसेसरीज, स्पीकर आदि पर भी 75% तक की छूट का लाभ लिया जा सकेगा. सेल में टेबलेट की खरीद पर भी 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा.

-फायर टीवी, एलेक्सा,स्टोरेज डिवाइस, किंडल डिवाइस पर भी 55% से लेकर 70% तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mehndi Designs : रक्षाबंधन के मौके पर हथेली पर लगाएं ये सिंपल मेंहदी डिजाइन, बढ़ जायेगी हाथों की खूबसूरती

Mehndi Designs : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. यह त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए भाई अपनी बहन को खूबसूरत तोहफे देते हैं. और बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उसके लंबी आयु की कामना करती हैं. बहनों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. बहनें इस दिन अपने हाथों पर मेंहदी रचवाती है. ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपने हाथों पर सिंपल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये लेटेस्ट डिजाइन लगा सकती है.

Mehndi Designs : शेडेड मेहंदी

अगर आप कम समय में खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं तो शेडेड मेहंदी आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है. यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

ये भी पढ़ें : Veg Spring Roll : शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने का है मन तो बनाएं वेज स्प्रिंग रोल, मन हो जायेगा खुश

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

इन दिनों फ्लोरल डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है. ऐसे में इस बार आप इस डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि ये दिखने में भी अच्छी लगती है और लगाने में भी आसान होती है. ये डिजाइन न सिर्फ आपके हाथों को एक खूबसूरत लुक देगा बल्कि आपकी ड्रेस में चार-चांद लगा देगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Veg Spring Roll : शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा खाने का है मन तो बनाएं वेज स्प्रिंग रोल, मन हो जायेगा खुश

Veg Spring Roll : क्या आपको भी शाम के नाश्ते में चाय के साथ कुछ तीखा और चटपटा खाने का मन कर रहा है? अगर हां तो आपको वेज स्प्रिंग रोल खाना चाहिए. यह बनाना जितना आसान होता है उससे कई गुना ज्यादा यह टेस्टी लगता है. अगर आप एक बार इस रेसिपी को ट्राई करते हैं तो आप जीवन भर इसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे. तो चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Veg Spring Roll
Veg Spring Roll

Veg Spring Roll : आवश्यक सामग्री

मैदा – 1 कप
प्याज – ½ कप
पत्ता गोभी – 1 कप
शिमला मिर्च – ½ कप
नूडल्स उबले – ½ कप
चिली सॉस – 2 टी स्पून
टमाटर कैचप – 1 टी स्पून
लहसुन बारीक कटा – 2 टी स्पून
अदरक बारीक कटा – 1 टी स्पून
गाजर कद्दूकस – 1 कप
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Mushroom Benefits : सेहत के लिए चमत्कारी है ये मशरूम, आज ही करें डाइट में शामिल, मिलेंगे गजब के फायदे

बनाने की विधि

  • वेज स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, लहसुन, अदरक और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक काट लें.
  • इसके बाद पत्तागोभी और गाजर को कद्दूकस कर लें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें अदरक-लहसुन डालकर कुछ देर तक भूने.
  • इसके बाद बारीक कटा प्याज डालकर एक से दो मिनट तक भूनें और कटी शिमला मिर्च डालकर इसे भी तेज आंच पर 1 मिनट तक पका लें.
  • अब इसमें गाजर, पत्तागोभी डालकर पकाएं और इस मिश्रण में उबले हुए नूडल्स डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • अब इसमें चिली सॉस, टमाटर कैचप और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर स्टफिंग तैयार कर लें.
  • अब मैदे का आटा गूंदकर उसकी रोटी बेलकर हल्की सेक लें.
  • इसके बाद एक कोने में स्टफिंग का एक भाग रख दें और तीन चौथाई रोल कर लें और सेंटर की ओर एक-एक कर दोनों तरफ से मोड़ लें.
  • इसके बाद पूरी तरह से रोल कर इसके किनारे मैदे-पानी के मिक्सचर से सील कर दें.
  • अब एक नॉनस्टिक पैन लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.
  • जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें वेज स्प्रिंग रोल डालें और उन्हें डीप फ्राई करें.
  • इन्हें तब तक फ्राई करें जब तक कि चारों ओर से ये सुनहरे न हो जाएं.
  • इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और रोल के तिरछे तीन बराबर पीस काट लें.
  • आपका स्वादिष्ट वेज स्प्रिंग रोल बनकर तैयार हो गया है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mushroom Benefits : सेहत के लिए चमत्कारी है ये मशरूम, आज ही करें डाइट में शामिल, मिलेंगे गजब के फायदे

Mushroom Benefits : आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने आप को भूलते जा रहे हैं जिसका असर इंसान के मस्तिष्क के साथ साथ सेहत पर भी काफी पर रहा है. इंसान अपने शरीर को सही पोषक तत्व, आहार नहीं दे पाता है जिस वजह से उनकी हेल्थ खराब होने लगती है. इतना ही नहीं, आज के समय में हर किसी को फास्ट फूड खाना पसंद है जिसका सबसे ज्यादा असर इंसान के सेहत पर ही पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डाइट में कुछ ऐसे फलों और सब्ज़ियों को शामिल करें ताकि आप सेहतमंद रह सके.

Mushroom Benefits
Mushroom Benefits

इन्हीं में से एक है मशरूम, जिसे भारत में कुकुरमुत्ता भी कहा जाता है. यह एक ऐसी सब्जी है, जो शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के लोगों को पसंद आती है. यह स्वास्थ्यवर्धक और औषधीय गुणों से भरपूर खाद्य पदार्थ है. इसमें विटामिन से लेकर खनिज लवण और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है. ऐसे में चलिए इससे होने वाले फायदे जानते हैं .

ये भी पढ़ें : Cream Roll : बच्चे क्रीम रोल खाने की कर रहे हैं जिद्द, तो मिनटों के घर पर बनाएं इसे, तारीफ करते नहीं थकेंगे

Mushroom Benefits : इम्यूनिटी को बनाता है मजबूत

अगर आप अपने डाइट में मशरूम शामिल करते हैं तो उससे आपका प्रतिरक्षा तंत्र यानी इम्यूनिटी मजबूत होता है. क्योंकि इसे एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक माना जाता है, जो माइक्रोबियल और अन्य फंगल संक्रमण को ठीक करता है. साथ ही आपके बॉडी को फिट रखने का काम करता है.

दिल के लिए है बेस्ट

अगर आप दिल के मरीज है तो आपको निश्चित तौर पर मशरूम का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसमें हाई न्यूट्रिएंट्स, कुछ तरह के एंजाइम भी पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है.

मधुमेह रोगी के लिए है फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो आपके लिए मशरूम सर्वोत्तम आहार में से एक है, क्योंकि यह विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होता है और साथ ही इसमें वसा, कार्बोहाइड्रेट और शुगर भी नहीं होती है. ऐसे में अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आपका चीनी कंट्रोल रहता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno spark 10 pro को मैजिक मजेंटा कलर में किया गया लॉन्च,जानें खूबियां और कीमत

0

टेक्नो के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, कंपनी स्पार्क 10 सीरीज के तहत एक नये वेरिएंट को पेश किया है जो Tecno spark 10 pro मैजिक मजेंटा है. इस फोन में ल्युमीनस लैदर तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिस वजह से ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इस फोन में फीचर्स वही रखे गए हैं हालांकि देखने में इसकी रूपरेखा बिलकुल बदल चुकी है. बता दें ग्राहकों के लिए स्पार्क 10सी और स्पार्क 10 में भी नए कलर वेरिएंट को शामिल किया गया है. हम इस लेख में इसी के बारे में आपको बता रहे हैं.

डिजाइन के मामले में है यूनीक

इस फोन को लॉन्च करने के साथ कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया का एकमात्र ऐसा फोन है जो ईको फ्रेंडली तकनीक के साथ आता है. इसकी खास बात है कि ये समय-समय पर गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है जो इसे यूनीक लुक देते हैं. एक तरफ इस फोन का ईको लैदर कलरफुल इम्पैक्ट को बढ़ाता है तो दूसरी तरफ प्रीमियम टेक्स्चर यूजर को यूनीक एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसका बैक पैनल पानी, पसीना और धूल से प्रभावित न हो इसलिए इसे रेटिंग भी दी गई है. इस जल्दी दाग-धब्बे भी नहीं लगते हैं.

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones: अगस्त में आ रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन, कम कीमत में होंगे बेहतरीन फीचर्स से लैस, पढ़ें

स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें हैवी टास्किंग के लिए मीडियाटेक के 8-कोर जी88 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है. इस चिपसेट को 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 8 जीबी वर्चुअल रैम भी दी जाती है. फोन 6.8 इंच की हाई रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है. इस फोन को पावर देने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 MAh की बैटरी दी गई है. ऑप्टिक्स के तौर पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

FD: कोटक महिंद्रा,यूनिटी बैंक और HDFC में कौन दे रहा ग्राहक को एफडी पर सबसे अच्छी ब्याज,पढ़ें पूरी डिटेल

FD: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है.वो उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता हैजो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. इसलिए आज हम निवेशकों को कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank),यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ब्याज दरों के बारे तुलनात्मक रूप से बताने वाले हैं.इन ब्याज दरों के बारे में पढ़कर निवेशक यह तय कर सकता है कि दोनों बैंकों में से कौन सी बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज दे रही है और किस पर उसे सबसे ज्यादा रिटर्न मिलेगा. तो आइए सबसे पहले बात करते हैं HDFC बैंक के द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज दरों के बारे में.

FD
FD

HDFC बैंक की FD पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज देता है. आपको बता दें की इस अवधि में बैंक की तरफ से एफडी पर न्यूनतम ब्याज 3% से लेकर अधिकतम 7.25% तक दी जाती है. 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की अवधि पर 7.25% की दर से ब्याज बैंक की तरफ से एफडी पर निवेश करने पर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने चांदी में आया उछाल,जानें आज का ताजा भाव

कोटक महिंद्रा बैंक की FD पर ब्याज दर

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए न्यूनतम 2.75 की दर से लेकर अधिकतम 7.20 प्रतिशत तक ब्याज FD पर पेश करता है. कोटक महिंद्रा बैंक 7.20 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर 391 दिन से 23 महीने के बीच और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 वर्ष की अवधि के लिए ये ब्याज देता है. एफडी पर बैंक ने बड़ी हुई ब्याज दरों को 11 मई 2023 से लागू कर दिया है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ब्याज दर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक जहां सीनियर सिटीजन को 9.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफबी पर 4.5% से लेकर 9.5 तक का की ब्याज मिलेगी. सामान्य ग्राहकों को 4.5% से लेकर 9 प्रतिशत के बीच ब्याज मिलेगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Short kurti Dresses: परफेक्ट लुक के लिए पहने ये शॉर्ट कुर्ती की डिजाइंस, मिलेगा परफेक्ट लुक

Short kurti Dresses:अगर आप परफेक्ट ट्रेडिशनल स्टाइल पाना चाहती हैं तो ये शॉर्ट कुर्तियां आपके लिए बेहतरीन हो सकती हैं. इन कुर्तियों में प्रिंट की कई रेंज ऑफर की जा रही हैं. यह कई कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है. ये कुर्तियां कैजुअल और रेगुलर वियर के लिए अच्छी मानी जाती हैं. आप इन्हें जैगिंग्स या जींस के साथ टीम करके ट्राई कर सकती हैं.तो चलिए देखते हैं शॉर्ट कुर्तियों के परफेक्ट लुक वाले डिजाइंस –

बेहद खूबसूरत है ये शॉर्ट कुर्तियों के डिजाइंस (Short kurti Dresses)

महिलाओं की ये प्रिंटेड शॉर्ट कुर्तियां बेहद खूबसूरत और शानदार हैं. यह कुर्ती विस्कोस और रेयॉन फैब्रिक से बनी है. इसका प्रिंटेड पैटर्न भी कमाल का है. यह राउंड नेक और फ्लेयर्ड पैटर्न के साथ आता है. यह 3/4 स्लीव के साथ आता है.

ये भी पढ़ें:Dress For Office:बार बार ना पहनें एक ही कपड़े,ऑफिस जाने के लिए फॉलो करें ये ड्रेसिंग सेंस

यह एक अच्छी स्ट्रेट शॉर्ट कुर्ती है जो बांधी प्रिंट के साथ आती है. यह कुर्ती के डिजाइंस सभी कलर में उपलब्ध यह खूबसूरत स्ट्रेट कुर्ती है इस ड्रेस में नेक विद बटन क्लोजर भी ऑफर किया गया है. इस शॉर्ट कुर्ती को बेहतरीन कैजुअल वियर के लिए लिया जा सकता है.

यह एक खूबसूरत प्रिंट वाली महिलाओं की कुर्ती है. इस कुर्ती के साथ मैचिंग मास्क भी मिल रहा है. इस कुर्ती का गला गोल है. इस कुर्ती में आपको शॉर्ट लेंथ दी गई है.इस कुर्ती को हाथ धोकर भी साफ किया जा सकता है.आप अपने मनचाहे पसंदीदा कलर के हिसाब से इसे पहन सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे सन्न

0


भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले गए हम और निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को भरी रनो के मार्जिन से हरा कर जीत हासिल की. हार्दिक पांड्या के अगुवाई में मेहमान टीम ने ब्रेन लारा स्टेडियम में जीत हासिल करने साथ ही 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. वही इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच से जुड़े कई बड़े खुलासे कर डाले. हार्दिक ने क्या कुछ कहा आपको बताते है.

कप्तान पांड्या ने की विराट कोहली की जम कर तारीफ

भारत ने इस अहम मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ को 200 के बड़े मार्जिन से हरा जीत हासिल किया. वही मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नज़र आए और महान बल्लेबाज़ विराट कोहली के तारीफों के पुल बांध दिए. आपको बताते चले के इस निर्णायक मुकाबले में न तो हिट मैन रोहित शर्मा मैदान में उतरे थे और न ही लंबे – लंबे चौके छक्के लगाने वाले विराट कोहली. फिर भी इस जीत का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को दिया.

ये भी पढ़ें:Indian Cricket Team: सब कुछ छोड़ साधु बने धोनी और सचिन, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश

विराट ने दी थी हार्दिक को यह सलाह

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम इंडिया के कप्तान और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने विराट के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सब का चेहरा खुशी से खिल उठा. पांड्या ने कोहली का कसीदा पढ़ते हुए कहा “मैच से पहले मेरी विराट कोहली के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, विराट चाहते थे कि मैं बीच में कुछ समय बिताऊं और 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल करूं। उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। एक बार जब आप एक गेंद को हिट करते हैं और लय में आ जाते हैं तो चीजें बहुत अलग होती हैं।”

रोहित और विराट इस लिए नही आए मैदान में

वही इसके बाद जब पांड्या से रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर न उतरने की बात पूछी गई तो पांड्या ने बड़े सुलझे हुए अंदाज में जवाब दिया. पांड्या ने रोहित और विराट दोनो को ही टीम इंडिया का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा “जाहिर तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के बहुत अभिन्न अंग हैं। लेकिन उन्हें आराम देना ज़रूरी था ताकि रुतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सके। युवाओं को एक्सपोज़र देना महत्वपूर्ण था। शुभमन गिल ने शानदार फील्डिंग की और अहम कैच पकड़ी।”

आपको बताते चले तीसरे वनडे मुकाबले में पांड्या ने शानदार पारी खेली, पांड्या ने बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 52 गेंदों में 70 रन बनाए. वही पांड्या की अगुवाई में टीम ने जीत हासिल कर यह सीरीज 2-1 से अपने नाम किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें