Home Blog Page 495

Word cup 2023 से पहले हार्दिक पांड्या कर सकते हैं ये कारनामा, बड़े- बड़े धुरंधर भी नहीं कर पाए ये काम

0

Hardik Pandya Record: टीम इंडिया टेस्ट और वनडे मैचों में वेस्ट इंडीज़ को धूल चटाने के बाद अब टी 20 में धमाल मचाने को मैदान में उतरने वाली है. वही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. वही इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड भी है जो टूट सकते है. खुद कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच के एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. क्या है यह रिकॉर्ड आइए आपको बताते है.

पांड्या के नाम हो सकता है यह बड़ा रिकॉर्ड

Hardik Pandya

आपको बताते चले कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी से भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आपको बता दे हार्दिक पांड्या ने अब तक 185 टी 20 परियों में 148 विकेट झटके है. वही उन्हे 150 विकेट पूरा करने के लिए दो और खिलाडियों के विकेट झटकने होंगे. अगर पांड्या ऐसा करने में सफल हो पाते है तो वह सबसे ज्यादा टी 20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी जेम्स फॉकनर को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम कर सकते है. फॉकनर ने अब तक कुल 148 विकेट झटके है अगर पांड्या इस मुकाबले में 2 और विकेट लेने में कामयाब हो जाते है तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

अश्विन और स्टार्क को पीछे छोड़ सकते है पांड्या

Hardik Pandya

वही आपको बता दे कप्तान पांड्या इस मुकाबले के बाद अश्विन और स्टार्क का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते है. हार्दिक पांड्या ने टी 20 मुकाबले में अब तक कुल 69 विकेट अपने नाम किया है. वही अगर पांड्या को अश्विन और स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें कई विकेट झटकने होंगे. अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांड्या को 4 तो वही स्टार्क का विकेट तोड़ने के लिए पांड्या को 5 विकेट अपने नाम करना होगा. वही इस सूची में बांग्लादेशी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन शीर्ष पर है, शाकिब ने 115 परियों में 140 विकेट झटके है. वही इस सूची में दूसरे स्तन पर टिम साउदी का नाम शामिल है, टिम साउदी ने 107 मैचों में 134 विकेट झटके है. वही अगर भारतीय गेंदबाज़ों की बात करे तो इस सूची में युजवेंद्र चहल शीर्ष पर है, चहल ने 75 मैचों में 91 विकेट अपने नाम किया है. और सूची में 12वें स्थान पर है.

यह भी पढ़े :- इस घातक बल्लेबाज़ के प्यार में पागल हुई कैरेबियन लड़की, बोल डाला I Love You

Railways Rules: इस नियम का किया उल्लंघन,तो ट्रेन टिकट होने के बाद भी प्लेटफार्म पर लग सकता है जुर्माना

0

Railways Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क माना जाता है रेलवे की 18 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित और किफायती सफर करते हैं. रेलवे की यात्रा करने के लिए जब आप रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए जिनका पालन अगर आप नहीं करते तो आप जुर्माना लगाया जा सकता है. आइए आपको ऐसे ही एक नियम के बारे में बताते हैं.

Indian Railways
image credit (Google)

इतने घंटे से ज्यादा स्टेशन पर रुकने पर लगेगा जुर्माना

ट्रेन में चढ़ने और ट्रेनों उतरने से पहले कितने घंटे तक आप रेलवे स्टेशन पर रुक सकते हैं उसके बारे में रेलवे ने नियमों को बना रखा है.आपको बता दें कि अगर आपकी ट्रेन रात में है तो आप अपनी ट्रेन के समय से 6 घंटे पहले स्टेशन पर आ सकते हैं.अगर 6 घंटे से ज्यादा आप स्टेशन पर रुकते हैं तो तय समय से ज्यादा समय तक स्टेशन पर रुकने के नियम का पालन ना करने के कारण जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ ही आपकी ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंचती है तो आप अधिकतम 2 घंटे तक उसे स्टेशन पर रुक सकते हैं अगर उसके बाद आप रुकते हैं तब भी आप रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,जानें मैदानी इलाकों में मौसम का हाल

जरूर लें प्लेटफॉर्म टिकट

इन दोनों नियमों के उल्लंघन से बचने के लिए आपके लिए जरूरी होता है कि आप प्लेटफार्म टिकट को लें.इसके साथ ही अगर आप अपने किसी सगे संबंधी को छोड़ने अंदर प्लेटफार्म तक जाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना चाहिए. प्लेटफॉर्म टिकट अगर आप नहीं लेंगे. तो कभी कभी टीटीई आपको पकड़ सकता है और आप पर जुर्माना लगा सकता है.

फालतू में ना खींचे ट्रेन की जंजीर

कभी भी बिना किसी इमरजेंसी के ट्रेन में लगी हुई जंजीर को ना खींचे अगर आप बिना किसी ऐसे अति आवश्यक काम जबकि ट्रेन का रुकना जरूरी हो तब ही जंजीर को खींचे अन्यथा बिना किसी काम के आप जंजीर खींचते हैं तो आपको जुर्माना और सजा दोनों हो सकते हैं .

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये हैं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा देने वाले Best prepaid plans, एक बार में होगी सालभर की छूट्टी

0

Best prepaid plans: बिना रिचार्ज के स्मार्टफोन हो या कोई और डिवाइस बिलकुल डब्बे के समान हो जाता है. वैसे तो हर महीने रिचार्ज कराना कोई मुश्किल टास्क नहीं है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी ऐसे प्लान की तलाश रहती है, जिसमें वह एक बार रिचार्ज कराकर पूरे साल के लिए निश्चिंत हो जाए तो हम ऐसे ही लोगों के लिए कुछ Best prepaid plans लेकर आए हैं. जो अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के लाभ के साथ आते हैं. साथ ही इनमें कुछ अन्य सुविधाएं भी मिल जाती हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

जियो का 2545 वाला एनुअल प्लान

Best prepaid plans
Best prepaid plans

जियो की तरफ से ऑफर किए जाने वाले इस प्लान में 336 दिनों की वैधता मिलती है. इसके तहत यूजर को रोजाना 1.5 जीबी डेटा रोलओवर किया जाता है. जो कि टोटल 504 जीबी हो जाता है. इसमें ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. दूसरे मिलने वाले लाभों की बात करें तो जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड दिया जाता है.

2879 वाला प्रीपेड प्लान

ये रिचार्ज प्लान भी जियो की तरफ से ऑफर किया जाता है. इसमें टोटल 730 जीबी डेटा मिलता है यानी रोजाना आपको 2 जीबी डेटा रोलओवर किया जाता है. इसमें पूरे 365 दिनों की वैधता मिलती है. इसके तहत असीमित कॉलिंग लाभ और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं. इसमें मिलने वाली सुविधाओं में जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड मुफ्त में शामिल है.

ये भी पढ़ें- Boult Z 60 Earbuds की हुई चकाचक एंट्री, कम दाम में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

एयरटेल का 3359 वाला प्लान

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो ये प्लान आपके लिए है. इसमें आपको 3359 रुपये खर्च करने होते हैं और बदले में 2.5 डेटा रोजाना मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग औकर 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. 365 दिन की वैधता वाले इस प्लान में अमेजन प्राइम का मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फासटैग पर 100 रुपये तक का कैशबैक मिलता है. साथ ही इसमें ग्राहकों के लिए विंक म्यूजिक भी देखने को मिल जाता है.

एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा की जगह 2 जीबी डेटा मिलता है जबकि दूसरे सुविधआएं 3359 वाले की तरह ही समान मिलती हैं. इसमें अपोलो 24/7 Circle अतिरिक्त मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Boult Z 60 Earbuds की हुई चकाचक एंट्री, कम दाम में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

0

घरेलू कंपनी Boult ऑडियो ने ईयरबड्स सेक्शन में विस्तार किया है. कंपनी के द्वारा हाल ही में Boult Z 60 Earbuds को किफायती प्राइस रेंज में पेश किया गया है. इनके बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी की तरफ से 60 घंटे का दावा किया है साथ इनमें उन्नत किस्म का ऑडियो माइक दिया गया है. कम कीमत में कुल-मिलाकर ब्रांड बहुत कुछ ऑफर कर रहा है. हम इस लेख में इन्हीं के फीचर्स और कीमत के बारे में जान रहे हैं.

Boult Z 60 Earbuds के स्पेसिफिकेशन

इन लेटेस्ट ईयरबड्स में 13 एमएम के बूमएक्स (BoomX) ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो AAC और SBC तकनीक को सपोर्ट प्रदान करते हैं. इनमें गेमर्स को ध्यान में रखते हुए 50 एमएस तक का लो-लेटेंसी रेट प्रदान किया गया है. इनमें चार माइक्रोफोन मिलते हैं जो इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है. हालांकि जब आप इनसे दूर जाने लगते हैं तो ये कनेक्टिविटी चंद दूरी पर ही निराश करने लगती है.

बैटरी बैकअप

इनमें जो बैटरी मिलती है उसके बारे में कंपनी दावा करती है कि इसे सिंगल चार्जिंग में 60 दिनों तक नॉर्मल यूज में लिया जा सकता है साथ ही महज 10 मिनट की चार्जिंग में ये 150 मिनट का बैकअप देने की क्षमता रखते हैं. इन्हें पानी से सुरक्षित रखने के लिए आईपीएक्स 5 की मानक रेटिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें- Youtube Tips: यूट्यूब पर अगर डालेंगे ऐसे वीडियो तो आएगी तगड़ी व्यूवरशिप,बन जाएंगे करोड़पति

कीमत और उपलब्धता

इनकी कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई है. इन्हें खरीददार कंपनी की साइट पर जाकर खरीद सकते हैं. इनको फ्लेमिंगो पिंक, पावर ब्लू, रैवेन ब्लैक और स्प्रिंग कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है. इनके प्रतिद्वंदी की बात करें तो मार्केट में पहले से मौजूद Noise Buds Trance और boAt Airdopes 111 जैसे ईयरबड्स के साथ होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Appe Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं टेस्टी और हेल्दी बेहद लज़ीज़ सूजी के अप्पे, ऐसे मिनटों में होगा तैयार

Appe Recipe: अगर आप भी अक्सर नाश्ते में हेल्दी और झटपट तैयार होने वाली व्यंजन की रेसिपी को ढूंढ रहे हैं तो ठहरिए यह आर्टिकल आपके लिए ही है.आज हम आपको मिनटों में झटपट तैयार होने वाले अप्पे की रेसिपी को शेयर करने वाले हैं.तो‌ चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Appe Recipe)

सूजी 500 ग्राम
दही 2 कप
हरी मिर्च 4 बारीक कटे हुए
टमाटर 1 बड़ा बारीक कटा हुआ
प्याज 1 बड़ा बारीक कटा हुआ
नमक स्वाद अनुसार
जीरा ¼ छोटा चम्मच
राई 1 छोटा चम्मच
तेल 3 बड़े चम्मच
बेकिंग सोडा ½ छोटा चम्मच

ये भी पढ़ें:Shahi Bhindi Recipe: आज ही ट्राई करें शाही भिंडी मसाला की ये रेसिपी,जो एक बार खाएगा बार-बार मांगेगा

बनाने की विधि

सूजी के अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले सूजी और दही को एक बाउल में अच्छे से मिला लीजिए.अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर सूजी का घोल बना लीजिए.घोल को ज्यादा पतला या ज्यादा गाढ़ा नहीं बनना चाहिए.

सूजी का घोल अच्छे से सेट होने के लिए अब इसे 30 मिनट तक ढक कर रखें ताकि सूजी फूल जाए.

अब 30 मिनट बाद जब सूजी फूल जाएं.तब एक बार आप चेक करें यदि आपको गोल बहुत गाढ़ा लग रहा है तो इसमें थोड़ा और पानी मिला लीजिए.अब हम इसमें कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, जीरा, नमक और हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिला लेंगे.

हम हमारा सूजी के अप्पे बनाने का गोल बन कर तैयार है.अब अप्पे का सांचा लेकर उसमें थोड़ा तेल लगा कर गैस पर गर्म होने के लिए रखिए. तेल गर्म होने पर सांचे के हर एक खाने में राई डालिए.

राई के तड़कने पर एक एक खाने में एक एक चम्मच सूजी का गोल डालिए और गैस की आंच मध्यम से कम ही रखे.

अब इसे 1 से 2 मिनट तक पकने दें. दो मिनट बाद ढक्कन को हटाकर सभी अप्पे को चेक कर लीजिए.

अप्पे का नीचे का हिस्सा हल्का ब्राउन हो जाए तो अप्पे को चमचे की सहायता पटा लीजिए. और इन्हें 2 मिनट तक ढक कर फिर से पकने दीजिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Shahi Bhindi Recipe: आज ही ट्राई करें शाही भिंडी मसाला की ये रेसिपी,जो एक बार खाएगा बार-बार मांगेगा

Shahi Bhindi Recipe: भिंडी की सब्जी लगभग सभी को पसंद होती है. लेकिन क्या आप भी एक तरफ की भिंडी की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं और कोई नई रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको बेहद लज़ीज़ शाही भिंडी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, यह इतना टेस्टी है कि आप इसे किसी भी पार्टी में या मेहमानों के घर आने पर उन्हें बनाकर खिला सकती हैं-

आवश्यक सामग्री (Shahi Bhindi Recipe)

300 ग्राम भिंडी
2 प्याज
2-3 टमाटर
2-3 हरी मिर्ची
1 अदरक का टुकड़ा
2 छोटा चम्मच बेसन
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच मिर्ची पाउडर
1/2 चम्मच गरम मसाला
आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
2 बड़े चम्मच दही
स्वाद अनुसार नमक

ये भी पढ़ें:Faluda Kulfi Recipe: बारिश के मौसम में घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट ठंडी-ठंडी फालूदा कुल्फी, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहले प्याज़ को बारीक बारीक काट लें प्याज़ को अलग रख दें उसके बाद टमाटर हरी मिर्ची और अदरक को मिक्सी की मदद से पीस लें.

स्टेप 2
अब भिंडी को अच्छी तरीके से धो लें उसके बाद उसको पोछ कर बीच में से हल्का हल्का काट लें और तेल में फ्राई कर लें.

स्टेप 3
अब कढ़ाई में तेल डालें उसमें बारीक कटी प्याज़ डाल दें और मसाला भी डाल दें और थोड़ा भून ने दें.

स्टेप 4
अब बेसन को थोड़ा अलग से भूलने और उसके बाद मसाले में मिला दें अब उसमें दही डालें और थोड़ी देर पकने दें उसके बाद सारे सूखे मसालों उसमें डालें और भिंडी डाल दें 5-6 मिनट पकने दें और मसालेदार भिंडी सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Youtube Tips: यूट्यूब पर अगर डालेंगे ऐसे वीडियो तो आएगी तगड़ी व्यूवरशिप,बन जाएंगे करोड़पति

0

YouTube Tips: पूरी दुनिया में आज के समय में यूट्यूब करोड़ों लोग के लिए बड़ी कमाई का जरिया बन गया है.यूट्यूब से लोग नौकरी से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे हैं आज हम आपको यूट्यूब के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका ख्याल अगर आप रखते हैं तो बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ट्रेंड टॉपिक पर बनाएं वीडियो

कोशिश करें आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं वो ट्रेंड में होना चाहिए. क्योंकि आपके वीडियो पर तगड़ी व्यूवरशिप आने के तब ज्यादा चांस होते हैं जब कोई विषय ट्रेंड पर चल रहा हो. हमेशा ध्यान रखें कि ट्रेंडी वीडियो को हमेशा ज्यादा देखा जाता है. ट्रेंडी वीडियो को बनाते वक्त अच्छे से रिसर्च करें और उसके अलग-अलग पहलुओं को वीडियो में शामिल करें.

YouTube Tips
Youtube

करें लाइव

अपने दर्शक से जुड़ने के लिए आपको लाइव आना चाहिए. लाइव आने से आप अपने व्यूवर के सवालों का जवाब दे पाते हैं और कुछ रोचक जानकारियों को भी उसे दे पाते हैं जिससे व्यूवर आपके चैनल से और आप से कनेक्ट करेगा और आपके कंटेंट से देखगा. लाइव आने से भी फायदा है कि आपका व्यूवर यह सोचता है कि वह अपनी बात को कभी भी आसानी से आपके समक्ष पहुंचा सकता है.

बनाए शॉट्स

आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि यूट्यूब पर शॉट्स बनाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है और इसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसलिए बेहतरीन म्यूजिक और एडिटिंग के साथ में छोटे-छोटे शॉर्ट्स भी अपने यूट्यूब पर अपलोड करें. शॉर्ट्स को लोगों द्वारा काफी देखा जाता है कि वह छोटा होता है और उसे उसमें कई बार कम समय में महत्वपूर्ण और रोचक कंटेंट देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें:Boult Z 60 Earbuds की हुई चकाचक एंट्री, कम दाम में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

छोटी बनाएं वीडियो

आपकी वीडियो के अच्छी रीच के लिए जरूरी है वीडियो को ज्यादा लंबा ना बनाकर छोटा बनाने की कोशिश करें. ज्यादा लंबी वीडियो बनाने के कारण लोग उसे देखना कम पसंद करते हैं.

थमनेल बनाएं आकर्षक और छोटा

आपकी वीडियो के अच्छी रीच के लिए जरूरी है आपका थमनेल का अच्छा होना. अच्छा थमनेल बनाने के लिए हमेशा कम शब्दों का उपयोग करना चाहिए.आपकी वीडियो में सब सबटाइटल का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि सबटाइटल होने से वीडियो को दूसरी भाषा को जानने वाला व्यक्ति भी देख और समझ सकता है. और उससे आपके कंटेंट के विषय के बारे में जानने के बारे में दर्शक मौक़ा मिलता है.

टैग जरूर डालें

वीडियो की अच्छी चीज के लिए वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो से संबंधित टैग डालना भी बहुत जरूरी है. सही टैग डालने से वीडियो सर्च करने में आसानी होती है और रीच ज्यादा लोगों तक पहुंचती है जिससे ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे.

डालें सॉफ्ट कंटेंट

कोशिश करें आप अधिकतर सॉफ्ट कंटेंट को डालें. सॉफ्ट कंटेंट से मतलब यह है कि आपका कंटेंट काफी समय तक यूट्यूब पर पुराना ना हो.अगर आप इतिहास से संबंधित या ज्ञानवर्धक वीडियो डालते हैं तो वह वीडियो बड़े लंबे समय तक चलती रहती हैं जिससे आपको लंबे समय तक कमाई होती रहती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों को जरूर शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस घातक बल्लेबाज़ के प्यार में पागल हुई कैरेबियन लड़की, बोल डाला I Love You

0

भारतीय बल्लेबाज़ और विकेट कीपर ईशान किशन का वेस्ट इंडीज़ दौरा काफी अच्छा रहा. इस युवा खिलाड़ी ने वेस्ट इंडीज़ दौरे पर खूब रन बरसाए, टेस्ट हो या वनडे ईशान का बल्ला सभी में चला. यही वजह है के ईशान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत बल्के वेस्ट इंडीज़ में भी काफी बढ़ गई है. ईशान के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो इंतज़ार में खड़े रह रहे है.

टेस्ट में किया डेब्यू, कर दिया कमाल

Ishan Kishan

आपको बताते चले ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू वेस्ट इंडीज़ दौरे पर किया जहां उन्होंने अर्ध शतक भी जड़े और शानदार पारी खेली. ईशान ने टेस्ट के साथ- साथ वनडे में भी अपना जलवा दिखाया और वहां भी अर्धशतक बनाए. ईशान के इस बेहतरीन खेल के बाद न सिर्फ भारत बल्के कैरेबियन लोग भी उनके फैन हो गए. ईशान की एक झलक पाने के लिए लोग लाइन में खड़े रहे और घंटों इंतज़ार किया.

यह भी पढ़े :- वापिस लौट आया यह घातक गेंदबाज़, बुमराह – शामी इसके सामने कुछ भी नही

घंटो खड़ी रही लड़की, बोल डाला I Love You

वही ईशान का प्रदर्शन देख एक लड़की उनकी दीवानी हो गई और उन्हें I Love You तक बोल डाला. ईशान के इंतजार में पहले तो यह लड़की करीब चार घंटे तक खड़ी होकर ईशान का इंतजार करती रही. जैसी ही उनसे ईशान को देखा बिना वक्त गवाए आई लव यू कह डाला, जिसके बाद ईशान मुस्कुराने लगे. वही आपको बता दे उस लड़की ने ईशान से एक डिमांड भी कर डाली, दरअसल ईशान की दीवानी लड़की ने ईशान से उनकी जर्सी मांगी जिसके बाद ईशान ने कहा मैंने ग्राउंड स्टाफ को से दिया है, अगली बार. ईशान और लड़की के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ईशान और उनकी दीवानी का यह खास पल वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने कैमरे में कैद किया.

टी 20 में भी चल सकता है ईशान का बल्ला

Ishan Kishan

वही आपको बताते चले टेस्ट और वनडे के बाद अब टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज़ से टी 20 सीरीज खेलनी है. जिसने ईशान का नाम भी शामिल है. गौरतलब हो के टेस्ट और वनडे में ईशान के बल्ले ने खूब रन बरसाए है और ऐसी उम्मीद की जा रही है के टी 20 में भी ईशान का बल्ला खूब रन बटोर सकता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Volkswagen Virtus : ग्राहकों का रुतबा बढ़ाने मार्केट में आ गई नई SUV कार, जबरदस्त खूबियों से है ये लैस, जानें

0

Volkswagen Virtus : वर्तमान समय में मार्केट में एसयूवी कार का एक अलग ही क्रेज दिखाई पड़ता है. आज ग्राहक हर दूसरा कार एसयूवी लेकर निकल रहा है. जिस वजह से कंपनी अब इसे काफी कम कीमत में भी पेश कर रही है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगा कि हर एसयूवी परफॉर्मेस के लिहाज से बेहतर नहीं होता है, क्योंकि इसमें बड़ी गाड़ी वाला फील तो होता है लेकिन यह ज्यादा आरामदायक नहीं होता है. जिस वजह से ग्राहक इसे खरीदने के बाद पछताने लगते हैं..

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

ऐसे में अगर आप भी पावर, परफॉमेंस और जबरदस्त क्वालिटी से परिपूर्ण गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे कार के बारे में बताएंगे जिसे खरीदने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : एक्सटर से पंजा लड़ाने जल्द आ रही Tata Punch CNG, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, जानें

Volkswagen Virtus

दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) है. बता दें, ये कार अपने सेगमेंट की सबसे बेहतर पॉवर वाली सेडान है. जिसकी कीमत 11.47 लाख रुपये से शुरू होकर 18.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमेंवायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलते हैं. इसके अलावा इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर, हवादार फ्रंट सीटें और रेन-सेंसिंग वाइपर, छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. भी मिलते हैं.

Volkswagen Virtus : इंजन

कंपनी की ये एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. 1.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 115PS पॉवर 178Nm टॉर्क जनरेट करता है. जबकि, 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 150PS पॉवर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलग-अलग वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सेल्फी लवर्स के लिए ये हैं Best selfie camera phones, कैमरा क्वालिटी में DSLR भी नहीं टिकता है सामने

0

Best selfie camera phones: जब हमें एक नया स्मार्टफोन लेना होता है तो हम कन्फ्यूजन में आते हैं क्योंकि मार्केट में ढरों विकल्प मौजूद हैं. किसी में कुछ फीचर्स ज्यादा दिए जाते हैं तो कोई कम स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है जबकि हमें ऐसे फोन की तलाश होती है जो बजट रेंज में सारे बुनियादी फीचर्स ऑफर करता हो. हम आपके लिए आज कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो खासतौर से सेल्फी लवर्स के लिए शानदार साबित हो सकते हैं लेकिन इनमें अन्य फीचर्स भी कमाल के मिल जाते हैं. आप इस लिस्ट में से किसी भी फोन को अपने बजट रेंज और सहुलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Infinix Zero 20

इनफिनिक्स की तरफ से ये फोन खासतौर से सेल्फी के दीवानों के लिए पेश किया जाता है. इसमें 60 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है. जो अच्छी क्वालिटी के पिक्चर निकाल कर दे देता है. इसके रियर पैनल पर भी बढ़िया कैमरा मिल जाता है जो कि 108 मेगापिक्सल के प्रमुख कैमरे के साथ आता है. इसमें अन्य दो सेंसर भी मिलते हैं जो 13MP और 2MP के हैं.

  • प्रोसेसर- ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99
  • बैटरी- 4500 mAh (45W)
  • स्टोरेज- 128GB+8GB RAM
  • डिस्प्ले- 6.78 इंच एमोलेड
  • कीमत- 15,499 रुपये फ्लिपकार्ट

Motorola Edge 30 Ultra 5G

ये फोन भी सेल्फी लवर्स के लिए एक शानदार विकल्प है. इसमें 60 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है. जो अच्छे-खासे फोटोज क्लिक कर देता है. बैक पैनल पर भी कंपनी ट्रिपर कैमरा मॉड्यूल ऑफर करती है. इसमें 200MP+50MP+12MP सेटअप मिलता है.

  • प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
  • बैटरी- 4610 mAh (Turbo Power 125W)
  • स्टोरेज- 128GB+8GB RAM
  • डिस्प्ले- 6.67 इंच पी- ओलेड
  • कीमत- 54,990 रुपये फ्लिपकार्ट

ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगी Flipkart big saving days सेल, स्मार्टफोन मिलेंगे कौडियों के भाव

Vivo V25 5G

विवो के इस फोन में 50-मेगापिक्सल का कैमरा सुनिश्चित किया गया है. जो सेल्फी के मामले में बढ़िया काम कर देता है. रियर पैनल पर 64 MP + 8 MP + 2 MP का सेटअप दिया गया है.

  • प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 900 MT6877
  • बैटरी- 4500 mAh (44W)
  • स्टोरेज- 128GB+8GB
  • डिस्प्ले- 6.44 Amoled
  • कीमत- 25,499 फ्लिपकार्ट

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल