Home Blog Page 481

POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G दोनों में कौन सा फोन है बेस्ट डील, किसमें हो सकता है घाटा, जानें यहां सबकुछ

0

POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G: बजट रेंज में अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना एक मुश्किल टास्क है खासतौर से जो लोग पहली बार खरीददारी करते हैं वह मार्केट में ढेरों विकल्प देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. वहीं इसमें एक जरूरी बजट भी होती है क्योंकि हर किसी की चाहत होती है कि उसे मिड रेंज में कोई बढ़िया सा फोन हाथ लग जाए, आज हम आपके लिए दो ऐसे फोन्स का कंपेरिजन लेकर आए हैं, जो लगभग सेम कीमत में आते हैं हालांकि इनके फीचर्स को लेकर लोग दुविधा में रहते हैं. लेकिन इस लेख को पढ़कर निश्चित ही आप अपने लिए बेहतर फोन का चुनाव कर लेंगे. हम यहां आपको POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G हैंडसेट के बारे में बता रहे हैं.

POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G डिस्प्ले और प्रोसेसर

POCO M6 Pro 5G में टास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है. इसमें एलसीडी पैनल के साथ 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ में IR ब्लास्टर और हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है.

Redmi 12 5G में 6.79 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है जो 90 हर्टज के फ्रेश रिफ्रेश रेट को सपोर्ट प्रदान करती है. इसकी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक की है. इसमें फोन में जान फूंकने के लिए स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G कैमरा की डिटेल

POCO M6 Pro 5G में ऑप्टिक्स के लिहाज से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. प्रतिद्वंदी यानी Redmi 12 5G की बात करें तो सेल्फी के लिए इसमें भी 8 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलता है साथ 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा मिलता है लेकिन इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि पोको के फोन में डुअल कैमरा सेटअप है.

ये भी पढ़ें- 10 हजार से कम में Poco का ये जबरदस्त 5G फोन हुआ लॉन्च,50MP कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G बैटरी

POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G
Redmi 12 5G

दोनों को बैटरी के मोर्चे पर देखेंगे तो कई अंतर नहीं दिखता है. दोनों ही हैंडसेट 5000 एमएएच की बड़ी के साथ आते हैं, इस बैटरी को 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. पोको के फोन के साथ जो चार्जर आता है वह 22.5 वॉट का है.

कीमत

Redmi 12 5G के तीन वेरिएंट आते हैं जो 4GB+128GB (10,999 रुपये),6GB+128GB(12,499 रुपये), 8GB+256GB(14,999 रुपये ).

Poco M6 Pro 5G 4GB+64GB (10,999 रुपये) 6GB+128GB(12,999 रुपये).

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hariyali Teej: हरियाली तीज पर करें बेहतरीन मेकअप, पिया जी भी हो जाएंगे फिदा

Hariyali Teej: हरियाली तीज का दिन सभी महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए महंगे गहने से लेकर महंगे कपड़े तक पहनती हैं। इस व्रत में महिलाएं अपने पति के लिए भोलेनाथ से लंबी उम्र की कामना करती है और उनकी सलामती के लिए मन्नत मांगती है। इस बार हरियाली तीज का नेतृत्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर आप भी तीज का व्रत रख रही है तो आपको इस दिन मेकअप के मामले में कोई चांस नहीं लेना चाहिए, वैसे तो हर महिलाओं में मेकअप का बहुत क्रेज होता है आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स देंगे जिससे आपके पति भी आपको एक नजर देखते ही खुश हो जाएंगे।

हरियाली तीज के लिए खास मेकअप टिप्स

Foundation

फाउंडेशन

वैसे तो फाउंडेशन का इस्तेमाल स्किन टोन के हिसाब से किया जाता है। अगर आप डार्क फाउंडेशन पसंद करती है तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन ज्यादा सही है कि आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन का सिलेक्शन करें।

ये भी पढ़ें- Best Hair Style: कॉलेज क्रश को करना है इंप्रेस तो अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश, ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

Lipstick

लाल लिपस्टिक

लिपस्टिक के मामले में महिलाएं काफी चूसी होती है। वह कई तरह के लिपस्टिक का चुनाव करते हैं। लेकिन इस व्रत के दौरान लाल लिपस्टिक आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देगा। तीज के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती है अगर आप इस दिन हल्के रंग की साड़ी पहन रही है तो उसके संग लाल रंग की लिपस्टिक जरूर लगाएं।

Green Saree

हरे रंग की साड़ी

हरियाली तीज के दिन ज्यादातर महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनती है। इस व्रत में हरे रंग का खास महत्व भी होता है। अगर आप भी साड़ी पहन रहे हैं, तो आपके साड़ी का रंग डार्क ग्रीन होना चाहिए और इसके साथ-साथ लाइट मेकअप करें इससे आपका पूरा लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा लगेगा।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Hair Style: कॉलेज क्रश को करना है इंप्रेस तो अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश, ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

Best Hair Style: लड़कियां हमेशा अपने लुक को लेकर काफी केयरिंग होती है। अगर आप भी अपने लुक को लेकर एक्साइटेड है, तो आज हम आपको बेस्ट हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जिससे आपका पूरा लुक स्टाइलिश दिखेगा अगर आप कॉलेज गर्ल है, तो आप इन हेयर स्टाइल को कैरी करके अपने पूरे लुक को परफेक्ट बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ एक्ट्रेसेस के हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसे ट्राई करके आप अपने कॉलेज लुक में चार चांद लगा सकती हैं। वैसे तो हर लड़की को अलग अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाना अच्छा लगता है। वही आज हम आपको इस आर्टिकल में एक से बढ़कर एक बेहतरीन हेयर स्टाइल आइडियाज देंगे।

कॉलेज लुक को कंप्लीट करेंगे ये हेयर स्टाइल

Hair Style

क्लासी हेयर स्टाइल

सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप यह वाला हेयर स्टाइल कर सकते हैं। जैस्मिन भसीन का यह हेयर स्टाइल कॉलेज गर्ल्स पर काफी सूट करता है। इस हेयर स्टाइल के लिए बालों के आगे से पार्टीशन करते हुए ट्विस्ट करके पीना करें वही साइड हेयर की सिंपल चोटिया गुथकर फ्री छोड़ दें।

Hair Style

ट्रेंडी हेयर स्टाइल

आजकल बहुत ही लड़कियां हैं जो कॉलेज हेयर स्टाइल को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। यह वाला ट्रेंडी हेयर स्टाइल आप पर बहुत जाचेगा। यह वाला हेयर स्टाइल हाइड्रोमैटिक है जो कि इन दिनों बहुत सी लड़कियां अपना रहे हैं। आप इसमें फ्रंट से अपने हेयर की कुछ लेयर को छोड़ते हुए हाइ बन बनाएं। आपका यह लोग फटाफट तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-Hariyali Teej: हरियाली तीज पर करें बेहतरीन मेकअप, पिया जी भी हो जाएंगे फिदा

Hair Style

सिंपल हेयर स्टाइल

अगर आप एक कॉलेज गर्ल है और सिंपल हेयर स्टाइल चाहती है, तो यह वाला हेयरस्टाइल आप पर बहुत जचेगा इसमें आप फ्रंट से बालों के दो पार्टीशन करें और एक रफ ट्विस्ट बनाकर पीछे पीना करें बाकी बालों को खुला छोड़ दें।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक कहां-कहां बरसेंगे बादल,जानें आज के मौसम का हाल

0

Weather Update: उत्तर प्रदेश सहित मानसून की वजह से एक बार फिर उत्तर भारत के कई राज्यों में खूब बारिश हो रही है. मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसमें गिरावट दर्ज की गई है.लेकिन अभी भी आस पास के क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में होगी आज भी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी बारिश देखने को मिलेगी. कल भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई थी. बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली में बारिश का यह सिलसिला फिलहाल चलता रहेगा.लेकिन उमस भी लोगों का परेशान करती रहेगी.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यूपी में अगले 4 दिन तक होती रहेगी बारिश

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक यूपी में बारिश का क्रम चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुरू हुआ ट्रायल,जानें कितने घंटे में सफर होगा पूरा

बिहार सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज बिहार महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल,अंडमान निकोबार दीप समूह में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है,मध्यप्रदेश,गोवा,असम,अरुणाचल,असम,सिक्कम केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में आज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.उत्तराखंड में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी आज महंगा हुआ या सस्ता,जानें ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी  (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम स्थिर हैं. 7 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60310 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60310 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60310 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60310 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट बैंक ICICI,यूनिटी बैंक और DCB में से कौन दे रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज,पढ़ें डिटेल

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 7 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 75100 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 75100 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: इस घातक बल्लेबाज के रिकॉर्ड के इर्द गिर्द भी नहीं हैं विराट-रोहित

0

भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज़ शुभमन गिल टीम इंडिया में बेहतरीन बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए ख़ूब रन बरसाए है. वही आईपीएल में भी शुभमन ने बेजोड़ रन बटोरे. वेस्ट इंडीज़ से चल रहे सीरीज में शुभमन का बल्ला nhi चला है. टीम को अभी तक इंतजार है के शुभमन के बल्ले से रनो की बौछार कब होगी. वही आपको बता दें शुभमन गिल के नाम कुछ खास ऐसे रिकार्ड है जो न तो अभी तक रोहित शर्मा तोड़ पाए है ना ही टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है के युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ किया डेब्यू

यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल

युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होने टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ डेब्यू किया है. उन्होंने टेस्ट मैच में टीम के लिए शानदार पारी खेली थी. यशस्वी जयसवाल ने 3 परियों में कुल 266 रन बनाए है. जयसवाल का सर्वाधिक स्कोर 171 रन रहा है. वही वनडे मैचों में यशस्वी जयसवाल को मौका नही मिला है. टी 20 सीरीज में जयसवाल टीम का हिस्सा है और अगर उन्हें टीम में खेलने का मौका मिलता है तो वह शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते है.

यह भी पढ़े:- आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई जसप्रीत बुमराह के बार-बार चोटिल होने की वजह, जानेंगे रह जाएंगे दंग

क्या है रिकॉर्ड?

शुभमन गिल
शुभमन गिल

गौरतलब हो के शुभमन गिल के नाम एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शामिल है. शुभमन गिल ने एक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 126 रनों की नाबाद पारी खेली है. वही गिल के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बल्लेबाज़ तोड़ नही पाया है. हालाकि इस सूची में दूसरे नंबर पर किंग कोहली का नाम शामिल है. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनो की नाबाद पारी खेली है. वही इस सूची में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम शामिल है. हिट मैन ने श्रीलंका के विरुद्ध बल्लेबाज़ी करते हुए 118 रन बनाए थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

विश्व कप से पहले इस तूफानी बल्लेबाज़ की होगी एंट्री, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

0

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी अपडेट आई है, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल भारतीय फैंस इस उम्मीद में थे के श्रेयस अय्यर एशिया कप के मुकाबले में खेल सकते है. लेकिन अब यह साफ़ हो गया है के श्रेयस अय्यर एशिया कप जैसे बड़े मुकाबले में टीम के साथ नही होंगे. वही इस खबर ने भारतीय फैंस को काफी निराश कर दिया है. मानो जैसे इस खबर ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया हो.

रोहित ने अय्यर को लेकर क्या अपडेट दिया?

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित के मुताबिक अय्यर काफ़ी तेज़ी से रिकवरी कर रहे है. और वो जल्द ही अपनी चोट से उभर जायेंगे. वही एशिया कप में अय्यर का आना तय नही नही है लेकिन रोहित के मुताबिक अय्यर वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी कर सकते है. भारतीय टीम के कप्तान के मुताबिक अय्यर विश्व कप तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे. वही अगर अय्यर विश्व कप से पहले फिट हो जाते हैं तो उनका विश्व कप में खेलना लगभग तय है. वही आपको बता दे विश्व कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

यह भी पढ़े:- आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई जसप्रीत बुमराह के बार-बार चोटिल होने की वजह, जानेंगे रह जाएंगे दंग

फिलहाल टीम वेस्ट इंडीज़ से खेल रही मुकाबला

वही इस वक्त टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज मैच खेल रही है. टीम ने पहले टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा जमाया फिर उसके बाद वनडे में जीत का परचम लहराया और अब टीम वेस्ट इंडीज़ के साथ पांच मैचों का टी 20 सीरीज खेल रही है. वही भारत ने टी 20 सीरीज का अपना पहला मुकाबला हाथो से गवा दिया था. वही इस वेस्ट इंडीज़ तौर पर टीम ने कई नए खिलाडियों को मौका दिया है. ज़ाहिर तौर पर संदेश साफ है के टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले नए और युवा खिलाड़ियों के तलाश में है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BB OTT 2: “बिग बॉस ओटीटी 2” में एक साथ हुआ डबल एलिमिनेशन,विनर रेस से बाहर हुए ये कंटेस्टेंट्स

0

BB OTT 2: कन्ट्रोवर्सीयल रियलिटी शो “बिग बॉस ओटीटी 2” अपने अंतिम पड़ाव पर है, इस शो में लोग एक घर में एक साथ रहते हैं और विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं. सलमान खान इस शो के होस्ट हैं और इस शो को 14 अगस्त को अपना विनर मिल जाएगा. शो का यह सीज़न ढेर सारी प्रेम कहानियों और आश्चर्यों के साथ बहुत रोमांचक रहा है. शो देखने वाले लोग अपने पसंदीदा व्यक्ति को जिताने के लिए खूब वोट कर रहे हैं. लेकिन अब शो को लेकर एक अहम खबर आई है. घर में रह रहे दो लोगों को अंतिम सप्ताह से पहले घर भेज दिया गया है. यह खबर उन प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य होगी जो जानना चाहते हैं कि कौन बाहर हुआ.

“बिग बॉस ओटीटी 2” में ये दो कंटेस्टेंट्स हुए घर से बेघर (BB OTT 2)

टीवी शो “बिग बॉस ओटीटी 2” में आखिरी हफ्ते से पहले दो लोग वोट आउट हो गए. इनके नाम अविनाश सचदेव और जाद हदीद हैं.अब इस शो में कुछ ही लोग बचे हैं जो ट्राफी जीत सकते हैं और “बिग बॉस ओटीटी 2” के विजेता कहला सकते हैं. इनके कंटेस्टेंट्स का नाम हैं बबिका धुर्वे, पूजा भट्ट, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और एल्विश यादव.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 2: बिहार की मनीषा पर भारी पड़ सकता है उनका घमंड,हो सकती हैं टॉप 3 की लिस्ट से बाहर!

जाद हदीद का रोमांचक रहा बीबी सफर

जाद हदीद की बीबी यात्रा वास्तव में एक रोमांचक यात्रा की तरह रही है. लोगों ने सोचा कि वह पिछले सीज़न के अपने दोस्त अब्दु रोज़िक की तरह व्यवहार करेगा, लेकिन उसने वास्तव में अच्छा बनकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. बबिका के साथ उसका बड़ा झगड़ा हुआ और सभी ने इसके बारे में बात की. जिया शंकर से भी उनका बेटी जैसा खास रिश्ता था. वहीं आकांक्षा पुरी के साथ उनके किस की भी लोगों ने खूब चर्चा की. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, जैड शांत होता गया.

ऐसा रहा अविनाश सचदेव का बीबी सफर

अविनाश सचदेव को देखकर लोग इसलिए उत्साहित थे क्योंकि वहां उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पलक भी थीं. उनके बीच ज्यादा लड़ाई नहीं हुई और पलक शो से जल्दी चली गईं. लेकिन अब, अविनाश जा रहे हैं क्योंकि पर्याप्त लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया.

बता दें कि बीते दिनों में बीबी दर्शकों को उनका पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. अभिषेक के फैंस भी उनकी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. अभिषेक मलहान न सिर्फ शो के पहले फाइनलिस्ट बने हैं, बल्कि इस सीजन के आखिरी घर के कैप्टन भी बन गए हैं. अब देखना है कि अभिषेक को टक्कर देने और कौन से कंटेस्टेंट फाइनल में अपनी जगह बना पाते हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Lamborghini Revuelto : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही लैंबोर्गिनी की ये धांसू कार, जानें खासियत

0

Lamborghini Revuelto : लग्जरी कार निर्मता कंपनी Lamborghini जल्द ही अपनी एक नई कार रेवुएल्टो (Revuelto) को लॉन्च करने वाली है. यह आगामी कार हाईब्रिड सिस्टम से लैस होगी. वहीं, खास बात यह है कि आने वाली यह कार कंपनी की पहली प्लग-इन हाइब्रिड सुपरकार होगी, जिसे साल के अंत तक पेश किया जायेगा. यह कार शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ आयेगी. इतना ही नहीं इसका परफार्मेंस भी काफी शानदार होने वाला है. ऐसे में चलिए इसका डिटेल जानते हैं…

Lamborghini Revuelto
Revuelto

Lamborghini Revuelto : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन की बात बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें 6.5-लीटर, V12 इंजन का इस्तेमाल करेगी. साथ ही इसमें एक 3.8kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 825 एचपी की मैक्स पॉवर और 725 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. वहीं इसे 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा ये सुपरकार महज 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. इसके साथ ही इसमें 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Volvo XC90 Vs Toyota Vellfire में कौन है ज्यादा दमदार, जानें यहां

Lamborghini Revuelto : फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह 8.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1-इंच पैसेंजर-साइड डिस्प्ले, सिग्नेचर सीजर डोर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैंमरा, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस होगी.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 10 करोड़ रुपए की कीमत पर आयेगी. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह फरारी एसएफ90 (Ferrari SF90) को सीधा टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

टीम इंडिया के इस घातक गेंदबाज के नाम है शर्मिंदा करने वाला रिकॉर्ड, आप जानेंगे तो महसूस होगी शर्म

0

भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जिसे सुन आप शर्म से पानी-पानी हो जायेंगे. दरअसल भारत के इस तेज़ गेंदबाज़ ने एक्स्ट्रा रन देने में महारत हासिल कर ली है. तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप ने साल 2022 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था तभी से लेकर वह अब तक टी 20 इंटरनेशन में सबसे ज़्यादा एक्स्ट्रा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए है. वही इस सभी एक्स्ट्रा रनो की कीमत टीम इंडिया को चुकानी भी पड़ी है.

अब तक फेंके सबसे ज्यादा नो बॉल

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह

वही टीम इंडिया के यह तेज़ गेंदबाज़ ने दूसरे गेंदबाज़ों के मुकाबले सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन दिए हैं. अर्शदीप 2022 से अब तक सबसे ज्यादा 43 एक्स्ट्रा रन दे चुके हैं. वही बाकी गेंदबाज अर्शदीप के इस रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं. वही इस भारतीय तेज़ गेंदबाज ने अब तक 27 परियों में 15 नो बॉल और 28 वाइड बॉल फेंकी है. वही अर्शदीप के इस रिकॉर्ड के आस आज कोई भी गेंदबाज नजर नही आता. सबसे ज्यादा नो बॉल वाले इस सूची में बांग्लादेश के तस्कीन अहमद दूसरे नंबर पर हैं.

उमराम मलिक का भी नाम है शामिल

उमरान मलिक

वही तस्कीन ने 21 परियों में 25 एक्स्ट्रा रन दिए हैं. जिसमे उन्होंने 5 नो बॉल और 20 वाइड बॉल फेंकी है. वही इस सुची में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी पांच नो बॉल और 16 वाइड के साथ 21 एक्स्ट्रा रन खर्च करने वाले खिलाड़ी हैं. वही इस सूची में भारत के सिर्फ अर्शदीप सिंह का ही नाम नही है. इस सूची में एक और तेज भारतीय गेंदबाज़ शामिल है. दरअसल इस सूची में उमरान मलिक का भी नाम शामिल है. इमरान ने टी 20 इंटरनेशनल में 8 परियों में 4 नो बॉल 13 वाइड बॉल के साथ 17 एक्स्ट्रा रन दिए हैं.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: इस वजह से बिगड़ सकता है टीम इंडिया का खेल, क्रिकेट फैंस कर रहे हैं हाथ जोड़कर प्रार्थना

हार और जीत तय करता है एक्स्ट्रा रन

वही आपको बता दे टी 20 जैसे मुकाबलों में एक्स्ट्रा रन टीम के हार और जीत का फैसला तय करती है. ऐसे मुकाबलों में एक-एक रन टीम को बड़े-बड़े मुकाबले हरा या जीता सकती है. ऐसे में कोई भी टीम टी 20 जैसे मुकाबलों में एक्स्ट्रा रन देने वाले खिलाड़ियों पर दाव नही लगाना चाहेगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें