Home Blog Page 480

Gadar 2 Collection: पठान अदिपुरूष के बाद धुआंधार जलवा दिखा रही गदर 2, टॉकिंग प्वाइंट बने तारा सिंह

0

Gadar 2 Collection: सनी देओल की पहली फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था वहीं अब एक्टर की दूसरी फिल्म गदर 2 आ रही है जो लोगों के बीच में टॉकिंग पॉइंट बनी हुई है। फैंस को भी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। इस मूवी के दूसरे पार्ट को लेकर फ्रेंड्स के बीच काफी क्रेज है। एक बार फिर तारा सिंह और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म की धुआंधार प्रमोशन में जुटे हुए हैं, तो वही फिल्म को लेकर पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आने लगा हैं। आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 के साथ कई फिल्में भी रिलीज होगी जैसे कि रजनीकांत की फिल्म जेलर, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज होगी।

Gadar 2

साल की तीसरी ओपनिंग फिल्म

माना जा रहा है कि यह सभी फिल्म एक साथ रिलीज तो हो रही है लेकिन गदर2 बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ जाएगी। यह तो आप जानते ही होंगे कि अनिल शर्मा की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान में प्रेम कहानी को दर्शाया गया था। उस समय यह फिल्म इतनी छाई थी की आमिर खान की फिल्म लगान भी पीछे रह गई तो वहीं अब गदर फिल्म का दूसरा पार्ट गदर 2 10 अगस्त को रिलीज हो रहा है।

गदर2 के लिए फैंस का क्रेज

ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म लोगों को भा गई थी जो आज के समय में भी लोगों को काफी पसंद आती है। लेकिन गदर2 के लिए भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर से लोग तारा सिंह का गुस्सैल अवतार देखना चाहते हैं। आपने इस फिल्म के पहले पार्ट में देखा होगा कि किस तरह से तारा सिंह पत्नी शकीना को लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे। लेकिन दूसरे पार्ट में वह अपने बेटे को पाकिस्तान की हिरासत से छुड़ाने के लिए पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें-Shoaib Ibrahim Share Picture: शोएब इब्राहिम ने शेयर की बीवी बच्चे की तस्वीर, वाइफ को लिखा प्यारा मैसेज

कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन

इस नए साल में पठान फिल्म के साथ शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कलेक्शन का एक अच्छा खाता खुला है। शाहरुख जॉन इब्राहिम और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने 57 करोड़ की कमाई की। पठान अब तक की टॉप ओपनिंग फिल्म है। वही आदि पुरुष के पहले दिन का कलेक्शन 37. 25 करोड़ रुपए है। हालांकि इस फिल्म ने कई विवाद भी झेले हैं। उसी तरह गदर2 को साल की तीसरी ओपनिंग फिल्म की तरह देखा जा रहा है जोकि दर्शकों को काफी लुगाई की इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 25 से 30 करोड़ रुपए है।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

FOSSiBOT F102: आ गया सबसे मजबूत स्मार्टफोन, पत्थर से फोड़ने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान, जानें खूबियां और कीमत

0

FOSSiBOT F102: FOSSiBOT ऐसी कंपनियों में से एक है जो तेजी से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ बना रही है. हाल ही में ब्रांड के द्वारा बिल्ड क्वालिटी के लिहाज से अबतक का सबसे मजबूत फोन पेश कर दिया गया है. इस फोन को खासतौर से ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. जो यूजर्स कैंपिग करना या एडवेंचर करना पसंद करते हैं. यह एक ऐसा फोन है जो ठीक-ठाक ऊंचाई से गिराने पर भी ज्यादा नुकसान के लपेटे में नहीं आएगा. इस लेटेस्ट फोन के बारे में ही हम इस लेख में बात कर रहे हैं.

FOSSiBOT F102 कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के शौकीनों को फ्लैगशिप 108MP प्राइमरी रियर कैमरा, 20MP नाइट विजन कैमरा और 5MP मैक्रो लेंस दिया गया है. इसमें सैमसंग का शक्तिशाली सैमसंग® S5KHM2SP03 सेंसर दिया गया है. इस फोन का कैमरा कम लाइट में भी अच्छे फोटो निकाल कर दे सकता है. खासतौर से ये एनिमल्स वगैरह की बारीक डिटेल्स के साथ फोटो क्लिक कर सकता है. F102 का Sony IMX350 नाइट विज़न कैमरा गेम-चेंजर है क्योंकि यह 45 मीटर तक की प्रभावशाली शूटिंग दूरी के साथ रात में भी स्पष्ट फोटोग्राफी करने की क्षमता रखता है. सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 32MP Sony IMX616 सेंसर दिया गया है.

स्टोरेज और चिपसेट

FOSSiBOT F102 में मीडियाटेक हेलियो G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 6nm तकनीक पर काम करता है हैवी टास्किंग के लिए इस फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रोसेसर को 20GB RAM (12GB + 8GB RAM विस्तार) और अनुकूलित Android 13.0 OS के साथ जोड़ा गया है. F102 के साथ स्टोरेज को लेकर भी निराशा नहीं होने वाली है क्योंकि इसमें 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर भाई की कलाई में बांधे टेक्नोलॉजी से लैस ये स्मार्ट राखी, देखते ही झूम उठेंगे घरवाले

FOSSiBOT F102 बैटरी

इस स्मार्टफोन में बैटरी के लिहाज से भी निराशा नहीं होने वाली है. इसमें पावर के लिए 16500mAh बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 50 दिनों तक का आश्चर्यजनक स्टैंडबाय टाइम सुनिश्चित करती है. ये बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे तीन घंट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस फोन को हाई तापमान से सुरक्षित रखने के लिए IP69K और वॉटरप्रूफिंग के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है.

कीमत और उपलब्धता

FOSSiBOT F102 को फिलहाल इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया लेकिन इसकी कीमत की बात करें तो इसे कंपनी की साइट से $169.99 (यानी 14 हजार रुपये के आसपास) लिया जा सकता है. बता दें, ये ऑफर सिर्फ 21 अगस्त से 27 अगस्त के बीच ही दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर चौथी बार पर हुआ पथराव,कोच के टूटे शीशे,FIR दर्ज

0

Vande Bharat: देश में अब तक 50 वंदे मातरम ट्रेनों को शुरू किया जा चुका है और अब भी लगातार नए नए शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ शरारती तत्वों द्वारा लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशों को पत्थर मारकर तोड़ा जा रहा है. इस बार भी गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर आज लगातार चौथी बार पत्थरबाजी की है जिससे कोच के शीशे टूट गए हैं.

Vande Bharat
Vande Bharat Train

सफेदबाद रेलवे स्टेशन के निकट हुई पत्थरबाजी

जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 10:00 बजे सफेदबाद रेलवे स्टेशन से होकर गोरखपुर से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस जा रही थी तभी कुछ पत्थरबाजों में आकर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया जिस कोच का शीशा टूट गया. रेलवे पुलिस बाराबंकी ने इस घटना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए एफ आई आर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक कहां-कहां बरसेंगे बादल,जानें आज के मौसम का हाल

55.60 लाख का हो चुका है अब तक नुकसान

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि 2019 के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के कारण भारतीय रेलवे को 55 लाख 60 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.रेल मंत्री ने आगे बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इस अभियान में रेलवे पुलिस फोर्स,जीआरपी और स्थानीय पुलिस भी शामिल है.

151 लोगों को किया गया गिरफ्तार

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने साथ ही ये बताया ने बताया कि पथराव में शामिल 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार ठोस एक्शन लिए जाते रहेंगे और ऐसे असामाजिक तत्वों खिलाफ अभियान चलाया जाता रहेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर भाई की कलाई में बांधे टेक्नोलॉजी से लैस ये स्मार्ट राखी, देखते ही झूम उठेंगे घरवाले

0

Raksha Bandhan 2023 में बस कुछ दिन और बचे हैं. इस खास मौके पर भाई और बहन एक धागे के सहारे अपने रिश्ते को मुकम्मल करने की कसम खाते हैं, इस मौके पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधते हैं और भाई भी इस धागे की कीमत पूरी जिम्मेदारी से निभाते हैं. आज हम आपके लिए एक स्मार्ट राखी लेकर आए हैं. इस स्मार्ट राखी को गोरखपुर आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज (ITM Engineering College Gorakhpur) की कप्यूटर साइंस की दो छात्रा पूजा और विजया रानी ने मिलकर तैयार किया है.पूजा ने बताया कि स्मार्ट राखी (Raksha Bandhan 2022) किसी प्रकार की अनहोनी से पहले लोगों को सचेत करने में काफी कारगर होगी. चलिए इसके बारे में हम जान लेते हैं कि ये स्मार्ट राखी क्या-क्या काम कर सकती है.

बनाने में आया इतना खर्चा

इन छात्राओं ने इस राखी को कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. इसको बनाने में कुल 900 रुपये का खर्चा आया है. इसमें सिक्योरिटी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें पावर के लिए जो बैटरी दी गई है वह सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है. इस राखी को ब्लूटूथ के सात कनेक्ट किया जा सकता है. खास बात है इसमें आप अपने करीबियों के नंबर सेट कर सकते हैं जिनके पास किसी मुश्किल परिस्थिति में फंसने पर कॉल किया जा सकता है.

बटन से ही घर वालों के पास जाएगी लोकेशन

इस स्मार्ट राखी में एक बटन दिया गया है जो कुछ ही सेकंडों में घरवालों तक हमारी लाइव लोकेशन को पहुंचा सकता है. ये स्मार्ट राखी ऐसी स्थिति में घर के किसी भी सदस्य को बिना मोबाइल के फोन कर सकती है. बता दें इसमें इन छात्राओं ने सीएम योगी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तस्वीर भी लगाई है जिससे ये और भी आकर्षक हो गई है.

ये भी पढ़ें- Barbie: गूगल पर छाया बार्बी के गुलाबी रंग का खुमार, ये शब्द लिखते ही हो जाएगा सबकुछ पिंक-पिंक

बनाने में लगे 5 दिन

Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan 2023

इस स्मार्ट डिजिटल राखी को बनाने में 4 से 5 दिन का वक्त लगा है. वाकई इमने इनोवेशन बाजार में रोमांच पैदा कर दिया है. इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 3.0 रिसीवर मॉड्यूल, 3.71-4 वोल्टेज बैटरी, (माइक्रो यूएसबी और स्विच) की सुविधा दी गई है. फिलहाल इस राखी को मार्केट में नहीं लाया गया है, यह पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर इन छात्राओं ने पेश की थी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sawan Vrat Recipe: सावन के सोमवार व्रत में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सिंघाड़े का हलवा, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

Sawan Vrat Recipe: सावन का पावन महीना 4 जुलाई से ही शुरू हो गया है.यह पूरा महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस पवित्र महीने में लोग भगवान शिव की पूजा- आराधना विधि विधान से करते हैं. इस दौरान कोई निर्जला व्रत रहता है तो कोई फलाहारी. ऐसे में अगर आप भी सावन का सोमवार व्रत रहते हैं, तो आज हम आपके लिए बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी सिंघाड़े के हलवे की रेसिपी लाए हैं. इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और यह कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाती है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Sawan Vrat Recipe)

सिघाड़े आटा – 1 कटोरी
घी – 2 चम्मच
चीनी – 1 कटोरी
इलाइची पीसी – 4
सूखा नारियल (कद्दूकस करा हुआ) – ½ कप
काजू, बादाम (बारीक कटे) – 1-1 चम्मच

ये भी पढ़ें :Sabudana Recipe: सावन के सोमवार व्रत में बनाएं बेहद स्वादिष्ट साबुदाना नमकीन, मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

सिंघाड़े का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले इसके आटे को छान के अलग रख ले, फिर किसी कढाई में घी डाल कर गरम कीजिये इसमें सिघाड़े का आटा डाल कर हल्का गुलाबी होने तक भूनिए.

इसके बाद भुने हुए आटे में 3 कटोरी पानी और चीनी मिलाकर कलछुल से लगातार चलाते जाइए.

जब मिश्रण में उबाल आ जाये तो गैस धीमी करके 4-5 मिनिट तक या हलवे के गाढ़ा होने तक पकाइए.

कटी हुई आधी मेवा और पिसिस इलाइची मिला दीजिए.

अब एक थाली में घी लगा कर उसको चिकना कीजिए और इसमें हलवे डालकर पतला पतला दीजिए.

अब बाकी बची हुई मेवा भी उसके ऊपर फैला और ठंडा होने दीजिए.

जब यह ठंडा हो जाये तो चाकू से अपने मनपसन्द आकार में काट लीजिए.

सिंघाड़े का हलवा तैयार है इसको आप व्रत में खा सकती है
हलवा को बिना जमाये ऐसे भी गरम गरम खा सकते है, दोनों तरह से ही हलवा अच्छा लगता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Barbie: गूगल पर छाया बार्बी के गुलाबी रंग का खुमार, ये शब्द लिखते ही हो जाएगा सबकुछ पिंक-पिंक

0

Barbie: लोगों पर बार्बी का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है तो ऐसे में भला इससे गूगल कैसे पीछे रह सकता है. पहले जानिए कि आखिर ये बार्बी है क्या तो आपको बता दें, ये एक फिल्म है जो पिछले दिनों थियेटर्स में रिलीज हुई थी और अब इसका क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. यहां तक की भारत में भी इसकी करोड़ों टिकट सेल हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मूवी के $1 बिलियन यानी 100 करोड़ टिकट बेचे जा चुके हैं. इस आंकडे़ के साथ ये पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसको किसी महिला डायरेक्टर के द्वारा डायरेक्ट किया गया हो और उसने इतना बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया हो. चलिए अब आपको बार्बी और गूगल का मसला क्या उस बारे में बताते हैं.

गूगल पर चढ़ा बार्बी का खुमार

Barbie
Barbie

गूगल पर बार्बी का खुमार चढ़ा हुआ है यकीन नहीं होता तो गूगल पर बार्बी सर्च करिए आपको सबकुछ पिंक-पिंक दिखाई देगा. इसके अलावा अगर आप पूरे थीम को ही गुलाबी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बल्कि एक दो सेटिंग करनी पड़ेंगी और आपकी गूगल थीम गुलाबी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Hacking care tips: हैक होने से पहले ये संकेत देता है फोन, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • बार्बी थीम लाने के लिए सबसे पहले आपको सर्च बॉक्स में बार्बी थीम टाइप करना है.
  • इसके बाद राइट साइड स्क्रीन में टू क्रॉम का ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद पूरी स्क्रीन पिंक-पिंक हो जाएगी. यहां तक की आप गूगल पर जो भी सर्च करेंगे उसके रिजल्ट भी पिंक कलर में ही दिखाई देंगे.

क्या है गूगल थीम

आपने अक्सर नोटिस किया होगा गूगल अपने यूजर्स को किसी खास मौके पर थीम चेंज करने की सुविधा देता है लेकिन इस बार उसने बार्बी प्रेमियों के लिए ये खुशखबरी दी है. कुछ दिनों पहले गूगल ने गोलगप्पा के दीवानों के लिए गोलगप्पा थीम दिया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gadar 2: भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचते ही तारा और सकीना ने कर दिया ये काम,लोग बोले- अब जरूर हिट होगी फिल्म,देखें वीडियो

0

Gadar 2: फिल्म “गदर 2” में पूरे 21 साल बाद अभीनेता सन्नी देओल और अभीनेत्री अमीषा पटेल एक बार बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले है. इस फिल्म के निदेशक और निर्माता अनिल शर्मा है.बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म “गदर एक प्रेम कथा” की सिक्वल है.फिल्म गदर 2 पूरी तैयारी के साथ देशभर के सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को लेकर लगातार लोगों में उत्साह बना हुआ है. इस फिल्म के क्रेज और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए ग़दर की स्टार कास्ट भारत पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर जा पहुंची.

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचे तारा और सकीना (Gadar 2)

अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल इन‌ दिनों अपने अपकमिंग फिल्म “गदर 2” के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.इसी दौरान अभिनेत्री अमीषा पटेल और अभिनेता सनी देओल फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचे वहां पर उन्होंने ना सिर्फ जमकर डांस किया. बल्कि अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया. इस दौरान उन लोगों के वीडियो भी बनाए गए जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने लगे हैं. वाघा बॉर्डर पर प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल लाइट स्काई ब्लू कलर का शरारा शूट पहने हुए दिखी.

ये भी पढ़ें :Gadar 2 Song: रिलीज हुआ “गदर 2” का गाना “उड़ जा काले कावा”,22 साल बाद भी दिखी तारा सिंह और सकीना की वही केमिस्ट्री

https://www.instagram.com/reel/CvkgF9CIH3-/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पटेल इस दौरान सूट के साथ काफी हैवी ज्वेलरी भी केरी की थी और वह पूरी तरह से शानदार लुक में नज़र आई. वही अभिनेता सनी देओल कुर्ता पजामा पहन कर तारा सिंह के गेट अप में नज़र आए. सन्नी देओल और अमीषा पटेल के साथ इस दौरान सिंगर उदित नारायण भी नज़र आए. जानकारी के लिए बता दें कि उदित नारायण ने फिल्म का आईकॉनिक गाना उड़ जा काले कावा गाया है.

https://www.instagram.com/p/CvkeeQ1IFTf/?utm_source=ig_web_copy_link

वही इस गाने को अपनी मधुर आवाज में उदित नारायण ने वाघा बॉर्डर पर गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग खुश हो उठे. उदित नारायण ने वाघा बॉर्डर पर जाकर जैसे ही इस गाने को गाया तो उनके साथ मौजूद तारा और सकीना अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए. इन दोनों के इस डांस वीडियो को तारा और सकीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.यह फिल्म गदर 2 , 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में तारा और सकीना एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे. फिल्म गदर 2 के गाने और ट्रेलर सामने आ चुका है. जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इस रिस्पांस को देखकर उम्मीद जताई जा रहा है यह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कमाई करेगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hacking care tips: हैक होने से पहले ये संकेत देता है फोन, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

0

Hacking care tips: डिजिटल दुनिया काफी तेजी से तरक्की कर रही है और इससे काम भी आसान हो रहे हैं. जहां पहले किसी काम को करने में घंटों लग जाते थे अब वही काम मिनटों में पूरा हो जाता है. लेकिन यहां ध्यान देने वाली है कि जिस तेजी से तकनीक का विकास हो रहा है या तकनीक को हम अपने जीवन में जगह दे रहे हैं. वह कई मायने में नुकसान दायक भी साबित हो रही है. आए दिन हैकिंग और फ्रॉड से जुड़े मामले सामने आते हैं. जब तक आम आदमी को एक हैकिंग के बारे में सही से पता चलता है तब तक हैकर्स धोखाधड़ी करने का कोई नया तरीका खोज लेते हैं. ऐसे में ध्यान देने वाली बात है कि ज्यादातर फ्रॉड मोबाइल फोन के जरिये ही होते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं. अगर आपका फोन इस तरह के संकेत दिखा रहा है तो तुरंत आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि ये संकेत तभी देखे जा सकते हैं जब आपके फोन पर कुछ गलत करने का प्रयास किया जा रहा हो.

ये है पहला संकेत

अगर आपका फोन या सिस्टम खुद ही बार-बार शटडाउन या बंद हो रहा है या फिर अपने आप ही रिस्टार्ट हो रहा है तो यहां इग्नोर करने वाली बात नहीं बल्कि इसे लेकर सतर्क हो जाने की जरूरत हैं. ऐसा कई स्थितियों में हो सकता है जैसे कि अगर आपका फोन खराब है या फिर उसमें बैटरी की दिक्कत चल रही है तो ऐसा होने के पूरे चांसेस हैं लेकिन अचानक ये सब होने लगे तो आपको इसे किसी रिपेयर दुकान पर दिखा लेना चाहिए और साथ ही कुछ गलत दिखे या संदेह हो तो पुलिस में भी इसकी रिपोर्ट लिखवा सकते हैं.

हैक होने पर आएंगे ऐसे मैसेज

फोन हैक होने का सबसे बड़ा है संकेत हैं बैंक की तरफ से बार-बार मैसेज आना यानी जब हैकर आपके फोन के जरिये पैसे एंठने की कोशिश करता है तो आपके पास अचानक से ट्रांजक्शन के मैसेज आने लगते हैं. ऐसे में हमें बिलकुल भी इग्नोर करना मुश्किल में डाल सकता है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको तुरंत डेबिट कार्ड को बैंकिंग से ब्लॉक कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Independence Day Sale में OnePlus के इस 5G फोन पर मिल रही है कई हजार की छूट,तुरंत देखें ऑफर

जल्दी बैटरी खत्म होना भी है संकेत

अगर आपका फोन अचानक स्लो काम करने लगा है या फिर उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो ये भी हैकिंग का संकेत हो सकता है क्योंकि हैकर्स फोन के बैकग्राउंड में मालवेयर ऐप्स इंस्टॉल कर देते हैं जिनके बारे में हमें पता भी नहीं चलता है और हमारे साथ खेल हो रहा होता है. समय-समय पर आपको फोन को चैक करते रहना चाहिए कि कहीं कोई फ्रॉड ऐप तो आपके फोन में काम नहीं कर रहा है. बता दें अगर फोन में कोई मालवेयर ऐप काम करता है तो बैटरी की बहुत जल्दी खपत करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Independence Day Sale में OnePlus के इस 5G फोन पर मिल रही है कई हजार की छूट,तुरंत देखें ऑफर

0

हाल ही OnePlus ने देश में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11 5G लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन कई सारी खूबियों से लैस है और साथ ही कंपनी की तरफ से अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है.अगर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर OnePlus द्वारा शुरू हुई Independence Day sale से आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको ऑफर्स के माध्यम से बड़ी छूट मिल जाएगी.आइए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

OnePlus 11 5G
google

स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 5G के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है फोन में 16GB की LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. साथ ही इस फोन में 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस 13 और Oxygen Os 13 के साथ आता है और कंपनी ने कहा है कि वो 4 साल तक ओएस अपडेट भी देगी.

ये भी पढ़ें- FOSSiBOT F102: आ गया सबसे मजबूत स्मार्टफोन, पत्थर से फोड़ने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान, जानें खूबियां और कीमत

कैमरा

कैमरा की बात करें तो OnePlus 11 5G में Hasselblad की ब्रांडिंग वाला टिर्पल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 32MP का Sony IMX709 सेकेंडरी लैंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

बैटरी

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 100 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि इस फोन को सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है.

कीमत

OnePlus 11 5G 16GB + 256GB दो वेरिएंट में आता है इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपए है. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन टाइटन ब्लैक और इंटरनल ग्रीन में उपलब्ध है.

ऑफर्स

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईसीआईसीआई कार्ड वाले ग्राहक ईएमआई पर स्मार्टफोन को लेते हैं तो उन्हें ₹2000 की इंसटेंट छूट मिल जाएगी. ध्यान रहे ये ऑफर 15 अगस्त तक ही स्मार्टफोन की खरीदारी पर ही लागू होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप के ये टिप्स आपको बना देंगे स्मार्ट यूजर, दोस्तों के मुंह से निकलेगी आपके लिए तारीफ

0

WhatsApp Tips: मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स को रोलआउट कर रहा है. पिछले कुछ महीनों के भीतर ही कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस साल के शुरुआती महीनों में यूजर्स के लिए कई ऐसे फीचर्स पेश किए गए थे जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस लेख में हम आपको व्हाट्सऐप की कुछ ऐसी ट्रिक्स और टिप्स बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से आप एक स्मार्ट यूजर बन जाएंगे, यहां तक कि आपके दोस्त भी इन टिप्स को सीखने के लिए आपकी जमकर तारीफ करेंगे तो चलिए फिर जानते हैं WhatsApp Tips के बारे में.

ऑनलाइन स्टेटस फीचर का उपयोग

व्हाट्सऐप की तरफ से पेश किया जाने वाला फीचर कई मायने में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, यूजर अपने मनमुताबिक ऑनलाइन स्टेटस फीचर के जरिये खुद को ऑनलाइन दिखा सकता है या फिर ऑनलाइन होते हुए ऑफलाइन दिखा सकता है. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर कुछ कुछ फीचर ऑन करने होते हैं और ये सुविधा चालू हो जाती है. इसका फायदा है कि जब आप ऑनलाइन होंगे तो किसी को भी वह स्टेटस नहीं दिखाई देगा. इस फीचर को अपने हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है.

ग्रुप्स को रखें म्यूट मोड में

व्हाट्सऐप पर हम अनेकों ग्रुप्स में जुड़े रहते हैं लेकिन दिनभर की टिक-टिक हमारा माथा खराब कर देती है तो ऐसे में हम उन्हें म्यूट पर डाल सकते हैं. ऐसा करने से आप दिन-रात की टिक टिक से छुटकारा पा लेंगे, साथ ही टेंशन फ्री भी हो जाएंगे. इस फीचर को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें 8 घंटे और एक हफ्ता जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसे ऑन करने के लिए ग्रुप पर क्लिक करें और म्यूट कर दें.

ये भी पढ़ें- POCO M6 Pro 5G vs Redmi 12 5G दोनों में कौन सा फोन है बेस्ट डील, किसमें हो सकता है घाटा, जानें यहां सबकुछ

स्टेटस प्राइवेसी कर सकते हैं सेट

आप स्टेटस प्राइवेसी वाले फीचर का भी फायदा ले सकते हैं. इसके तहत आप अपने स्टेटस को जिन लोगों को दिखाना चाहते हैं तो आप अन्य को सेटिंग के जरिये रिमूव कर सकते हैं. इसमें कई ऑप्शन मिलते हैं जिसमें एक होता है माय कॉन्टैक्स इसे सिलेक्ट करने पर आपका स्टेटस सभी के पास जाएगा. दूसरा ऑप्शन होता है ओनली शेयर विद, इसमें आप जिसको भी दिखाना चाहते हैं तो उसे टिक कर सकते हैं और सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

आज के समय में हैकिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में सिक्योरिटी बहुत जरूरी है. आप अपने अकाउंट को टू-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिये सिक्योर कर सकते हैं. इसमें आपके व्हाट्सऐप पर लॉक लग जाता है बता दें ये सुरक्षा कारणों को देखते हुए ये फीचर सही काम करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल