Home Blog Page 479

Chandrayaan-3  द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर Chat GPT की शायरी जीत लेगी आपका दिल ,आप भी पढ़ें

0

पिछले दिनों इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 भेजा, अब हाल ही में चांद की कुछ तस्वीरें Chandrayaan-3 के द्वारा इसरो के पास भेजी गई हैं. जिनमें चांद की सतह पर गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. 5 अगस्त को इसरो ने इसे चंद्रमा के आर्बिट में प्रवेश करवाया, अब उसकी तस्वीरें साझा की गई हैं. बता दें फिलहाल चंद्रयान-3 चांद के चारों ओर 1900 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चक्कर लगा रहा है. लेकिन इसी बीच चैट जीपीटी चर्चा में आ गया है, दरअसल ये तो हर कोई जानता है चंद्रमा पर हजारों शायरियां लिखी जा चुकी हैं, हालांकि अब कुछ और नई कविताएं चर्चा में है और खास बात है कि इन्हें Chat GPT के जरिये जनरेट किया गया है तो चलिए फिर इसके बारे में जान लेते हैं.

चैट जीपीटी ने चांद के लिए जनरेट की शायरी

जब चैट जीपीटी से चंद्रयान-3 द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर शायरी लिखने की पेशकश की गई तो उसने निराश नहीं किया बल्कि इंसानों की तरह कई शायरियां लिखकर दीं. जो इस प्रकार हैं कि

1) जब चांद की गड्ढों को देखा हमने,
कुछ अलग सा रंग लगा हम सभी.
उसकी बदसूरत गड्ढ़ों में छिपी,
एक खूबसूरती को पाया हम सभी.

2) मोहब्बत के रंग में गढ़े हैं वो,
चांद की रूपविन तस्वीरें हम सभी.
सुंदरता से नहीं जुड़ी हैं वो,
पर उसमें छिपी खासी हैं खूबसूरती.

3) चांद के गड्ढों में हैं अनजानी सी खासियत,
वो बदलते रंगों में बसी एक रहस्यमयी सजगत.
देखने वाले को जीता देती उसकी बेख़ुदी,
जिसे समझ न पाए, उसके लिए वही सच्ची अदाएं बेहद महत्वपूर्ण.

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F34 5G फोन ने मार्केट में मारी धूआंधार एंट्री, फीचर्स देखकर दिल हो जाएगा बाग-बाग

4) ज़िन्दगी के इन गड्ढों में छिपी हैं सच्ची खुशियां,
जो नज़रों से छिपती हैं और दिलों में बसती हैं.
इसरो कीतस्वीरें बदसूरत नहीं, बल्कि रहस्यमयी हैं.
जो भारत के अंतरिक्ष की कहानी सभी से कहती हैं.

अभी कई पढ़ाव हैं बाकी

Chandrayaan-3
Chandrayaan-3

चंद्रयान-3 के सफर में अभी कई मुश्किल पढ़ाव आने वाले हैं क्योंकि 9 अगस्त के दिन दोपहर में करीब दो बजे इसे कम स्पीड के ऑर्बिट से 4 से 5 हजार किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने वाले ऑर्बिट में डाला जाने वाला है. इसके 14 अगस्त को एक बार इसकी स्पीड को घटाकर 1000 किमी प्रतिघंटा पर लाया जाएगा. इसके बाद एक समय आएगा जब इसे महज से 100 किमी की गति के साथ ऑर्बिट में प्रवेश कराया जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त के दिन डिऑर्बिटिंग होनी है, यहां तक सब सही सलामत रहता है तो 23 अगस्त की शाम को चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराई जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Traffic Rules: जानिए कैसे काम करता है चालान काटने वाला कैमरा, ये ट्रिक जान गए तो कभी नहीं फंसेगे चक्कर में

0

Traffic Rules: यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए तमाम सारे नियम बनाए गए हैं लेकिन इनको फॉलो करने की बात आती है तो धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है. अधिकतर ऐसे लोग होते हैं जो इन नियमों को ताक पर रखकर यात्रा करते हैं और इसकी वजह से घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं. लोग ट्रैफिक नियमों का सही से पालन करें इसके लिए तकनीक का भी सहारा लिया जाता है. आप देखते होंगे आज कल ट्रैफिक पुलिसवाले चालान काटने के लिए कैमरे का इस्तेमाल करते हैं और ये कैमरा इतना फास्ट होता है कि सेकंडों में डिटेल कैप्चर कर लेता है. ऐसे में आपके जेहन में भी सवाल आया होगा कि आखिर ये कैमरा काम कैसे करता है.

जानें कैसे काम करता है ट्रैफिक कैमरा

नियमों का उल्लघंन करने वालों का पता करने के लिए जो कैमरे सड़कों पर लगाए जाते हैं वह हाई रेजोल्यूशन और 2-मेगापिक्सल के होते हैं. इनकी क्षमता आसानी से 60 डिग्री तक घूमने की होती है. इनके अंडर में जितना भी एरिया आता है उसकी ये सारी डिटेल रिकॉर्ड कर लेते हैं. इन्हीं कैमरों के जरिये वाहन की गति का भी आसानी से पता लगाया जाता है. इनसे बचना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में आप सोचे कि कैमरे को चकमा देकर बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के सफर करेंगे तो ये आपके लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है.

रिकॉर्डिंग को रखा जाता है सुरक्षित

इन कैमरों से जो भी रिकॉर्ड किया जाता है. उसे सहेज कर रखा जाता है ताकि भविष्य में वीडियो या फोटो को ट्रैफिक पुलिस प्रमाण के तौर पर दिखा सके. इन कैमरों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संचालित किया जाता है. इनके लिए एक खास तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जो पल-पल की जानकारी रखता है.

ये भी पढ़ें- Independence Day: गाड़ी पर तिरंगा लगाकर चलने वालों की अब खैर नहीं, ये गलती की तो खानी पड़ जाएगी जेल की हवा

ये गलतफहमी पड़ सकती है भारी

अगर आप इस गलतफहमी हों कि ये कैमरा सिर्फ दिन में ही वर्क करते हैं तो ये महज आपकी भूल है क्योंकि इन्हें 24 घंटे सातों दिन कंट्रोल रूम से ऑपरेट किया जाता है. ऐसे में आप कोई भी गलती करते हैं तो आपके घर ई-चालान की कॉपी भेज दी जाती है साथ ही आप चालान जमा नहीं करवाते हैं तो वाहन जब्त होने का भी खतरा बन जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nitin Desai Daughter Mansi: नितिन देसाई के निधन से हिला पूरा बॉलीवुड, बेटी मानसी ने लगाई इंसाफ की गुहार

0

Nitin Desai Daughter Mansi: बॉलिवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया है जिससे पूरा बॉलीवुड हिल गया है। इसी बीच यह गुत्थी नहीं सुलझ रही कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। दरअसल 2 जुलाई को डायरेक्टर नितिन ने अपने एनडी स्टूडियो में आत्महत्या की इसके बाद 4 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो में ही किया गया। आपको बता दें कि इस हादसे के पहले नितिन देसाई ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी जिसमें उन्होंने खुले तौर पर बताया था कि वह आत्महत्या क्यों कर रही हैं। इसके बाद से अब नितिन देसाई की बेटी मानसी ने महाराष्ट्र सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए इस मामले की जांच के लिए अपील की है वह अपने पिता के लिए इंसाफ मांग रही हैं।

मानसी ने किया खुलासा

अपनी पिता की मृत्यु के बाद मानसी ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि उनके पिता किसी के साथ फ्रॉड नहीं करना चाहते थे। वह अपने कर्जदार ओ की एक-एक पाई लौट आने ही वाले थे। जिसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस तक को भी बेच दिया था। इतना ही नहीं आगे बताते हुए मानसी ने कहा कि मेरे पिता ने 181 करोड़ रुपए का लोन भी लिया था और लगभग इसे चुका भी चुके थे।

कर्ज चुकाने के लिए बेचा ऑफिस

मानसी ने बताते हुए आगे कहा कि वह अपना पूरा कर्ज चुकाने ही वाले थे। लेकिन उसी दौरान लोन वालों ने उनसे 6 महीने का ब्याज एडवांस में ही मांगना शुरू कर दिया था। एडवांस देने के लिए उनके पापा को अपना ऑफिस तक बेचना पड़ा। वह अपने कर्जदारों का पैसा नहीं रखना चाहते थे इतना ही नहीं मानसी ने मीडिया के सामने अनुरोध करते हुए कहा कि, बिना किसी पुख्ता जानकारी के उनके पिता के बारे में कोई ऐसी वैसी खबरें ना दिखाएं।

ये भी पढ़ें :Vijay Raghavendra Wife Passed Away: कन्नड़ इंडस्ट्री में छाया मातम, विजय राघवेंद्र की पत्नी का हुआ निधन

mansi

बेटी मानसी ने लगाई इंसाफ की गुहार

पिता के निधन के बाद बेटी मानसी ने महाराष्ट्र सरकार से अपने पिता के लिए इंसाफ मांगा है। बेटी ने कहा कि, मेरी महाराष्ट्र सरकार से अपील है कि वह इस मामले को देखें और उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए एनडीए स्टूडियो का काम संभाले और मेरे पिता को न्याय दे। पुलिस ने अपनी जांच में अब तक फाइनेंस कंपनी के 5 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है वहीं कंपनी के अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ अभी जारी है जिनसे देसाई जी ने लोन लिया था।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Monsoon Snacks: बारिश के मौसम में पूरे परिवार के साथ चटकारे लेकर खाएं ये डिशेज, मोमो भी है शामिल

Monsoon Snacks: बारिश के मौसम में हर कोई कुछ चटपटा खाने की सोचता है। अगर आप भी मानसून में अपने पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बताते हुए कुछ अच्छा खाएं तो यह पल यादगार बन जाएगा अगर आप घर बैठे बैठे बारिश के मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो घर पर ही स्वादिष्ट पकवान बनाकर खा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको मानसून के स्नैक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर आसानी से बना कर खा सकते हैं। घर वालों को तरह-तरह की चीज खाने का शौक होता है बारिश के मौसम में चटपटा पूरे परिवार का मन मोह लेगा।

मानसून में घर पर बनाइए ये डिशेज

momo

मोमो

ऐसा कोई नहीं है जिसे मोमोज खाना पसंद ना हो हर किसी को मोमो खाना बहुत पसंद होता है। जिसे बनाना भी काफी आसान है। अगर आप चाहे तो बारिश के मौसम में चटपटे तरीके से आप घर पर आटे का इस्तेमाल करके मोमोस बना सकते हैं।

Pav Bhaji

पाव भाजी

पाव भाजी एक ऐसी डिश है जो बारिश के मौसम में खाने के बाद पूरे परिवार का मूड फ्रेश हो जाता है। पावभाजी हर उम्र के लोगों को खाना पसंद है। अगर आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके मंगवाते हैं तो यह आपके घर तक आते-आते ठंडे हो जाते हैं। इसलिए आप इसे घर पर ही गरमा गरम बनाकर अपने पूरे परिवार को खिलाएं और बारिश के मौसम का लुफ्त उठाएं।

ये भी पढ़ें :Sawan Vrat Recipe: सावन के सोमवार व्रत में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सिंघाड़े का हलवा, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

vada paav

वड़ा पाव

अगर आप भी बारिश के मौसम में वडापाव बना रही है तो यह खाने में बहुत लजीज लगने वाला है। महाराष्ट्र के कोने कोने में वडापाव फेमस है। उसी तरह आप अपने घर में भी स्वादिष्ट और टेस्टी वडा पाव आसानी से बना सकती हैं।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day: गाड़ी पर तिरंगा लगाकर चलने वालों की अब खैर नहीं, ये गलती की तो खानी पड़ जाएगी जेल की हवा

0

Independence Day: 15 अगस्त 1947 ये वो दिन है जब देश ने कई सालों की कड़ी लड़ाई और मार्मिक संषर्ष के बाद आजादी का गौरव पल प्राप्त किया था, जो आजादी के 75 साल बाद भी रोमांचक तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. 15 अगस्त के मौके पर देश के सभी हिस्सों में आयोजन किए जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो देशभक्ति दिखाने के लिए गाड़ियों के शीशों पर झंडे लगा लेते हैं और सड़कों पर घू्मते हैं लेकिन अब ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. इसकी वजह है कि जब ये मौका निकल जाता है तो लोग झंडे को उतार कर रख देते हैं या फिर फेंक देते हैं, जिसके कारण देश का फ्लैग सड़कों पर या कूड़ेदान में पड़ा मिलता है.

ये है झंडे से जुड़ा नियम

बता दें झंडे से जुड़ा एक नियम बनाया गया है. इसके मुताबिक देश में चुनिंदा लोगों को ही गाड़ी के ऊपर झंड़ा लगाने की अनुमति है. अगर आप उन खास लोगों में शामिल नहीं होते हैं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दरअसल साल 2002 में झंडे को लेकर एक नियम बनाया गया था, जिसे इंडियन फ्लैग कोड के नाम से जानते हैं. इसमें ये भी बताया गया है कि कौन अपने गाड़ी पर झंडा लगा सकता है और किसके लगाने पर चालान कट सकता है यहां तक जेल भी हो सकती है.

इन लोगों को मिला है ये अधिकार

गाड़ी पर झंडा लगाने का अधिकार कुछ खास लोगों को दिया गया है. इसमें देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मिनिस्टर ऑफ स्टेट, स्पीकर एंड डेप्यूटी स्पीकर ऑफ लोकसभा, डेप्यूटी स्पीकर ऑफ राज्यसभा, गवर्नर, डेप्यूटी गवर्नर, चीफ मीनिस्टर, स्पीकर ऑफ लेजिसलेटिव असेंबली, चीफ जस्टिस ऑफर इंडिया, जज ऑफ हाई शामिल हैं, इसके अलावा अगर कोई झंड़ा लगाकर गाड़ी पर चलता है तो ये कानून के दायरे में नहीं आता है. ऐसा करने पर पुलिस को आपका चालान काटने का अधिकार इस नियम के तहत दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Lamborghini Revuelto : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही लैंबोर्गिनी की ये धांसू कार, जानें खासियत

कई बार हुए हैं इसमें बदलाव

झंडा फहराने को लेकर कई बार बदलाव किए गए हैं. साल 2004 में लोगों को घरों पर तिरंगा फहराने की अनुमति दी गई थी लेकिन इससे ये पहले ये अधिकार देश के लोगों के पास नहीं था. वहीं साल 2009 से पहले लोगों के पास रात में तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं था हालांकि, इस साल इसमें बदलाव कर दिया गया और कहा गया कि रात में झंडा फहरा सकते हैं लेकिन वहां अंधेरा नहीं होना चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vijay Raghavendra Wife Passed Away: कन्नड़ इंडस्ट्री में छाया मातम, विजय राघवेंद्र की पत्नी का हुआ निधन

0

Vijay Raghavendra Wife Passed Away: आजकल फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में भी कई दिग्गज कलाकारों का निधन हो गया उसी तरह इस बार कन्नड़ इंडस्ट्री में भी मातम पसरा हुआ है। दरअसल कन्नड़ इंडस्ट्री के एक्टर विजय राघवेंद्र की वाइफ स्पंदना का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। एक्टर की वाइफ स्पंदना छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई थी जिस दौरान यह हादसा हुआ। इतना ही नहीं कन्नड इंडस्ट्री में नितिन देसाई, मलयालम एक्टर कैलाश नाथ और तमिल एक्ट्रेस श्रुति षणमुगा के पिता का निधन हुआ और अब स्पंदना के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।

हर कोई है हैरान

एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी की निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है और हैरान भी है। सूत्रों के मुताबिक विजय की पत्नी का निधन हार्ड अटैक के कारण हुआ है। दरअसल स्पंदना अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बैंकॉक गई थी, जिस दौरान उनको दिल का दौरा पड़ा और अचानक से उनकी छाती में तेज दर्द उठा। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- Rocky Rani Box Office Collection: कई फिल्मों को चीरते हुए 100 करोड़ के पार पहुंची रॉकी रानी की प्रेम कहानी, जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन

Vijay Raghavendra Wife Passed Away

कौन है विजय राघवेंद्र

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर विजय राघवेंद्र चिन्नरी मुथ के नाम से जाने जाते हैं। जो S.A चिन्नी गौडा के बेटे है। कन्नड़ इंडस्ट्री में दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन भी हाल ही में हुआ है जो कि विजय राघवेंद्र के कजिन है। पुनीत की मौत का कारण भी कार्डियक अरेस्ट ही बना था। आपको बता दें कि विजय बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव है उन्होंने नेशनल अवार्ड भी पाया हुआ है। इतना ही नहीं एक्टर 2023 में कन्नड़ बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Shoaib Ibrahim Share Picture: शोएब इब्राहिम ने शेयर की बीवी बच्चे की तस्वीर, वाइफ को लिखा प्यारा मैसेज

0

Shoaib Ibrahim Share Picture: दीपिका कक्कड़ ने अभी हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था इस खास दिन शोएब ने अपनी वाइफ और नन्हे बेटे रूहान की एक क्यूट सी तस्वीर पोस्ट की और वाइफ के लिए बड़ा ही प्यारा मैसेज लिखा। दरअसल मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती है। यह कपल अब पेरेंट्स बन चुके हैं। यह खूबसूरत जोड़ी इस समय पेरेंटिंग टाइम को खूब इंजॉय कर रहे हैं। वही एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को बेटे रूहान और पति शोएब इब्राहिम के संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। तो वही शोएब ने अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ वाइफ दीपिका की एक प्यारी सी तस्वीर को पोस्ट की और इसके साथ ही अपनी पत्नी दीपिका के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा।

ये भी पढ़ें- Rocky Rani Box Office Collection: कई फिल्मों को चीरते हुए 100 करोड़ के पार पहुंची रॉकी रानी की प्रेम कहानी, जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन

शोएब में नन्हे प्रिंस की तस्वीर की शेयर

शोएब ने दीपिका कक्कड़ के बर्थडे पर जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर में उनके नन्हे प्रिंस रूहान एक प्यारी सी ओनेसी पहने हुए दिख रहे हैं। जिस पर लिखा हुआ है मेरे साथ अम्मी का पहला जन्मदिन। शोएब ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी वाइफ के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा है जिसमें कहा है कि, जन्मदिन मुबारक हो सुपर वुमन। मां के रूप में यह आपका पहला जन्मदिन है और मुझे पूरा यकीन है कि यह भूमिका भी तुम बखूबी निभा ओगे जैसे अब तक सारे निभाए हैं।

Shoaib Deepika

शोएब ने दीपिका के लिए लिखी खास लाइन

शोएब ने दीपिका के जन्मदिन पर अपनी वाइफ के लिए एक खास लाइन भी लिखी है जिसमें कहा है। रूहान सबसे अच्छे हाथों में है क्योंकि उसकी मां को कई लोग आइडल मानते हैं और वह कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जैसे मैं हमेशा कहता हूं मैं तुम्हें पाकर ब्लेस हूं। बस इतना ही कहूंगा अल्लाह तुम्हें दुनिया की हर खुशियां दे लंबी उम्र दे अच्छी सेहत दे एक बार फिर से जन्मदिन मुबारक हो लव यू।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SBI की अमृत कलश स्कीम मचा रही है धमाल,जल्दी करें निवेश,ये है अंतिम तारीख

SBI: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई नई स्कीम को निकाली जाती है उसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश स्कीम भी आती है जो ग्राहकों को काफी अच्छा फायदा देती है. इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है. आइए आपको बताते हैं कि इस स्कीम में निवेश करने वाले निवेशक को कितना ब्याज मिलता है

sbi
RUPEES 500

स्कीम में मिलेगी इतनी ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की अवधि 400 दिनों की है. इस योजना को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 12 अप्रैल 2023 को शुरू किया था. अमृत कलश स्कीम में सामान्य ग्राहक को जहां निवेश पर 7.1% की दर से ब्याज मिलता है वहीं सीनियर सिटीजन हो 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है. आप अगर आप पंजीकृत होना चाहते हैं तो 15 अगस्त से पहले अपनी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच या एसबीआई योनो एप या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पंजीकृत हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोना-चांदी आज महंगा हुआ या सस्ता,जानें ताजा भाव

IDBI बैंक दे रही है कड़ी टक्कर

वही आईडीबीआई बैंक की अमृत महोत्सव स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम को टक्कर देती आ रही है क्योंकि आईडीबीआई बैंक ने इस स्कीम को 375 और 444 दिनों के लिए पेश किया है. अमृत महोत्सव एफडी में आईडीबीआई बैंक द्वारा 444 दिनों की अवधि के लिए जहां सामान्य ग्राहकों को 7.15% की दर से ब्याज दिया जाता है वहीं सीनियर सिटीजन को 7.65% की दर से ब्याज मिलता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung Galaxy F34 5G फोन ने मार्केट में मारी धूआंधार एंट्री, फीचर्स देखकर दिल हो जाएगा बाग-बाग

0

लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy F34 5G फोन को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है. पिछले महीने कंपनी ने गैलेक्सी एम34 लॉन्च था, अब लगभग उसी की तरह दिखने वाले इस फोन को कंपनी लेकर आई है. इसको हाल ही अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए देखा गया है. हम यहां आपको इस लेटेस्ट फोन के बारे में बता रहे हैं.

Samsung Galaxy F34 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F34 5G
Samsung Galaxy F34 5G

इस लेटेस्ट फोन में 6.5-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल (FHD+) और 120Hz रिफ्रेश रेट है।. इसमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 5-प्रोटेक्टेड पैनल में ड्यूड्रॉप नॉच है और यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देने में सक्षम है. टास्किंग के लिए Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 को बूट करता है और 4 पीढ़ियों के ओएस अपडेट के साथ-साथ 5 साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त करने की गारंटी देता है.

कैमरा और बैटरी

हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 शूटर हैं. स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी सुनियोजित की गई है. जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अन्य सुविधाओं में 5G कनेक्टिविटी, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट(हाइब्रिड), एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और सैमसंग वॉलेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- FOSSiBOT F102: आ गया सबसे मजबूत स्मार्टफोन, पत्थर से फोड़ने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान, जानें खूबियां और कीमत

Samsung Galaxy F34 5G की कीमत

यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. खरीदार एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी कार्ड के माध्यम से लेनदेन पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके दो वेरिएंट लाए गए हैं जो 6GB + 128GB और 8GB + 128GB हैं. इनकी कीमतें 18,999 रुपये (~$230) और 20,999 रुपये (~$255) हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rocky Rani Box Office Collection: 100 करोड़ के पार पहुंची रॉकी रानी की प्रेम कहानी, जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन

0

Rocky Rani Box Office Collection: 28 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वही दसवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो आपके होश उड़ जाएंगे। रॉकी रानी फिल्म का कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपए जा पहुंचा है यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है इतना ही नहीं करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लगातार फैंस का प्यार भी मिल रहा है। इन फिल्म के कलाकारों की बात करें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं।

Rocky Rani

दूसरे वीकेंड में किया कमाल

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे ही हफ्ते में 70% से भी ज्यादा कमाई की है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ की कमाई की थी। वही दूसरे वीकेंड में जाते-जाते फिल्म ने धमाल मचा दिया। शनिवार और रविवार को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 70.37 फीस दी की उछाल मारते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है, वहीं अगर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 105.08 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ये भी पढ़ें-Shoaib Ibrahim Share Picture: शोएब इब्राहिम ने शेयर की बीवी बच्चे की तस्वीर, वाइफ को लिखा प्यारा मैसेज

Rocky Rani

रणवीर सिंह के लिए खास रही फिल्म

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की बात करें तो यह फिल्म रणवीर सिंह के लिए काफी अच्छी साबित हुई है। इस फिल्म में आलिया संग रणबीर की यह दूसरी बार जोड़ी हिट रही है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की खूबसूरत जोड़ी को दर्शकों ने दो बार पर्दे पर एक साथ देखा है वहीं अब फैंस को यह जोड़ी काफी पसंद आने लगी है।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें