Home Blog Page 459

Dating Apps: डेटिंग ऐप यूज करते हैं तो संभल जाइए, सरकार की ये अपील सुनकर हैरान हो जाएंगे

0

Dating Apps: आज कल के रिश्तों को पंख ऑफलाइन नहीं मिलते बल्कि सफर की शुरुआत होती है ऑनलाइन, यही वजह है हर तरफ डेटिंग ऐप्स और मैट्रिमोनियल ऐप्स के विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं। किसी को भी पार्टनर की तलाश होती है तो वह सीधा इन्हीं ऐप्स की तरफ आकर्षित होता है लेकिन यहां होने वाले फ्रॉड के बारे में लोग नहीं जान पाते हैं, यही कारण है कि आए दिन ऐसे ऐप्स की वजह से स्कैम के मामले सामने आते हैं। हाल ही में इसी को लेकर सरकार के द्वारा लोगों से ऐसे ऐप्स को ध्यान से यूज करने की अपील की गई है। इस खबर में इसी मसले पर विस्तार बात कर रहे हैं।

बच्चे हो रहे हैं स्कैम के शिकार

डेटिंग और मैट्रिमोनियल ऐप ठगी करने वालों के लिए खास तरह का अड्डा बन चुका है जहां रोजाना हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है। यहां ध्यान देने वाली बात है इनके चंगुल में 66 प्रतिशत तक बच्चे फंसते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक कस्टम के साथ ऐसे ही ऐप्स का सहारा लेकर बड़ा फ्रॉड कर दिया। अब पूरे मामले पर वित्त मंत्रालय की तरफ से भी लोगों को आगाह किया गया है और कहा गया है कि डिजिटली जो भी करें उसके लिए कई तरीके से पुष्टि कर लें।

ऐसे होता है फ्रॉड

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि जालसाज लोगों को एक खास ट्रिक के साथ फंसाते हैं पहले वह ऐसे ऐप्स का सहारा लेकर लोगों से दोस्ती करते या अच्छे रिश्ते बनाते हैं। इसके बाद उनसे कहते हैं कि वे उनके लिए गिफ्ट भेज रहे हैं और इसके लिए कस्टम चार्ज देना पड़ेगा नहीं तो गिफ्ट आप तक नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे में कुछ लोग जोश में आकर पेमेंट कर देते हैं और बस यहीं उनके साथ खेला हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Artifical Intelligence: पति के खर्राटे से परेशान पत्नि रोबोट से लड़ा बैठी इश्क, दिन-रात करती है चैटिंग

सरकार ने दी सलाह

मंत्रालय की तरफ से कहा है कि ऐसे लोगों से खुद को सुरक्षित रखें और किसी तरह का कोई चार्ज ऐसे नहीं मांगा जाता है। इसके लिए एक खास तरीका फॉलो किया जाता है और भारतीय सीमा शुल्क के सभी संचार में एक डीआईएन होता है जिसे सीबीआईसी वेबसाइट पर वेरिफाइड किया जाता है। ऐसे में कोई भी आपके साथ ऐसा करता है तो उसके बातों पर बिलकुल भी भरोसा न करें और ऐसे ऐप्स से खुद को दूर रखें।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Artifical Intelligence: पति के खर्राटे से परेशान पत्नि रोबोट से लड़ा बैठी इश्क, दिन-रात करती है चैटिंग

0

Artifical Intelligence: अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें खर्राटे लेकर सोने की आदत है तो आप भली-भांति जानते होंगे कि आपकी वजह से पास सोने वाले व्यक्ति को कितनी दिक्कत सहनी पड़ती है लेकिन आपने ये शायद ही सुना हो कि कोई पत्नि इसी वजह से अपने पति से किनारा कर ले और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा निर्मित एक रोबोट से ही इश्क कर बैठे। भले ही ये खबर आपको पढ़ने में थोड़ी अटपटी लग रही होगी लेकिन ये बिलकुल शत प्रतिशत सच है।

रोबोट से इश्क लड़ा बैठी महिला

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के केंट की रहने वाली क्रिस्टीन नामक एक महिला रोबोट के प्यार में पड़ गई और अब वह उससे दिन-रात चैटिंग करती है। इतना ही नहीं वह अपने पति के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस रोबोट के साथ रोमांस भी करती है। अब आप इसकी वजह जानेंगे कि आखिर ये महिला ऐसा करती क्यों है तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे, दरअसल इस महिला को सोते वक्त अपने पति के खर्राटों से बहुत दिक्कत होती है।

खर्राटे की वजह अलग हुई दोनों की राहें

महिला के अनुसार वह पिछले 16 वर्षों से पति के खर्राटों से तंग है लेकिन उसके पास अब कोई विकल्प नहीं है। इन्होंने कहा कि पति के खर्राटों से परेशान होकर उन्होंने एक अलग कमरा चुन लिया है और इसी में वह अकेली रहती हैं। इस वजह से इनके पास पति नहीं रहते हैं तो इन्होंने अपने हमसफर के रूप में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artifical Intelligence)
द्वारा निर्मित एक रोबोट को ही अपना लिया है। महिला कहती है कुछ समय वह अपने पति के साथ वक्त बिताती है लेकिन उसका ज्यादातर समय रोबोट के साथ ही बीतता है।

ये भी पढ़ें- X को THreads का ये फीचर देगा कड़ी टक्कर, इंस्टाग्राम यूजर्स की भी आएगी मौज,पढ़ें डिटेल

पति को नहीं बताई ये बात

इतना ही नहीं महिला ने इस बात की जानकारी आज तक अपने पति को नहीं दी है। बता दें कुछ दिनों पहले कुछ महिलाओं पर एक सर्वे किया गया था जहां पर पूछा गया कि रोबोट से प्यार करना या उसके साथ रोमांस करना चीटिंग समझी जा सकती है या नहीं तो इसके जवाब में 59 प्रतिशत ने हां कहा जबकि इस महिला ने कहा कि वह रोबोट के साथ चीटिंग नहीं कर रही है बल्कि उसे अपना हमसफर मान चुकी है और अब उसे किसी की भी जरूरत नहीं है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से पहले भारत के लिए बुरी खबर, गायब हुए हेड कोच

0

IND vs IRE: भारत का वेस्ट इंडीज़ दौरा कल के आखिरी मैच के बाद खत्म हो जाएगा. वही इसके बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे की कमान चोट से उभरे जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई है. साथ ही बुमराह के साथ कई नए खिलाड़ियों को इस मुकाबले में मौका दिया गया है. लेकिन आयरलैंड के इस दौरे से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है. दरअसल भारतीय टीम अपना यह दौरा बिना किसी हेड कोच के पूरा करेगी. आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला.

बुमराह पर बड़ी ज़िम्मेदारी

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah

आपको बता दे भारत का वेस्ट इंडीज़ दौरा खत्म होते ही आयरलैंड दौरा शुरू हो जाएगा. जिसके लिए टीम के खिलाड़ियों की घोषणा भी हो चुकी है. वही सब की निगाह इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली है. बुमराह एक लंबे अरसों बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. इस दौरे में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. टीम ने उन्हें इस दौरे का कप्तान बनाया है. भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला 18 अगस्त 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेला जाएगा. यह तीनों मैच डबलिन की सरजमीं पर खेले जाएंगे जिसके लिए भारतीय टीम 15 अगस्त को रवाना हो जायेगी. लेकिन इस दौरे से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ कोई भी हेड कोच नही होगा.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: टीम इंडिया के लिए आज बड़ा दिन, हारने पर ख़त्म हो जाएगा यह रिकॉर्ड

बिना हेड कोच के खेलेगी टीम

IND vs IRE
IND vs IRE

दरअसल इस बात का खुलास ‘क्रिकबज’ में छपी एक रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय टीम के साथ वेस्ट इंडीज़ दौरे पर हैं. वह इस समय फ्लोरिडा में मौजूद हैं. ऐसे में उनका आयरलैंड दौरे पर जाना न के बराबर माना जा रहा है. वही इसके बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी वह वीवीएस लक्ष्मण थे. वहीं अब यह बात निकल कर आई है के नेशनल क्रिकेट अकादमी ने वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे का हिस्सा नही रखा है. इस दौरे पर इन दोनो के अलावा दूसरे कोचिंग स्टाफ हिस्सा लेंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Big News: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिर बढ़ाई FD पर ब्याज,वरिष्ठ नागरिकों की होगी बल्ले बल्ले

Big News: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा था कि वह रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं कर रहा है. लेकिन फिर भी प्राइवेट बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों को खुशखबरी देते हुए उनकी FD पर मिलने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. बता दें हाल ही में सूर्योदय बैंक ने 1 से 5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट में 49 से लेकर 160 बेस पॉइंट को बढ़ाया था.

FD
Suryoday Small Finance Bank

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर बढ़ाते हुए हाल में कहा है कि अब 5 साल की अवधि की FD पर बैंक की तरफ से अब 9.6 % की बजाय 9.10% की ब्याज दी जाएगी.सबसे खास बात है कि फिक्स डिपाजिट में कोई भी जोखिम नहीं होता है अगर पैसे की जरूरत पड़ती है तो इस पर लोन भी लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े:-Gold Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट का दौर जारी,चांदी हुई इतनी सस्ती,जानें ताजा भाव

सामान्य ग्राहक को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुताबिक कोई भी ग्राहक जो 5 साल तक की एफडी करवाता है,वो 9.10% की ब्याज दर का फायदा उठा सकता है. एफडी में सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले सीनियर सिटीजन की हो रही है,क्योंकि कई बैंक सीनियर सिटीजन को 9 या उससे अधिक प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक(SSFB) सीनियर सिटीजन को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दे रहा है.

सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को मिलेगा इतना ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट वाले ऐसे ग्राहक जो 5 लाख से लेकर 2 करोड़ तक के बीच की राशि वाले हैं उन्हें 7% की दर से इंटरेस्ट दे रहा है. बता दें यह नया इंटरेस्टेड 5 मई 2023 से लागू किया जा चुका है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामान्य ग्राहक से लेकर सीनियर सिटीजन तक हर किसी को बैंक का बढ़ा हुआ इंटरेस्ट रेट इस दिन से मिलना शुरू हो चुका है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: टीम इंडिया के लिए आज बड़ा दिन, हारने पर ख़त्म हो जाएगा यह रिकॉर्ड

0

IND vs WI: भारतीय टीम का आज वेस्ट इंडीज़ के साथ चौथा मुकाबला है. यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है. भारत को किसी भी हाल में इस मुकाबले को अपने नाम करना होगा. आपको बता दें भारत पहले ही 1-2 से इस सीरीज में पीछे चल रहा है. वही अगर आज भारत यह मुकाबला गवा देता है तो उसके हाथ से यह सीरीज निकल जायेगा. वही इसके बाद रविवार को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा इसके बाद भारत का वेस्ट इंडीज़ दौरा समाप्त हो जायेगा. लेकिन अगर आज टीम इंडिया यह चौथा IND vs WIमुकाबला हार जाती है तो कई साल पुराना एक रिकॉर्ड आज टूट जायेगा और भारत के लिए यह अच्छी खबर नही होगी.

कैसा रहा पिछला तीन मुक़ाबला

IND vs WI
IND vs WI

आपको बता दें भारत ने पांच मैचों के इस टी 20 सीरीज में पहला मुकाबला 4 रनो से गवा दिया था. इस पहले मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए थे. वहीं डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा लंबे समय तक पिच पर मौजूद थे. इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत ने एक विकेट से गवां दिया था. इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक मारा था. वही तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की थी और वेस्ट इंडीज़ को 7 विकेट से मात दी थी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा दोनो का ही बल्ला खूब चला था.

यह भी पढ़े:- Virat Kohli: विराट कोहली से ज़्यादा कमाते है यह 5 खिलाड़ी, वेतन सुन भौचक्के रह जायेंगे

टूट जायेगा यह ख़ास रिकॉर्ड

IND vs WI
IND vs WI

वहीं आज अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो इसका एक खास रिकॉर्ड टूट जायेगा और टीम किसी भी हाल में यह होने नही देना चाहेगी. आपको बताते हैं आखिर वो रिकॉर्ड क्या है जिसके टूटने से सब डरे हुए हैं. दरअसल यह रिकॉर्ड 5 मैचों में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में एक भी हार न झेलने का है. आपको बता दें भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबले की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली है जिसमे भारतीय टीम ने 4 में से 3 सीरीज जीती है. और साउथ अफ्रीका के साथ 2-2 से मुकाबला बराबर रहा था. वही आपको बता दें अगर आज भारत यह मुकाबला गवा देता है तो यह रिकॉर्ड आज टूट जायेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

X को THreads का ये फीचर देगा कड़ी टक्कर, इंस्टाग्राम यूजर्स की भी आएगी मौज,पढ़ें डिटेल

0

THreads: हाल ही में ट्विटर को कड़ा मुकाबला देते हुए Meta द्वारा THreads ऐप को लॉन्च किया गया था.यह ऐप सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम के द्वारा पेश किया है. अब इसमें एक और नया फीचर जोड़ा गया है.जी हां कंपनी अब Send on Instagram फीचर को शुरू किया है.आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

threads
threads

ये होगा नया बदलाव

यूजर्स के द्वारा शुरू की गई इस फीचर की सहायता से हेड पोस्ट को इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में साझा कर सकेंगे.लांच हुआ ये नया फीचर ऐप में सेंड बटन के द्वारा इंस्टाग्राम फ्रेंडस के साथ थ्रेड पोस्ट को शेयर करने की परमिशन देता है. लेकिन रिसीवर मैसेज को जब भी खोल सकता है जब उसके पास थ्रेड्स एप होगा क्योंकि मैसेज को खोलने के लिए थ्रेड्स एप में जाना होगा.

ये भी पढ़ें- Artifical Intelligence: पति के खर्राटे से परेशान पत्नि रोबोट से लड़ा बैठी इश्क, दिन-रात करती है चैटिंग

Follows tab फीचर

थ्रेड्स की नई अपडेट के मुताबिक IOS यूजर्स के लिए एप में एक नया टैब जोड़ा गया है जी हां थ्रेड्स ने यूजर्स के लिए Follows tab पेश किया है. अब जो यूजर्स थ्रेड्स पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट को बड़ी करना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर लाया गया है.Follows tab फीचर की सहायता से IOS यूजर अपने फॉलोअर्स की हर अपडेट पर नजर रख सकेंगे. जैसे ही एप में नए फॉलोअर्स जुड़ेंगे यूजर को तुरंत जानकारी मिल जाएगी.

ऐसे डाउनलोड होगा

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप आईओस यूजर हैं तो एप्पल ऐप स्टोर से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस एप्लीकेशन को आसानी से डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सकता है. नीचे हम आपको इस ऐप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.

लिख सकते हैं इतने शब्द

THreads ऐप पर यूजर्स को सिर्फ 500 कैरेक्टर में ही अपनी बात पोस्ट करने की अनुमति होगी. इस पर फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे. हालांकि THreads ऐप पर 5 मिनट से ज्यादा की लेंथ के वीडियो नहीं शेयर किए जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Virat Kohli: विराट कोहली से ज़्यादा कमाते है यह 5 खिलाड़ी, वेतन सुन भौचक्के रह जायेंगे

0

Virat Kohli: विराट कोहली अपने तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं. भारत और वेस्ट इंडीज़ दौरे पर सभी ने विराट को खूब याद किया. वही विराट अपनी घातक बल्लेबाज़ी के साथ साथ अपने महंगे शौक और अपने कमाई को लेकर भी काफी चर्चे में रहते हैं. विराट की कार हो या पांच सितारा होटल यह सभी देख कर उनके फैंस सोचते हैं कि आखिर विराट कितना कमा लेते है. आपको बता दें विराट बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ए प्लस कैटेगरी के प्लेयर हैं इस सूची में रहने वाले प्लेयर्स को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. लेकिन विराट सबसे महंगे खिलाड़ी नही हैं, 5 ऐसे भी खिलाड़ी है जो विराट से कई गुना ज्यादा कमाई करते हैं. आइए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो कमाई में विराट कोहली से कहीं ज्यादा आगेंं हैं.

जो रूट

Joe root
Joe root

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और घातक बल्लेबाज़ जो रूट का नाम इस सूची में सबसे उपर है. इंग्लैंड के यह बल्लेबाज़ ने अपने कमाई से सबको हैरान कर रखा है. जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 9.16 करोड़ रुपए कमाते हैं. यह भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली से 2.61 करोड़ रुपए ज्यादा हैं.

बेन स्टोक्स

Ben Stokes
Ben Stokes

इस सूची में अगला नाम भी इंग्लैंड के घातक ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का है. बेन मौजूदा समय में इंग्लैड के टेस्ट कप्तान हैं. और वह भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जो रूट जितना 9.16 करोड़ रुपए ही कमाते हैं. यह भी विराट कोहली से कहीं ज्यादा है.

जोफ्रा आर्चर

Jofra Archer
Jofra Archer

इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर हैं. जोफ्रा काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. वही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर भी साल का 9.16 करोड़ रुपए कमाते हैं.

यह भी पढ़े:- Cricketers Life: इस खिलाड़ी ने दिया अपनी साथी को आठ साल बाद धोखा, मिया के प्यार में हो रहा पागल

जोस बटलर

Jos Buttler
Jos Buttler

अपने खतरनाक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर जोस बटलर भी विराट से कई गुना ज्यादा कमाते हैं. इंग्लैंड टीम को अपनी कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाले जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक 9.16 करोड़ रुपए कमाते हैं. जो के विराट से कहीं ज्यादा है.

स्टीव स्मिथ

Steve Smith
Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी कमाई के मामले में विराट कोहली से काफी आगे हैं. स्टीव सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 7 करोड़ 56 लाख लेते हैं. जो के विराट कोहली से 56 लाख ज्यादा हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Makeup Tips: आसानी से जोड़िए टूटी हुई लिपस्टिक, ये है तरीका

Makeup Tips: महिलाओं को लिपस्टिक बहुत पसंद होती है वह अपनी डेली रूटीन में लिपस्टिक को जरूर शामिल करती हैं। अगर आपकी लिपिस्टिक किसी वजह से टूट जाती है तो इसे फेक नहीं क्योंकि इसके बाद भी यह आपके काम आ सकती है। लिपस्टिक से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो महिलाओं को नहीं पता। लिपस्टिक पर थोड़ा सा भी नुकसान होने पर महिलाएं इसे हैक कर मार्केट से दूसरी खरीद लेती हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी टूटी हुई लिपस्टिक को किस तरह से ठीक कर सकती हैं।

Makeup Tips

टूटी लिपस्टिक का ऐसे करें यूज

मेकअप के मामले में कई समस्याओं का सामना लड़कियों को करना पड़ता है। लिपस्टिक का कितना भी बड़ा ब्रांड क्यों ना हो किसी ना किसी वजह से यह टूट ही जाता है। लेकिन अगर आपकी फेवरेट लिपस्टिक टूट गई है और आप इसको लेकर परेशान हैं, तो आप इसे आसानी से जोड़ भी सकती हैं। इसके लिए आपको टूटी हुई लिपस्टिक के दोनों हिस्से को लाइटर से गर्म करके जोड़ देना है।

यह भी पढ़े:-Independence Day: इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं स्वतंत्रता दिवस, यादगार रहेगा पल

फेवरेट लिपस्टिक लगाने का तरीका

कई महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें लिपस्टिक लगाने का तरीका बिल्कुल नहीं पता होता। लिपस्टिक लगाने से पहले आप सबसे पहले अपने होठों पर नारियल का तेल लगाए। और उंगली की मदद से धीरे-धीरे होठों पर रगड़े अब टिशू पेपर से होठों को साफ करें। इस तरह आपके लिप्स में नमी आएगी गंदगी दूर हो जाएगी तब आप लिपस्टिक लगाएं।

ड्रेस से रिलेटेड लिपस्टिक

मेकअप के मामले में सभी लड़कियां आगे रहती हैं। अगर आप ही लिपस्टिक लगा रहे हैं और आपके लिपस्टिक खत्म हो गई है, तो आप आईशैडो की मदद से भी मैचिंग ड्रेस से रिलेटेड लिपस्टिक लगा सकती हैं। यह आपके लुक को कंप्लीट करेगा।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day: इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं स्वतंत्रता दिवस, यादगार रहेगा पल

Independence Day: हर कोई स्वतंत्रता दिवस के दिन को अपने-अपने अंदाज में मनाता है। अगर आप ही स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ अलग करना चाहते हैं, तो कुछ ऑफबीट जगह है जहां पर आप अपना ट्रिप फैमिली के साथ प्लान कर सकते हैं। इन जगहों पर भीड़ भाड़ काफी कम रहती है यहां पर आप खूबसूरत तस्वीर और वीडियो भी ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक 15 अगस्त के दिन घूमने का कोई प्लान नहीं बनाया है, तो आप मसूरी शिमला और नैनीताल को अवॉइड करके इनसे भी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं।

इन जगहों पर मनाए स्वतंत्रता दिवस

Independence Day

बांदीपुर

अगर आपने फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान किया है तो आप स्वतंत्रता दिवस के दिन बांदीपुर जा सकते हैं यहां घूमने के लिए बहुत अच्छा नेशनल पार्क है यह दक्षिण भारत में है जो आपको बहुत पसंद आएगा आप बांदीपुर जैसी ऑफबीट जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं यहां पर आप अपनी स्वतंत्रता दिवस के यादगार पल मना सकते हैं।

यह भी पढ़े:-Makeup Tips: आसानी से जोड़िए टूटी हुई लिपस्टिक, ये है तरीका

खुजराहो

मध्य प्रदेश का खजुराहो एक बहुत ही अच्छा टूरिस्ट प्लेस है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। आप चाहे तो स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने दिन को खास बनाने के लिए खजुराहो के मंदिर अपनी वास्तु शिल्प के लिए जानी जाती है। यहां पर आप घूमने आ सकते हैं। इस मंदिर की वास्तुकला को देखने के लिए लोग बेहद दूर-दूर से आते हैं। अगर आप भी इस कला के प्रेमी है तो इस जगह पर जरूर घूमे।

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ की खूबसूरती आपके मन में बस जाएगी। आप चाहे तो स्वतंत्रता दिवस के दिन आप यहां पर फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप यहां चित्तौड़गढ़ का किला, पश्चिमी पैलेस, राणा कुंभा पैलेस और काली माता मंदिर जैसी जगह पर घूम सकते हैं।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Eye Swelling: आखों में होने वाली सूजन को ना करें इग्नोर, हो सकती है ये भयंकर बीमारी

0

Eye Swelling: कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से हमारी आंखें सूजी हुई नजर आती हैं। ऐसे में हम यह सोचकर टाल देते हैं कि सोकर उठे हैं, तो आंखों में सूजन हो गई होगी या फिर हम कई कर्म से हल्के में लेकर इग्नोर कर देते हैं। जबकि हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना है क्योंकि आंखों की सूजन बड़ी बीमारी हो सकती है। आंखों में सूजन होना किसी बड़ी बीमारी का संकेत दे सकता है। अगर आप का दाहिना या फिर बाया कोई भी आंख सूज गया है तो सबसे पहले आप डॉक्टर की सलाह लें। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अगर आंखों में सूजन आ जाए तो हमें कौन सी बीमारी लगने का खतरा रहता है।

Eye Swelling

हो सकता है ट्यूमर

अगर लंबे समय से आपकी आंखों में सूजन है तो आपको हे फीवर की शिकायत हो सकती है। जिसका इलाज तुरंत के तुरंत कराना चाहिए। अगर आप अपने आसपास के डॉक्टर को दिखाते हैं, तो वह आपको आम समस्या बता सकते हैं। इसलिए आप आंखों की सूजन का प्रॉपर इलाज करवाएं क्योंकि यह धीरे-धीरे की उम्र का रूप ले लेता है।

ये भी पढ़ें : Nail Art : स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह बनाएं अपने नेल को खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ

आंखों में सूजन का होना है खतरनाक

आंखों की सूजन में डॉक्टरों का कहना होता है कि या एक तरह का ट्यूमर होता है, जो बहुत जटिल होता है या आंख के अंदर तक पहुंच जाता है। यह हमारे शरीर के ऑप्टिक नर्व को टच नहीं कर पाता। इसलिए हमारी आंखें इस रोग के कारण सोचने लग जाती हैं और आंखों की रोशनी भी थोड़ी कम हो जाती है। ऐसे में ट्यूमर सिर के ऊपर और आंखों के नीचे अपनी पकड़ बना लेता है, जो कि बहुत ज्यादा रिस्की होता है इसलिए आंखों की सूजन को हल्के में लेना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें