Home Blog Page 458

Iphone banned: Russian millitary के लिए बैन किया गया आईफोन, जानें क्या है इसकी वजह

0

Iphone banned: एप्पल के प्रोडक्ट सिक्योरिटी के लिहाज से सबसे अव्वल दर्जे के माने जाते हैं लेकिन इन्हीं सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए रशिया में इन पर बैन लगा दिया है। खबर के अनुसार सेना के जवान (Russian millitary) अब किसी भी स्थिति में एप्पल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे मसले की जानकारी मंत्री मकसुत शादेव के द्वारा दी गई। इस लेख में हम इसी खबरे के बारे में आपको विस्तार के बता रहे हैं।

आईफोन और आईपैड लगा प्रतिबंध

कहा गया अब सेना के जवान किसी काम को करने के लिए किसी भी कीमत पर एप्पल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे चाहे वो आईफोन या आईपैड, मंत्री द्वारा कहा गया कि जवानों को निजी कारणों से कंपनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा रही है लेकिन देश की सुरक्षा को देखते हुए हमको यह फैसला लेना पड़ रहा है। बता दें हाल ही में रशियन आर्मी के द्वारा एप्पल पर फाइन लगाने की भी बात कही थी हालांकि एप्पल की तरफ से इन्हें सिरे नकार दिया।

ये भी पढ़ें- सेहत का ख्याल रखने आ रहा है Xiaomi Band 8 pro, कूट-कूट कर भरे गए हैं फीचर्स

सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

Iphone banned
Iphone banned

जिस ऑपरेशन के तहत रशियन आर्मी के द्वारा एप्पल के प्रोडक्ट पर बैन लगाया है उसका मुख्य कारण कंटेंट यूक्रेन मिलिट्री ऑपरेशन बताया जा रहा है। गौरतलब है इसी के आस-पास गूगल और फेसबुक पर भी कंटेट को लेकर फाइन की बात सामने निकलकर आई थी। मंत्री की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि अमेरिका द्वारा जासूसी अभियान परिणामस्वरूप जो आए है वह डरावने दिखते हैं।

बंद किए गए एप्पल स्टोर

बता दें देश में एप्पल के सर्विस सेंटर और बिक्री पर बैन लगा दिया था, साथ मास्को में भी इस तरह के कुछ फैसले वहां की सरकार के द्वारा लिए गए थे।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सेहत का ख्याल रखने आ रहा है Xiaomi Band 8 pro, कूट-कूट कर भरे गए हैं फीचर्स

0

Xiaomi Band 8 pro: दिग्गज तकनीकी कंपनी शाओमी 14 अगस्त को चाइना में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड 3 को पेश करने जा रही है। इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और इसे लॉन्च से पहले कई जगह लिस्ट भी किया चुका है। अब खबर मिली है कि कंपनी इसके साथ ही मार्केट में Xiaomi Band 8 pro को भी लॉन्च करेगी। हम यहां आपको इसके कुछ स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल बता रहे हैं।

Xiaomi Band 8 pro की लॉन्चिंग

14 अगस्त को इन सभी डिवाइस को शाओमी द्वारा आयोजित किए जा रहे इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इसकी शुरूआत शाम साढ़े चार बजे होगी, दर्शक इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे। बता दें इस इवेंट के दौरान कंपनी काफी हद तक एप्पल वॉच के तरह ही दिखने वाले बैंड को भी पेश करेगी। जिसका नाम Xiaomi Band 8 pro होगा।

Xiaomi Band 8 pro के स्पेसिफिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.74 इंच का डिस्प्ले प्रदान किया जाएगा जो 60 हर्टज के फ्रेश रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसको ब्लैक डायल और कई अन्य वेरिएंट के साथ लाया जा रहा है। याद हो कि इसके विगत डिवाइस में 1.64 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और पावर के लिए 190 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-  Flipkart सेल में इन आइटम्स पर मिल रही है 80% तक छूट,कल तक है आखिरी मौका,करें जल्दी

कीमत और उपलब्धता

इस डिवाइस को लॉन्च होने के बाद चाइना में कंपनी की साइट से लिया जा सकेगा, इसे 239 युआन यानी 2,800 रुपये की कीमत पर पेश किए जाने की खबरें हैं।

फोन भी होगा लॉन्च

इस इवेंट के दौरान कंपनी शाओमी मिक्स फोल्ड 3 भी लॉन्च किया जाएगा। इसको संभावित तौर पर फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर पेश किया जाएगा, हालांकि इसके बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर जानकारी नहीं दी गई और न ही इसके स्पेसिफिकेशन वगैरह के बारे में कोई अपडेट दिया गया है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स से मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई New Honda CD110 Dream Deluxe, जानें खासियत

0

Honda CD110 Dream Deluxe : दिन प्रतिदिन गाड़ियों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनियां इसे पूरी करने की काफी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक Honda CD110 Dream Deluxe को लॉन्च कर दिया है. बता दें, कम्पनी ने इसे काफी शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है. साथ ही इसमें पावरफुल इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं, इसकी कीमत 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ऐसे में अगर आपका भी मन इसे खरीदने का हो रहा है तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है.

Honda CD110 Dream Deluxe
Honda CD110 Dream Deluxe 1

New Honda CD110 Dream Deluxe : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो आपको बता दें, इस नई बाइक में इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर यानि eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन दिया गया है. वहीं, इसमें पावर देने के लिए 109.51cc, एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 8.6 hp की पावर और 9.30NM का टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा साइलेंट स्टार्ट के लिए इंजन में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन ACG स्टार्टर मोटर और इन-बिल्ट साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर की भी सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें : लाखों दिलों के धड़कन सुपरस्टार Rajinikanth है महंगे गाड़ियों के शौकीन, कलेक्शन देख रह जायेंगे दंग

फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी ने इसमें 720 mm लंबी सिंगल सीट, ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलैंप आदि का इस्तेमाल किया है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ, एक स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

किन गाड़ियों से होगा मुकाबला

भारतीय मार्केट में नई होंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स का मुकाबला हीरो पैशन, टीवीएस स्पोर्ट और बजाज प्लेटिना 110 जैसे बाइक से होगा. वहीं, एक नजर इसके कीमत पर डाले तो आपको बता दें, इसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी,जानें देश में कहां-कहां होगी बारिश

0

Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं सहित पंजाब,हरियाणा में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.लेकिन उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश थमने का दौर शुरू हो चुका है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक आज (13 अगस्त) को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं.15 अगस्त के बाद दिल्ली के मौसम में बदलाव आने की संभावना है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें :Indian Railways: अब स्टेशन पर भी खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र,मिलेगी सस्ती दवाई,पढ़ें डिटेल

पूर्वी यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज से लेकर 14 अगस्त तक बारिश हो सकती है.लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब मानसून की बरसात देखने को नहीं मिलेगी. प्रदेश में फिर एक बार गर्मी और उमस का दौर शुरू हो गया है. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.

पश्चिम बंगाल,सिक्किम में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं पंजाब,हरियाणा,मेघालय,बिहार,सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.आज असम और मेघालय में भारी बारिश जारी अलर्ट जारी किया है.मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में 13,14 अगस्त को बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 2 तीन तक दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल जिला शामिल है. टिहरी,पौड़ी,गढ़वाल, देहरादून में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.वहीं हिमाचल प्रदेश में कल भी बारिश देखने को मिली है.आज और कल भी (14 अगस्त) तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दोनों राज्यों में कहीं ना कहीं लगातार पहाड़ दरक रहे हैं.दोनों राज्य सरकारों ने फिलहाल उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लाखों दिलों के धड़कन सुपरस्टार Rajinikanth है महंगे गाड़ियों के शौकीन, कलेक्शन देख रह जायेंगे दंग

0

Rajinikanth Car Collection : लाखों दिलों की धड़कन कहे जाने वाले रजनीकांत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से बच्चे, बूढ़े सबका दिल जीत लिया है. ये बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपना जलवा बिखेर चुके हैं या ये कहें की आज भी इनका जलवा कायम है. हाल ही में आई फिल्म ‘जेलर’ में इंजन अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Rajinikanth Car Collection
Rajinikanth Car Collection

लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिल्मों में आम इंसान जैसे दिखने वाले रजनीकांत असल जिंदगी में भी काफी रॉयल है? शायद आपको मालूम नहीं हो लेकिन इन्हें गाड़ियों का काफी शौक है, जिस वजह से इनके पास काफी महंगे और लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. ऐसे में चलिए जानते हैं इनके महंगे लाइफस्टाइल के बारे में…

Rajinikanth Car Collection

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के पास एक से बढ़कर एक महंगे कारों का कलेक्शन है. जिसमें BMW X5, Toyota Innova Crysta, Lexus LX470, Premier Padmini, Toyota Fortuner, BMW 7-Series, Hindustan Motors Ambassador, Rolls Royce Ghost, Mercedes-Benz G63 AMG, Porsche Cayman S, Honda Civic, Mitsubishi Pajero, Lamborghini Urus and Bentley Continental GT जैसे गाड़ियों का नाम शामिल है. इनके सबसे महंगी कार Rolls Royce Phantom की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें : Manual Vs Automatic में कौन सी कार खरीदना होगा फायदेमंद? जानें यहां

रजनीकांत की संपत्ति

भारतीय सुपरस्‍टार रजनीकांत का नाम बड़े हस्तियों में शुमार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 52 मिलियन डॉलर यानी करीब 430 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह एक फिल्म के लिए 50 करोड़ चार्ज करने हैं लेकिन कहा जाता है कि अगर कोई फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाता है तो वो अपनी कमाई लौटा देते हैं. वहीं, सबसे खास बात यह है कि ये ब्रांड का एड भी नही करते हैं .

महल से कम नहीं है रजनीकांत का घर

चेन्नई के पोएस गार्डन में इनका एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने खुद वर्ष 2002 में बनवाया था. इस घर की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं. इसके अलावा इसके पास ऐसे कई घर और घर भी मौजूद है. इसके अलावा इन्होंने राघवेंद्र मंडपम नामक एक विवाह हॉल भी बनवाया है जिसमें275 मेहमान के रहने और 1000 से ज्यादा मेहमानों के बैठने की क्षमता है. इसकी भी कीमत 20 करोड़ रुपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी को खरीदने का है बढ़िया मौका,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम लगभग स्थिर हैं. 13 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59770 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 59660 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54800 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54700 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59660 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54700 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59660 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :Government Scheme: सरकार महिलाओं को मोबाइल खरीदने के लिए दे रही 6800 रूपए,ऐसे उठाएं लाभ

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 13 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Manual Vs Automatic में कौन सी कार खरीदना होगा फायदेमंद? जानें यहां

0

Manual Vs Automatic Transmission : आप सभी अक्सर अपने आस पास एक शब्द सुनते होंगे ऑटोमेटिक और मैनुअल कार! लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों कारों के बीच ऐसा क्या डिफरेंस है? अगर नहीं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज इस लेख में आपको इन दोनों कारों के बीच का डिफरेंस बताएंगे ताकि जब आप गाड़ी खरीदने जाएं तो आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो.

Manual Vs Automatic Transmission
Manual Vs Automatic Transmission

हालांकि आपको बता दें, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार में बार बार गियर बदलने की झंझट नहीं रहती है जिस वजह से शहर के लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन ये सोचना गलत होगा कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें बेहतर नहीं होती है. आज हम आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताएंगे. इसे जानने के बाद उम्मीद है कि आपको किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होंगी.

Manual Vs Automatic Transmission : मैनुअल ट्रांसमिशन

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में एक गियर लीवर दिया जाता है, जिसके उपर नॉब पर ट्रांसमिशन मौजूद होता है जो गियर को चेंज करने के लिए दिए गए होते हैं. जिसे चालक क्लच दबाकर कार की स्पीड के आधार पर गियर बदलता है. हालांकि, यह काफी पुरानी टेक्नीक है जो आज भी चलती आ रही है.

वहीं, इसके डिमांड की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, मार्केट में इसकी ग्राहक अधिक देखने को मिलते हैं क्योंकि इसे चलाना आसान होता है. साथ ही इसे रिपेयर करना भी आसान होता है. ये ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट होते हैं. ऑटोमेटिक की तुलना में इसके कीमत भी कम होते हैं. वहीं, इसे कभी भी कहीं भी बिना खतरा आसानी से रोका जा सकता है. साथ ही यह ट्रेफिक के लिए बिलकुल भी सही नही है क्योंकि इसे भिड़ भाड़ वाले में चलाना काफी मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें : Car Engine Care Tips : कार के इंजन को रखना है फिट तो फॉलो करें ये आसन टिप्स, जेब पर पड़ेगा कम असर

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

यह कहना गलत नहीं होगा कि आटोमेटिक कारों ने हमारी जिंदगी को और भी सरल बना दी है. इसे चलाना काफी आसान होता है. साथ ही अगर आप लम्बे दूरी की सफर कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि इसमें थकावट नहीं होती है. साथ ही अगर इसमें कोई फॉल्ट न हो तो यह काफी स्मूथ चलती है. इसके अलावा इसे ट्रैफिक, खराब सड़कों पर भी चलाना आसान होता है.

वहीं, अगर इसमें कोई खामियां आ जाएं तो इसे रिप्लेस कराना या रिपेयर कराना काफी महंगा पड़ता है, क्योंकि इसके रिपेयर सेंटर हर जगह मौजूद नहीं होते हैं. साथ ही इस कार को ज्यादा मेंटनेंस चाहिए होता है. इसके अलावा आप मैन्युअल ट्रांसमिशन के जैसा गियर को भी अपनी मर्जी से कम या ज्यादा नहीं कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart सेल में इन आइटम्स पर मिल रही है 80% तक छूट,कल तक है आखिरी मौका,करें जल्दी

0

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 11 अगस्त से Flipkart Big Bachat Dhamal Sale शुरू हो चुकी है. यह सेल 13 अगस्त तक चलेगी. वेबसाइट के मुताबिक इस सेल में ग्राहक के लिए ग्राहकों के लिए 1 लाख से अधिक प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर सेल से कोई भी ग्राहक सामान को खरीदता है तो उसे फ्री डिलीवरी और आसान रिटर्न की सुविधा भी मिलेगी.

Flipkart
image credit(Google)

इन प्रोडक्ट पर मिल रही है तगड़ी छूट

फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स,होम अप्लायंसेस, फर्नीचर ब्यूटी एंड मेकअप प्रोडक्ट्स, ग्रॉसरी आदि को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. ग्राहक जहां ग्रॉसरी की शॉपिंग करने पर 70% तो वाशिंग मशीन की शॉपिंग करने पर 60%, होम अप्लायंसेस 70% तक की, स्पोर्ट और फिटनेस प्रोडक्ट पर 80% तक की, पर्सनल केयर पर 60% तक की छूट को पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Tecno Pova 5 Pro हुआ भारत में लॉन्च,धांसू कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ दिए गए हैं ये फीचर्स

छूट के साथ मिल रहे हैं टू व्हीलर

सेल में गर्मी के सीजन में एसी पर भी बंपर छूट दी जा रही है. ग्राहक ₹26499 की शुरुआती कीमत से AC को खरीद सकते हैं.फ्लिपकार्ट सेल में खास बात यह है कि इसमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल के बाइक और स्कूटर को भी खरीद सकते हैं.

ऑफर्स

फ्लिपकार्ट सेल में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक के कार्ड का उपयोग ग्राहक खरीदारी करते हैं तो उनको 10% का छूट तुरंत मिल जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

16 जीबी रैम और तगड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Tecno Megabook T1 LAPTOP, देखें कीमत और खूबियां

0

तकनीकी कंपनी Tecno धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में अपने पैर जमा रही है। लंबे समय से ब्रांड की टेक्नो पोवा सीरीज के लॉन्च की खबरें चल रही थीं हालांकि, अब यूजर्स को सरप्राइस मिला है, जी हां इस सीरीज के साथ ही Tecno Megabook T1 LAPTOP भी मार्केट में उतारा गया है। इन दोनों ही डिवाइस को कंपनी ने IFA 2022 में पेश किया था लेकिन इनकी लॉन्चिंग अब हुई है। इस लैपटॉप को स्टोरेज और रैम की ओर से बिलकुल सेट किया गया है। इसमें 16 जीबी रैम के साथ लंबा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। हम यहां इसी लैपटॉप के बारे में विस्तार से जान रहे हैं।

Tecno Megabook T1 LAPTOP स्पेक्स

इस लेटेस्ट लैपटॉप को 16 जीबी रैम और एक टीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लाया गया है। सिंगल चार्जिंग में ये लैपटॉप 17.5 घंटे चलने की क्षमता रखता है। टी 1 में 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट प्रदान करती है। कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए इसमें ढरों फीचर्स का समायोजन दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई 6 टीएफ कार्ड रीडर और एक एचडीएमआई पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Tecno Megabook T1 LAPTOP फीचर्स

इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट की भी सुविधा दी गई है और साथ में इसे डीटीएस इमर्सिव साउंड, एक डुअल स्पीकर, एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन तकनीक से लैस किया गया है। इसमें एक डुअल माइक्रोफोन भी मिलता है। इसमें पावर देने के लिए 70 Wh की बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज करने पर कंपनी के दावे के मुताबिक 17.5 घंटे तक इस्तेमाल में लायी जा सकती है। पोर्टेबिलिटी को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आने वाली है क्योंकि इसकी मोटाई 14.8 एमएम और इसका वजन 1.48 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें-  Tecno Pova 5 Pro हुआ भारत में लॉन्च,धांसू कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ दिए गए हैं ये फीचर्स

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

इस लैपटॉप को तीन स्टोरेज मॉडल के साथ जाएगा. जिसमें 8GB RAM +512GB स्टोरेज, 16 GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ तीसरा मॉडल GB रैम और 1TB होगा, कीमतों के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है। इनकी कीमतें बिक्री के लिए उपलब्धता के दौरान ही स्पष्ट ही की जाएंगी।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tecno Pova 5 Pro हुआ भारत में लॉन्च,धांसू कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ दिए गए हैं ये फीचर्स

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Tecno ने अपने स्मार्टफोन Tecno Pova 5 Pro  भारत में लॉन्च कर दिया है.हाल ही में स्मार्टफोन को चाइनीज बाजार में उतारा गया था. स्मार्टफोन एलईडी बेस्ड नोटिफिकेशन सिस्टम से लैस है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 SOC प्रोसेसर के साथ पेश किया है.आइए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Tecno Pova 5
Tecno Pova 5 Series

स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova 5 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है इसे 120 हर्टज रेट हासिल है. स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 SOC प्रोसेसर दिया है साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज आता है.

ये भी पढ़ें- Artifical Intelligence: पति के खर्राटे से परेशान पत्नि रोबोट से लड़ा बैठी इश्क, दिन-रात करती है चैटिंग

कैमरा

Tecno Pova 5 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी आई कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है स्मार्टफोन के रियर पैनल पर RGB एलइडी लाइट्स नोटिफिकेशंस के लिए दी गई हैं.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है वैसे 68 W चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारत में फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.लेकिन अनुमान के मुताबिक करीब 16000 हजार रुपए की कीमत में इसे बेचा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल