Virat Kohli: विराट कोहली अपने तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं. भारत और वेस्ट इंडीज़ दौरे पर सभी ने विराट को खूब याद किया. वही विराट अपनी घातक बल्लेबाज़ी के साथ साथ अपने महंगे शौक और अपने कमाई को लेकर भी काफी चर्चे में रहते हैं. विराट की कार हो या पांच सितारा होटल यह सभी देख कर उनके फैंस सोचते हैं कि आखिर विराट कितना कमा लेते है. आपको बता दें विराट बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ए प्लस कैटेगरी के प्लेयर हैं इस सूची में रहने वाले प्लेयर्स को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. लेकिन विराट सबसे महंगे खिलाड़ी नही हैं, 5 ऐसे भी खिलाड़ी है जो विराट से कई गुना ज्यादा कमाई करते हैं. आइए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो कमाई में विराट कोहली से कहीं ज्यादा आगेंं हैं.
जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और घातक बल्लेबाज़ जो रूट का नाम इस सूची में सबसे उपर है. इंग्लैंड के यह बल्लेबाज़ ने अपने कमाई से सबको हैरान कर रखा है. जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 9.16 करोड़ रुपए कमाते हैं. यह भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली से 2.61 करोड़ रुपए ज्यादा हैं.
बेन स्टोक्स
इस सूची में अगला नाम भी इंग्लैंड के घातक ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का है. बेन मौजूदा समय में इंग्लैड के टेस्ट कप्तान हैं. और वह भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जो रूट जितना 9.16 करोड़ रुपए ही कमाते हैं. यह भी विराट कोहली से कहीं ज्यादा है.
जोफ्रा आर्चर
इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर हैं. जोफ्रा काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. वही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर भी साल का 9.16 करोड़ रुपए कमाते हैं.
यह भी पढ़े:- Cricketers Life: इस खिलाड़ी ने दिया अपनी साथी को आठ साल बाद धोखा, मिया के प्यार में हो रहा पागल
जोस बटलर
अपने खतरनाक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर जोस बटलर भी विराट से कई गुना ज्यादा कमाते हैं. इंग्लैंड टीम को अपनी कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड कप जीतने वाले जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक 9.16 करोड़ रुपए कमाते हैं. जो के विराट से कहीं ज्यादा है.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी कमाई के मामले में विराट कोहली से काफी आगे हैं. स्टीव सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 7 करोड़ 56 लाख लेते हैं. जो के विराट कोहली से 56 लाख ज्यादा हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें