Home Blog Page 451

YouTube पर अब कम मेहनत के बाद भी
दबा के कर सकेंगे मोटी कमाई,आ गया ये धांसू फीचर

0

Youtube : अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए नए फीचर्स को लाता रहता है. अब इसी क्रम में यूट्यूब एक और ऐसा नया फीचर लाया जिसकी मदद से आप शार्टस बनाते वक्त Collab टूल्स का उपयोग करके कई लेआउट के साथ रिकॉर्ड कर सकेंगे साथ ही टूल्स की मदद से वीडियो को या पॉपुलर शॉट को रीमिक्स भी किया जा सकता है. बहुत जल्द ये फीचर यूजर्स तक पहुंच जाएगा. वीडियो क्रिएटर को पैसा कमाने के लिए ये टूल बहुत काम का साबित होगा.

Youtube
Youtube update

कॉपी कंटेंट डालने वालों पर सख्त हुआ यूट्यूब

यूट्यूब ने चैनल बनाकर कॉपी कंटेंट डालने वालों के लिए अपने नियमों में एक बार फिर बदल है. जी हां यूट्यूब ने Updates to YouTube Policy for fan channels के नाम से जारी नियम के जरिए इस बदलाव की घोषणा की है.

इस लिए जारी की गई है नई गाइड लाइन

YouTube के मुताबिक फैन चैनल चलाने वालों को उसकी बदली हुई गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो चैनल को डिलीट कर दिया जाएगा.यूट्यूब की नई गाइडलाइन के अनुसार चैनलों को अब कंटेंट के ओर्जिनल निर्माता, कलाकार या लोगो आदि चीजों को कॉपी बनाने से रोकने के लिए लागू किया गया है.

इस तारीख से नियम होगा लागू

फैन चैनलों को अब अपने चैनल के नाम में यह स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वह एक फैन चैनल हैं और और जिसका भी कंटेंट को वह डाल रहे हैं वह किसी प्रकार से उसका प्रतिनिधित्व नहीं करते. अगर इस नीति का पालन कोई यूट्यूब चैनल नहीं करता तो उसे यूट्यूब द्वारा तुरंत डिलीट कर दिया जाएगा. यूट्यूब की इस बदली गाइडलाइन को 21 अगस्त 2023 से लागू कर दिया जाएगा.

कॉपी नहीं होंगी ये चीजें

इसके साथ साथ ऐसे ऐसा कंटेंट जो किसी दूसरे व्यक्ति का होगा लेकिन उस पर किसी फैन चैनल ने अपना लोगो, वाटर मार्क इत्यादि चीजें लगा रखी होंगी तो उसे भी तुरंत हटा दिया जाएगा. इसके अलावा किसी मूल चैनल के जैसा समान नाम रखकर सेम कंटेंट डालने पर भी यही एक्शन किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Monsoon Driving Tips : बारिश में कार ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

0

Monsoon Driving Tips : एक तरफ जहां इस भीषण गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर रखा था, वहीं, मॉनसून के आने से काफी राहत मिली है. इस मौसम में लोग कार से सबसे पहाड़ों पर जाना काफी पसंद करते हैं. लेकिन रास्ते में हो रही बारिश गाड़ी के स्लिप होने और फंसने के चांसेस को बढ़ा देते हैं. इसके अलावा यह गाड़ी ड्राइव में भी दिक्कतें पैदा करने लगती है क्योंकि अधिक बारिश होने के कारण हमे दूर की चीजें दिखाई नहीं पड़ती है. जिससे दुर्घटना होने का खतरा और भी बढ़ जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिसे अपनाने के बाद आपके रास्ते आसन हो जायेंगे.

Monsoon Driving Tips
Monsoon Car Driving Tips

गाड़ी की खिड़कियों को बंद कर दें

अगर आप बारिश में पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले कार की सारी खिड़कियां बंद कर दें. इसके साथ ही वाइपर ऑन कर दें. यदि आपको कार में अधिक गर्मी लग रही है तो आप एसी भी ऑन कर सकते हैं. हां! लेकिन ध्यान रहें कभी भी विंडस्क्रीन को अंदर से साफ न करें वर्ना आपको सड़क पर हो रहे गतिविधियां सही से नहीं दिखाई पड़ेगी.

Monsoon Driving Tips : लाइट्स का करें प्रयोग

अगर आप पहाड़ों पर गाड़ी चला रहे हैं और अचानक से बारिश तेज हो गई है तो आप सबसे पहले लाइट का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपको दूर की चीजें आसानी से दिखाई पड़ेगी . वहीं, अगर आपके गाड़ी में DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) है तो इसका प्रयोग निश्चित रूप से करें. इसके अलावा रात के अंधेरे में भूलकर भी हाइबीम का इस्तेमाल न करें.

गाड़ी की स्पीड कम रखें

जब भी आप पहाड़ी इलाके में कार ड्राइव कर रहे हो तो स्पीड को कम ही रखें. खासकर बारिश के समय गति को कम रखना ज्यादा सही होगा क्योंकि अगर आपकी गाड़ी की स्पीड अधिक होती है और अचानक से ब्रेक लगाने पर गाड़ी कंट्रोल से बाहर भी हो सकती है और दुर्घटना के चांसेस बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : PM Modi Car Collection : पीएम मोदी भी रखते हैं महंगी कारों की शौक, कलेक्शन देख आप भी रह जायेंगे दंग

Car में लगा है बंपर तो हो जाएं सावधान! कटेगा चालान देना होगा जुर्माना, जानें ऐसा क्यों?

0

आजकल लोग महंगी कार (Car) खरीदने के बाद दिखावा करने के लिए उसे मॉडिफाई करवा देते हैं. वो सोचते हैं कि जहां हमारी कार चले आसपास खड़े लोग उस पर नजर गड़ाए रखें. पर दिखावा करना उनके लिए घातक साबित हो जाता है, ऐसा इसलिए कह रहे है कि, आज जैसे ही लोग शोरूम से गाड़ी निकलते है वैसे ही उसे मोडिफिकेशन शॉप पर ले जाकर खड़ा कर देते हैं. कुछ लोग तो अपनी गाड़ियों में सुरक्षा और दिखावा के लिए बंपर यानी क्रैश गार्ड (Crash guard) भी लगवा लेते हैं. लेकिन बंपर लगवाना उनके लिए जान का खतरा भी बन सकता है शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है. तो चलिए जान लेते हैं कि गाड़ी में आगे और पीछे बंपर क्यों नहीं लगवाना चाहिए?

क्रैश गार्ड (Crash guard) लगवाने का क्या है नियम ?

दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में साफ-साफ लिखा है कि, कोई भी व्यक्ति अपनी कार में बंपर(Crash guard) नहीं लगता सकता है. इसके बावजूद भी लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए गाड़ियों में बंपर लगवा कर चलते थे. जिसके बाद मई 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि केंद्र सरकार नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाएं.

आखिर क्या कारण था जिसकी वजह से बना ऐसा कानून?

भारत सरकार ने 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए लोगों को निर्देश दिया था कि, कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ियों के आगे और पीछे किसी भी तरह का कोई क्रैश गार्ड ना लगवाएं. यह फैसला इसलिए लिया गया कि, किसी कारणवश दुर्घटना की स्थिति में टकराने वाले व्यक्ति को चोट ना पहुंचे. वहीं अगर कार में बंपर लगा है तो टकराने वाले व्यक्ति को गंभीर चोट आ सकती हैं. इसीलिए सख्त नियम बनाया गया है.

कार में बैठे लोगों के जान की सुरक्षा का ध्यान

सरकार ने नोटिफिकेशन में इस बात का भी जिक्र किया है कि अगर किसी कर के आगे बंपर लगा है. तो कर में लगा एयरबैग हादसे के दौरान खुल नहीं पता है. क्योंकि सेंसर पूरी तरीके से कम नहीं करता है, ऐसी स्थिति में कर में बैठे लोगों की जान का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए कार बनाते समय कंपनियां कार में लोगों के सुरक्षा के लिए पहले से ही एयर बैग दे रखती हैं.

ये भी पढ़े: Traffic Rules 2023: जल्दी निपटा लें अपनी गाड़ी के ये तीन काम, वरना हो सकता है हजारों का चालान

PM Modi Car Collection : पीएम मोदी भी रखते हैं महंगी कारों की शौक, कलेक्शन देख आप भी रह जायेंगे दंग

0

PM Modi Car Collection : देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी देश संभालने के साथ साथ मांगने गाड़ियों के भी काफी शौकीन है. जिस वजह से उनके पास महंगी और सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट (PM Modi Car Collection) काफी लंबा है. जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. ऐसे में चलिए इनके गाड़ियों का कलेक्शन देखते हैं.

PM Modi Car Collection
PM Modi Car Collection

Mercedes-Maybach S650 Guard (PM Modi Car Collection)

इस लिस्ट में सबसे पहली कार मर्सिडीज मेबैक एस650 (Mercedes-Maybach S650 Guard) का शामिल किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार को सबसे पहली बार भारत की यात्रा पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने गए मोदी के काफिले में देखा गया था. इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसपर गोली, बम का कोई असर नहीं पड़ता है. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स भी काफी खास है. अगर बात इसकी कीमत की करें तो आपको बता दें इसे 12 करोड़ की कीमत पर पेश किया गया है.

Land Rover Range Rover HSE

इस लिस्ट में दूसरा नाम लैंड रोवर रेंज रोवर एचएसई (Land Rover Range Rover HSE) का शामिल किया गया है. यह गाड़ी कम्पनी की बेस्ट परफॉर्मेस और शानदार फीचर्स वाली कार है. इसमें 2696सीसी का इंजन दिया गया है, जो 394bhp की पावर और 550nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसकी कीमत 2.64 करोड़ तय की गई है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको यह 11 रंगों में मिलेगा.

BMW 7-Series 760 Li

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760li का नाम शामिल है. इस गाड़ी में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मौजूद है जो AK47 और बम के धमाकों से सुरक्षा प्रदान करती है. वहीं, इसका लुक भी काफी आकर्षक है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स और 6.0 लीटर की क्षमता का 12 सिलेंडर युक्त (V12) पावरफुल इंजन दिया गया है जो 544bhp की पॉवर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसे 2.46 करोड़ की कीमत पर पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें : 26Km/kg की रेंज के साथ Tata Altroz CNG कार ने मचाया धमाल, फीचर्स देख बलेनो सीएनजी का छूटा पसीना

Telegram Stories feature: खुशखबरी! यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ टेलीग्राम का ये रोचक और मजेदार फीचर, जानें

0

Telegram Stories feature: सीधे तौर पर मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप का प्रतिद्वंदी ऐप टेलीग्राम एक के बाद एक कमाल के फीचर्स यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है। पिछले दिनों यूजर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए टेलीग्राम पर स्टोरी का फीचर एड किया गया था। उस समय ये सिर्फ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए लाया गया लेकिन अब इसे कंपनी ने सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह खुद को दस साल पूरे होने की एनिवर्सरी पर किया है। हम यहां आपको इसी फीचर के बारे में बता रहे हैं।

अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे टाइमिंग

Telegram Stories feature
Telegram Stories feature

टेलीग्राम के द्वारा पेश किया गया स्टोरी फीचर फेसबुक, स्नैपचैट और फेसबुक के ही स्टोरी फीचर की तरह काम करता है। हालांकि इसमें कुछ रोचक चीजें अतिरिक्त में जोड़ी गई हैं। टेलीग्राम पर आप अपने हिसाब स्टोरी व्यू को कस्टमाइज कर सकते हो और साथ ही आप अपने हिसाब से स्टोरी की टाइमिंग भी सेट कर सकते हो जैसे अन्य प्लैटफॉर्म पर 24 घंटे की टाइम लिमिट सेट है लेकिन यहां आप 24 घंटे या 48 घंटे के लिए भी स्टोरी साझा कर पाएंगे।

ज्यादा हैं कई फीचर्स

बता दें हाल ही में कंपनी ने घोषणा करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “यह टेलीग्राम के इतिहास में अब तक सबसे अधिक अनुरोधित सुविधा थी और हमने प्रारूप को नया करने और इसको बेहतर बनाने के लिए कई महीने बिताए हैं। टेलीग्राम स्टोरीज में वे सभी फीचर्स जोड़े गए हैं जिनकी लंबे समय से यूजर्स के द्वारा मांग की जा रही है। अन्य ऐप्स की तुलना में यहां हम कई अतिरिक्त और रोचक फीचर्स दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- यूट्यूब से करना चाहते हैं लाखों की कमाई तो फॉलो करना पड़ेगा ये प्रोसेस, यहां जानें क्या है Youtube algorithm

ऐसे करें इस्तेमाल

इस नई सुविधा का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को बस टेलीग्राम ऐप खोलना होगा और नीचे बार पर स्थित “स्टोरीज” आइकन पर टैप करना होगा। वहां से, वे “+” आइकन पर टैप करके एक नई स्टोरी क्रिएट करना शुरू कर देंगे और एक बार पूरा हो जाने पर “शेयर” बटन पर टैप करके या टाइमर सेट करके चुनें कि यह दूसरों के देखने के लिए कितने समय तक उपलब्ध रहेगा।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ऑल्टो जितनी कीमत में खरीदे Audi की ये कार! 18 अगस्त को होगी लॉन्च

0

इंडियन कार मार्केट में हर महीने एक से बढ़कर एक कार की एंट्री हो रही है. इसी बीच जर्मन कार निर्माता ऑडी (Audi) कंपनी अपनी नई कार मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी अगले कुछ दिनों में Q8 SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन Audi Q8 e-Tron मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जिसकी प्री बुकिंग 5 लाख रुपए से शुरू कर दी गई है और इसे 18 अगस्त को मार्केट में पेश करने जा रही है. ऑडी Q8 e-Tron को कंपनी ने दो वेरिएंट 50 और 55 में पेश कर रही है जिसकी रेंज को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है की 600km होगी. दरअसल, ऑडी Q8 e-Tron मार्केट में पहले से ही बिक रही e-Tron को अपडेट अपडेट किया जा रहा है जिसमें अडाप्टिव एयर सस्पेंशन, 4-व्हील ड्राइव और कुछ एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे.

कितनी होगी रेंज ?

कंपनी ने ऑडी Q8 e-Tron को 50 ट्रिम में 2 मोटर के साथ साथ 95kwh की बैटरी से पैक जोड़ा है. जो 340 एचपी का पावर और 664एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. एक बाहर के फुल चार्ज में यह 491 किलोमीटर की दूरी तय करती है. जबकि पॉवरफुल 55 ट्रिम को 114kwh बैटरी पैक से जोड़ा है. जो 408 एचपी का पावर और 664 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह एक बार केचार्ज में लगभग 600 किलोमीटर का रेंज देता है. हालांकि कंपनी का दावा है कि दोनों ट्रीम्स 22 kw AC चार्ज के साथ आते हैं. जिसकी वजह से इसमें लगी बैटरी 31 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती हैं.

कमला के फीचर्स से होगी लैस

फीचर्स के मामले में ऑडी Q8 e-Tron में कंपनी ने HVAC सिस्टम और 10.1 इंच इंफोर्समेंट सिस्टम, 8.6 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा 16 स्पीकर बैग एंड ओल्फसेन स्पीकर सिस्टम, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ समेत कई फीचर्स से लैस है.

ये भी पढ़े : मात्र ₹5 लाख में घर ले जाएं Audi Q8 e-Tron कार, कई खूबियों से होगी लैस, जानें

Vande Bharat: उड़ीसा को रेल मंत्री की बड़ी सौगात,इस रूट पर चलाई जाएगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस

0

Vande Bharat: देश में एक के बाद एक लगातार नई वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया जा रहा है अभी तक देश में 50 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उड़ीसा के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन देने का ऐलान कर दिया है आइए इस वंदे भारत ट्रेन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Vande Bharat
Vande Bharat

ये रहेगा रूट

बता दें उड़ीसा में पहले से ही एक वंदे भारत एक्सप्रेस जो पुरी से हावड़ा के बीच चल रही है उसे इसी वर्ष 18 मई को शुरू किया गया था.रेल मंत्री के मुताबिक अब जो दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस उड़ीसा में चलने वाली है वह राउरकेला से भुवनेश्वर तक चलाई जाएगी. रेल मंत्री ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए रोड चार्ट भी तैयार कर लिया गया है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस भुवनेश्वर से शुरू होकर कटक, ढेंकानाल,अनुगुल,संबलपुर झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ के रास्ते राउरकेला पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश ने ली अब तक 52 लोगों की जान,जानें देश के मौसम का हाल

चलाई जाएंगी 75 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कोच में गंतव्य बोर्ड वाईफाई,अंदर से शानदार साज सज्जा और बाहर से अच्छी डिजाइन के साथ बनाया जाएगा.इन कोच में इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट, डिजिटल गंतव्य बोर्ड और ट्रेन में आमने-सामने होने वाली टक्कर से बचाने के लिए कवच जैसी प्रणाली को भी शामिल किया जाएगा.महाप्रबंधक बीजी माल्या के मुताबिक सरकार आने वाले समय में 75 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

यूट्यूब से करना चाहते हैं लाखों की कमाई तो फॉलो करना पड़ेगा ये प्रोसेस, यहां जानें क्या है Youtube algorithm

0

Youtube algorithm: किसी भी काम को करने के लिए एक खास तरह की रणनीति की जरूरत होती है बिना किसी रोड़मैप के शायद ही कोई मंजिल तक पहुंचा हो, आज के समय में लोग सफलता प्राप्त करने के लिए डिजिटली तरीके से खुद को सक्षम बना रहे हैं। यही वजह है यूट्यूब आज के समय में कमाई करने का बढ़िया जरिया बन गया है। अगर आप ऐसे लोगों में से हैं जो यूट्यूब चैनल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि इसके जरिये ही कमाई की जाए तो इसके लिए सबसे जरूरी बात Youtube algorithm को समझना होता है। हम यहां आपको इसी के बारे में ही बताने वाले हैं।

समझें क्या है Youtube algorithm

कंटेट के लिए रणनीति बनाने से पहले जो काम करना जरूरी होता है वह टेक्नीकली यूट्यूब के एल्गोरिद्म को जानना होता है। इसमें जो भी कंटेट आप अपने चैनल पर डालते हैं उसी के हिसाब से आपका एल्गोरिद्म काम करता है। सही तरीके से यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए आपको पूरी से एल्गोरिद्म को समझ लेना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये काम कैसे करता है और हम इसका फायदा कैसे ले सकते हैं।

Youtube Description है जरूरी

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते वक्त Youtube Description की तरफ नए क्रिएटर्स ध्यान ही नहीं देते हैं। ऐसे में उनके चैनल का परफॉर्मेंस भी नीचे आने लगता है। जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हो उसके लिए एक अच्छी सी डिस्क्रिप्शन आपके पास होना चाहिए। जब आप डिस्क्रिप्शन लिखें तो आपको उसमें वीडियो से रिलेटेड कीवर्ड को एड करना बहुत जरूरी होता है। इसमें टैग और कीवर्ड होते हैं उन्हीं के आधार पर यूट्यूब का एल्गोरिद्म आपके वीडियो को रिकमंडेशन में भेजता है और इससे उसे केटैगरी के हिसाब से व्यूवर्स सिलेक्ट करने में सहुलियत मिलती है।

ये भी पढ़ें- ब्लूटूथ कॉलिंग और प्रीमियम डिजाइन के साथ आ रही है fire boult marshal smartwatch, कीमत होगी सस्ती

टाइमिंग का रखें खास ख्याल

यूट्यूब पर काम करने के लिए निरंतरता बहुत मायने रखती है। आपके चैनल की एक वैल्यू बनने में एक तय वक्त लगता है। जिस भी टॉपिक पर आप वीडियो बनाते हैं तो उसके लिए खास रणनीति बना लें और समय पर वीडियो अपलोड करते हैं कोशिश करें दिन या हफ्ते में भले ही एक वीडियो जाए लेकिन उसमें कंटेट परफेक्ट होना चाहिए। ऐसा बिलकुल नहीं करना है कि एक दिन चार वीडियो अपलोड कर दी फिर उसके बाद कई दिन तक काम नहीं किया। इस तरह से यूट्यूब पर सफल होना बहुत कठिन काम है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

MBBS की डिग्री पाने के लिए अब देनी होगी ये परीक्षा, तभी मिलेगा डॉक्टरी का लाइसेंस,बदला नियम

0

एमबीए, इंजीनियरिंग जैसी तमाम मुश्किल कोर्सेज की पढ़ाई मेडिकल की भी होती है. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे युवाओं को MBBS, BDS कोर्स काफी पसंद है. ज्यादातर युवा इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना कहते है और हर साल 60 हजार से अधिक स्टूडेंट्स डिग्री के लिए कॉलेजों में दाखिला लेते है. वहीं आधे से अधिक बच्चे 12वीं साइंस स्ट्रीम पास करके NEET परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद रैंक के अनुसार MBBS कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. हालांकि यह कोर्स 5 साल का होता है.

MBBS Exam
MBBS

MBBS डिग्री पूरा होने के बाद करना होता है रजिस्ट्रेशन

दरअसल, एमबीबीएस की पढ़ाई पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को डॉक्टर बनने के लिए Indian Medical Register रजिस्ट्रेशन करना होता है. जिसके बाद उन्हें भारत सरकार की तरफ से लाइसेंस दे दिया जाता है. इस लाइसेंस में दिया गया नंबर आप डॉक्टर के परिचय पर regd.xxxx नंबर से देख सकते है. लाइसेंस मिलने के बाद कैंडीडेट्स डॉक्टर के रूप में जनता की सेवा करने के लिए तैयार हो जाता है.

डॉक्टरी का लाइसेंस लेने का बदल गया नियम

MBBS की पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट्स को अब पढ़ाई के बाद लाइसेंस नहीं दिया, क्योंकि अब लाइसेंस लेने के लिए उन्हें फाइनल ईयर में 1 साल की प्रैक्टिस एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम का नाम नेशनल एग्जिट टेस्ट (National Exit Test) है. जिसके बाद कैंडीडेट्स केवल प्रैक्टिस के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और कहीं जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. फिर उनका कोर्स पूरा होते ही उन्हे डिग्री के साथ-साथ लाइसेंस भी दे दिया जाएगा.

Next एग्जाम न पास करने वाले कैंडीडेट्स नहीं कर सकते प्रैक्टिस

अगर कैंडिडेट next एग्जाम को पास नहीं कर पता है तो उसे प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इतना ही नहीं उस कैंडिडेट की डिग्री भी नहीं पूरी होगी और उसे लाइसेंस भी नहीं मिल पाएगा. हालांकि इस परीक्षा की शुरुआत एमबीबीएस में एडमिशन ले चुके छात्रों को फाइनल ईयर में आने बाद देना होगा. लेकिन अब से होगी अभी यह नहीं तय हुआ है.

ये भी पढ़े : Medical Bharti 2023: डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा,इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 2019 में की थी घोषणा

इस परीक्षा को लेकर 2019 के बैच राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने घोषणा किया था कि छात्रों को next की परीक्षा देनी होगी. पर किसी कारण वस उसे स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब दोबारा से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी एक बयान में कहा कि, 2020 के एमबीबीएस बैच के कैंडिडेट्स को next की परीक्षा पास करनी होगी. हालांकि अभी यह नहीं तय किया गया है की परीक्षा कौन से साल के एमबीबीएस छात्रों के लिए लागू होगा और ना ही आधिकारिक तौर पर कोई सूचना दी गई है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, मुंह देखते रहे रोहित शर्मा

0

Tilak Varma: वेस्टइंडीज दौरे से अपने अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल तिलक का वेस्टइंडीज दौरा काफी सफल रहा है. तिलक ने तीन T20 मैचों में जमकर रन बरसाए हैं. जहां उस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह बिखरते हुए नजर आए, वहां इस युवा बल्लेबाज ने मैदान में टिक कर अपने बल्ले से रन निकाला. वही अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय मैच में तिलक वर्मा ने अर्धशतक मार विरोधी टीम को संदेश के डाला. अब तिलक वर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.

20 साल के उम्र में तिलक ने बनाया रिकॉर्ड

Tilak Varma
Tilak Varma

वेस्टइंडीज दौरे से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. दरअसल तिलक T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए 20 या उससे कम की उम्र में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दे तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले रोहित शर्मा 20 या उससे कम की उम्र में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी थे. हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले तिलक वर्मा ने साथ छक्के जड़ दिए हैं. जिसके कारण उन्होंने यह रिकार्ड अपने नाम किया है. वही आपको बता दे इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 20 साल या उससे कम उम्र में चार छक्के जड़े थे.

यह भी पढ़े:- ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को मैच देखने आई भारतीय लड़की से हो गया प्यार, रचा ली है शादी, गजब है इश्क की दास्तां

तिलक का वेस्टइंडीज़ दौरा रहा शानदार

Tilak Varma
Tilak Varma

गौरतलब हो कि भारत-वेस्टइंडीज से T20 की सीरीज हार गई थी. लेकिन तिलक वर्मा के लिए यह सीरीज काफी अच्छी साबित हुई. तिलक ने हर मैच में रन बनाएं अपने डेब्यू मैच में जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज एक एक कर पवेलियन लौट रहे थे वही तिलक मैदान पर टिके थे. साथ ही अपने दूसरे मुकाबले में तिलक ने एक शानदार अर्धशतक बनाया उसके बाद अपने तीसरे मुकाबले में तिलक ने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालाकि तिलक 1 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए थे, इस दौरे के बाद तिलक वर्मा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ खूब तारीफ हुई.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें