Home Blog Page 452

ब्लूटूथ कॉलिंग और प्रीमियम डिजाइन के साथ आ रही है fire boult marshal smartwatch, कीमत होगी सस्ती

0

सस्ती कीमत पर अगर कोई बढ़िया से फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि किस वॉच तो खरीदा जाए तो आपके लिए fire boult ने हाल ही में अपने स्मार्टवॉच सेगमेंट का विस्तार किया है, जिसके तहत मार्केट में किफायती बजट रेंज में प्रीमियम फीचर्स वाली वॉच को लाया गया है जो कि fire boult marshal smartwatch है। इसमें फीचर्स के तौर पर कई कमाल की सुविधाएं दी गई हैं। भले ही इसकी कीमत कम रखी गई है लेकिन फीचर्स के मामले में ये एकदम क्लासिक लगती है और इसका डिजाइन भी एकदम धांसू है। हम यहां इसी के बारे में आपको बता रहे हैं।

Fire-Boltt Marshal Smartwatch फीचर्स

इस लेटस्ट स्मार्टवॉच में फीचर्स के लिहाज से ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1.43 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। साथ ही स्मार्ट नोटिफिकेशन, रिलाइबल स्टेनिमा, बॉयस असिस्टेंस फीचर को भी जोड़ा गया है। इसमें दो बटन दिए गए हैं जिनके जरिये वॉच के सभी फंक्शन को ऑपरेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Iphone SE 4 के लॉन्च के साथ एप्पल उड़ाएगी मार्केट में गर्दा, आ रहा है तूफानी फीचर्स वाला चकाचक स्मार्टफोन

स्पेसिफिकेशन की डिटेल

इसमें ग्राहकों को सहुलियत देते हुए कंपनी 400 एमएएच की बैटरी दे रही है जिसे सिंगल चार्जिंग में करीब 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एसपीओ2, स्लीप मॉनिटरिंग और महिलाओं की हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के अलावा हेल्थ सूइट वैलनेस फीचर दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट-माइक्रोफोन के साथ स्पीकर और म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट के साथ कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें खेल उत्साही लोगों के लिए 123 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता

fire boult की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को आप 2,499 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं। इसे कंपनी की साइट से ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। इस पर कुछ ऑफर्स वगैरह भी मिल रहे हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को मैच देखने आई भारतीय लड़की से हो गया प्यार, रचा ली है शादी, गजब है इश्क की दास्तां

0

Glen Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और आईपीएल में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल अपनी पत्नी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. दरअसल मैक्सवेल की पत्नी का नाम विनी रमन है. विनी मूल रूप से भारतीय हैं. विनी और मैक्सवेल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और अंत में वह शादी के बंधन में बंद गए. आइए आपको बताते हैं विनी और मैक्सवेल की लव स्टोरी के बारे में जो की काफी चर्चा में रहता है.

भारत के तमिलनाडु से है संबंध

Glen Maxwell
Glen Maxwell

काफी समय तक डेट करने के बाद विनी और मैक्सवेल ने पिछले साल 2022 में शादी रचाई थी. खबरों के मुताबिक मैक्सवेल और विनी रमन की शादी भारतीय रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी. वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भले ही विनी ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुई हो लेकिन उनके मां-बाप का संबंध भारत के तमिलनाडु से है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ग्लेन मैक्सवेल मिनी के प्यार में पागल थे, और उन्हें अपना बनाना चाहते थे लेकिन काफी लंबे समय तक विनी ने मैक्सवेल को भाव तक नहीं दिया लेकिन एक लंबे समय बीतने के बाद विनी और मैक्सवेल दोनों ही एक दूसरे को काफी समय तक डेट करते रहे और साल 2022 में शादी के रिश्ते में बंद गए.

यह भी पढ़े:- Asia Cup: एशिया कप में रहा है भारत का दबदबा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

5 साल तक किया डेट

Glen Maxwell
Glen Maxwell

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले गेम मैक्सवेल और विनी रमन ने एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया. ऐसा माना जाता है कि करीब 2017 में ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, और काफी समय साथ बिताने के बाद साल 2022 में वह दोनों शादी के बंधन में बंध गए. सात फेरे लेकर दोनों ने इस रिश्ते को नया मुकाम दिया. वही अक्सर आईपीएल के दौरान विनी मैक्सवेल के लिए चीयर करती दिखाई देती है. आपको बता दें मैक्सवेल का आईपीएल में इतिहास काफी अच्छा रहा है, उनके बल्ले से कई शानदार शॉट भी देखने को मिले हैं. जिसके कारण उन्होंने भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ मैक्सवेल कि भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Iphone SE 4 के लॉन्च के साथ एप्पल उड़ाएगी मार्केट में गर्दा, आ रहा है तूफानी फीचर्स वाला चकाचक स्मार्टफोन

0

दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल इन दिनों Iphone SE 4 के लॉन्च को लेकर तेजी से काम कर रही है। अगली जनरेशन के इस फोन में कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर लाया जाएगा। लीक्स में दावा किया गया कि इसमें आईफोन 14 के डिजाइन की तरह फोन के किनारों पर फ्लैट किनारे दिए गए हैं। इसमें फिजिकल पावर को रिप्लेसमेंट के तौर पर पावर बटन दिया जा सकता है।

संभावित बदलाव और फीचर्स

Iphone SE 4
Iphone SE 4

एप्पल के इस आगामी फोन में लाइटिनिंग पोर्ट के भी बदला जा सकता है। इसमें इसकी जगह यूएसबी पोर्ट कंपनी ऑफर कर सकती है। टिपस्टर Unknownz21 की माने तो इसके रियर पैनल पर एक ही कैमरा दिया जाएगा। साथ ही आईफोन 15 सीरीज में भी यूएसबी पोर्ट मिलने की संभावना जताई जा रही है। Iphone SE 4 में एक्शन बटन से भी कई सारे टास्क पूरे किए जा चुकेंगे, इसमें यूजर्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज फीचर्स को भी जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इस शॉर्टकर्ट के जरिये कैमरा और अन्य ऐप को एक क्लिक में ही ओपन किया जा सकेगा।

कैमरा और प्रोसेसर

बता दें कंपनी के विगत iPhone SE 3 में एक फिजिकल बटन दिया जाता है। कंपनी के पिछले दो फोन्स में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसे कुछ लीक्स में ज्यों के त्यों रखने की बात कही गई है। खबर है कि इस फोन में 5 जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। वहीं टास्किंग के लिए A15 या A16 बायोनिक चिपसेट प्रदान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 10 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ Moto का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन,देखें धांसू खूबियां

कीमत और लॉन्च

फिलहाल इस फोन की कीमतों को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन पिछली सीरीज की कीमतों को देखें तो 2020 में आई सीरीज को 42,500 रुपये में पेश किया गया था। इस डिवाइस को 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ में पेश किया जाता है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Independence Day पर बनाएं ये टेस्टी तिरंगा बर्फी मिठाई, खाते ही मन हो जायेगा खुश,पढ़ें रेसिपी

Independence Day : आज स्वतंत्रता दिवस है. इस खुशी के मौके पर केवल राष्ट्रभक्ति दिखाकर सेलिब्रेट करना सही बात नहीं है क्योंकि जब तक राष्ट्रध्वज में कुछ मीठा न हो तो मजा ही नहीं आता है. ऐसे में क्यों ना तिरंगा पैटर्न पर स्वीट्स बनाया जाए? जी हां इस स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने घर पर तिरंगा बर्फी मिठाई बनाकर अपने खुशियों को दुगुना कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस मिठाई को खाते ही आपके मन में देश के प्रति और भी प्यार उमर उठेगा. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Independence Day
Independence Day

Independence Day : आवश्यक सामग्री

बनाने की विधि

  1. घर पर इस तिरंगा मिठाई को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल के बुरादे, पिसी हुई शक्कर, इलायची का पाउडर और दूध डालें.
  2. इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके एक मिश्रण तैयार कर लें.
  3. अब इस मिश्रण को तीन बराबर भागों में बांट दें
  4. अब एक भाग में हरे रंग और दूसरे में नारंगी रंग को अच्छी तरह मिला लें.
  5. अब एक बड़ी प्लेट में सबसे पहले नारियल के बुरादे को छिड़के. और सबसे पहले हरे आटे की परत को बिछाएं.
  6. इसके बाद उसपर सफेद परत और सबसे ऊपर नारंगी आटे की परत बिछाएं.
  7. इसके बाद इसे 4 से 5 घंटे तक फ्रिज में जमने के लिए रख दें.
  8. अब इसे फ्रिज से निकालने के बाद आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी शेप में काट लें.
  9. आपका बर्फी बनकर तैयार हो गया है.
  10. अब मेहमानों के सामने तिरंगा बर्फी सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

100 रूपये के खर्च में 36km दौड़ेगी Maruti Suzuki की ये कार,खरीदें जल्दी,मिलेगी 55 हजार की छूट

0

Maruti Suzuki Celerio: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एसयूवी (SUVs) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ हैचबैक और कम बजट वाली कारों की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है. लगातार आसमान छू रही पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों से लोगों के जेब ढीलें पड़ रहे हैं और अब लोग अपने लिए एक ऐसी कार खरीदना पसंद कर रहे हैं जो कम खर्च में बेहतर माइलेज दे. हालांकि मार्केट में पेट्रोल -डीजल की कारों की तुलना में ज्यादातर लोग सीएनजी कारों (CNG Cars) को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इधर मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai) जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी गाड़ियों को CNG वेरिएंट में पेश कर रही हैं.

Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki Celerio(Photo-Google)

इन कारों की बेहतर माइलेज और कमाल के फीचर्स लोगों को अपनी तरफ तेजी से आकर्षित कर ले रहा है, और लोगों को ये गाड़ियां खूब पसंद भी आ रही है. वहीं CNG में माइलेज देने वाली कारों की सूची में मारुति (Maruti) पहले नंबर पर बनी हुई है. कंपनी की एक ऐसी भी कार मार्केट में राज कर रही है जो पेट्रोल कार से ज्यादा माइलेज ऑफर कर रही है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन भी मौजूद है. दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम मारुति सुजुकी सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में मौजूद है. यह हैचबैक कार करीब 25km प्रति लीटर का माइलेज देती है और CNG में 36Km प्रति किलो का रेंज ऑफर करती है.

100 रूपये के खर्च में 50 किलोमीटर का सफर करेगी तय

यदि आप अपने फैमिली के साथ या फिर ऑफिस के लिए लंबी दूरी का सफ़र करते हैं. ऐसे में अगर आप सीएनजी वेरिएंट वाला सिलेरियो खरीदते हैं, तो आप केवल 1.25 किलो सीएनजी से एक दिन में 50 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं. हालांकि CNG की कीमत हर स्टेशनों पर अलग-अलग होता है लेकिन अगर 100 रूपये का सीएनजी भरवाते है तो आप आसानी से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है. अच्छी बात ये है कि, इस कार के मेंटेनेंस खर्च भी काफी कम होता है यानी सालाना तौर पर केवल 6 से 8 हजार रूपए में Celerio की सर्विस हो जाती है.

ये भी पढ़े: Celerio का ये क्लासिक अवतार, सबको चटाएगा धूल,स्पोर्टी लुक से ग्राहकों को बनाया अपना दीवाना, कीमत है बस इतनी

कंपनी दे रही भारी छूट

कंपनी अपनी हैचबैक कार मारुति सुजुकी सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) पर 55 हजार रूपए का ऑफर भी दे रही है. डिस्काउंट कुछ इस प्रकार, अगर आप अगस्त में इस कार को खरीदते हैं तो 15 हजार एक्सचेंज बोनस, 35 हजार कैश डिस्काउंट और 5 हजार कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसकी कीमत एक्स शोरूम 5.37 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप वेरिएंट एक्स शोरूम 7.14 लाख रुपए है. वहीं इस कार का CNG वेरिएंट 6.74 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है.

Maruti Suzuki Celerio इंजन और फीचर्स

सिलेरियो (Celerio) में कंपनी ने 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 65 bhp का पवार और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार को सिटी राइड के लिए एक बेहतरीन कार माना जाता है. वहीं इसके CNG वेरिएंट का पवार और बढ़ जाता है. इस कर में 5-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऑप्शन दिया है. जबकि फीचर्स के मामले में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD, ABS, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स से लैस है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश ने ली अब तक 52 लोगों की जान,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा,पंजाब में भारी बारिश देखने को मिल रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में खिली रहेगी धूप

मौसम विभाग के मुताबिक आज (15 अगस्त) को दिल्ली में बारिश पड़ने की संभावना कम है.आज दिल्ली में धूप खिली रहेगी और वातावरण में उमस रहेगी.आज के बाद दिल्ली के मौसम में बदलाव आने की संभावना है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़े:National Flag: ये है राष्ट्रीय ध्वज में लगे तीन रंगों का मतलब, जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कल तक बारिश हो सकती है.लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश देखने को नहीं मिलेगी. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सिक्किम, मिजोरम त्रिपुरा अरुणाचल प्रदेश,मेघालय मणिपुर और नगालैंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ी राज्यों में हो रही है भारी बारिश

वहीं हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिन से भी बारिश देखने को मिल रही है जिसके कारण अब तक राज्य में 52 लोगों की मौत हो चुकी है.आज यानी 15 अगस्त से कम बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है.उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 2 तक दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल टिहरी,पौड़ी,गढ़वाल के इलाके शामिल हैं.दोनों राज्यों में कहीं ना कहीं लगातार पहाड़ दरक रहे हैं.य

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

National Flag: ये है राष्ट्रीय ध्वज में लगे तीन रंगों का मतलब, जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

0

National Flag: देश भर में आज आजादी का पर्व धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। देश के हर सड़क, चौक-चौराहों पर लोगों में देशभक्ति की भावना उमड़ रही है और देशभक्ति की भावना उमड़े भी क्यों न ये पर्व खास जो है। इस मौके पर देश के झंडे (National Flag) को लोग अपने घरों पर लगाते हैं लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में आया कि आखिर हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन ही रंग क्यों हैं और इनका महत्व क्या है। हम यहां आपको इसी बारे में बता रहे हैं।

राष्ट्रीय ध्वज में लगे तीन रंगों का मतलब

हमारे राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंगों का समावेश दिया गया है। जिसमें सबसे ऊपर केसरिया रंग बीच में सफेद और नीचे हरा रंग देश की शान को संजोकर रखने का काम करता है। सफेद रंग के मध्य में अशोक स्तंम्भ भी है जिसका अपना अलग महत्व है। इसमें जो चक्र दिया गया है उसमें 24 तीलियां दी गई हैं। अब इन तीनों रंगों के मतलब समझ लेते हैं।

ये भी पढ़े:Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश ने ली अब तक 52 लोगों की जान,जानें देश के मौसम का हाल

केसरिया रंग को साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। जबकि सफेद रंग शांती और सच्चाई की ओर संकेत करता है और हरा रंग देश की धरती उर्वरता, वृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। वहीं तिरंगे के बीच में जो अशोक चक्र दिखाया गया है वह गति से चल रहे जीवन और स्थातियत्व में मृत्यू और जीवन की आधारशिला की ओर संकेत करता है।

राष्ट्रीय ध्वज का आकार

राष्ट्रीय ध्वज के लिए एक खास आकार भी निर्धारित किया गया है। तिरंगे के मानकों के अनुसार इसकी चौड़ाई को अनुपात में 3:2 रखने का नियम है तो इसमें तीनों पट्टियां क्षेतिज होने का प्रावधान है। झंडे को तैयार करने के लिए हमेशा खादी के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। अगर कोई तिरंगे का किसी भी तरह से अपमान करता है तो वह देशद्रोह की कैटेगिरी में आता है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day : झंडा फहराने के बाद भूल कर भी न करें ये काम, राष्ट्रध्वज का होता है अपमान, जानें कैसे?

Independence Day : 15 अगस्त यानी आज पूरे देश में काफी धूम धाम से झंडा फहराने का कायक्रम किया जा रहा है. इस दिवस को उन वीर पुरुषों के याद में मनाया जाता है जिन्होंने बिना आपके जान की परवाह किए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया था. आज देश के हर गली मुहल्ले में झंडा तोलन किया जायेगा, लेकिन क्या आपको मालूम है कि राष्ट्रध्वज को फहराने के बाद इसका क्या करना चाहिए?

Independence Day
Independence Day Quotes

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम खत्म होते ही बहुत से लोग तिरंगे को इधर-उधर सड़कों पर फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना राष्ट्रीय ध्वज का अपनाम करना है. ऐसे में हमे तिरंगा फहराने के बाद उसे इज्जत से उतारकर रख लेना चाहिए. जिसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. तो चलिए इन नियमों को जानते हैं..

Independence Day : इस तरह उतारे नेशनल फ्लैग को

हाल में मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने एक गाइडलाइन जारी किया था जिसमें झंडे को उतारने का सही नियम बताया गया है जो कुछ इस तरह है.

  • अगर आप झंडा तोलन के बाद फ्लैग को उतरना चाहते हैं तो सबसे पहले झंडे को क्षैतिज अवस्था में उतार लें.
  • इसके बाद को मोड़ें लेकिन ध्यान रहे..इसे ऐसे मोड़ना है कि केसरिया और हरे रंग की धारियों के साथ सिर्फ अशोक चक्र दिखाई दे.
  • इसके बाद झंडे को ऐसी जगह रख दें जहां उसे कोई नुकसान न पहुंचे.

ये भी पढ़ें : Independence Day Quotes : स्वतंत्रता दिवस पर अपनो को भेजें ये खास संदेश, दिल में भर जायेगा देशभक्ति का जज्बा

कटा, फटा झंडा का क्या करें

मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर (Ministry of Culture) के गाइडलाइन के अनुसार, अगर आपको कहीं भी कटा, फटा या खराब झंडा दिखाई दे तो आप उसे इधर उधर फेंकने के बजाय पानी में विसर्जित कर दें. इससे झंडा का अपमान नहीं होगा.

झंडा का अपमान करने पर हो सकती है सजा

अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज को पब्लिकली जलाता है, गंदा करता है, कुचलता है तो यह फ्लैग का अपमान माना जायेगा. जिसके बाद उसे तीन साल की सजा या उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए आपको भी सलाह दी जाती है कि आप भूलकर भी तिरंगे का अपमान न करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day Quotes : स्वतंत्रता दिवस पर अपनो को भेजें ये खास संदेश, दिल में भर जायेगा देशभक्ति का जज्बा

Independence Day Quotes : आज यानी 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत अग्रेजों से आजाद हुआ था. जिसके उपलक्ष में हम हर साल आजादी का जश्न मनाते हैं. आज पूरा देश आजादी का 77वें दिवस मना रहा है. ये दिन हमारे देश के उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने स्वतंत्रता पाने के लिए हंसते हंसते अपना प्राण न्योछावर कर दिया था. स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई एक दूसरे को शुभकामाएं देगा. ऐसे में आप भी आपके आस पास के लोगों और परिवार वालों को कुछ खास संदेश दे भेज सकते हैं. जिसे पढ़कर उनमें अपने देश के प्रति प्रेम उमर उठेगा.

ये भी पढ़ें : Independence Day Songs : 15 अगस्त को अपने दोस्तों को भेजे ये सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग, भर जायेगा दिलों में जोश

Independence Day Quotes
Independence Day Quotes

Independence Day Quotes

तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा ही है ऐ वतन,

मैं जहाँ भी रहूँ तू मेरे दिल में बस्ता है..!

तिरंगा ही आन है तिरंगा ही शान है,

तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है.

जय हिंद..!!

ना ही मरेंगे धर्म के नाम पर,

ना ही जियेंगे धर्म के नाम पर,

हम तो बस जियेंगे हमारे वतन हिन्दुस्तान के नाम पर..!

आजादी का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता,यह जीवन में साँस लेने जैसा है, तो क्या इंसान जीने के लिए इसका मूल्य नहीं चुकाएगा?”

महात्मा गांधी

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा

चमक रहा आसमा में देश का सितारा

आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ

कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा..!!

लड़े वो वीर जवानों की तरह

ठंडा खून फौलाद हुआ

मरते-मरते भी की मार गिराए

तभी तो देश आजाद हुआ..!!

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

निशचल, पावन, प्रेम पुराना

वो भारत देश हमारा है ..!!

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day Songs : 15 अगस्त को अपने दोस्तों को भेजे ये सुपरहिट देशभक्ति सॉन्ग, भर जायेगा दिलों में जोश

Independence Day Songs : आज 15 अगस्त है… देशभर में आजादी का जश्न धूम धाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन हर भारतीय के दिलों में अपने देश के प्रति के अलग ही जोश दिखाई पड़ता है. लोग इस दिन राष्ट्र प्रेम में इतना मग्न होने हैं कि उन्हें कुछ और दिखाई ही नहीं पड़ता. बता दें, इस वर्ष पूरा देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर गली मुहल्ले में देश का तिरंगा लहराता दिखाई पड़ेगा.

Independence Day Songs
Independence Day

यहां तक कि स्कूलों और कॉलेजों में भी इसे खूब धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में इस सोशल मीडिया के जमाने में जो लोग स्कूल, कॉलेज से दूर हो गए हैं उनके मन में देश भक्ति जगाने के लिए आप उन्हें कुछ हिट सॉन्ग भेज सकते हैं. इन गानों को सुनते ही उनमें अपने देश के प्रति अलग ही जज्बा दिखाई पड़ेगा. तो चलिए बिना देर किए कुछ ट्रेंडी देशभक्ति गीत के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर हथेली पर लगाएं Arabic Mehndi की ये स्टालिश डिजाइन्स, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

Independence Day Songs

ये देश है वीर जवानों का (नया दौर)

मेरी देश की धरती (उपकार)

मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू (कर्मा)

ऐसा देश है मेरा (वीर जारा)

मेरा रंग दे बसंती चोला (शाहिद)

तेरी मिट्टी (केसरी)

ये वतन तेरे लिए (कर्मा)-(Independence Day Songs)

मेरा मुल्क मेरा देश (दिलजले)

देश रंगीला (Independence Day Songs)

सारे जहाँ से अच्छा ये हिंदुस्ता हमारा (Independence Day Songs)

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें