Home Blog Page 447

सचिन के बाद सीमा हैदर की ये ख्‍वाहिश रह गई अधूरी, जानेंगे तो होगी हैरानी, पढ़ें पूरी खबर

0

सीमा हैदर: पाकिस्तान से प्यार के लिए सरहदों को पार करके भारत सीमा हैदर की चर्चा अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सीमा हैदर और सचिन मीना की लव स्टोरी काफी चर्चित हो चुकी है। शायद ही कोई होगा जो इस लव स्टोरी के बारे में जानता न हो। हाल ही में सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल सीमा हैदर ने सचिन के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और सनी देओल के अंदाज में देशवासियों को इसकी बधाई दी।

एक ख्‍वाहिश रह गई अधूरी

वीडियो में देखा जा सकता है सीमा हैदर के साथ उनके प्रेमी सचिन दिख रहे हैं और अनकों बच्चे भी दिख रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा हैदर कहती हैं कि उन्हें भारत में काफी खुशी हो रही है। यहां काफी अच्‍छा लग रहा है. स्‍वतंत्रता दिवस पर सचिन मीणा के साथ तिरंगा झंडा फहराकर वह बहुत खुश हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी एक ख्‍वाहिश अधूरी रह गई है. इन्होंने कहा कि वह इस मौके पर लाल किले जाकर प्रधानंत्री को सुनना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

यह भी पढ़े:-मिथिलेश भाटी: सचिन को झिंगुर बताने वाली भाभी के पति का वीडियो वायरल, देखते ही लोगों ने कर दी जमकर खिचाई, देखें

प्रधानंत्री को सुनना चाहती हैं सीमा

सीमा ने कहा कि उनके मामले में जांच चल रही है और इसी वजह से वह प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाल किले पर नहीं जा पाई हैं। हालांकि उनकी इच्छा थी कि वह अपने बच्‍चों, पति और परिवार के साथ लालकिले पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सुनें लेकिन जांच के कारण ऐसा नहीं हो पाया है।

लगाये हिंदुस्‍तान जिंदाबाद के नारे

सीमा हैदर आगे कहती हैं कि उन्हें ये सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। उन्हें देश के महामहिम राष्‍ट्रपति जी, पीएम मोदी जी और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी जी और अपने वकील एपी सिंह पर पूरा भरोसा है कि मुझे, मेरे बच्‍चों और मेरे परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा। इसके बाद इन्होंने सनी देओल की फिल्म का नारा लगाया। हिंदुस्‍तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, हिंदुस्‍तान जिंदाबाद था, हिंदुस्‍तान जिंदाबाद है और हिंदुस्‍तान जिंदाबाद रहेगा.’

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मिथिलेश भाटी: सचिन को झिंगुर बताने वाली भाभी के पति का वीडियो वायरल, देखते ही लोगों ने कर दी जमकर खिचाई, देखें

0

मिथिलेश भाटी: सचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी के चर्चे अभी खत्म नहीं हुए हैं लेकिन इन दोनों से ज्यादा कोई खबरों में मसाला डाल रहा है तो वो हैं सचिन की पड़ौसन भाभी मिथिलेश भाटी. जो बीते कई दिनों से देश के सभी प्रमुख टीवी चैनल्स पर इंटरव्यू दे रही हैं और सचिन-सीमा को खूब निशाने पर ले रही हैं। ऐसे में लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि आखिर मिथिलेश भाटी के पति कैसे दिखते हैं क्योंकि ये तो सचिन को लप्पू सा सचिन है..झींगुर जैसी शक्ल है.. बोलता वो हैं न..ऐसा क्या है सचिन में, कहकर वायरल हो चुकी हैं। हाल ही में इनके पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इनके पति दिखाई दे रहे हैं।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को quantumfilms_ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है, इसमें जो शख्स दिख रहा है उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये मिथलेश भाटी के पति हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक रिपोर्टर इनसे पूछता है कि आपकी पत्नि ने ऐसा क्या बोल दिया कि वह हर तरफ वायरल हो गया है। इस पर ये शख्स कहता है कि सबके अपने विचार हैं और इतना कहकर ये जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगता है। ऐसे में अब ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़े:-Vande Bharat: वंदे भारत पर पथराव करने वाले फिरोज को RPF ने दबोचा,जानें- क्यों फेंकता था पत्थर

देखें वीडियो-

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो के नीचे जो कमेंट आ रहे हैं उनमें अब मिथलेश भाटी की जमकर खिचाई की जा रही है, लोग कह रहे हैं कि ये उनके पिता समान लगते हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ये तो उसका पिता लग रहा है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘चलो कोई न आज के विनोद खन्ना को देख ही लिया.. बाय द वे अंकल का नेचर सही लग रहा है.’ बता दें इन दिनों मिथलेश भाटी के ऊपर कई सारे गाने बन चुके हैं साथ ही सचिन-सीमा के कई गाने ट्रैंड कर रहे हैं।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mahindra Thar EV 5 Door की हुई धमाकेदार एंट्री, कातिलाना लुक देख ग्राहक हुए दीवाने, जानें खासियत

0

Mahindra Thar EV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 5 डोर कार Thar.e से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की ये नई कार ईवी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. जिसे FutureScape इवेंट के दौरान पेश किया है. वहीं, सामने आई तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार में कई शानदार फीचर्स दिए जायेंगे. साथ ही इसका पावरट्रेन भी काफी दमदार होने वाला है. इतना ही नहीं इस कार का लुक मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी खूबसूरत और आकर्षक है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं.

Mahindra Thar EV
Mahindra Thar EV

नई प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड Thar.e

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार INGLO -P1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. वहीं, यह कार बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस और सर्वोत्तम ऑफ-रोड क्षमता ऑफर करेगी. Thar.e के बैटरी पैक को एडजस्ट करने के लिए इसमें 2775mm – 2975mm का व्हीलबेस दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Swift vs Tata Nexon में किसे खरीदना होगा फायदेमंद,जानें यहां

Mahindra Thar EV : डिजाइन

बात करें इस आगामी ईवी वाहन के डिजाइन के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे ICE मॉडल के अपेक्षा ज्यादा आकर्षक तरीके से डिजाइन किया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में स्टील बंपर दिए गए हैं जो इसे रग्ड लुक दे रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें स्क्वॉयर शेप में एलईडी हैंडलैंप के साथ राउंड ऑफ कॉर्नर और ग्लॉसी अपराइट नोज़ दी गई है. वहीं, पिछले हिस्से में स्क्वॉयर LED टेललैंप और स्पेयर व्हील मौजूद है.

Mahindra Thar EV : केबिन

इसके केबिन में मिलने वाले खूबियों की बात करें तो आपको बता दें, इसमें एक बड़ा सा टचस्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, और एक नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने अभी तक इसके इंटिरियर के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है. वहीं, पावरट्रेन को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कब होगी लॉन्च

बात करें इसके लॉन्चिंग की तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं किया है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. वहीं, इसके कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसे करीब 25 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च से पहले Iphone 15 की ये डिटेल हो गई लीक, जानें क्या हो सकती है कीमत और खुबियां

0

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की Iphone 15 सीरीज को सितंबर महीने में लॉन्च किए जाने खबरें हैं। इस सीरीज में परपंरागत सीरीज की अपेक्षा कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक्स के मुताबिक इसमें USB-C चार्जिंग पोर्ट में बदलाव iPhone 15 के लिए एक प्रमुख विशेषता हो सकती है। वहीं जो रिपोर्ट्स हाल में आई हैं उनमें कहा जा रहा है कि कंपनी विगत सीरीज में USB-C चार्जिंग पोर्ट को देने के ऊपर विचार कर रही है।

मिलेगा शक्तिशाली चिपसेट

एप्पल की आगामी सीरीज में A16 बायोनिक चिप और प्रीमियम वेरिएंट में A17 चिपसेट की सुविधा देखने को मिल सकती है। इस लाइनअप में यूएसबी-सी पोर्ट दिया जा सकता है। इसके लिए कुछ समय पहले यूरोपीय संघ द्वारा निर्धारित नियम मानक बताए गए थे, जो कहता है कि 2024 के बाद बेचे जाने वाले उपकरणों में यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल होना चाहिए। Apple ने ऐतिहासिक रूप से पिछले साल के iPhone को नई श्रृंखला के साथ अधिक बजट-अनुकूल विकल्प के रूप में बरकरार रखा है। iPhone 14 को USB-C में अपग्रेड करने से यह Apple के iPhone लाइनअप के भीतर रहते हुए EU के निर्देशों का पालन कर सकेगा।

ये भी पढ़ें- Maya OS: भारत ने बनाया देसी ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डिस्प्ले भी हो सकती है बड़ी

जैसा कि उपयोगकर्ता इस साल के नए iPhones के लॉन्च के लिए सितंबर के Apple इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह ध्यान देने योग्य है कि iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले (क्रमशः 6.12 और 6.69 इंच) होने की उम्मीद है। यह बेजेल्स को और भी अधिक पतला हो सकता है। आगामी मॉडल में उन्नत 3nm A17 चिप, एक हल्का टाइटेनियम चेसिस, बेहतर UWB और वाईफाई 6E क्षमताओं और एक पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा की शुरूआत सहित अपग्रेड की एक श्रृंखला होगी।

कीमत के बारे में नहीं है अपडेट

इसके अलावा इस सीरीज के बारे में ज्यादा खबरें सामने नहीं आई हैं इस सीरीज की कीमतों के बारे में लॉन्चिंग के समय ही ब्रांड की तरफ से खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इसके फीचर्स की भी कोई डिटेल कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

17000 रुपए खर्च कर, घर लें जाएं ये Electric Car! सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 230km

0

सीएनजी कारों के बाद अब मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) का ट्रेंड चल रहा है. इसी सेगमेंट में हाल के दिनों में लॉन्च हुई एमजी मोटर की (MG Comet) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आइए इसके दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ-साथ पैसे आप इसे 17 हजार रुपए देकर खरीद सकते हैं, जानते है सब कुछ डिटेल्स में.

एमजी कॉमेंट में लगा है दमदार बैटरी पैक

यह एमजी मोटर की एक धांसू कार है जिसमें सेफ्टी के लिहाज से ड्यूअल फ्रंट एयर बैग दिया गया है. जो 2- डोर कार है हालांकि इसमें 4 लोगों की बैठने की जगह काफी है. वहीं इस कार को कंपनी ने 17.3kwh बैटरी पैक से जोड़ा है. इसके अलावा EBD और ABS भी दिया हुआ है.

Mg Comet
Mg Comet

नींद पूरे होते ही हो जायेगी फुल चार्ज

दरअसल, एमजी कॉमेंट की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें रियल पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और आईएस ओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे कई दमदार फीचर दिए गए हैं. इस कार में लगी बैटरी को फूल चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लग जाता है.

ये भी पढ़े : 300KM रेंज के साथ मार्केट में गदर मचाने आ रही ये छोटी EV कार, फीचर्स में देगी SUV को मात, जानें कीमत

एमजी कॉमेंट इतने कलर ऑप्शन में उपलब्ध

एनजी कॉमेंट को कंपनी ने 3 मोनोटोने और दो डुअल टन कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें Starry Black, Candy White, Apple Green, Aurora Silver शामिल है.

17 हजार की EMI पर खरीदे एनजी कॉमेंट को

इस कर को आप 86,000 डाउन पेमेंट के साथ घर ले जा सकते हैं. हालांकि इसमें 5 साल के लिए EMI भी मिल जाती है, जिसे पांच साल के लिए 9.8% ब्याज प्रतिमाह यानी 16,438 रुपए देने होंगे. वहीं आप चाहें तो डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर EMI तौर पर कर सकते हैं. अगर आप अधिक जानकारी चाहते है तो आप अपने नजदीकी लीडरशिप पर जाकर प्राप्त कर सकते है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Virat Kohli ने प्रमुख अखबार की लगा दी क्लास, झूठी खबर छापने का है मामला,जमकर गिर रहे हैं स्टॉक्स, पढ़ें

0

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर किसी न किसी वजह से ही चर्चा में रहते हैं. विराट कई युवा लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. ऐसे में विराट से जुड़ी कई फेक न्यूज़ भी सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक फैलती रहती है, जिसको लेकर विराट अक्सर अपनी चुप्पी तोड़ते रहते हैं. अब ऐसा ही फेक न्यूज़ का एक मामला फिर से सामने आया है, जिसे लेकर विराट ने फिर से चुप्पी तोड़ी और फेक न्यूज़ के कारण इस अखबार को सोशल मीडिया पर जम कर लताड़ा.

सपनों का महल बना रहे विराट

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब हो कि हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुंबई के अलीबाग के जीराद में पहुंचे थे, इस जगह पर विराट और अनुष्का शर्मा का नया आवास बन रहा है. अपने सपनों के महल के कंस्ट्रक्शन को देखने के लिए कपल उस जगह पर पहुंचे, आपको बता दे साल 2022 में अनुष्का और विराट ने इसी जगह पर 8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जहां वह अपने सपनों का महल बनवा रहे हैं‌. इस कंस्ट्रक्शन का जायेज़ा लेने विराट और अनुष्का शर्मा दोनों उस जगह पर पहुंचे, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

यह भी पढ़े:- Afridi vs Gambhir: गौतम गंभीर को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया आपत्तिजनक बयान, आग बबूला हुए भारतीय फैंस

इस अख़बार ने छापा फेक न्यूज़

Virat Kohli
Virat Kohli

इसी बीच देश के प्रसिद्ध अखबारों में से एक द टाइम्स ऑफ इंडिया ने विराट कोहली को लेकर एक खबर छाप दी, द टाइम्स ऑफ इंडिया ने मिड डे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए रिर्पोट छापी के विराट अपने 8 एकड़ की जमीन पर क्रिकेट का पिच बनवा रहे हैं. विराट कोहली के हाथों जब यह आर्टिकल लगा तो उन्होंने उस का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने इसे कैप्शन भी दिया, विराट ने कैप्शन में लिखा बचपन से जिस अखबार को पढ़ा है, वो भी फेक न्यूज़ छापने लगे अब।

आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के फेक न्यूज़ का पर्दाफाश किया था. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस खबर को फेंक बताया था अब ऐसे में यह खबर को फेंक बताना दिखा रहा है कि विराट अपनी फेक न्यूज़ को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maya OS: भारत ने बनाया देसी ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

0

Maya OS: टेक्नोलॉजी का विस्तार दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है और भारत में भी तकनीकी क्षेत्रों में काफी बड़े काम हो रहे हैं, हाल ही में भारत ने एक देसी ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया है, जिसका साफ संकेत है कि भारत भी अब इतना सक्षम हो चुका है वह अपने दम पर कुछ भी करने की क्षमता रखता है। बता दें जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया है उसे Maya OS के नाम से जाना जाएगा। खबर है। इसे खासतौर से मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के लिए तैयार किया गया है। पहले से मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इस्तेमाल करती है लेकिन अब इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर माया ओएस का यूज किया जाएगा। बता दें इस ओएस को 6 महीने की मेहनत के बाद तैयार किया गया है और ये मैलवेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है।

जानें क्या है Maya OS

जो ऑपरेटिंग सिस्टम भारत के द्वारा बनाया गया है वह इन-बिल्ट-मैलवेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसे फिलहाल मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के द्वारा इंटरनेट कनेक्टेड कम्प्यूटर्स पर इंस्टॉल भी करना शुरू कर दिया है। बता दें ये ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स और Ubuntu पर आधारित है इसे ब्रिटिश की एक फर्म ऑपरेट करती है। इसकी अच्छी बात है कि ये लिनक्स की तरह यूज करने में मुश्किल नहीं होगा बल्कि इसे विंडोज की तरह रखने का प्रयास किया गया है ताकि यूजर इंटरफेस आसान रहे।

यह भी पढ़े:- लॉन्च से पहले Iphone 15 की ये डिटेल हो गई लीक, जानें क्या हो सकती है कीमत और खुबियां

तीनों सेनाओं के लिए काम करेगा ओएस

मिली जानकारी के अनुसार यह देसी ऑपरेटिंग सिस्टम तीनों सेनाओं की जरूरतों और काम को देखते हुए बनाया गया है। इसके लिए नेवी ने हामी भर दी है लेकिन आर्मी और एयरफोर्स इसके इस्तेमाल पर विचार कर रही हैं। बता दें भारत ने ये पहला ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं बनाया है इससे पहले भी Bharat Operating System Solution (BOSS) ओएस बनाया गया था जो लीनक्स बेस्ड था। इसे साल 2021 में रिलीज किया गया था।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gmail की फुल storage को ऐसे करें खाली, इन ट्रिप्स से झटपट मिनटों में हो जाएगा काम

0

Gmail एक ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल हर तरह के प्रोफेशनल काम को करने के लिए किया जाता है। चाहे हमें कोई सीवी भेजना हो या फिर कहीं मेल करना हो सब में यही काम करता है लेकिन इसमें एक तय स्टोरेज दी जाती है और जब यह स्टोरेज भर जाती है तो अधिकतर लोगों को दिक्कत होने लगती है क्योंकि लोगों को नहीं पता होता है कि Gmail की फुल storage कैसे खाली करते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको इसी का पूरा तरीका बताने वाले हैं कि कैसे आप जीमेल के स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

जीमेल स्टोरेज को खाली करने का तरीका

जीमेल के स्टोरेज को खाली करने के लिए आप दो तरीकों का सहारा ले सकते हैं, पहले तरीके में आपको Large Email को डिलीट कर देना है जिससे काफी हद तक स्टोरेज की समस्या दूर हो जाएगी, वहीं दूसरा जो मेल आपको काम के नहीं रहे हैं उनको डिलीट कर सकते हो। अब आपको बताते हैं कि ये दोनों काम आपको करने कैसे हैं।

लार्ज ईमेल डिलीट करने का तरीका

जीमेल की स्टोरेज को खाली करने के लिए आपको एक तरीका फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आप अपने जीमेल के सर्च बॉक्स में has:attachment larger:10M करेंगे तो आपके सामने वे सारे मेल ओपन होकर आ जाएंगे जिनका साइज 10 एमबी से अधिक होगा। अब इनमें से जिस भी मेल को डिलीट करना चाहते हैं उन पर मार्क का निशान रहने दें जबकि जिन्हें अपने पास रखना चाहते हैं उनसे ये मार्क हटा दें और ऐसा करने से आपको मेल से सारे गैरजरूरी मेल हट जाएंगे। साथ ही स्टोरेज की समस्या भी काफी हद तक ठीक हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- SmartPhone Care Tips: फोन का अगर ऐसे रखेंगे ख्याल तो नहीं होगा कभी खराब,पढ़ें ये जरूरी बातें

गैरजरूरी ईमेल्स को unsubscribe करें

Gmail
Gmail

अक्सर गलती से हमसे न्यूजलैटर या कोई ऐसी चीज सब्सक्राइब हो जाती है जो हमारे काम की नहीं होती है लेकिन उस पर लगातार मेल आते रहते हैं जिससे कि स्टोरेज बहुत जल्दी भरने लगती है। ऐसे में आपको गैरजरूरी मेल को unsubscribe कर देना है। इसके लिए आपको जब भी मेल आए तो अनसब्सक्राइब वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इससे काफी हद तक स्टोरेज की समस्या कम हो जाएगी।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Haircut for women : चेहरे के मुताबिक चुनें हेयरस्टाइल, नहीं पड़ेगा पछताना, लुक में लग जायेगा चार चांद

Haircut for women : लड़कियों की खूबसूरती का राज़ उनके बालों में छिपा होता है. बिना बाल लड़की सुंदर नहीं दिखती है. वहीं, मौजुदा समय में बढ़ते टेक्नोलॉजी और फैशन सेंस के कारण लोग हेयर पर काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं लेकिन कई बार ये एक्सपेरिमेंट उन पर भारी पर जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कैसे?

Haircut for women
Haircut for women

आपको बता दें, सबके चेहरे का आकार अलग अलग होता है लेकिन कुछ महिलाऐं देखा देखी कर दूसरो के जैसा हेयरस्टाइल करवा लेती हैं जो उनके ऊपर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है. जिसके बाद उन्हें काफी पछताना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने फेस के मुताबिक ही हेयरकट करवाएं, ताकि हमारा लुक बढ़िया लगे. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किस चेहरे पर कैसा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें : Payal Designs : महिलाओं का दिल जीतने आ गया ये लेटेस्ट पायल के डिजाइंस,जम कर हो रही है खरीददारी

Haircut for women : राउंड शेप हेयरस्टाइल

जिन लड़कियों का चेहरा राउंड शेप में है उन्हें अपने बालों को आगे से छोटा और पीछे से लंबा रखना चाहिए. इससे उनका चेहरा अच्छी तरह बैलेंस होता है और लुक भी काफी परफेक्ट दिखता है. इसके अलावा इस तरह के हेयरस्टाइल साड़ी या सूट पर काफी आकर्षक लगता है.

Haircut for women : स्क्वायर शेप फेस का हेयरस्टाइल

जिन लड़कियों का फेस स्क्वायर शेप में होता है उनको अपने बालों को स्टेप कटवाना चाहिए. साथ ही साइड से पार्टीशन रखना चाहिए ताकि, उनका लुक और भी निखर कर सामने आए. इस तरह का हेयरस्टाइल वेस्टर्न आउटफिट पर काफी जचता है.

डायमंड शेप फेस वाले करें ये हेयरकट

जिन महिलाओं का फेस डायमंड शेप में है उनको अपने बाल हमेशा शॉर्ट रखना चाहिए क्योंकि इनके ऊपर लंबे बाल अच्छे नहीं लगते हैं. इसके साथ ही उन्हें अपने बालों को स्ट्रेट रखना चाहिए जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लगे.

दिल के आकार वाले रखें ये हेयरस्टाइल

दिल के आकार वाले चेहरे पर मीडियम लेंथ के बाल अच्छे लगते हैं. साथ ही अगर इसमें थोड़ा सा कॉलर एड कर दिया जाए तो खूबसूरती निखर कर सामने आएगी. इसके अलावा ऐसे चेहरे वालो पर बाल हमेशा खुले ही अच्छे लगते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

SmartPhone Care Tips: फोन का अगर ऐसे रखेंगे ख्याल तो नहीं होगा कभी खराब,पढ़ें ये जरूरी बातें

0

SmartPhone Care Tips: स्मार्टफोन का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास चाहें सस्ता हो या महंगा, स्मार्टफोन उपलब्ध हो गया है. स्मार्टफोन के उपयोग के साथ साथ हमें उसका ख्याल भी रखना चाहिए जिससे कि वह जल्दी खराब ना हो और लंबे समय तक आपका साथ दे सके. इसलिए आज हम आपको स्मार्टफोन से संबंधित उन जरूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका अगर आप पालन करेंगे तो आपका स्मार्टफोन लंबे समय तक अच्छी तरह से चलेगा.

SmartPhone Tips
SmartPhone Tips

बैटरी का रखें ख्याल

आपका स्मार्टफोन के लिए सबसे पहले अपनी बैटरी का ख्याल रखें कोशिश करें कि बैटरी जब डाउन हो तो 5% से नीचे ना जाने दें यानी उससे पहले ही चार्जिंग पर लगा दें और कभी भी स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त पूरी रात के लिए लगाना ना छोड़ें. अगर आप पूरी रात स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा कर छोड़ देंगे तो स्मार्टफोन की बैटरी गर्म हो जाती है और कई बार ऐसा देखने में आया है कि स्मार्टफोन फट भी जाता है.

यह भी पढ़े:- लॉन्च से पहले Iphone 15 की ये डिटेल हो गई लीक, जानें क्या हो सकती है कीमत और खुबियां

ऐप्स को करते रहें अपडेट

हमेशा कोशिश करें कि अपने स्मार्टफोन के ऐप्स को अपडेट करते रहें अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका स्मार्टफोन स्लो चल सकता है और ऐप के अंदर जो बदलाव होते है उसके फायदे से भी आप वंचित रह जाएंगे.

जरूर लें डाटा का बैकअप

हमेशा ध्यान रखे हैं कि कभी भी आपका फोन खराब हो सकता है या खो सकता है और जब ऐसा होता है तो आप का बहुमूल्य डाटा आपके हाथ से चला जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान से अपने डेटा का बैकअप समय-समय पर लेते रहें जिससे कि अगर आपका डाटा डिलीट भी हो जाए तो आपके पास सुरक्षित रह सके और आपको बाद में पछताना ना पड़े.

किसी लिंक से एप्स को डाउनलोड करने से बचें

हमेशा प्रयास करें कि जो भी एप्स ऐप डाउनलोड करें वह प्लेस्टोर से करें. कभी भी किसी अनजान लिंक से अपने मोबाइल के अंदर किसी ऐप को डाउनलोड ना करें.अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके स्मार्टफोन के अंदर वायरस या स्पाइवेयर आ सकता है जिससे कि आपको फोन को और आपको बहुत बड़ी हानि होगी.

एप्स पर मांगी जाने की परमिशन को करें कैंसिल

अपने स्मार्टफोन में जब भी आप किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाती हैं. उन परमिशन में कुछ परमिशन ऐसी होती हैं जिनकी अनुमति देना जरूरी होता है लेकिन कुछ ऐसी भी परमिशन ऐप द्वारा मांगी जाती है जो यूजर की सुरक्षा में सेंध लगाती हैं और कई बार उनका डाटा भी चोरी करती हैं. इसलिए ऐसी परमिशन को कभी भी ना दें और परमिशन देते वक्त जरूर उनके बारे में डिटेल में पढ़ें.

पके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल