Home Blog Page 448

50 हजार देकर बीबी को करें गिफ्ट, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग Tata Punch CNG कार! जानें कैसे ?

0

Tata Punch CNG: भारत में CNG Cars कारों का बड़ा मार्केट है जहां तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को सीएनजी वेरिएंट में पेश किया है. अब इसमें टाटा मोटर्स का भी नाम जुड़ गया है, कंपनी ने माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch CNG) का सीएनजी वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है. पंच अपनी कीमत, डिजाइन, माइलेज और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

टाटा पंच सीएनजी कीमत पर एक नजर

टाटा मोटर्स भारत की एक बड़ी कार निर्माता कंपनी के लिए जानी जाती है. खासकर इसे ग्राहक अपने सेफ्टी के लिए पसंद करते है, ऐसे में मार्केट में आई टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7,09,900 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 7,98,474 रुपए एक्स शोरूम ऑन रोड है.

ये भी पढ़े : Tablets Under 20K: सस्ते दाम वाले ये टैब मार्केट में उठा रहे हैं धुआं,फीचर्स का नहीं कोई तोड़,देखें डिटेल

टाटा पंच सीएनजी का फाइनेंस प्लान क्या है?

अगर आप टाटा पंच सीएनजी को कैश खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं जिसके लिए अपना बजट करीब 8 लाख रुपए तक होना चाहिए. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो आप इस एसयूवी को 50 हजार रुपए में भी खरीद सकते है. हालांकि इसके लिए आपको एसयूवी की ऑन रोड कीमत पर 9.8% का ब्याज देना होगा.

15 हजार रुपए की मंथली EMI उपलब्ध

फाइनेंस कंपनी की ओर से लोन अमाउंट अप्रूव होते ही आप टाटा पांच सीएनजी को 50 हजार रुपए देकर खरीद सकते हैं. उसके बाद आपको अगले 5 साल के लिए समय मिल जाता है, जहां से आप बैंक का लोन चुका सकते हैं. हर महीने आपको 15,839 रुपए EMI के रूप में जमा करना होगा.

टाटा पंच सीएनजी का माइलेज और इंजन स्पेसिफिकेशन क्या है?

कंपनी ने टाटा पांच सीएनजी में 1199 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 6000rpm पर 117.74bhp का पवार और 3250+100rpm पर 115 एनएम का पिक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह 26.99 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: वंदे भारत पर पथराव करने वाले फिरोज को RPF ने दबोचा,जानें- क्यों फेंकता था पत्थर

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे लोगों को सुरक्षित किफायती और आनंददायक यात्रा कराने के लिए लगातार एक के बाद एक बंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर रही है.लेकिन इसी बीच वंदे भारत ट्रेन के ऊपर पथराव की खबरें भी लगातार आ रही हैं.इसी क्रम में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले को एक व्यक्ति पकड़ लिया है. आइए पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

vande bharat
Vande Bharat Train

मनोरंजन के लिए फेंकता था पत्थर

आरपीएफ के मुताबिक आरोपी युवक नाम फिरोज है और वह भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर ग्वालियर से मुरैना के बीच बानमोर नाम की जगह पर खड़ा होकर प्रभाव करता था.13 अगस्त को भी भी लड़का वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला था लेकिन तभी प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने उसे दबोच लिया. आरपीएफ की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने मनोरंजन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करता था. बता दें अभी तक 35 बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी है.

ये भी पढ़े : मिथिलेश भाटी: सचिन को झिंगुर बताने वाली भाभी के पति का वीडियो वायरल, देखते ही लोगों ने कर दी जमकर खिचाई, देखें

55.60 लाख का हो चुका है अब तक नुकसान

हाल ही में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि 2019 के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के कारण भारतीय रेलवे को 55 लाख 60 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.रेल मंत्री ने आगे बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इस अभियान में रेलवे पुलिस फोर्स,जीआरपी और स्थानीय पुलिस भी शामिल है.

151 लोगों को किया गया गिरफ्तार

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने साथ ही ये बताया ने बताया कि पथराव में शामिल 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार ठोस एक्शन लिए जाते रहेंगे और ऐसे असामाजिक तत्वों खिलाफ अभियान चलाया जाता रहेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Payal Designs : महिलाओं का दिल जीतने आ गया ये लेटेस्ट पायल के डिजाइंस,जम कर हो रही है खरीददारी

Payal Designs : वैसे तो अभी शादी का सीजन नहीं चल रहा है लेकिन मार्केट में फिर भी आभूषणों की बिक्री काफी हो रही है. क्योंकि, कुछ ही दिनों में तीज का व्रत आने वाला है जिस वजह से महिलाएं जमकर गहनों और वस्त्र की शॉपिंग कर रही है. वहीं, इन दिनों बाजार में पायल की भी काफी बिक्री हो रही है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए चांदी का पायल खरीदना चाह रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में पायल के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस को दिखायेंगे जो इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रही है.

Payal Designs
Payal Designs

Payal Designs : राजस्थानी पायल डिजाइन

Payal Designs
Payal Designs

अगर आपको अपने पैरों में भारी भरकम पायल पहनना पसंद है तो आपके लिए ये राजस्थानी पायल के डिजाइंस बिलकुल परफेक्ट होंगे. हालंकि, इसका वजन थोड़ा अधिक होगा लेकिन यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

ये भी पढ़ें : Punjabi Girls Name : लड़कियों के ये 20 नाम हैं बहुत यूनिक, सुनकर मन हो जायेगा हैप्पी, पढ़ें

दुल्हन पायल डिजाइन

Payal Designs
Payal Designs

अगर आपकी नई नई शादी हुई है और आप तीज के लिए नए पायल के डिजाइंस ढूंढ रहे हैं तो ये दुल्हन पायल सबसे परफेक्ट रहेगा. इस डिजाइन के पायल को पहनने के बाद आपको नई शादी वाली फीलिंग आयेगी. साथ ही इससे आपका लुक भी निखर कर सामने आएगा.

सिंपल पायल डिजाइन

Payal Designs
Payal Designs

इन दिनों मार्केट में सिंपल पायल के दलाई डिजाइंस काफी ट्रेंड कर रहे हैं. अधिकतर लोग इस तरह के पायल को खरीदना पसंद करते हैं. इसके अलावा आप इसे डेली यूज में भी आसानी से पहन सकती हैं. वहीं, अगर आप ऑफिस, कॉलेज आदि जाती है तो ये सिंपल डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

किस अनोखे पेड़ से बनता है अख़बार का Paper,जवाब जानकर रह जायेंगे दंग,पढ़ें

0

कागज (Paper) ने हम सभी के बढ़ते जीवन के साथ साथ चलने का काम किया है और हमारे भविष्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. स्कूल, कॉलेज, घर, दफ्तर, ऑफिस, रेलवे स्टेशन हर जगह कागज का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर यह कागज कैसे बनता है और इसे बनाने के लिए किस पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है? कागज कितने प्रकार की होते हैं. अगर नहीं तो आज हम अपनी इस लेख में कागज से जुड़ी हर एक जानकारी आपसे साझा करेंगे.

क्या होता है कागज ?

कागज पतली सदु से बना पदार्थ होता है जिससे छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य बनता है. यहां तक की चित्रकार लेखन जैसे हर पल पर कागज का इस्तेमाल किया जाता है. हमें सुबह चाय के साथ देश दुनिया की खबर पढ़ने के लिए अपने हाथों में कागज ही करना पड़ता है. दरअसल, इसे तैयार करने के लिए गेहूं का पुआल यानी भुसा, पुराने कपड़े और लकड़ी की लुगड़ी जैसे अन्य रेशेदार पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो लगभग लोग जानते हैं कि कागज को बनाने के लिए पेड़ पौधे का खास कर इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़े:- PNB ग्राहक 31 अगस्त तक अपडेट कर लें अपनी KYC,वरना नहीं कर पाएंगे लेन-देन,पढ़ें डिटेल

Paper (google)

क्या है कागज बनाने की पूरी प्रक्रिया ?

दरअसल, कागज (Paper) बनाने के लिए मुख्य रूप से सेल्यूलोज का इस्तेमाल होता है. अब ये सेल्यूलोज है, तो यह एक रेशेदार चिपचिपा पदार्थ होता है. जो जंगल और ग्रामीण क्षेत्र के पेड़ पौधों की लकड़ियों में पाया जाता है. कागज बनाने के लिए सबसे पहले इन्हीं सेल्यूलोज के देशों को आपस में जोड़ा जाता है और उससे एक पतली परत बनाई जाती है. दरअसल मार्केट में कई तरह के कागज के पन्ने देखने को मिलते हैं किसी की क्वालिटी बेहतर तो किसी की क्वालिटी एकदम मध्य होती है, जो इसी सैलूलोज की शुद्धता पर निर्भर करता है.

• कागज बनाने के लिए ऐसे पेड़ों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी लकड़ी से रेशें अधिक मात्रा में निकलते हैं.

• इसके बाद इन्हें गोल टुकड़ों में काट दिया जाता है और उनके छिलके को हटाकर फैक्ट्री में भेज दिया जाता है.

• जहां गोल-गोल टुकड़ों में कटी लकड़ियों को 2 तरीके से लुगदी बनाई जाती है.

  1. Machanical Pulping Method: इस तरीके से पेपर का कच्चा माल तैयार करने के लिए केमिकल (Chemical ) का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इस मेथड से बनाए गए कागज का इस्तेमाल मैगजीन न्यूज़पेपर और अच्छे क्वालिटी के पन्ने बनाए जाते हैं.
  2. Chemical Pulping Method: यह मेथड हमेशा कंपनियां इस्तेमाल करती है. जो मैकेनिकल पल्प में बने पेपर की तुलना में इस मेथड के पेपर काफी चमकदार उच्च, गुणवत्ता और अधिक चिकने होते हैं.

• पल्प को तैयार करने के बाद इसे निचोड़ और पिटा जाता है. इसके अलावा इसमें कई तरह के की सामग्री मिट्टी, केमिकल, चाक आदि मिलाया जाता है.

• इसके बाद इसकी एक बड़ी गाड़ी बनाकर ऑटोमेटेड मशीन (Automated मशीन) में डाल दिया जाता है. जिसके बाद यहां से पेपर बनकर तैयार होता है और इसे काट कर न्यूज़ पेपर, नोटबुक और मैगजीन के लिए भेज दिया जाता है.

किस-किस पेड़ से बनाता है कागज ?

दरअसल, कागज बनाने के लिए hardwood और softwood पेड़ो का इस्तेमाल खासकर किया जाता है. जिनमें मुख्य हेमलोक (hemlock), लार्च (larch), बांज (oak), भुर्ज (brich), सनोबर (fir), मेपल (maple) आदि है.

एक पेड़ में इतना कागज होता है तैयार

1000 किलोग्राम यानी 1 टन कागज बनाने के लिए 12 से 18 पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है. उच्च गुणवत्ता वाले पेपर का इस्तेमाल प्रिंटिंग और मैगजीन की छपाई के लिए भेजा जाता है. इसके अलावा 1 टन मैगजीन का कागज बनाने के लिए 15 पेड़ों की आवश्यकता होती है वही 1 टन न्यूज़पेपर बनाने के लिए 12 पेड़ों का इस्तेमाल किया जाता है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Punjabi Girls Name : लड़कियों के ये 20 नाम हैं बहुत यूनिक, सुनकर मन हो जायेगा हैप्पी, पढ़ें

Punjabi Girls Name : आज के समय में बच्चों का नाम रखना बहुत ही कठिन काम बन गया है. अब माता पिता बच्चों के नाम पर विशेष ध्यान देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि नाम का प्रभाव ही जीवन में असर डालता है. इसके अलावा वे अपने बच्चों का और भी यूनिक नाम रखने के लिए अपने नाम से न्यू नाम निकालते हैं. यानी, माता पिता के नाम से मिलाकर एक नया शब्द तैयार करना. हालांकि, ये काफी यूनिक लगता है.

Punjabi Girls Name
Punjabi Girls Name

लेकिन हम यहां पंजाबी लड़कियों के नाम की बात कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चियों के लिए यूनिक नामों की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में पंजाबी गर्ल्स के कुछ ट्रेंडी और मीनिंगफुल नामों के बारे में बताएंगे जिसे सुनते ही आप खुश हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Black Pepper Oil : सेहत के लिए काफी फायदेमंद है ये चमत्कारी तेल, मिलते हैं ढेरों लाभ, जानें

Punjabi Girls Name

  • जसमीत
  • जसप्रीत
  • जस्सी
  • करमदीप
  • करमजोत
  • कर्मप्रीत
  • इंद्रजीत
  • इंदरप्रीत
  • जयप्रीत
  • जसबीर
  • जसलीन
  • अमृतप्रीत
  • अवनीत
  • निम्रति
  • मेहर
  • लवलीन
  • नूर
  • इश्‍लीन
  • निमृत

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tablets Under 20K: सस्ते दाम वाले ये टैब मार्केट में उठा रहे हैं धुआं,फीचर्स का नहीं कोई तोड़,देखें डिटेल

0

Tablets Under 20K: अगर आप कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस किसी टैबलेट को खरीदने की तलाश में है तो आज हम आपको तीन बड़े ब्रांड Realme pad 2, Honor Pad X8, और Itel Pad One के फीचर्स और कीमत की जानकारी देने वाले हैं. इन टैब की शुरुआती कीमत ₹12000 से लेकर ₹20000 तक है. आइए आपको इन टैब के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme pad 2

Honor Pad X8 फीचर्स

Honor Pad X8 के फीचर्स की बात करें तो इसे इसमें 10.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 16: 10 के आस्पेकट रेशियो और 223 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है. टैबलेट एंड्राइड 13 बेस्ड Magic UI 4.0 के साथ आता है. टैबलेट बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए ड्यूल स्पीकर्स से लैस किया गया है.

रैम

Honor Pad X8 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प के साथ पेश की गई है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.टेबलेट में ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT8786 प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी

Honor Pad X8 की बैटरी की बात करें तो इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है. वही टेबलेट का वजन 460 ग्राम है. टैबलेट मेटल बॉडी से बना हुआ है. टैबलेट की डिस्प्ले मल्टी टच सपोर्ट के साथ आती है

कीमत

Honor Pad X8 की कीमत की बात करें तो इसे अमेजन से 11999 रूपए में खरीदा जा सकता है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI पर इसे खरीदने पर 10% का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Itel Pad One
image credit(Google)

Itel Pad One फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Itel Pad One में 10.1 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजॉलूशन 1280 × 800 पिक्सल है. इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. ये टैबलेट ऑक्टाकोर SC9863A1 प्रोसेसर पर चलता है.

यह भी पढ़े:- लॉन्च से पहले Iphone 15 की ये डिटेल हो गई लीक, जानें क्या हो सकती है कीमत और खुबियां

कैमरा

Itel Pad One में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है.इस पैड में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Itel के इस टैबलेट में 3.5mm ऑडियो जैक, Type-C पोर्ट और डुअल स्पीकर मिलते है. ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और ये नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है.

कीमत

Itel Pad One के 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 28 प्रतिशत की छूट के बाद 12,999 रुपए है. ये टैबलेट दो कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू और डीप ग्रे में उपलब्ध है. आप खरीदते वक्त इस टैब पर मिल रहे ऑफर्स को भी चेक कर सकते हैं.

Tablets Under 20K
Realme pad 2

Realme pad 2 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 2000×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. वहीं इसमें 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इसमें मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट दिया गया है. इसमें एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.इसे पॉवर देने के लिए 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 8,360mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत

इस टैबलेट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ मार्केट में लाया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन ऑफर्स के बाद ये 17,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा,जबकि टॉप वेरिएंट के लिए ऑफर्स के बाद 20,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी.

पके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में नहीं थम रहा बारिश का कहर,दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा,जानें मौसम का हाल

0

Weather Update: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड लगातार हो रही भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा,पंजाब में भारी बारिश देखने को मिल रही है.बिहार में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update

दिल्ली में मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के मुताबिक आज (16 अगस्त) को दिल्ली में बारिश पड़ने की संभावना कम है.आज दिल्ली में धूप खिली रहेगी और वातावरण में उमस रहेगी.एक सप्ताह के बाद दिल्ली के मौसम में बदलाव आने की संभावना है.लेकिन दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि यमुना खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़े:- Vande Bharat: वंदे भारत पर पथराव करने वाले फिरोज को RPF ने दबोचा,जानें- क्यों फेंकता था पत्थर

यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बारिश देखने को मिलेगी. बारिश का ये सिलसिला अगले दो से तीन दिन चल सकता है. संभावना है कि उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने राजस्थान,उड़ीसा,छत्तीसगढ़,
पश्चिम बंगाल, सिक्किम,मिजोरम त्रिपुरा अरुणाचल प्रदेश,मेघालय मणिपुर और नगालैंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है.कल 15 अगस्त से भारी बारिश होने का सिलसिला थोड़ा कम हुआ है. शिमला, मंडी, सोलन हिमाचल में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है.उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 2 तक दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल टिहरी,पौड़ी,गढ़वाल के इलाके शामिल हैं.दोनों राज्यों में कहीं ना कहीं लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. उत्तराखंड में बद्रीनाथ, गंगोत्री और केदारनाथ की तरफ जाने वाले रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दोनों राज्यों की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि पर्यटक इस समय दोनों राज्यों की यात्रा ना करें.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने- चांदी में आई सीजन की सबसे बड़ी गिरावट,तुरंत जानें आज का भाव

0

Gold Silver Price Today: पिछले काफी दिनों से भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट का दौर जारी है.आज यानी 16 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59660 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 59760 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54700 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54800 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59660 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 59760 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54800 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59660 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59770 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

यह भी पढ़े:- PNB ग्राहक 31 अगस्त तक अपडेट कर लें अपनी KYC,वरना नहीं कर पाएंगे लेन-देन,पढ़ें डिटेल

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 16 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 72800 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 73000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Afridi vs Gambhir: गौतम गंभीर को लेकर शाहिद अफरीदी ने दिया आपत्तिजनक बयान, आग बबूला हुए भारतीय फैंस

0

Afridi vs Gambhir: क्रिकेट के मैदान में सर गर्मी बड़ी रहती है खासकर तब जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो. भारत और पाकिस्तान जब आमने सामने आते हैं तो एक अलग नजारा देखने को मिलता है. चाहे वह फील्ड के बाहर हो या फील्ड के अंदर दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले में कई बार माहौल इतना खराब हो जाता है कि दोनों ही टीम के खिलाड़ी आपस में भीड़ तक जाते हैं. कई बार मामला उसी मैदान में खत्म हो जाता है तो कई बार बार बाहर तक चली आती है. वहीं भारत के बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बीच मैदान में कई बार जंग देखने को मिली है. इनकी लड़ाई मैदान से लेकर बाहर तक जारी रहती है। अब पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर एक अजीब बयान दे डाला है. शाहिद ने गौतम गंभीर को एक अलग किस्म कैरेक्टर बताया है आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

2007 में हुआ था बवाल

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी दोनों ऐसा नाम है जो अपने विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहते है साल 2007 में वनडे सीरीज के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की सबसे तगड़ी बहस हुई थी. जिसको लोग आज भी याद करते हैं वही यह दोनों खिलाड़ियों ने फील्ड छोड़ बाहर लड़ाई शुरू कर दी है दरअसल दोनों को ही जब मौका मिलता है तो एक दूसरे को आड़े हाथ लेते हैं. वही दोनो अलग-अलग राजनैतिक दल से आते हैं और एक दूसरे पर आप पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं.

यह भी पढ़े:- ICC Player of the Month: जानिए किसे मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड, महिला खिलाड़ी ने रचा इतिहास

शाहिद ने क्या कहा?

गौरतलब हो कि एक युटुब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर पड़ा बयान दिया है दरअसल शो के दौरान शाहिद अफरीदी से यह पूछा गया कि क्या वह मैच के दौरान गौतम गंभीर को उकसाने का काम करते थे? इसके जवाब में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैच के दौरान यह सब कुछ चलता रहता है स्लेजिंग मैच का एक हिस्सा है साथ ही उनका यह भी कहना है कि सोशल मीडिया से चीजों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है और एक हाइप बना दी जाती है इसके आगे बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर कहां के हैं की गंभीर न सिर्फ उनके साथ ऐसा करते थे बल्कि भारतीय टीम में भी वह ऐसा ही रवैया रखते थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC Player of the Month: जानिए किसे मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड, महिला खिलाड़ी ने रचा इतिहास

0

ICC Player of the Month : आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया गया है. जुलाई महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ में किसी भी भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं है. बल्कि इस बार मेंस में इंग्लैंड ने बाजी मारी तो वही वूमेंस में ऑस्ट्रेलिया ने. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर को प्लेयर ऑफ़ द मंथ वूमेन से नवाजा गया है. इसके साथ ही एश्ले गार्डनर ने इतिहास भी रच दिया है. वहीं आपको बताते हैं आखिर वह इतिहास क्या है जिसे एश्ले गार्डनर ने रचा है.

एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास

ICC Player of the Month
ICC Player of the Month

आईसीसी की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को वूमेन कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा गया. वही पिछले महीने की बात करें तो जून महीने का भी वूमेन कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड भी एशले गार्डनर के नाम ही रहा था वहीं इतिहास में पहली बार हुआ है जब लगातार एक ही खिलाड़ी का नाम आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ में लगातार दो महीने में आया हो. वूमेंस की कैटेगरी हो या मेन की किसी भी खिलाड़ी का नाम लगातार दो महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ में नहीं रहा है, इसी तरह 2 बार लगातार खिताब जीतने के बाद एश्ले ने इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़े:- World Cup: विश्व कप से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया भारत को चेतावनी, जानिए क्या कहा

क्रिस वोक्स बने मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ

ICC Player of the Month
ICC Player of the Month

वही आपको बता दे आईसीसी द्वारा मेंस में चुने गए प्लेयर ऑफ द मंथ क्रिस वोक्स ने एशेज में शानदार खेल दिखाया था. एशेज सीरीज के दौरान क्रिस वोक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया था. वही क्रिस वोक्स ने पहले दो मुकाबले में इंग्लैंड के लिए नहीं खेले थे और इंग्लैंड ने पहला दो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवा दिया था लेकिन फिर तीसरे टेस्ट से क्रिस वोक्स ने एंट्री मारी और उसके साथ ही इंग्लैंड ने दो मुक़ाबला जीता भी. वही एशेज का एक मुकाबला ड्रॉ रहा. पांच माचो के सीरीज में दो दो से दोनों ही टीम में बराबर रही और एक मैच ड्रॉ रहा था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें