Home Blog Page 446

TrueCaller ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए ये AI फीचर किया लॉन्च,खुद से कॉल उठाकर देगा जबाव

0

TrueCaller: अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रूकॉलर एक के बाद एक नए फीचर्स को लांच करता जा रहा है. बता दें ट्रूकॉलर एक ऐसा एप है जिसको इंस्टॉल करके कोई भी यूजर दूसरी तरफ से कॉल करने वाले व्यक्ति के नाम,स्थान आदि की जानकारी कर लेता है.अब अपने एंड्रॉइड यूजर्स को और अच्छे शानदार अनुभव देने के लिए True caller में एक AI सपोर्ट पर बना हुआ एक फीचर लॉन्च किया है.आइए आपको इस अनोखे फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

TrueCaller
smartphone

AI फीचर करेगा ये काम

जानकारी के मुताबिक ट्रूकॉलर ट्रूकॉलर द्वारा लांच किया गया AI आधारित यह फीचर अब खुद से कॉल उठा कर उसका जवाब देगा. इस फीचर को यूजर अपने मुताबिक यूज कर सकेंगे.फिलहाल ये फीचर को अंग्रेजी हिंदी में बातचीत कर सकेगा. ट्रूकॉलर AI की मदद इसलिए ले रहा है क्योंकि लगातार लोगों के साथ स्कैन और फ्रॉड हो रहा है इससे बचने के लिए आने वाले कॉल की सही पहचान हेतु ट्रूकॉलर की ये AI फीचर मदद करेगा.

ये भी पढ़ें : इस दिन तूफानी अंदाज में लॉन्च होगी Realme 11 Pro series, फीचर्स और डिजाइन देखते ही हो जाएंगे दीवाने

6,400 कॉल होंगी स्टोर

TRUE CALLER ने अब पहले से ज्यादा कॉल लॉग्स को स्टोर करने का फीचर जारी करने की बात कही है. जहां पहले यूजर्स सिर्फ 1,000 एंट्री तक स्टोर कर सकते थे, वहीं अब 6,400 कॉल तक कर पाएंगे.

अर्जेंट कॉल पर मिलेगा नोटीफिकेशन

यूजर अब true caller के जरिए कॉल करने पर कॉल रीजन भी ऐड कर पाएंगे. अगर आप किसी यूजर को कॉल करते हैं और वो कॉल नहीं उठाते हैं तो आप कस्टमाइज मैसेज के जरिए उन्हें कॉल से जुड़ी जानकारी दे पाएंगे. जैसे की कॉल अर्जेंट होने पर आप नोटीफिकेशन दे पाएंगे.

वीडियो कॉलिंग बनेगी और भी आकर्षक

अब आप ट्रूकॉलर के जरिए वीडियो calling की सुविधा को और भी exciting बनाने के लिए फेस filter का यूज कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रखें इन सभी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको ट्रूकॉलर का लेटेस्ट version अपडेट करना होगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Old Model Car: आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही ये गाडियां, भारतीय सेना की थीं पहली पसंद

0

Old Model Car: आजादी के बाद से लगातार देश तरक्की की ओर बढ़ रहा था. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था और लोगों को राहत देने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों की कुछ गाड़ियां लोगों के बीच आई और तरक्की में चार चांद लगा दी. आज हम कुछ गाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आजादी के बाद से ही देश की काफी चर्चित और पसंदीदा गाड़ियों में से हैं. जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

Old Model Car (google)

हिंदुस्तान एम्बेसडर कार

इस कर को 1957 में लॉन्च किया गया था. इसकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह कार बिना किसी बदलाव के अपनी लॉन्चिंग डेट यानी 1957 से लेकर 2014 तक मार्केट में बनी रही. हालांकि ये पहले नेताओं और अफसरों के पास ही देखने को मिलती थी.

ये भी पढ़े : 300KM रेंज के साथ मार्केट में गदर मचाने आ रही ये छोटी EV कार, फीचर्स में देगी SUV को मात, जानें कीमत

मारुति 800

इस कार को 1983 में लॉन्च किया गया था. यह कार खासकर आम लोगों के लिए बनाई गई थी जिसमें 4 लोग आसानी से बैठ सकते थे. कंपनी ने लगभग 2.5 मिलियन से भी अधिक कार मॉडल का प्रोडक्शन किया था. कमल की बात है कि आज भी यह कर सड़कों पर आसानी से देखने को मिल जाती है.

महिंद्रा MM 540

कंपनी ने इस गाड़ी को 90 के दशक में लॉन्च किया था. वैसे तो आज भारतीय सड़कों पर महिंद्रा थार जो ऑफ रोडिंग के लिए जानी है. वो राज कर रही है लेकिन उस समय यही एक ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट कार थी. जिसे गांव और देहात के लोगों ने खूब पसंद किया गया.

सुजुकी ओमनी

यह कर सुजुकी की सबसे ज्यादा सुरक्षित और बेहतर माइलेज वाली गाड़ी मानी जाती थी. जिसमें आसानी से पांच लोग बैठ सकते थे यही वजह था इसे लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि आज भी कहानी सुजुकी ओमनी देखने को मिल जाती है.

मारुति जिप्सी

इस गाड़ी को देश की पहली लाइफस्टाइल एसयूवी का नाम दिया गया था. जिसे खासकर इंडियन आर्मी और पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बनाया गया था. हालांकि यह गाड़ी आज भी पुलिस थाने और आर्मी डिपार्टमेंट के पास मौजूद है. इसके अलावा कुछ लोग जो इसके शौकीन थे, उन्होंने इसे खरीद कर मॉडिफाई करवा कर ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Noise Buds VS 102 Neo: बेहद सस्ती कीमत पर आते हैं प्रीमियम फीचर्स वाले ये ईयरबड्स, जानें खूबियां

0

Noise Buds VS 102 Neo: ईयरबड्स का चलन आजकल काफी बढ़ गया है खासतौर से ये युवाओं के बीच काफी पंसद किए जाते हैं, ऐसे में इनकी कीमतें भी हाई-फाई रहती हैं लेकिन अगर आप सस्ती कीमत में बढ़िया क्वालिटी वाले ईयरबड्स लेना चाहते हैं तो आपकी ये चाहत हमारे इस लेख को पढ़कर पूरी हो सकती है क्योंकि हम आपको 1000 रुपये के नीचे आने वाले बेहतरीन बड्स के बारे में बताने वाले हैं। इनमें शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लंबा बैटरी बैकअप देने वाली बैटरी मिलती है तो चलिए फिर जानते हैं इनके बारे में।

स्पेसिफिकेशन

हाल ही में न्वाइज के द्वारा किफायती बजट रेंज में Noise Buds VS 102 Neo ईयरबड्स मार्केट में 25dB ANC के साथ लॉन्च किए गए हैं। इनमें एनवायरमेंट शोर को कम करने के लिए तकनीक दी गई है लेकिन यूजर्स को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा नहीं मिलती है। कंपनी कहती है कॉलिंग के दौरान इनमें कोई दिक्कत नहीं होती है और इनमें ऑडियो के लिए 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं साथ में ब्लूटूथ v5.3 की कनेक्टिविटी से लैस किया गया है। ये लेटेस्ट बड्स टच कंट्रोल से ही यूज किए जा सकते हैं।

बैटरी

बैटरी लाइफ के मामले में न्वाइज बड्स VS102 नियो निराश नहीं करता है। जब आप ईयरबड और केस दोनों को जोड़ते हैं तो यह 40 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है। इंस्टाचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है। इसके तहत सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग समय के साथ 120 मिनट का प्रभावशाली प्लेबैक प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें- Vivo Y56 5G के इस बेहतरीन फोन की कीमतों में हुई बड़ी कटौती,अब बस इतने रुपए में बना सकते हैं अपना

वॉटर रेसिस्टेंट

Noise Buds VS 102 Neo
Noise Buds VS 102 Neo

हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी ईयरबड्स और आपके डिवाइस के बीच कनेक्शन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए त्वरित जोड़ी बनाने में सक्षम बनाती है। इसके अतिरिक्त पानी या हल्के फुल्के छींटों से सुरक्षित रखने के लिए इन्हें IPX5 रेटिंग प्रमाणित की गई है, जो इन्हें छींटों और पसीने के प्रति प्रतिरोधी बनाती है, जो वर्कआउट और बाहरी गतिविधियों के दौरान चिंता मुक्त उपयोग के लिए बढ़िया माना जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

इन लेटेस्ट ईयरबड्स को 999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से कार्बन ब्लैक, आइस ब्लू, ऑलिव ग्रीन, पर्ल पिंक और सॉफ्ट लिलैक कलर ऑप्शन के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा ये कंपनी साइट पर भी मौजूद हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

विश्व कप से पहले पाकिस्तान को झटका, इस घातक गेंदबाज़ ने छोड़ा टीम का साथ

0

Wahab Riaz Retirement: विश्व कप से पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान की मजबूती माने जाने वाली गेंदबाजी को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहाब रियाज ने ट्वीट कर अपने संन्यास की जानकारी फैंस तक साझा की. साथ ही वहाब रियाज ने यह भी बताया कि वह विश्व भर में होने वाले T20 मुकाबले में फिलहाल खेलते रहेंगे.

वहाब रियाज ने लिया संन्यास

Wahab Riaz
Wahab Riaz

अपनी तेज रफ्तार से दुश्मनों के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले वहाब रियाज अब पाकिस्तान टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते नहीं दिखेंगे. एशिया कप और विश्व कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. गौरतलब हो के पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ही उसकी रोड की हड्डी मानी जाती है, ऐसे में वहाब रियाज का सन्यास लेना कहीं ना कहीं पाकिस्तान टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. पाकिस्तान टीम के लिए वहाब रियाज ने अब तक कुल 91 ओडीआई 27 टेस्ट और 36 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वहीं अगर विकेट की बात करें तो अपने तेज गेंदबाजी से वहाब ने कुल 237 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़े:- ODI MOM: इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, दो भारतीय भी शामिल

भारत के खिलाफ लिए थे 5 विकेट

Wahab Riaz
Wahab Riaz

गौरतलब हो कि साल 2020 में वहाब रियाज ने अपना अंतिम मैच खेला था वहीं अगर टी20 मुकाबला की बात करें तो वहाब रियाज ने इस महीने के मार्च में पाकिस्तान सूपर लीग में खेलते नजर आए थे. पीसीबी को शुक्रिया कहते हुए वहाब रियाज ने कहा मैं करीब दो सालों से यह योजना बना रहा था कि मैं साल 2023 में रिटायरमेंट ले लूंगा. पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है आगे रियाज ने बताया कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए काफी शानदार क्रिकेट खेला है साल 2011 की बात करें तो इस में भी फाइनल के मुकाबले में मोहाली में भले ही पाकिस्तान मैच हार गई हो लेकिन उस मुकाबले में वहाब रियाज ने कुल 5 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर लौट आया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo Y56 5G के इस बेहतरीन फोन की कीमतों में हुई बड़ी कटौती,अब बस इतने रुपए में बना सकते हैं अपना

0

Vivo: हाल ही में वीवो ने अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y56 5G को भारतीय बाजार में पेश किया था.कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कम दाम में बहुत शानदार फीचर दिए गए हैं. फिलहाल इस फोन की कीमतों में कटौती कर दी गई है. 50 मेगापिक्सल कैमरे के आलावा फोन ढेरों खूबियों से लैस है.आइए आपको फोन के फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

Vivo
Vivo Y56 5G

स्पेसिफिकेशन

फोन की डिस्प्ले की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो HD+ स्क्रीन रेजॉलूशन के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है.सॉफ्टवेयर की बात करें स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर संचालित होगा.फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ AI फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर दिया गया है.

यह भी पढ़े:- यूजर्स की मौज कर देगा Telegram का ये धांसू फीचर,जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

रैम

रैम की बात करें तो फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी होगी जो 19W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का वजन करीब 184 ग्राम है.

कीमत और ऑफर्स

फोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24999 रूपए है. लेकिन इसे अभी तक डिस्काउंट के बाद ₹19999 में बेचा जा रहा था.लेकिन कटौती के बाद इसे अब 18,999 रूपए में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन पर कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर ₹2000 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kisan Kalyan Yojna:केंद्र के साथ अब ये राज्य सरकार भी किसानों को हर साल देगी 6 हजार रुपए,पढ़ें पूरी ख़बर

Kisan Kalyan Yojna: राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों की भलाई और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक योजना को शुरू करती रहती हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने भी किसानों के लिए किसान कल्याण योजना के नाम से योजना को शुरू किया था.अब तक मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रदेश सरकार 4000 रुपए की राशि देती थी. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि योजना में बदलाव कर दिया गया है लिए आपको बताते हैं कि योजना में क्या बदलाव किया गया है.

Kisan Kalyan Yojna:
Farmer

अब मिलेंगे 6 हजार रुपए

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार किसान कल्याण योजना के तहत जो ₹4000 किसानों को देती थी उसे ₹6000 करने की मंजूरी दे दी गई है.यानी अब मध्य प्रदेश के किसानों को सालाना ₹4000 नहीं बल्कि ₹6000 मिला करेंगे.इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ₹6000 भी उन्हें मिलेंगे. यानी कि मध्य प्रदेश के किसानों को अब हर साल ₹12000 रूपए महीने की राशि मिला करेगी.

ये भी पढ़े : किस अनोखे पेड़ से बनता है अख़बार का Paper,जवाब जानकर रह जायेंगे दंग,पढ़ें

अब इस महीने आया करेंगी किस्त

जानकारी के मुताबिक अब किसान कल्याण योजना की पहली किस्त किसानों को 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक मिलेगी,दूसरी किस्त 1 अगस्त से लेकर 30 नवंबर तक मिलेगी और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से लेकर 31 मार्च तक मिलेगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rechargable inverter LED Bulb: रोशनी से घर को चमाचम कर देगा ये रिचार्जेबल बल्ब, कीमत है कम

0

बारिश के मौसम में पावर कट की समस्या हर किसी को परेशानी में डाल देती है। हल्के-फुल्के आंधी तूफान आने पर कई दिनों के लिए बिजली गोल हो जाती है। ऐसे में रोशनी के बिना कोई भी काम नहीं हो पाता है लेकिन इस मौसम में आप Rechargable inverter LED Bulb का इस्तेमाल कर सकते हैं ये रोशनी तो देते ही साथ ही इनमें पावर के लिए बैटरी दी जाती है जो चार्ज होकर बिना लाइट के ही चकाचक रोशनी देने का काम करती है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट लाइट्स के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें आप सस्ती कीमत में ऑफर्स के साथ घर बैठे ही डिलीवर करवा सकते हैं।

Wipro 15W B22

ये रिचार्जेबल एलईडी लाइट बिना लाइट के भी रोशनी देने की क्षमता रखती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 4 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको अमेजन से मात्र 387 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। इस लाइट पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है। क्वालिटी के मामले में वैसे तो कोई दिक्कत होती नहीं है लेकिन वारंटी क्लेम करके दूसरी मंगवा सकते हैं।

Halonix 12W Light Bulb

इसको अमेजन पर 480 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसमें भी समान बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज होने के बाद चार घंटे तक चौचक रोशनी प्रदान कर सकती है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस पर 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है।

ये भी पढ़े : बत्ती गुल होने पर ना लें टेंशन, खरीदें इन Inverter LED Bulb को! चलेंगे इतने घंटे

Philips 12W LED

इस लाइट में 4 घंटे का बैकअप आराम से मिल जाता है। इसे भी आप अमेजन से 549 रुपये की कीमत पर घर डिलीवर करवा सकते हैं। इस पर एक साल की वारंटी मिल रही है। बिजली जाने पर ये आपका खूब साथ देगी।

Bajaj 9W B22 LED

बजाज की तरफ से पेश की जाने वाली इस एलईडी लाइट को 599 रुपये की कीमत पर अमेजन पर लिस्ट किया गया है। इसमें भी करीब 4 घंटे का बैकअप मिल जाता है। इसे आप अमेजन से मंगवा सकते हैं और इस पर भी एक साल की वारंटी मिल रही है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बत्ती गुल होने पर ना लें टेंशन, खरीदें इन Inverter LED Bulb को! चलेंगे इतने घंटे

0

Inverter LED Bulb: बारिश के मौसम में हर जगहों पर बार-बार बिजली कटने की समस्या बनी रहती है. जिनमें से कुछ लोगों के घरों में इन्वर्टर और सोलर पैनल लगा होता है, जिसकी वजह से उनका काम चल जाता है लेकिन आज भी काफी लोगों के घरों में सोलर पैनल और इन्वर्टर नहीं लगा है. ऐसे में ये लोग बिना बिजली के अपना काम और रात गुजारते है. अगर आप भी इन्हीं इलाके में आते है तो आप कम बजट में इन्वर्टर बल्ब खरीद सकते है. हालांकि इसके लिए आपको कहीं दूर नहीं बल्कि आपको अपने नजदीकी मार्केट में आसानी से मिल जायेंगे. लेकिन आपको कुछ ऐसे बेस्ट बल्ब (LED) ऑप्शन हो चुनना चाहिए जो लंबे समय तक टिका रहें.

Philips 10W B22 LED Emergency Bulb

यह इनवर्टर बल्ब ऐसे इलाकों के लिए काफी मददगार है जहां पर बिजली पल-पल में करती रहती हैं. यह एक 10 वॉट का LED बल्ब है, जिसे आप अपने आसपास के मार्केट से या फिर ऑनलाइन माध्यम अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं. जिसकी कीमत करीबन 500 रुपए के आसपास है, और बिजली जाने के बाद करीब 4 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़े : Tablets Under 20K: सस्ते दाम वाले ये टैब मार्केट में उठा रहे हैं धुआं,फीचर्स का नहीं कोई तोड़,देखें डिटेल

Orient Electric Emergency LED Bulb

इस बल्ब को आप मार्केट या फिर अमेजॉन से मात्र 600 रुपए में खरीद सकते हैं, जो एक 12 वॉट का बल्ब होता है. बिजली जाने के बाद इसे करीबन 4 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है.

Halonix 8.5watt Rechargeable Emargency Bulb

इस बल्ब की कीमत बाकी सभी एमरजैंसी बल्ब से कम है. इसे आप अमेजॉन से 300 यूपी में ही खरीद सकते हैं. फिलहाल यह करीब 2 से 3 घंटे बैटरी बैकअप देता है.

Everday 9w b22d Bullb

यह बाइक मार्केट में आसानी से उपलब्ध है आप चाहे तो ऑनलाइन भी अमेजॉन से ऑर्डर कर करीब 270 रुपए में खरीद सकते हैं. इस बल्ब को खासकर लोग पसंद करते है, क्योंकि इसका कीमत भी का है और बैटरी लाइफ भी यानी बिजली जानें के बाद भी यह 4 घंटे चल सकता है।

Bajaj LEDZ 8.5W Rechargeable Emargency Bulb

इस बल्ब के लिए आप अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा यह मार्केट में भी उपलब्ध है, जिसे आप 290 रूपये देकर खरीद सकते हैं. कीमत कम है लेकिन परफॉर्मेंस उतनी अधिक है यानी कि बिजली जाने के बावजूद यह बल्ब 4 घंटे तक बैकअप देता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ODI MOM: इन खिलाड़ियों ने जीता है सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, दो भारतीय भी शामिल

0

ODI MOM: क्रिकेट का यह सीजन मानो जैसे ओडीआई का सीजन हो. इस साल ओडीआई के दो बड़े मुकाबले आयोजित हो रहे हैं. जिसमें सबसे पहले एशिया कप है और बाद में विश्व कप है. गौरतलब हो कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के हाथों में है तो वही विश्व कप का आयोजन इस बरस भारत में होगा. क्या आपको पता है कि वनडे क्रिकेट में किस प्लेयर को सबसे ज्यादा दबदबा है? किस प्लेयर ने सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है? आइए आपको बताते हैं कि मैन ऑफ द मैच में किस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा दबदबा है और वह कौन से देश का है.

सचिन तेंदुलकर

ODI MOM Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सबसे ज्यादा बाहर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का खिताब भारतीय टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम रहा है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कुल 62 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है. सचिन ने अपने शानदार बल्लेबाजी से पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. शायद यही वजह है कि उनके मैदान से दूर रहने के बावजूद फैंस उन्हें अब तक की याद करते हैं.

सनथ जयसूर्या

Sanath Jaisurya
Sanath Jaisurya

वही वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने की सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम है. अपनी शानदार खेल के दम पर सनथ जयसूर्या ने कुल 48 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है. सनथ जयसूर्या के बेहतरीन खेल के कारण भारत में भी उनके कई फैंस मौजूद है.

विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

वही सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है. विराट कुल 38 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. विराट अपने बल्ले से विरोधी टीम को मैदान में पस्त कर देते हैं यही वजह है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मानी जाती है.

यह भी पढ़े:- World Cup: जानिए विश्व कप में खेली गई 5 सबसे लंबी पारी के बारे में, भारत भी है शामिल

जैक कैलिस

Jacques Kallis
Jacques Kallis

वही सूची में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी का नाम है. दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने इस सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जैक कैलिस के नाम कुल 32 मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड शामिल है. वही जैक कैलिस ने आईपीएल में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे.

रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting
Ricky Ponting

वहीं सूची में है अगला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग का है. रिकी पोंटिंग ने कुल 32 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. अपनी शानदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी के कारण रिकी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप का खिताब जिताया है.

World Cup: जानिए विश्व कप में खेली गई 5 सबसे लंबी पारी के बारे में, भारत भी है शामिल

0

World Cup: क्रिकेट के सबसे बड़े महा मुकाबले में अब कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. भारत इस साल विश्व कप को आयोजित कर रहा है, जिसको लेकर पूरे भारत में तैयारियां चल रही है. आखरी बार सन् 2011 में भारत ने विश्व कप आयोजित किया था जिसे खुद भारतीय टीम ने जीता भी था. भारत फिर से इस बार इस इतिहास को दोहराना चाहेगा. वही 50 ओवर के इस मुकाबले में सभी टीम शानदार रन बनती हैं और लंबी पारी खेलता हैं. आज आपको बताते हैं वनडे विश्व कप से जुड़ी पांच सबसे लंबी परियों के बारे में जिसमें भारत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है.

ऑस्ट्रेलिया ने खेली सबसे बड़ी पारी

World Cup: Australia
Australia

वनडे विश्व कप में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है, साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में काफी दबदबा भी रहा है ऑस्ट्रेलिया ने कई बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.

दूसरे स्थान पर भारत का नाम

India
India

दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड खुद भारतीय टीम के नाम रहा है साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी. बरमूडा के खिलाफ भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 413 रनों की लंबी पारी खेली थी. वहीं आपको बता दें भारत ने दो बार विश्व कप जीता है पहली बार भारत ने कपिल देव की अगुवाई में 1983 में विश्व कप जीता था. तो वही दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2011 में भारत ने विश्व कप अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े:- Virat Kohli ने प्रमुख अखबार की लगा दी क्लास, झूठी खबर छापने का है मामला,जमकर गिर रहे हैं स्टॉक्स, पढ़ें

साउथ अफ्रीका के नाम ख़ास रिकॉर्ड

South Africa
South Africa

वहीं सूची में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका का नाम है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के नाम के साथ एक रिकॉर्ड भी दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका के नाम दो बार सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड शामिल है. साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 411 रनों की पारी खेली थी वहीं इसी साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट गवांकर 408 रन बनाए थे.

श्रीलंका भी है शामिल

Sri Lanka
Sri Lanka

इस सूची में अंतिम नाम श्रीलंका का है. श्रीलंका ने साल 1996 में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी. श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ खेलते हुए यह लंबी पारी खेली थी. केन्या के खिलाफ श्रीलंका ने पांच विकेट गंवाकर 398 रन बनाए थे. गौरतलब हो कि साल 2011 में जब आखिरी बार भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब इसका फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जिसमें भारत ने श्रीलंका को हरा विश्व कप अपने नाम किया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें