Home Blog Page 445

Car AC Maintenance Tips : इन टिप्स को फॉलो कर एसी का रखें ख्याल, भीषण गर्मी में भी कार का केबिन रहेगा ठंडा

0

Car AC Maintenance Tips : आज के समय में अधिकतर व्यक्ति कार से सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि इससे समय का बचत होने के साथ धूप, बारिश आदि से सुरक्षा मिलती है. वहीं, गर्मी के मौसम में कार का सफर सबसे आरामदायक होता है क्योंकि इसमें एसी यानी एयर कंडीशनिंग सिस्टम मौजूद होता है जो लोगों को प्रोटेक्ट करने का काम करता है. कुछ लोग हर महीने में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं, कुछ व्यक्ति कार का एसी सिर्फ गर्मी में इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

Car AC Maintenance Tips
Car AC Maintenance Tips

चिलचिलाती गर्मी में कभी-कभी कार का एसी सही से कूलिंग नहीं देता है जिससे सफर के दौरान काफी परेशानी होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम अपने गाड़ी में आ रही दिक्कतों को नजरंदाज कर देते हैं. इसलिए एसी का सही तरीके से काम करने और केबिन में कूलिंग बनाएं रखने के लिए इसका मेंटनेंस बहुत जरूरी है. आज हम आपको एसी मेंटनेंस के कुछ टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Car AC Maintenance Tips : फिल्टर को रखें साफ

एसी के साथ एक फिल्टर भी दिया गया होता है जो आमतौर पर केबिन में ही फिक्स रहता है. अधिक एसी चलने पर यह खराब हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप गर्मी आते ही इसे चेंज करवा लें ताकि, आपका एसी सही तरीके से काम कर सके. बता दें, फिल्टर को चेंज करना काफी आसान काम है और खास बात ये है कि इसे बदलवाने में अधिक खर्च भी नहीं आता है.

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar EV 5 Door की हुई धमाकेदार एंट्री, कातिलाना लुक देख ग्राहक हुए दीवाने, जानें खासियत

AC सिस्टम की सर्विसिंग कराएं

अक्सर हम गाड़ी की सर्विसिंग तो करा लेते हैं लेकिन इसमें लगे एसी पर ध्यान ही नहीं देते हैं जो आगे चलकर ठीक तरीके से कूलिंग नहीं देता है. ऐसे में जरूरी है कि हम समय समय पर कार की सर्विसिंग के साथ साथ एसी की भी साफ सफाई करवाते रहे. इसके अलावा आप लीक, रेफ्रिजरेंट लेवल और ब्लॉकेज आदि को भी चेक करवाते रहे.

Car AC Maintenance Tips : कार को ठंडी जगह पर करें पार्क

गर्मी के दिनों में भूल कर भी कार को धूप में न पार्क करें. ऐसा करने से आपका केबिन गर्म हो जाता है और यह अधिक समय तक केबिन को ठंडा नहीं कर पाता है. इसके अलावा धूप में अधिक देर गाड़ी खड़ी करने से उसका पेंट उखड़ने का डर रहता है.

रोजाना एसी का करें इस्तेमाल

जब भी आप कार चलाएं तो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपने कार का एसी जरूर ऑन करे. ऐसा करने से इसमें मौजूद सभी पार्ट्स दुरुस्त रहेंगे. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि ठंडी के दिनों में एसी कौन चलाता है? तो आपको बता दें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले कारों में तापमान कंट्रोल करने का ऑप्शन मौजूद होता है जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस दिन तूफानी अंदाज में लॉन्च होगी Realme 11 Pro series, फीचर्स और डिजाइन देखते ही हो जाएंगे दीवाने

0

दिग्गज तकनीकी कंपनी रियलमी लंबे समय से Realme 11 Pro series पर तेजी से काम कर रही है। पिछले दिनों इस सीरीज का टीजर जारी किया गया था और हाल ही में इसकी लॉन्च डेट को लेकर अपडेट आया है। इस फोन को इन दिनों कई जगह लिस्ट भी किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च होने से लिए तैयार हैं जो कि Realme 11 5G और Realme 11x 5G हैं। हम यहां आपको इस सीरीज के ही स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

Realme 11 Pro series लॉन्च

सीरीज के तहत आने वाले Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होने वाले हैं। इन हैंडसेट के साथ रियलमी बड्स एयर 5 प्रो भी कुछ सीमित ग्राहकों के लिए मुफ्त में दिया जाएगा। इन फोन को संभावित तौर पर बजट रेंज में लाया जाएगा लेकिन डिजाइन के मामले में ये एकदम प्रीमियम दिखते हैं यही वजह यूजर्स में अभी से इनका जबरदस्त क्रेज बन गया है। इसमें 6.72-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले (LCD), मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिप, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

इसके अलावा, Realme 11 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा है। यह हाई-मेगापिक्सल कैमरा 3x इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करता है। जबकि रेंडर के मुताबिक Realme 11x 5G में 64MP कैमरा है। Realme 11 5G 67W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह संभवतः अपनी कीमत सीमा में सबसे तेज़ चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर जल्द आने वाला है ये कमाल का AI फीचर,जानें यूजर्स के लिए देगा क्या फायदे

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है ये फोन मिड रेंज के बजट में पेश किया जाएगा और इसकी उपलब्धता फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी के रिटेल स्टोर्स होगी।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp पर जल्द आने वाला है ये कमाल का AI फीचर,जानें यूजर्स के लिए देगा क्या फायदे

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर आने वाला है. जी हां जानकारी के मुताबिक अब व्हाट्सएप एक AI आधारित फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कस्टमाइज्ड स्टीकर बनाने में सहायता करेगा.

Whatsapp
Whatsapp new feature

ऐसे काम करेगा AI फीचर

WaBetainfo के मुताबिक व्हाट्सएप वर्जन 2.23.17.14 के साथ एक नया AI फीचर लॉन्च कर सकता है.फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है. फीचर को लांच होने के बाद यूजर जिस टेक्स्ट मैसेज को लिखेंगे और उस लिखे हुए मुताबिक यूजर के सामने कुछ स्टीकर के विकल्प दिखाई देंगे. स्टिकर को बनाने के लिए भी एक बटन लाने की जानकारी भी मिल रही है.

ये फीचर भी आने वाला है जल्द

जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप के इस फीचर का नाम “See Past Participant” है. इस फीचर की सहायता से 60 दिन के अंदर जो भी ग्रुप मेंबर्स ग्रुप को छोड़ेंगे उनके नाम को देखा जा सकता है. किन – किन लोगों ने ग्रुप को छोड़ा है इसको देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के अंदर व्यू पास्ट पार्टिसिपेंट्स पर आपको जाना होगा.वहां आपको सभी ग्रुप छोड़ने वाले सदस्यों की लिस्ट दिख जाएगी.

यह भी पढ़े:-यूजर्स की मौज कर देगा Telegram का ये धांसू फीचर,जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

अब ग्रुप कॉल को कर सकेंगे शेड्यूल

व्हाट्सएप के इस आने वाले फीचर में अब यूजर्स को व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने का फीचर मिलेगा.व्हाट्सएप इस फीचर को यूजर्स द्वारा की जा रही डिमांड पर लेकर आया है. क्योंकि लोगों को मीटिंग के लिए स्काइप एप का उपयोग करना पड़ रहा था.फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में रोल आउट किया गया है. बीटा यूजर्स के लिए इसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया सही रही तो आने वाले समय में जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.

अब ऐसे चैट होगी आसानी से ट्रांसफर

व्हाट्सएप के इस फीचर के द्वारा केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके चुटकियों में व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकेगा अभी तक व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते थे जिसकी वजह से डाटा लीक होने का खतरा बना रहता था लेकिन अब व्हाट्सएप पर अधिकारिक टीचर के आने के बाद इन सारी समस्याओं से बचा जा सकेगा मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा जानकारी दी है.

चैट ट्रांसफर करते वक्त इस बात का रखें ध्यान

लेकिन यह व्हाट्सएप चैट तभी ट्रांसफर हो सकेगी. जब दोनों डिवाइस एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम की होंगी. आप इसको ऐसे समझ सकते हैं कि आईफोन की चैट आईफोन पर ही ट्रांसफर हो सकेंगी. वहीं एंड्रॉयड चैट की एंड्राइड डिवाइस में ही ट्रांसफर किया जा सकेगा. यानी कोई आईफोन यूजर एंड्राइड फोन में चैट को ट्रांसफर नहीं कर सकेगा. खास बात यह है कि इसके लिए आपको व्हाट्सएप डाटा का बैकअप लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Motorola का ये चकाचक फीचर्स वाला फोन मार्केट में उठा देगा धूंआ, लॉन्च से पहले यहां जान लें कीमत और खूबियां

0

Moto G54 5G: टेक कंपनी Motorola इन दिनों एक किफायती रेंज के स्मार्टफोन पर तेजी से काम कर रही है। आने वाले कुछ हफ्तों में फोन मार्केट में ग्रैंड एंट्री कर सकता है हालांकि उससे पहले इसने FCC में जगह बना ली है। इस फोन का नाम संभावित तौर पर मोटो G54 5G होगा। बता दें लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड मोटो जी54 और मोटो जी84 सहित नए जी-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसमें MC-202L 20W टर्बोपावर वॉल चार्जिंग एडॉप्टर और 5640 एमएएच क्षमता वाली PC50 बैटरी पावर के लिए दी जाएगी।

Moto G54 5G के हालिया अपडेट

Moto G54 5G
Moto G54 5G

इस स्मार्टफोन को मॉडल XT-2343-1 और कोडनेम “कैनकन 5G” वाला डिवाइस 5G कनेक्टिविटी (n2, n5, n7, n26, n66 और n78 बैंड) के साथ NFC सपोर्ट के साथ FCC पर देखा गया है। इसमें उन्नत ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस और मोटो स्पैटियल साउंड फीचर होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसको पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए आईपी 68 की रेटिंग दी जा सकती है।

Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशन

हालिया लीक Moto G54 5G पर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले की मौजूदगी की ओर इशारा करते हैं। फोन में OIS के साथ 50MP क्वाड-पिक्सेल कैमरा और 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के समर्थन के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसके अलावा डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर परफॉर्म करेगा। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिहाज से मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Resume Tools: अपने फोन पर में चुटकियों ऐसे बनाएं बेहतरीन रिज्यूम,फटाक से आएगा जॉब का ऑफर

कैमरा और कलर वेरिएंट

एक अन्य डिजाइन लीक में पीछे की तरफ पंच-होल डिस्प्ले और डुअल-कैमरा सेटअप की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर डिवाइस के दाईं ओर मौजूद हैं, जबकि सिम स्लॉट बाएं किनारे देखने को मिल सकता है। Moto G54 5G चार कलर ऑप्शन एम्ब्रोसिया, बैलाड ब्लू, कोरोनेट ब्लू और आउटर स्पेस में आएगा। डिवाइस में MC331 चार्जिंग एडॉप्टर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी (QB50) की सुविधा भी है जो 33W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Resume Tools: अपने फोन पर चुटकियों में ऐसे बनाएं बेहतरीन रिज्यूम,फटाक से आएगा जॉब का ऑफर

0

Resume Tools: आज के समय में जब कहीं कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति जॉब के लिए अप्लाई करता है तो वह अपने काम के बारे में जानकारी देने के लिए सबसे पहले अपना रिज्यूम यानी सीवी को किसी कार्यालय या व्यक्ति के पास भेजता है.लेकिन कई बार लोगों के सामने एक समस्या आ जाती है कि वह एक अच्छा और बेहतर रिज्यूम नहीं बना पाते हैं और उन्हें जॉब नहीं मिल पाती है.इसलिए ऐसे लोगों की परेशानी को समझते हुए आज उन्हें रिज्यूम बनाने वाले ऐसी कुछ वेबसाइट और ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन पर उपलब्ध टेंपलेट्स में थोड़ा बहुत बदलाव करके आप अपना एक अच्छा रिज्यूम आसनी से बना सकते हैं.

Jobs Resume
smartphone

इन वेबसाइट पर बनते हैं रिज्यूम

नीचे हम कुछ वेबसाइटों के नाम लिख रहे हैं इन वेबसाइट पर जाकर आप कुछ उदाहरण और टेंपलेट्स को देख सकते हैं और उसके आधार पर अपने रिज्यूम को बना सकते हैं.

यह भी पढ़े:-यूजर्स की मौज कर देगा Telegram का ये धांसू फीचर,जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

-resume.com

-Zety

-Wozber

-Resumegenius

इन ऐप्स पर बना सकते हैं रिज्यूम

अगर आप स्मार्टफोन पर अपने रिज्यूम को बनाना चाहते हैं तो आपको हम कुछ एप्स के बारे में बताने वाले हैं जो गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इन ऐप्स के नाम हैं.

-Resume maker

-CV Engineer

-Canva

तो अगर स्मार्टफोन की मदद से अपना रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताएं गए वेबसाइट या एप्स की मदद ले सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Saif Ali Khan की असल जिदंगी भी नवाब से नहीं है कम,टोटल नेटवर्थ जान आप भी रह जाएंगे दंग

0

Saif Ali Khan : बॉलीवुड का सफर हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. लोग दिन रात कड़ी मेहनत कर एक मुकाम हासिल करते हैं. खुद की एक नई पहचान बनाते हैं. इस लिस्ट में अब तक कई हीरो, हीरोइन के नाम शामिल है जिसने अपने दम दमदार अभिनय से रातों रात लोगों का दिल जीत लिया है.

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

वहीं, इस इंडस्ट्री में ऐसी कई स्टार किड्स भी है जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इन एक्टर्स के पास करोड़ों की संपति है. इतना ही नहीं आज ये नवाबों की तरह जिंदगी जीते हैं. जी हां दरअसल हम जिस अभिनेता की बता कर रहे हैं उसका नाम Saif Ali Khan है. अभिनेता इस वर्ष अपना 53वें जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में चलिए इनके जीवन से जुड़े कुछ किस्सों को जानते हैं.

परंपरा से की कैरियर की शुरुआत

दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभिनेता सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 में दिल्ली के एक रईस खानदान में हुआ था. लेकिन इन्होंने अपनी ये पहचान खुद के दम पर हासिल किया है. बता दें, इन्होंने वर्ष 1993 में आई फिल्म ‘परंपरा’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने ‘दिल्लगी’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसे में बतौर एक्टर काम किया. इन फिल्मों ने रातों रात बॉक्स ऑफिस पर इन्हें स्टार बना दिया.

ये भी पढ़ें : कौन है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का सिस्टम हिलाने वाले Elvish Yadav ? जानें इनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से

Saif Ali Khan : फैमिली

शायद आपको मालूम नहीं होगा कि सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी एक जाने माने क्रिकेटर थे. लेकिन इनकी मां शर्मिला टैगोर भारतीय सिनेमा जगत की एक सफल अभिनेत्री थी. साथ ही उनकी पत्नी करीना कपूर, बहन सोहा और बेटी सारा अली खान भी फिल्मों में अपना जलवा बिखेड़ रही हैं. इतना ही नहीं, खबरें निकल कर सामने आ रही है कि सैफ के बेटे भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.

इतनी नेटवर्थ है इनकी

भले ही सैफ अब कम फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन आपको बता दें इनकी लाइफस्टाइल किसी नवाब से कम नहीं है. वर्तमान समय में इनके पास कई लग्जरी गाडियां, फॉर्म हाउस, करोड़ों का बंगला है. वहीं, इनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके पास करीब 15 करोड़ डॉलर यानी करीब 1120 करोड़ रुपए है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: cage fight के लिए जुकरबर्ग ने दी चुनौती, कहा जगह बताओ, बदले में मिला ये कड़क जवाब

0

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: टेक के दो दिग्गज बीते कुछ महीनों से आमने-सामने हैं और अक्सर ये एक दूसरे को चुनौती भी देते दिखाई देते हैं। आप समझ गए होंगे हम किसके बारे में बात कर रहे हैं जी हां हम टेक दुनियां के दो धुरंधर Elon Musk vs Mark Zuckerberg के बारे में बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है ये दोनों इन दिनों ट्रैनिंग ले रहे हैं और फिर इनके बीच cage fight होगी। कुछ दिन पहले मस्क ने कहा था कि मार्क जुकरबर्ग उनकी चुनौती स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में मार्क जुकबर्ग भला कैसे पीछे रहते उन्होंने भी मस्क को खुली चुनौती दे डाली है। हम यहां इन दोनों के बारे में ही बात कर रहे हैं।

जगह बताओ लड़ने आउंगा…

‘मेटा’ यानी फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फिर ‘एक्स’ यानी ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क को चुनौती देकर ललकारा है, इन्होंने कहा कि मस्क मुझे लड़ने के लिए जहां बुलाएंगे मैं जाने के लिए तैयार हुं, मस्क अपने पसंद की जगह का चुनाव कर लें। बीते दिनों इन दोनों के बीच केज फाइट को लेकर बात छिड़ी थी और अब तक वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला आ रहा है।

ये भी पढ़ें : इस दिन तूफानी अंदाज में लॉन्च होगी Realme 11 Pro series, फीचर्स और डिजाइन देखते ही हो जाएंगे दीवाने

लोगों के बीच है मस्त क्रेज

इन दोनों की केज फाइट को देखने के लिए लोग खासे एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि पिछले महीने से लेकर अब तक दोनों की तरफ से कई ट्वीट किए जा चुके हैं और साथ कहा जा रहा है ये फाइट 26 को अगस्त को हो सकती है। हालांकि जो भी लेकिन जुबानी जंग के कारण तो इन्होंने महफिल अपने नाम की हुई है। बता दें हाल ही में मार्क जुकुरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि वह jiu-jitsu के लीजेंड प्लेयर Mikey Musumeci से फाइट की पैतरे बाजी के गुण अख्तियार कर रहे हैं और जल्द ही इसके लिए तैयार हो जाएंगे।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कौन है ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का सिस्टम हिलाने वाले Elvish Yadav ? जानें इनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से

0

Elvish Yadav : लगातार दो महीने से चल रहा शो Big Boss OTT2 अब आखिर कर खत्म हो ही गया. टीवी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कंटेस्टेंट ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो का “सिस्टम” हिला डाला है. जी हां ‘सिस्टम’ सुनकर समझ ही गए होंगे कि हम एल्विश यादव के बारे में बात कर रहे हैं. आपको बता दें, बीते दिन एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम कर लिया है. जी हां, आपको बता दें, एल्विश यादव ने फाइनल में अभिषेक मल्हान को काफी वोट से पीछे कर जीत हासिल की है. ऐसे में चलिए इनके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं.

Elvish Yadav
Elvish Yadav

Elvish Yadav : यहां से की कैरियर की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का जन्म 12 नवंबर 1997 को गुड़गांव, हरियाणा में हुआ है. ये हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, ये पेशे से एक यूट्यूबर है जो 2016 से छोटे छोटे वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. इनके इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर लाखों में फैंस है. लोग इन्हें इनके बेवाक अंदाज के लिए अधिक पसंद करते हैं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 के सफर की बात की जाएं तो आपको बता दें, इन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. जिसके बाद इन्होंने अपने धांसू अंदाज से लोगों के दिलों पर राज किया और महज एक महीने में ट्रॉफी अपने नाम कर घर लौट गए.

ये भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput: सोशल मीडिया पर छाया सुशांत सिंह राजपूत का ये हमशक्ल, फैंस हुए इमोशनल

लाखों की करते हैं कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौजुदा समय में एल्विश यादव केवल यूट्यूब विडियोज बनाकर लाखों में कमाई करते हैं. इन्हें हर महीने Ads और ब्रांड प्रमोशन से लाखों का इनकम आता है. इसके अलावा इन्होंने अपना स्टार्टअप भी किया है. एल्विश ने हाल ही में Systumm_Clothing नाम से एक कपड़ों का ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिससे वो अच्छा खासा कमाई करते हैं. वहीं, इनके लाइफस्टाइल की बात करें तो आपको बता दें, इन्हें लग्जरी लाइफ जीना काफी पसंद है. इनके पास करोड़ो की संपत्ति होने के साथ कई महंगी गाडियां भी है. एल्विश के पास फॉर्चूनर से लेकर पोर्श जैसी कई महंगी गाडियाँ भी है. जिसकी कीमत करीब 1.41 करोड़ रुपये है.

टोटल कितनी संपत्ति है इनके पास

अगर इनके टोटल नेटवर्थ की बात करें तो आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताब एल्विश की कुल संपत्ति लगभग $1.5 मिलियन की है. वही, सलमान खान के शो बिग बॉस को जितने के बाद अब इनका कैरियर और भी तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Airplane में थर्मामीटर ले जानें पर क्यों लगा बैन, जानकर रह जायेंगे दंग

0

हवाई जहाज (Airplane) से अपने कभी न कभी सफर किया होगा. अक्सर एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान ही तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान और गैजेट्स बाहर निकाल दिया जाता है. आप फ्लाइट में थर्मामीटर नहीं ले जा सकते हैं तो यह बात सुनकर आपको जरूर अजीब लगी है. क्योंकि थर्मामीटर (Thermometer) इतनी छोटी डिवाइस होती है कि उसे कहीं भी रखकर आसानी से लेके जाया जा सकता है. इसके पीछे बहुत बड़ी वजह जिसे जानकर आप भी इस वजह को जानकारी जरूर चौंक जाएंगे.

क्या होता है थर्मामीटर ?

थर्मामीटर (Thermometer) का का इस्तेमाल हम बुखार मापने के लिए करते हैं, जो एक शीशे का बना उपकरण होता है. लेकिन थर्मामीटर के बीच में पर भरा (Mercury) गया होता है. जिसका काम होता है कि शरीर के तापमान को मापने लेकिन अगर आप इसे स्लाइड में लेकर यात्रा करना चाहते हैं, तो इसे विमान में ले जाने पर पाबंदी लगा दिया गया है.

क्यों फ्लाइट को है पारा से खतरा ?

इस बात को हम सभी जानते हैं कि थर्मामीटर एक जरूरी धातु है, जिसके अंदर लिक्विड फॉर्म में पारा भरा जाता है. पारा यानी मरकरी जो एल्युममीनियम का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. जिसकी एक बूंद गिर जाती है तो कई टाइम एल्युममीनियम जंग लगने के कारण खराब हो जाता है. ऐसे में जितने भी हवाई जहाज (Airplane) बने हैं उनमें अधिक हिस्सा बनाने के लिए एल्युममीनियम का इस्तेमाल किया गया है. इसीलिए थर्मामीटर को फ्लाइट में ले जाने के लिए मना किया जाता है.

पारा बाहर आ गया तो क्या खतरा ?

अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि अगर पर थर्मामीटर से बाहर आ जाता है तो क्या होगा. दरअसल, थर्मोमीटर के भीतर पर वायुमंडल के दबाव से बंद रहे कंप्रेसर से भरा जाता है. वही जब विमान हवा में उड़ता है तो इसका जवाब धरती के मुकाबले काफी अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में थर्मामीटर टूटने का खतरा बना रहता है, यानी अगर विमान उड़ते समय थर्मामीटर से पर विमान (Airplane) में गिर गया तो वह पूरी विमान को जमीन पर ला सकता है.

ये भी पढ़े : Tablets Under 20K: सस्ते दाम वाले ये टैब मार्केट में उठा रहे हैं धुआं,फीचर्स का नहीं कोई तोड़,देखें डिटेल

ओडीआई विश्वकप से पहले टीम इंडिया में वापसी करेंगे MS Dhoni? जानें क्या है पूरी सच्चाई

0

MS Dhoni: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला विश्व कप इस वर्ष भारत में आयोजित हो रहा है. जिसको लेकर भारत के चुने हुए स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई है. साथ ही विश्वकप के टिकट की बुकिंग को लेकर भी अपडेट आ गया है. आपको बता दें पिछली बार साल 2011 में भारत में विश्व कप आयोजित हुआ था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने मुकाबला अपने नाम किया था और देश को दूसरा विश्व कप जिताया था अब ऐसे में एक बार फिर से मांग उठने लगी है कि महेंद्र सिंह धोनी को अपने रिटायरमेंट से यू टर्न लेना चाहिए और देश को एक और विश्व कप जिता कर देना चाहिए.

कई खिलाड़ियों ने की है संन्यास से वापसी

MS Dhoni
MS Dhoni

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में कई क्रिकेटर्स ने अपने रिटायरमेंट से यू टर्न लिया है और देश के लिए खेलने का फिर से निर्णय किया है. वही इसी कड़ी में अब भारतीय फैंस महेंद्र सिंह धोनी को भी जोड़ना चाहते हैं. दरअसल फैंस चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी फिर से देश के लिए खेले और विश्व कप जीताय. गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद साल 2020 के अगस्त महीने में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की अगुवाई अभी भी करते हैं. अब ऐसे में फैंस ने यह मांग उठाई है कि महेंद्र सिंह धोनी को अपने रिटायरमेंट से यू टर्न लेना चाहिए.

यह भी पढ़े:- विश्व कप से पहले पाकिस्तान को झटका, इस घातक गेंदबाज़ ने छोड़ा टीम का साथ

क्या यू टर्न लेंगे धोनी?

MS Dhoni
MS Dhoni

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद भारत न सिर्फ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बल्के एक स्थाई विकेटकीपर की भी तलाश में है. ऋषभ पंत और केएल राहुल फिलहाल चोटिल है, ऐसे में ईशान और संजू सैमसन बचते हैं. अब विश्व कप जैसे बड़े मुकाबले में चयन करता किसे विकेट के पीछे रहने का मौका देते हैं या तो वक्त बताएगा. लेकिन क्या महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के लिए अपने रिटायरमेंट से यू टर्न ले सकते हैं? वहीं इसका जवाब न के बराबर लग रहा है. आईपीएल के मुकाबले में ही धोनी काफी चोटिल नजर आए थे. ऐसे में उनका विश्व कप में खेलना या अपने रिटायरमेंट से यू टर्न लेना बिल्कुल नामुमकिन जैसा दिखता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें