Kisan Kalyan Yojna: राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार समय-समय पर किसानों की भलाई और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक योजना को शुरू करती रहती हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने भी किसानों के लिए किसान कल्याण योजना के नाम से योजना को शुरू किया था.अब तक मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रदेश सरकार 4000 रुपए की राशि देती थी. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि योजना में बदलाव कर दिया गया है लिए आपको बताते हैं कि योजना में क्या बदलाव किया गया है.
अब मिलेंगे 6 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार किसान कल्याण योजना के तहत जो ₹4000 किसानों को देती थी उसे ₹6000 करने की मंजूरी दे दी गई है.यानी अब मध्य प्रदेश के किसानों को सालाना ₹4000 नहीं बल्कि ₹6000 मिला करेंगे.इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ₹6000 भी उन्हें मिलेंगे. यानी कि मध्य प्रदेश के किसानों को अब हर साल ₹12000 रूपए महीने की राशि मिला करेगी.
ये भी पढ़े : किस अनोखे पेड़ से बनता है अख़बार का Paper,जवाब जानकर रह जायेंगे दंग,पढ़ें
अब इस महीने आया करेंगी किस्त
जानकारी के मुताबिक अब किसान कल्याण योजना की पहली किस्त किसानों को 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक मिलेगी,दूसरी किस्त 1 अगस्त से लेकर 30 नवंबर तक मिलेगी और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से लेकर 31 मार्च तक मिलेगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें