Home Blog Page 438

Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने पूरे किए 15 साल, जानें कोहली के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स

0

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 15 साल पूरा कर लिया. विराट कोहली के लिए या कई बड़ी उपलब्धियां में से एक है. इस 15 साल के सफर में विराट ने अपने बल्ले से कई रन बरसाए कई सेंचुरी मारी और कई रिकॉर्ड को तोड़ा. वहीं विराट ने कई नए रिकॉर्ड भी बनाएं. आज आपको बताते हैं विराज कोहली के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में जिन्हें सुन आप भी कहेंगे खिलाड़ी हो तो ऐसा.

विराट के नाम यह शानदार रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

18 अगस्त 2008 को क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाले विराट कोहली ने यह सोचा भी नहीं होगा के शतक लगाने वाले सूची में वह दूसरे स्थान पर खड़े होंगे. वर्तमान समय में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं इस सूची में पहले नंबर पर 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम है. साथ ही विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का भी किताब है. विराट कोहली अब तक कुल 20 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं. वही न सिर्फ बल्ले से बल्के विराट कोहली फील्ड पर भी अपना पूरा योगदान देते हैं. विराट कोहली के नाम अब तक सबसे सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 142 कैच पकड़े हैं जो बाकी प्लेयर से कहीं ज्यादा है.

यह भी पढ़े:- IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

इस रिकॉर्ड से एक शतक दूर

Virat Kohli
Virat Kohli

वही वनडे क्रिकेट में 7000 से 12000 रनों की छलांग मारने में विराट कोहली सबसे ज्यादा तेज निकले, विराट कोहली को 13000 रन पुराने में सिर्फ एक शतक की कमी है. वही विराट के नाम एक अनोखा रिकार्ड भी है दरअसल एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सूची में विराट पहले स्थान पर हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 10 शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है उन्होंने अब तक कुल अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 4008 रन बनाए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gadar Vs Gadar 2 : क्या ‘गदर 2’ की तरह ही ‘गदर’ ने भी की थी ताबड़तोड़ कमाई? जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन

0

Gadar Vs Gadar 2 : अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में एक हप्ते के अंदर ही 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या ‘गदर 2’ की तरह ही ‘गदर’ ने भी सिनेमाघरों पर राज किया था? आखिर आज से लगभग 22 साल पहले इस फिल्म ने कितनी कमाई की थी? आज हम इन तमाम सवालों के जवाब इस खबर में जानेंगे.

Gadar Vs Gadar 2
Gadar Vs Gadar 2

दोनों फिल्में रही बॉक्स ऑफिस पर हिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘गदर’ और ‘गदर’ 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. गदर; एक प्रेम कथा को वर्ष 2001 में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल, अमरीश पुरी, विवेक शौक, सुरेश ओबेरॉय आदि अहम भूमिका में रहें. ये उस दौर में ये फिल्म अमीर खान की सुपरहिट मूवी ‘लगाम’ को पीछे छोड़ आगे निकल गई थी. वहीं, ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में रहे. इन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से भारतीय सिनेमा में भूचाल ला दिया है. दर्शक इनके एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि ये मूवी इतनी हिट हो रही है.

ये भी पढ़ें : Gadar 2 में जलवा बिखेरने के बाद अब ‘Mystery of Tattoo’ में नजर आएंगी अमीषा पटेल, ट्रेलर हुआ रिलीज

Gadar Vs Gadar 2 : बजट

इन दोनों फिल्म को बनाने में लगी लागत के बारे में बात करें तो आपको बता दें, ‘गदर’ का टोटल बजट 18 करोड़ रूपए था जबकि ‘गदर 2’ को बनाने में करीब 75 करोड़ रुपए का खर्च आया है. हालंकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Gadar Vs Gadar 2 : कलेक्शन

अब सवाल उठता है कि आखिर इन दोनों फिल्म ने कितनी कमाई की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘गदर 2’ ने अब तक पूरी दुनिया में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे ही 40.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उसके बाद शनिवार को 43.08 करोड़ रुपये, रविवार को 51.70 करोड़ रुपये, सोमवार को 38.70 करोड़ रुपये, मंगलवार को लगभग 55.50 रुपये और बुधवार को लगभग 30 रुपये की कमाई की कमाई की है. वहीं, ‘गदर’ की कलेक्शन की बात करें तो आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने आज से 22 साल पहले पूरी दुनिया में लगभग 132.60 करोड़ रूपए की कमाई की थी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जारी हुआ CTET 2023 के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

0

सीटीईटी की परीक्षा की देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म हो गया, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 18 अगस्त 2023 को CTET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में आवेदक आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके अलावा जिन्होंने 27 अप्रैल 2023 से लेकर 26 मई 2023 तक आवेदन करके फीस भी जमा कर दिया है. वो सभी कैंडिडेट्स ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.

CTET 2023 Admit Card

ऑफलाइन आयोजित हो रही परीक्षा

CTET परीक्षा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है. एग्जाम सेंटर का पूरा डिटेल प्रवेश पत्र पर ही दिया गया है. जिसे आप वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है. दरअसल, आवेदन के दौरान जब एग्जाम सिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है और इसी चुने हुए सिटी में एग्जाम सेंटर होगा, जहां आपको ऑफलाइन जाकर परीक्षा देना होगा. हालांकि इससे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर E-Admit card डाउनलोड कर लेना चाहिए और अगर उसे दौरान कोई गलती दिखती है तो सीटीईटी यूनिट को उसके बारे में जरूर सूचित करें.

परीक्षा देने से पहले इन खास बातों का रखना होगा ख्याल

• आवेदक शिफ्ट-1 के लिए सुबह 7:30 बजे करीब परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले वहीं शिफ्ट-2 के लिए दोपहर 12:30 बजे से करीब 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच अनिवार्य है.

• अगर कोई कैंडिडेट्स सुबह के सिफ्ट 9:00 या फिर दोपहर के सिफ्ट 2:00 बजे के आसपास आता है, तो उसे परीक्षा देने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा न दे पाने की जिम्मेदारी उसी कैंडिडेट्स की होगी.

ये भी पढ़े : Government Job: अब हिंदी-अंग्रेजी के साथ इन 13 भाषाओं में भी सरकारी नौकरी की होगी परीक्षा,पढ़ें डिटेल

एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

• अगर आप अपना E-Admit card डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.

• बेवसाइट ओपन होते ही होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा.

• जिसके बाद आपको CTET Admit Card for July 2023 Examination ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक कर लें.

• अब आपको एक नया पेज दिखेगा जिसे आप ओपन करके मांगी गई सारी जानकारी भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

• जिसे डाउनलोड करके के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर आप अपने पास रखें और परीक्षा केंद्र पर उसे अपने साथ ले जाएं..

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर की सुरक्षा के लिए खरीद लें ये Xiaomi cyber dog, मिल जाएगी चोरों से मुक्ति

0

Xiaomi cyber dog: तकनीक हर क्षेत्र में आ चुकी है और यही वजह है लोगों ने भी इसे अपनाना शुरू कर दिया है क्योंकि इसके बिना कई सारी चीजें पीछे छूट जाएंगी। हाल ही में अब शाओमी के द्वारा एक डॉगी पेश किया गया है जो पूरी तरह से रोबोटिक्स तकनीक पर काम करता है। इसमें उन्नत किस्म की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, ये देखने में बिल्कुल असली डॉगी की समान ही दिखाई देता है और हैरानी वाली बात है कि ये कुत्ते के जैसे काम न सिर्फ कर सकता है बल्कि स्मार्ट रिजल्ट देने की भी क्षमता रखता है। हम यहां इस स्मार्ट डॉगी के बारे में ही आपको बताने वाले हैं कि आखिर ये क्या-क्या काम कर सकता है।

ये है Xiaomi cyber dog की खासियत

Xiaomi cyber dog की खास बात है कि ये बिलकुल देखने में सजीव कुत्ते की तरह ही दिखता है। इसमें जो तकनीक इस्तेमाल की गई है उसके कारण ये बिलकुल कुत्ते की तरह ही हाव-भाव दिखा सकता है। इतना ही नहीं ये आपके साथ गेमिंग भी कर सकता है। आप इसे जो भी इसे इशारा देंगे ये उस काम को पूरी परफेक्टनेस के साथ करके आपको देगा। कुछ भी हरकत करने पर ये तुरंत रिस्पॉस देता है। यहां तक कि आप इसे मॉर्निंग वॉक पर ले जा सकते हैं, ये डॉगी बिलकुल इंसानों के साथ ही दौड़ लगाता है। ये आपके मन भाव को समझ सकता है अगर आप निराश हैं तो ये भी निराश हो जाएगा और अगर आप खुश हैं तो ये पूंछ हिलाकर खुश भी होता है।

ये भी पढ़ें- Electricity bill scam: फर्जी बिजली विभाग का ये मैसेज आपको कर देगा कंगाल, तुरंत हो जाए सतर्क, पढ़ें पूरी खबर

इतनी रखी गई है कीमत

शाओमी के द्वारा फिलहाल इस Xiaomi cyber dog को चीन में बिक्री के लिए पेश किया गया है हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं बहुत जल्द कंपनी इसे ग्लोबल स्तर पर भी पेश कर देगी। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत चीनी मार्केट में 12,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) निर्धारित की गई है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Electricity bill scam: फर्जी बिजली विभाग का ये मैसेज आपको कर देगा कंगाल, तुरंत हो जाए सतर्क, पढ़ें पूरी खबर

0

Electricity bill scam: आज के समय में जब हमें खाना मंगाना होता है तो मिनटों में हमारे पास खाना डिलीवर कर दिया जाता है या फिर हमें घर से जुड़ा सामान मंगाना होता है वह कुछ ही मिनट का खेल है। अब भला बिजली विभाग इससे कैसे पीछे रहता है आजकल ऑनलाइन ही बिजली बिल जमा हो जाता है लेकिन यहां सतर्क हो जाने की जरूरत है क्योंकि तकनीक ने हमें जिदंगी में सहुलियत ही है तो इसके कुछ खामियाजे भी हमें भुगतने पड़ते हैं। आज बिजली विभाग के नाम लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है। हम इस लेख में इसी खबर के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

ऐसे हो रहा है फ्रॉड

अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल भरते हैं तो आपको पता होगा जब आपका महीना पूरा होने वाला होता है तो आपके पास बिजली विभाग के पास से मैसेज आने लगते हैं जिनमें कहा जाता है कि आप समय से पहले बिजली बिल की राशि का भुगतान कर दें नहीं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऐसे में ज्यादातर लोग मिनटों में ही बिल का भुगतान कर देते हैं हालांकि अब यहां आपको संभल जाने की जरूरत है क्योंकि स्कैमर्स भी ठीक इसी तरह से उपभोक्ता के पास मैसेज भेजते हैं और फिर बिजली बिल भरने के लिए कहते हैं तो ऐसे में बहुत से लोग इसकी पुष्टि किए बिना ही पैसे भेज देते हैं और फिर बाद में पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, हाल ही में पश्चिम गोदावरी जिले के रहने वाले रामकृष्णम राजू के साथ ऐसा ही कुछ फ्रॉड हुआ है। इनके मुताबिक इनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आता है और कॉल पर बात करने वाला खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताता है और कहता है कि उन पर फरवरी महीने बिल बकाया है, वह जल्दी से भुगतान कर दें, इसके बाद इन्हें एक लिंक भेजा जाता है जो कि फर्जी रहता है। रामकृष्णम राजू इस पर लिंक पर जाकर पेमेंट कर देते हैं और जब बदले में उन्हें रसीद नहीं मिलती है तो वह परेशान हो जाते हैं। आगे ये कहते हैं कि स्कैमर्स ने उनसे बिजली विभाग के नाम पर सारी डिटेल ली और उनके अकाउंट से 1.85 लाख रुपये निकाल लिए। बता दें पिछले कुछ दिनों के भीतर ही पुलिस ने ऐसे फ्रॉड के ढेरों मामले दर्ज किए हैं।

ये भी पढ़ें- Best speaker: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें ये 100 वॉट की धांसू आवाज वाला स्पीकर,हो जाएगी खुश

खुद को रखें सुरक्षित

अगर आपके साथ कुछ ऐसा होता है तो उसकी पुष्टि सही तरीके से कल लें या फिर कोशिश करें किसी संबधित व्यक्ति से बात कर लें क्योंकि आजकल ऐसे फ्रॉड आम हो गए हैं। इस तरह की वेबसाइट्स का मकसद लोगों की पर्सनल डिटेल चुराना होता है। कुछ लोग इनके एवज में आकर इनका शिकार भी बन जाते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best speaker: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें ये 100 वॉट की धांसू आवाज वाला स्पीकर,हो जाएगी खुश

0

Portronics Pure sound pro X1: रक्षाबंधन आने वाला है और ऐसे में अगर आप बहन के साथ पार्टी करना चाहते हैं और आपको अच्छी क्वालिटी के साथ बेहतरीन साउंड वाला स्पीकर चाहिए तो आपके लिए Portronics pure sound pro X1 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. और हां अगर आप अपनी बहन को भी कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो भी आप इसे गिफ्ट कर सकते हैं.आइए इस साउंड स्पीकर के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Portronics Pure sound pro X1
Portronics Pure sound pro X1

फीचर्स

Portronics pure sound pro X1 सबवूफर डायनामिक फ्रंट फेसिंग स्टूडियो स्पीकर के साथ पेश किए गए हैं. यह स्पीकर 3D ऑडियो का बेहतरीन अनुभव देते हैं. यूजर्स साउंड बार को स्मार्टफोन,लैपटॉप,टेबलेट और अपनी टीवी से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. USB ड्राइव के द्वारा भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Electricity bill scam: फर्जी बिजली विभाग का ये मैसेज आपको कर देगा कंगाल, तुरंत हो जाए सतर्क, पढ़ें पूरी खबर

मिलेगा 100 वाट का ऑडियो

साउंड वार में 5.25 इंच के सबवूफर म्यूजिक के लेवल को शानदार बना देते हैं.100 वाट प्योर ऑडियो पावर आपके लिविंग रूम को सिनेमा हॉल बना देगा. कनेक्टिविटी के लिए साउंड वार में ब्लूटूथ,ऑप्टिकल और आक्स इनपुट ऑप्टिकल के फीचर्स दिए गए हैं. साउंड वार के साथ IR रिमोट कंट्रोल आता है जिससे आप आसानी से चीजों को बदल सकते हैं.

कीमत

Portronics pure sound pro X1 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹12499 है लेकिन फिलहाल इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से इसे ₹5999 के लगभग खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Railways: 6 रूपए का लालच रेलवे कर्मचारी को पड़ा भारी,गई नौकरी,कोर्ट से नहीं मिली राहत

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं ट्रेन में यात्रा करने के लिए जहां अधिकतर यात्री रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हैं वही बहुत से यात्री ऑनलाइन तरीके से भी टिकट बुक कराते हैं.लेकिन आज से दो दशक पहले ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं थी और इसी का फायदा उसमें टिकट काटने वाले कुछ क्लर्क भी उठाते थे और यात्रियों को टिकट के बचे हुए पूरे पैसे वापस नहीं करते थे.ऐसा ही वाकया साल 1997 में हुआ था जब एक क्लर्क राजेश वर्मा को टिकट के पैसों में हेरा फेरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.आइए इस पूरे वाकए के बारे में आपको डिटेल बताते हैं.

Indian Railways
Railways Big News

ऐसे मारा गया था छापा

दिन था 30 अगस्त का साल था 1997 जब कुर्ला टर्मिनस जंक्शन पर टिकट बुकिंग कार्यालय में बैठकर रेलवे क्लर्क राजेश वर्मा यात्रियों की टिकट काट रहे थे. इसी दौरान विजिलेंस टीम ने एक RPF जवान को सुनियोजित तरीके से यात्री बनाकर टिकट लेने के लिए भेजा. आरपीएफ जवान जैसे ही टिकट काउंटर पर पहुंचा उसने राजेश शर्मा से कुर्ला से आरा तक के लिए टिकट मांगा और उन्हें 500 का नोट दिया. क्लर्क राजेश शर्मा को टिकट की कीमत 214 रूपये 500 के नोट में से काटनी थी और उन्हें 286 रूपए वापस लौटाने थे लेकिन राजेश शर्मा ने 280 रूपए ही उनको वापस किए और 6 रूपए नहीं दिए. तुरंत ही विजिलेंस टीम ने राजेश शर्मा पर छापा मारा और उनके पास रखी अलमारी में 450 रूपए अतिरिक्त बरामद किए जिनके हिसाब किताब राजेश वर्मा नहीं दे पाए और उनके कैश कलेक्शन में भी 58 रूपए विजिलेंस टीम को कम प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें-Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट,जानें देश के मौसम का हाल

नौकरी से दिया गया निकाल

राजेश वर्मा ने अपने बचाव में दलील देते हुए कहा कि उनके पास उसे समय खुले पैसे नहीं थे जिसके कारण उन्होंने ₹6 वापस नहीं किए. लेकिन सवाल यह उठाया गया कि अगर खुले पैसे उस समय नहीं थे तो यात्री को इंतजार करने के लिए राजेश वर्मा ने क्यों नहीं बोला गया.उसके बाद वर्ष 2002 में इसी मामले में क्लर्क राजेश वर्मा को दोषी ठहराया गया और उन्हें रेलवे की नौकरी से निकाल दिया गया.

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

नौकरी से निकल जाने के बाद राजेश शर्मा ने हाईकोर्ट में अपील की. इसके बाद 7 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट ने राजेश वर्मा को भी राहत नहीं दी और नौकरी वापस देने से इनकार कर दिया. इस प्रकार 2 दशक तक चले इस मामले से सरकारी कर्मचारियों को यह सीख लेनी चाहिए कि छोटे से लालच के चक्कर में उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है और भ्रष्टाचार का दाग उनके ऊपर आजीवन कलंक लगा देता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

0

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच आज पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे शुरू होगा. वही का आप को बता दे टीम इंडिया का आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-3 से T20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमें रिंकू सिंह शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल है.

क्या है मौसम का हाल?

IND vs IRE
IND vs IRE

मौसम की बात करें तो आसमान पर हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, वही तापमान की बात करें तो यह 13 डिग्री सेल्सियस है.

पिच रिपोर्ट

IND vs IRE
IND vs IRE

यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होती है, हालांकि तेज गेंदबाज को शुरुआत में काफी मदद मिलती है. वही बात करें तो इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय माना जाता है. अगर भारतीय टीम जीती है तो वह भी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है.

यह भी पढ़े:- MS Dhoni: राँची की सड़को पर सैर करते दिखे धोनी, बाइक देख सबके उड़े होश

जाने पारी का संभावित स्कोर

वहीं अगर पहले पारी की बात करें तो पहली पारी में इस पिच पर 160 से 165 रन बनने का अनुमान लगाया जाता है. यह पिच पहले बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छा है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर टीम खड़ा कर सकती है. वही अगर बात करें लक्ष्य का पीछा करने की तो इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल साबित होता है. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पीच पर 40 प्रतिशत ही जीतने का औसत रहा है.

भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और जसप्रित बुमरा (कप्तान).

आयरलैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बेन मैक्कार्थी, सी यंग/जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

screen guard लगाने के हो सकते हैं ये Side effects, इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

0

screen guard Side effects: जब हम नया फोन खरीदते हैं तो उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैक कवर और टैम्पर्ड जरूर लेते हैं क्योंकि हमें लगता है कि टैम्पर लगावाने से फोन की डिस्प्ले सुरक्षित रहेगी लेकिन क्या आपको पता है असल में इसके कई नुकसान भी होते हैं जिन्हें ज्यादातर यूजर्स इग्नोर कर देते हैं। हम इस लेख में आपको screen guard लगाने के Side effects बताने वाले हैं साथ बताएंगे कि स्क्रीन गार्ड इस्तेमाल करने का सही तरीका क्यो होता है।

सेंसर हो सकते हैं ब्लॉक

screen guard Side effects
screen guard Side effects

स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड लगवाना फायदेमंद है तो इसके कई सारे नुकसान भी हैं जैसे कि इसके इस्तेमाल से Ambient Light सेंसर और Proximity सेंसर ब्लॉक हो सकते हैं या फिर ये अचानक से बंद हो सकते हैं। आपने नोटिस किया होगा फोन में कॉलिंग के समय लाइट जलने लगती है या फिर बिना मतलब के ऐप्स खुलने लगते हैं। साथ ही फोन को फिंगर से अनलॉक करने में दिक्कत आती है। ये सब जो हमने आपको बताया है वह स्क्रीन गार्ड लगाने से ही होता है।

कभी न करें ये काम

ये समस्या अक्सर ऐसे यूजर्स के साथ देखने को मिलती है जिनके फोन पर सस्ती क्वालिटी के स्क्रीन गार्ड लगे रहते हैं और फिर ये दिक्कतें आती हैं तो परेशानी में आ जाते हैं। हमें भूलकर भी घटिया क्वालिटी के स्क्रीन गार्ड कंसिडर नहीं करने चाहिए। एक्सपर्ट कहते हैं मार्केट में अनेकों क्वालिटी के स्क्रीन गार्ड आते हैं हमें प्रोटेक्शन के लिए बढ़िया क्वालिटी का ही स्क्रीन गार्ड लेना चाहिए। इनको सही तरीके से बनाया जाता है तो इनमें रिस्क भी कम रहता है।

ये भी पढ़ें- Tiktok Ban: टिकटॉक पर फिर गिरी गाज, अब यहां किया गया पूरी तरह बंद

ऐसे करते हैं काम

बता दें जब हम कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो फोन की लाइट खुद ही बंद हो जाती है, ऐसा फोन में मौजूद Proximity Mobile सेंसर के कारण होता है वहीं जब हम धूप में फोन यूज करते हैं तो लाइट अपने आप ही एडजस्ट हो जाती है। ये भी Ambient Light सेंसर के कारण हो पाता है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tiktok Ban: टिकटॉक पर फिर गिरी गाज, अब यहां किया गया पूरी तरह बंद

0

Tiktok Ban: हाल ही में न्यू यॉर्क में टिक टॉक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया और कहा गया है कि ये देश की सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। बता दें टिक टॉक पर न्यू यॉर्क के अलावा कई और शहर ने भी बैन लगाया है। 150 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले इस प्लैटफॉर्म का स्वामित्व चीनी टेक जायंट बाइटडांस के पास है। हम इस खबरे के बारे में आपको इस लेख में विस्तार से बता रहे हैं।

सुरक्षा के लिए बताया खतरा

Tiktok ban
Tiktok ban

बता दें हाल ही में न्यू यॉर्क शहर के मेयर ने कहा कि टिक टॉक शहर के तकनीकी नेटवर्क में बाधा बन रहा है और इससे सुरक्षा को लेकर भी चिंता हो रही है। ऐसे में इस ऐप को यहां बैन करने का फैसला लिया गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि न्यू यॉर्क सिटी की एजेसियों को एक महीने के भीतर ही इस ऐप को शहर के स्वामित्व वाले उपकरणों से हटाना होगा क्योंकि कुछ समय में पहले मोबाइल में टिक टॉक इस्तेमाल करने पर भी बैन लगाने की खबर सामने आई थी और अब ये मसला सामने आया है।

टिक टॉक ने कही ये बात

इस पर बैन लगने के बाद टिक टॉक की तरफ से भी अपना पक्ष रखा गया है, जिसमें कहा गया कि हम गोपनियता पूरा ध्यान रखते हैं और हमने चीनी सरकार को किसी भी तरह का डेटा शेयर किया है। हम नहीं चाहते हैं कि हमारे प्लैटफॉर्म की वैल्यू खराब हो। बल्कि हम तो इसकी सुरक्षा नीतियों को और सख्त बनाने के ऊपर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- SIM Card new rules: सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले हो जाए सतर्क, एक आईडी पर चला सकेंगे इतने सिम, पढ़ें डिटेल

भारत में हो चुका है पहले ही बैन

बता दें इस ऐप को भारत में साल 2020 में ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया था, इसके साथ ही 59 अन्य ऐप भी उसी दौरान बैन किए गए थे, इस दौरान टिक टॉक को जोरदार झटका लगा था हालांकि इसके बाद काफी समय तक कंपनी ने बैन हटने का इंतजार किया और आखिरकार भारत ने बैन नहीं हटाया तो टिक टॉक को यहां से बोरिया बिस्तर बांधकर जाना पड़ा।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल