Home Blog Page 437

Seema Haider Case: सीमा हैदर की इस बात पर आग बबूला हो गया पूर्व पति गुलाम हैदर, कर दिया ये बड़ा ऐलान

0

Seema Haider Case: सचिन मीना और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी में नित नए पन्ने खुल रहे हैं, अब हाल ही में सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने कहा है कि ये अपनी अक्ल खो चुकी है। गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने कहा है कि सरकार इस पर सख्त रुख नहीं अख्तियार कर रही है। इसको कुछ समय जेल ही हवा खिलानी चाहिए, जिससे इसका दिमाग सही हो जाएगा, इन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है और कहा है कि उनके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए, वहां उन्हें दिक्कत आ रही होगी।

इस बात पर भड़के गुलाम हैदर

गुलाम हैदर ने कहा कि 15 अगस्त के दिन सीमा हैदर ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जो नारे लगाए वह सही नहीं है। इस आपत्ति जताते हुए इन्होंने कहा कि नारे लगाना बिलकुल गलत बात है वह अपनी अक्ल को खो चुकी है। इतना ही नहीं आगे ये कहते हैं कि अगर उन्हें बच्चों को वापस लाने के लिए भारत भी जाने की नोहबत आती है तो वे जरूर जाएंगे। इन्होंने आगे कहा है कि सीमा के पीछे किसी बड़े शख्स का हाथ है नहीं तो उसमें इतना दिमाग नहीं है कि वह कई देशों का सफर तय करते भारत चली जाए।

ये भी पढ़े : Weather Update:देश में फिर सक्रिय हुआ मानसून,जानें किन राज्यों में भारी बारिश होगी आज

जेल में डालने की अपील

आगे इन्होंने कहा है कि वहां सीमा को माला पहनाई जा रही हैं इन्होंने ऐसा क्या काम किया है, मैं रिक्वेस्ट करता हुं कि बच्चों को नारों से दूर रखा जाए और जितना जल्दी हो सके बच्चों को यहां भेज दिया जाए क्योंकि सीमा ने धर्म और देश छोड़ा है न कि बच्चों ने। आगे गुलाम कहते हैं सीमा को जेल में रखना चाहिए जो औरत अपने धर्म की नहीं जिसने अपने देश को छोड़ दिया वह आपका क्या साथ देगी।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amitabh Bachchan की कुल संपत्ति सुनकर सुख जायेगा गला,करोड़ों में है इनकम,जानें टोटल नेटवर्थ

0

Amitabh Bachchan Net worth : बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानत है. सिनेमा में अपने जबरदस्त अभिनय और पावरफुल आवाज के दम पर ये आज लाखों दिलों पर राज करते हैं. आज इनके चाहने वाले भारत ही नहीं कई देशों में मौजूद है. बॉलीवुड में चार दशक से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि भी दी गई है. इसके अलावा इन्होंने अपने दमदार और सुपरहिट फिल्मों की वजह से कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. वहीं, इसके फिल्मी कैरियर की बात करें तो आपको बता दें, इन्होंने शुरुआती दिनों में फिल्म ‘भुवन शोम’ में वॉयस नैरेटर के तौर पर काम किया. जिसके बाद फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में इन्होंने अहम भूमिका निभाया और यही से इनके फिल्मी कैरियर की शुरुआत होती है.

अमिताभ बच्चन ने अपने समय में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी में काम किया जिससे उन्होंने करोड़ों कमाया है. आज इनके करोड़ों में संपति है जिसे सुनकर दंग रह जाएंगे. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के महानायक की लाइफस्टाइल किसी राजा से कम नहीं है. खबरों की माने तो इन्हें महंगी गाड़ियों का काफी शौक है.

Amitabh Bachchan Net worth

अगर इनके टोटल नेटवर्थ की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 3000 करोड़ रूपए (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक) है. इसके अलावा इनके पास मुंबई में 5 आलिशान बंगले भी है जिसमें Jalsa, Janak, Prateeksha, Vatsa आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें : Gadar Vs Gadar 2 : क्या ‘गदर 2’ की तरह ही ‘गदर’ ने भी की थी ताबड़तोड़ कमाई? जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन

एक फिल्म के लिए करते हैं 5 करोड़ चार्ज

महानायक अमिताभ बच्चन की मंथली इनकम 5 करोड़ रुपए से अधिक है. यानी उनका सालाना कमाई 60 करोड़ से अधिक है. ये एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं. साथ ही ये एक एड के लिए 4 से 5 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं. वहीं, ये कौन बनेगा करोड़पति शो से भी मोटी कमाई करते हैं.

कार कलेक्शन

अगर बात करें इनकी महंगे कार कलेक्शन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इनके पास लगभग 11 कार है जिसमें Porsche Cayman S, Mini Cooper S, Bentley Continental GT, Mercedes-Benz S 3450, Lexus LX570 जैसे कारों का नाम शामिल हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़र

0

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच आज मुकाबले का आगाज़ होने जा रहा है. भारत को आयरलैंड से तीन माचो की टी20 सीरीज खेलनी है. जो की 18, 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा. वही यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले में जहां एक तरफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, तो वहीं भारत ने इसमें कई युवा चमकते हुए सितारों को मौका दिया है. भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों से लैस है. इसमें रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल है. वह इस मैच में आज पांच खिलाड़ियों पर सब की कड़ी नजर रहेगी.

जसप्रीत बुमराह

IND vs IRE: Jaspreet Bumrah
IND vs IRE: Jaspreet Bumrah

इस सूची में सबसे पहले स्थान पर आते हैं भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दरअसल बुमराह अपने चोट के कारण काफी समय से टीम इंडिया से बाहर थे. इस दौरे के बाद उन्हें वापस टीम इंडिया में वापसी कराया गया है. ऐसे में सबकी नजर आज बुमराह के तेज गेंदबाजी पर रहेगी. बुमराह अगर इस मैच में अपना कमाल दिखा पाते हैं तो वह एशिया कप और विश्व कप जैसे मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार होंगे.

यह भी पढ़े:- Virat Kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने पूरे किए 15 साल, जानें कोहली के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स

रिंकू सिंह

IND vs IRE: Rinku Singh
Rinku Singh

वही इस सूची में रिंकू सिंह का भी नाम है. दरअसल रिंकू ने आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेली, जिसके बाद उनकी एक अलग फैन फॉलोइंग बन गई है. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे में रिंकू को मौका नहीं मिला, अब रिंकू आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं सभी की नजर इस घातक बल्लेबाज की तरफ होगी. गौरतलब हो कि रिंकू ने आईपीएल में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जीताया था. जिसके बाद उनकी एक अलग पहचान बन गई है.

तिलक वर्मा

Tilak Varma
Tilak Varma

इस सूची में तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है, दरअसल तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर ही टीम इंडिया में डेब्यू किया है. इस डेब्यू के बाद भारतीय टीम का यह खिलाड़ी सबकी निगाहें पर है. आपको बता दें वेस्टइंडीज दौरे में तिलक ने शानदार रन बनाए हैं. जहां एक तरफ भारतीय टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आएं, तो वही तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का डेट का सामना किया उनके नाम एक अर्धशतक भी रहा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chrome browser: ब्राउजर पर सर्च करते वक्त क्यों आता है ताले का निशान, इसका मतलब जानेंगे तो सिर पकड़ लेंगे आप

0

Chrome browser: जब हमें किसी चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम झट से किसी भी ब्राउज़र पर जाते हैं और अपना सवाल टाइप करते हैं, इसके कुछ ही सेकंडों में हमारे पास अनेकों जवाब होते हैं लेकिन कई बार हम फर्जी या अनसिक्योर वेबसाइट (unsecure websites) के झमेले में भी फंस जाते हैं क्योंकि हमें सिक्योर वेबसाइट्स (secure websites) की पहचान ही नहीं होती है। जिसका खामियाजा कई बार बहुत बड़ा हो जाता है। हालांकि, कभी आपने नोटिस किया हो तो वेबसाइट के यूआरएल के पास एक ताले का निशान दिखाई देता है क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ये क्यों होता है। आज के इस लेख में हम इसी का मतलब बताने वाले हैं। इस लेख को पढ़कर आप सिक्योर और अनसिक्योर साइट्स की भी चुटकियों में पहचान कर पाएंगे।

इसलिए होता है ताले का निशान

जो ब्राउजर हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी निजता बहुत मायने रखती है क्योंकि जब आपका सर्चिंग ब्राउजर ही सेफ नहीं होगा तो आप किसी भी फ्रॉड का शिकार बन जाएंगे। ये ताले का निशान ही सुनिश्चित करता है कि आप जिस वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं। वह HTTPS (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर) के मानकों पर खरा उतर रही है या नहीं, HTTPS एक तरह का प्रोटोकोल होता है जो साइट और यूजर के बीच होने वाली एक्टिविटीज को एन्क्रिप्ट करता है यानी आप जो भी सर्च कर रहे हैं वह आपके और साइट के अलावा किसी को नहीं पता चलेगा।

तस्वीर से समझें पूरा खेल

नीचे आपको जो तस्वीर दिख रही है, उसमें देखा जा सकता है एक HTTPS के आगे लॉक का निशान नहीं आ रहा है जबकि नीचे वाले के नीचे लॉक या ताले का निशान आ रहा है। इसका मतलब है कि जहां ताले का निशान नहीं आ रहा है वहां आपका डेटा सुरक्षित नहीं है। इसमें आपकी सेंसेटिव इन्फॉर्मेशन हो सकती है। जैसे- लॉगिन क्रेडेंशियल्स, पर्सनल इंफॉर्मेशन या पेमेंट डिटेल उन्हें आसानी से इंटरसेप्ट नहीं किया जा सकता, अगर हां आप किसी ऐसी साइट पर ये सब चीजे दे रहे हैं जिसके आगे लॉक का निशान नहीं होता है तो वहां रिस्क बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- Overheating Phone solution:गर्मी में कभी भी गर्म नहीं होगा फोन,बस इन बातों का रखें हमेशा ख्याल

ध्यान रखें ये बात

आपको यहां ध्यान रखने वाली बात है कि ये निशान सिर्फ कनेक्शन सिक्योर होने को इंडीकेट करता है न कि वेबसाइट की वैधता या विश्वसनीयता की गारंटी देता है। ऐसे में जब भी किसी साइट पर विजिट करें तो उसकी विश्वसनीयता को परख लें और तभी उसका इस्तेमाल करें।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Overheating Phone solution:गर्मी में कभी भी गर्म नहीं होगा फोन,बस इन बातों का रखें हमेशा ख्याल

0

Overheating Phone solution: गर्मी के मौसम में अमूमन ऐसा देखा जाता है कि लोगों के स्मार्टफोन हीट हो जाते हैं और कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि स्मार्टफोन गर्म होकर फट भी जाता है. स्मार्टफोन जब गर्म होता है तो उसकी बैटरी से लेकर उसकी परफॉर्मेंस पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन करके आप अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से काफी हद तक बचा सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Phone
Overheating Phone solution

1.गर्मी में ज्यादा वीडियो चलाने से बचें

गर्मियों के दिन में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बैटरी में ज्यादा हीट पैदा हो जाती है कई बार ऐसा देखा जाता है कि बैटरी गर्म होकर फट जाती है. इसलिए कोशिश करें कि दिन में अपने स्मार्टफोन पर वीडियो ना देखें इससे आपका फोन कम गर्म होगा और आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा होगी.

ये भी पढ़ें- Chrome browser: ब्राउजर पर सर्च करते वक्त क्यों आता है ताले का निशान, इसका मतलब जानेंगे तो सिर पकड़ लेंगे आप

2.फोन को गर्म जगह पर ना रखें

फोन को गर्म होने से बचाने के लिए लिए यूजर को फोन को ठंडी जगह पर रखना चाहिए. स्मार्टफोन के अंदर उसे ठंडा करने के लिए कूलिंग सेंसर होता है.इसके साथ ही स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा फोन को ठंडा रखने के लिए थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया हुआ होता है. धूप में या गर्म जगह पर फोन को रखने से बचें.

3.फोन को ना करें फुल चार्ज

स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए फोन को 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि फोन चार्जिंग पर लगा होता है और यूजर स्मार्टफोन को चलाता रहता है.जबकि स्टडी में खुलासा हुआ है कि कभी भी चार्जिंग करते वक्त फोन को ना चलाएं और ना ही फोन को फुल चार्ज करें इससे बैटरी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और वो गर्म ही हो जाती है.

4.बैटरी को करें इतना चार्ज

हमेशा कोशिश करें कि स्मार्टफोन की बैटरी को 40 से 80% के बीच चार्ज रखें. इतना चार्ज रखने पर आपकी बैटरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और वह ज्यादा चलेगी. अगर आपकी थोड़ी सी भी खत्म होती है तो उसे बार-बार चार्जिंग पर ना लगाएं. ये भी बैटरी की लाइफ और आपके चार्जिंग जैक के लिए अच्छा नहीं है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Laptop आयत बंद करने पर केंद्रीय मंत्री का दावा-निजी जानकारी ना हों लीक,इसी कारण किया ये फैसला

0

Laptop: भारत सरकार लोगों की निजता की रक्षा करने और उनका डाटा लीक होने से बचाने के लिए एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है इसी क्रम में भारत सरकार ने लैपटॉप के बाहर से आयात को प्रतिबंधित कर दिया है. भारत सरकार ने जब से ये फैसला किया है उसके बाद सरकार के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं.जिनका जवाब देते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के कारण लैपटॉप कि देश में उपलब्धता में कोई कमी नहीं होगी.

कीमत और उपलब्धता पर नहीं पड़ेगा असर

केंद्रीय वनिज मंत्री पीयूष गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा कि लैपटॉप की आयत को प्रतिबंधित करने का निर्णय सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण सरकार ने लिया है और हमारे इस निर्णय से लैपटॉप की कीमतों या उसकी उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. भारत सरकार इस फैसले लेने के कारण लैपटॉप कीमतों या उसकी उपलब्धता पर कोई असर नहीं दिखेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी सावधान हैं और इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम लोगों के डाटा की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं.

जानकारियां हो जाती हैं लीक

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज के समय में लैपटॉप हम सभी के लिए बहुत जरूरी बन चुका है. जिसकी वजह से इसके अंदर हमारी बहुत सारी गोपनीय जानकारियां रहती हैं. इसलिए सरकार के द्वारा इस फैसले को लेने की मंशा यह है कि लैपटॉप के द्वारा बाहर आसानी से जानकारियां लीक हो जाती हैं. इसलिए सरकार ने बाहर से लैपटॉप को आयात रोकने का फैसला लिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp पर अब HD क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो और वीडियो,जानें पूरा प्रोसेस

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर आ गया है.इस फीचर के द्वारा यूजर अब HD क्वालिटी में फोटो और वीडियो भेज सकेंगे. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

WhatsApp
WhatsApp new Feature

Meta CEO ने कही ये बात

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा है कि व्हाट्सएप पर फोटो शेयर करने को अभी एक अपडेट मिला है अब यूजर एचडी में फोटो को शेयर कर सकते हैं. फोटो भेजने की प्रक्रिया पहले जैसी ही है लेकिन यूजर को अब HD का विकल्प सामने ही मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Electricity bill scam: फर्जी बिजली विभाग का ये मैसेज आपको कर देगा कंगाल, तुरंत हो जाए सतर्क, पढ़ें पूरी खबर

आने वाला है ये AI फीचर

WaBetainfo के मुताबिक व्हाट्सएप वर्जन 2.23.17.14 के साथ एक नया AI फीचर लॉन्च कर सकता है.फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है. फीचर को लांच होने के बाद यूजर जिस टेक्स्ट मैसेज को लिखेंगे और उस लिखे हुए मुताबिक यूजर के सामने कुछ स्टीकर के विकल्प दिखाई देंगे. स्टिकर को बनाने के लिए भी एक बटन लाने की जानकारी भी मिल रही है.

अब ग्रुप कॉल को कर सकेंगे शेड्यूल

व्हाट्सएप के इस आने वाले फीचर में अब यूजर्स को व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने का फीचर मिलेगा.व्हाट्सएप इस फीचर को यूजर्स द्वारा की जा रही डिमांड पर लेकर आया है. क्योंकि लोगों को मीटिंग के लिए स्काइप एप का उपयोग करना पड़ रहा था.फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में रोल आउट किया गया है. बीटा यूजर्स के लिए इसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया सही रही तो आने वाले समय में जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Suit on Teej : हरियाली तीज में अपनी बीवी को गिफ्ट करें ये खूबसूरत सलवार सूट, बढ़ जायेगा आपस में प्रेम

Suit on Teej : हरियाली तीज आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरा दिन और रात निर्जला व्रत रखती है. ऐसे में आपका भी उनके प्रति कोई फर्ज बनता है. ऐसे में क्यों ना आप इस तीज पर उन्हें उपहार में डिजाइनर सूट गिफ्ट में दें. यदि आप उन्हें एक सुंदर का सूट सलवार गिफ्ट करते हैं तो आप अपनी पत्नी के नजर में और भी स्पेशल पर्सन बन जायेंगे. साथ ही वो काफी खुश भी होंगी. आज हम इस लेख में आपको कुछ ट्रेंडी सूट का कलेक्शन दिखायेंगे जहां से आप आइडिया लेकर अपनी बीवी के लिए एक बढ़िया सा सूट खरीद सकते हैं.

Suit on Teej : पटियाला सूट

Suit on Teej
Suit on Teej

इन दिनों मार्केट में पटियाला सूट काफी ट्रेंड कर रहा है. महिलाएं इन्हें पहनना काफी पसंद करती है. ऐसे में अगर आप अपनी बीवी को हरियाली तीज पर ये सूट गिफ्ट करते हैं तो वो काफी खुश हो जाएंगी.

Suit on Teej : अनारकली सूट

Suit on Teej
Suit on Teej

अनारकली सूट इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. लड़कियां जमकर इसे खरीद रही है. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी या किसी फ्रेंड को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप इस तरह के सूट को दे सकते हैं. इस तरह के सूट आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा.

ये भी पढ़ें : Curly Hair Care Tips : ब्वॉयफ्रेंड को करना है इंप्रेस, तो ऐसे करें घुंघराले बालों की देखभाल, दिखेंगे घने और चमकदार

नायरा सूट

Suit on Teej
Suit on Teej

जब से ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नायरा की एंट्री हुई है तब से लड़कियों में फैशन को लेकर काफी क्रेज बढ़ गया है. इस सीरियल में दिखाए गए ज्वैलरी और कपड़े लड़कियों को काफी पसंद आता है. ऐसे में आप भी अपनी बीवी को खुश करने के लिए उन्हें ये नायरा सूट गिफ्ट कर सकते हैं वो इसे देखते ही हैप्पी हो जाएंगी.

प्लाजो कुर्ता

Suit on Teej
Suit on Teej

अगर आसोकी बीवी कॉलेज या ऑफिस जाती है तो आपको उन्हें प्लाजो और कुर्ता गिफ्ट करना चाहिए. ये कुर्ता सेट दिखने में जितना बढ़िया लगता है उससे कई गुना अधिक ये कंफर्टेबल होता है. ऑनलाइन स्टोर पर इस तरह के कुर्ते का हजारों डिजाइंस उपलब्ध है जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Curly Hair Care Tips : ब्वॉयफ्रेंड को करना है इंप्रेस, तो ऐसे करें घुंघराले बालों की देखभाल, दिखेंगे घने और चमकदार

Curly Hair Care Tips : आजकल घुंघराले बालों का काफी ट्रेंड चल रहा है. ज्यादातर लड़कियां इस तरीके से अपना बाल रखना पसंद करती है लेकिन हर किसी का बाल कर्ली नहीं होता है, जिस वजह से वो आर्टिफिशियल तरीके से अपना बाल कर्ल करती है. वहीं, जिनके बाल वास्तव घुंघराले होते हैं उन्हें इसे संभालना काफी मुश्किल होता है. इसलिए उनके बाल कुछ ही दिनों में डैमेज और बेजान दिखने लगते हैं. ऐसे में आपको अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है.. आज के इस लेख में हम आपको हेयरकेयर के कुछ टिप्स बताएंगे जिसको आकर अपनाकर आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं…

Curly Hair Care Tips
Curly Hair Care Tips

सही शैंपू का करें चुनाव

कई बार हमारे बाल के खराब होने के पीछे का कारण हमारा शैंपू होता है. अक्सर हम बालों के लिए वैसे शैंपू का चुनाव करते हैं जो हमारे बालों को शूट नहीं करता है. इसलिए जरूरी है कि आप सही शैंपू का चुनाव करें. इसके अलावा जो एक और चीज ध्यान देने वाली है वो है समाय पर शैंपू करना! कर्ली हेयर वालों को कम से हम सप्ताह में 3 से 4 बार बाल धोने चाहिए. इससे आपके बालों का गंदगी साफ हो जाएगा और आपके बाल कम टूटेंगे.

ये भी पढ़ें : चाय पीते-पीते हो गए हैं बोर तो ट्राई करें Mocktail Coffee, हेल्थ के लिए भी है बेहतर, पढ़ें रेसिपी

Curly Hair Care Tips : कंडीशनर का इस्तेमाल करें

जिन लड़कियों के कर्ली हेयर है उन्हें अपने बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसको लगाने से आपके बाल कम उलझेंगे और साथ ही इसे बांधना भी आसान हो जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कभी भी कंडीशनर को बालों के जड़ों में नहीं लगाना है बल्कि इसे बालों के ऊपरी हिस्से में लगाएं.

Curly Hair Care Tips : जेल लगाना न भूलें

अगर आपके भी घुंघराले बाल हैं और वो काफी टूट रहे हैं तो आपको अपने बालों पर जेल लगाना चाहिए. इसके लिए आप ऐसा जेल या सीरम का चुनाव करें जो आपके बालों में नमी बनाए रखें. इसके अलावा ये जेल आपके बालों को चमकदार बनाने का काम करेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऐसा क्या है खास Vespa के इस स्कूटर में, जिसकी कीमत एक SUV से भी अधिक, जानें कीमत और खूबियां

0

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए तमाम कंपनियां अपनी दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही हैं. इसी बीच इटली की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने इंडियन मार्केट में अपनी Vepsa को नए जस्टिन बीबर एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह Electric Scooter दमदार इंजन और कमाल के फीचर्स से लैस है. जिसकी कीमत 6.45 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Piaggio कंपनी ने अध्यक्ष का बयान

पियाजियो (Piaggio) का कहना है कि इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है, और इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के साथ भारत में लाया जाएगा. वहीं 9 अप्रैल में कोलेबोरेशन के लिए जस्टिन बीबर से घोषणा किया था. जबकि पियाजियो कंपनी के अध्यक्ष डिएगो ग्राफ ए ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोग काफी उत्साहित है. यह Vespa 150 पर आधारित है और इसे कंपनी ने अलग तरह से मॉडिफाई किया है. जो बाकी सभी सेगमेंट से काफी अलग है जिसे यूनिट के रूप में बिक्री किया जाएगा.

ये भ पढ़े : 700Km की धांसू रेंज के साथ ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ रही BYD की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

कमाल के फीचर्स और से लैस है वेस्पा 150

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 150 सीसी इंजन क्षमता और सिंगल सिलेंडर से लैस किया है. इसके अलावा 3-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन भी दिया हुआ है. जो 10.4एचपी का पवार और 10.6एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ साथ इसमें CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स जोड़ा है. वहीं फीचर के मामले में सैडल, व्हील स्पोक, सफेद थीम बॉडीवर्क और सभी LED लाइट्स, फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया है.

Vespa 150 की कीमत में खरीद सकते है मार्केट में मौजूद ये SUVs

जस्टिन बीबर के फैंस इस स्कूटर का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसकी कीमत इतनी अधिक है कि, जो इतने कीमत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकता है उसके लिए चाहे तो वह उसी कीमत में भारतीय बाजार में मौजूद टाटा Punch और Exter खरीद सकता है. क्योंकि इसकी कीमत भी 6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर है. हालांकि अगर आप वेस्पा 150 को खरीदना चाहते है तो आप Vespa India की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें