Home Blog Page 352

Online Birth certificate: अब घर बैठे बन जाएगा जन्म सर्टिफिकेट,यहां से करें रजिस्ट्रेशन..

0

Online Birth certificate: आज देश में चल रही कई सरकारी स्कीमों से लेकर अन्य कामों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी माना जाता है. यहां तक की बार बर्थ सर्टिफिकेट (Birth certificate) आईडी प्रूफ के तौर पर काम कर जाता है. हालांकि, आज भी किसी सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ अब डिजिटल युग के जमाने में लोग अपने घर बैठकर मार्केट से या अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवा ले रहे हैं. वहीं पहले बर्थ सर्टिफिकेट की डिमांड इतनी नहीं थी लेकिन आज बर्थ और डेट दोनों ही सर्टिफिकेट बेहद जरूरी माने जाते हैं.

अगर आप बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का प्लान कर रहे हैं. तो आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टार जनरल और सेंसर कमिश्नर इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/signUp और वहां पर दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आइए देखते हैं कैसे ?

• इस वेबसाइट https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/signUp पर जाकर

• रजिस्टर करने के बाद आपको बर्थ सर्टिफिकेट (Birth certificate) रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. यह फॉर्म रजिस्टर के ऑफिस में भी आप आसानी से पा सकते हैं.

ये भी पढ़े:खोने के बाद भी मिल जाएगा AirPods Pro 2,Apple ने दिया है यह शानदार फीचर,पढ़ें डिटेल 

• इस सर्टिफिकेट के लिए जन्म के 21 दिनों के अंदर ही फॉर्म भरना होता है. नजदीकी रजिस्टर के पास जाकर जमा कर दें और एप्लीकेशन को पोस्ट के माध्यम से भेज दे. उसके नीचे रजिस्टर का पता भी लिखना ना भूले, जरूरी कागजाज को साथ में डालकर जरूरी दस्तावेज के साथ लिस्ट कर दें.

• जैसे ही आपका एप्लीकेशन रजिस्टर को मिलेगा. उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.

• एप्लीकेशन मिलते ही आप रजिस्टर के पास जन्म के समय से जुड़ी तमाम जानकारियां जन्म स्थान, पिता माता का नाम, तारीख और समय सहित आईडी प्रूफ नर्सिंग होम की डिटेल भी चेक कर ले.

सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

• हॉस्पिटल या नर्सिंग होम का लेटर प्रूफ

• माता-पिता के मैरिज का सर्टिफिकेट माता-पिता का बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी.

• माता पिता का आईडी प्रूफ और डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट

• आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड जरूरी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: इंतजार के बाद हुआ टॉस, पाकिस्तान ने श्रीलंका को गेंदबाज़ी का दिया न्योता, जानें प्लेइंग इलेवन

0

Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में हो रहा है. बारिश के कारण टॉस करने में देरी हुई. वहीं इसी के साथ 50 ओवर के इस मैच को 45 ओवर का कर दिया गया है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला होने वाला है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी और 17 सितंबर को भारत से फाइनल मुकाबला खेलेगी.

Asia Cup: बाबर आज़म ने क्या कहा

Asia Cup
Asia Cup

टॉस जीत पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, टॉस जीत बाबर आजम ने कहा “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम बोर्ड पर रन बनाने और उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, दूसरी पारी में पिच का व्यवहार अलग होता है.” आगे वह कहते है “इमाम की पीठ में ऐंठन है. फखर वापस आ गए है. सऊद शकील को बुखार है. अब्दुल्ला शफीक खेल रहे हैं.”

ये भी पढ़े:Asia Cup: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाक को लगा एक और बड़ा झटका, भारत ने ऐसे जले पर छिड़का नमक

Asia Cup: श्रीलंका के कप्तान ने क्या कहा

Asia Cup
Asia Cup

वहीं श्रीलंका के कप्तान ने टॉस हार कहा “हम पहले गेंदबाजी करते, यहां पर स्पिनरों को सहायता मिलेगी. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमारे पास मौके थे लेकिन हम (भारत के खिलाफ) इसका फायदा नहीं उठा सके.” आगे वह कहते है “हमें कुछ बदलाव कर रहे है, रजिता के स्थान पर प्रमोद मदुशन को और दिमुथ करुणारत्ने के स्थान पर कुसल जनिथ को शामिल किया गया है”

पाकिस्तान की प्लेयिंग इलेवन

फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हैरिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, ज़मन खान.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथा वेल्लालागे, महेश तीक्षणा, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये बड़ी कंपनी लॉन्च करेगी अपना IPO,खरीदने के लिए हो जाएं तैयार,बस इतनी होगी शेयर की कीमत 

IPO: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Signature Global अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर को मेंबरशिप के लिए खुलेगा.  सिग्नेचर ग्लोबल का उद्देश्य आईपीओ के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाने का है. आपको बता दें कंपनी केएस आईपीओ की एंकर बुकिंग 18 सितंबर को होगी. वहीं, सदस्यता के लिए शुक्रवार, 20 सितंबर को खुलेगी और 22 सितंबर को बंद हो जाएगी. 

प्राइस बैंड 

अर्फोडेबल हाउस प्रोवाइड कराने वाली रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का टारगेट घरेलू मार्केट से 730 करोड़ रुपये का बड़ा अमाउंट आईपीओ के जरिए जुटाने का है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये रखा है. 

ये भी पढ़े:मोबाइल ऐप से लिया लोन बन रहा जान का जंजाल,जानें ऐसा क्यों कह रहे हैं बैंकर

1000 करोड़ था इश्यू प्राइस 

सिग्नेचर ग्लोबल के IPO के फ्रेश इक्विटी की कुल कीमत 603 करोड़ रुपये होगी. जबकि, ऑफर फॉर सेल के लिए 127 करोड़ रुपये के शेयर्स होंगे. वर्ल्ड बैंक ग्रुप मेंबर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरर्पोरेशन इन शेयरों को सेल के लिए रखेगी. रियल स्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ इश्यू साइज 730 करोड़ रुपये का होगा. हालांकि, पहले कंपनी का इश्यू साइज 1000 करोड़ रुपये था. 

एक लॉट की कीमत

रियल स्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के आईपीओ का लॉट साइज 38 इक्विटी शेयर्स हैं, रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,630 रुपये है. उम्मीद है कि सिग्नेचर ग्लोबल 27 सितंबर को आईपीओ शेयर आवंटन का अधार तय करेगी. इसके बाद 29 सितंबर को रिफंड शुरू करेगी और शेयर 3 अक्टूबर को पात्र आवंटियों के डीमैट अकाउंट में जमा किए जाने की उम्मीद है. 

रुपयों का क्या करेगी कंपनी 

आपको बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर्स को 4 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट किया जाएगा. कंपनी आईपीओ के द्वारा जुटाई गई रकम से लोन का रिपेमेंट, सहायक कंपनियों में पैसा लगाने, भूमि की खरीदारी और अन्य कार्यों के लिए करेगी. अपोको बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल रियल स्टेट सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है. यह कंपनी दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में बजट में घर उपलब्ध कराती है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खोने के बाद भी मिल जाएगा AirPods Pro 2,Apple ने दिया है यह शानदार फीचर,पढ़ें डिटेल 

0

Apple ने अपने नए ईयरबड्स एयरपॉड प्रो 2 को लॉन्च कर दिया है. एप्पल ने अपने ईयरबड्स को फॉर आउट इवेंट में लॉन्च किया है. Apple Airpod pro 2 में noise कैंसिलेशन का सपोर्ट साथ में एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड की सुविधा दी गई है. एयरपॉड में दो टच कंट्रोल की सुविधा दी गई है और साथ में आप iPhone का इस्तेमाल कर एयरपॉड को खोज भी सकते हैं. यह एयरपॉड 100 पर्सेंट रिसाइकल मैटेरियल से बनाया गया है.

AirPods Pro 2 की कीमत

भारतीय बाजार में Apple AirPods Pro 2 का प्राइस 26900 रुपये है. आपको बता दें कि इसकी प्री बुकिंग 9 सितम्बर से शुरू है. ऐसे में आप चाहें तो इसे बुक कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी इसकी शिपिंग 23 सितम्बर से शुरू करेगी.

ये भी पढ़े:Power Bank: पावर बैंक लेते समय रखें इन बातों ध्यान,नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

Apple AirPods Pro 2 स्पेसिफिकेशंस

Apple कंपनी ने अपने इन नए बड्स को Apple H2 chip के साथ पेश किया है. साथ ही कंपनी ने साउंड क्वालिटी को अधिक बेहतर बनाने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का इस्तेमाल किया है. बड्स में पहले की तुलना में बेहतर नॉइज कैंसिलेशन है. कंपनी का कहना है कि इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है, साथ ही इसमें एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड का सपोर्ट है. वहीं बड्स के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा मौजूद है.

AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ

Apple एयरपॉड प्रो 2 की बैटरी लाइफ को केस के साथ 30 घंटे बैकअप का दावा किया है. वहीं, बिना कैसे के 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. AirPods Pro 2 में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weight gain tips: दुबलेपन से हैं परेशान,बढ़ाना चाहते हैं वजन,तो सुबह इन 4 चीजों का करें सेवन

0

Weight gain tips: आज हम जो कुछ भी खाते पीते हैं. उसका सीधा असर हमारे शरीर और सेहत पर पड़ता है. जितना लोग बड़े हुए वजन (मोटापे) से परेशान रहते हैं, उससे कई गुना अधिक लोग अपने दुबलेपन को लेकर चिंतित रहते हैं. अगर आप भी डबल पतलेपन से परेशान हैं, तो वजन बढ़ाने के लिए आपके यहां कुछ ऐसे जरूरी टिप्स दिए गए हैं. जिसे आप अपने खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप नियम के तहत सेवन करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. दरअसल, हम जिन फूड्स की बात करने जा रहे हैं उसे न केवल वजन बढ़ता है, बल्कि आपका मसल्स भी गेम होता है. आइए देखते हैं कैसे सेवन करें ?

Weight gain tips

वजन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें इन चीजों को..

• अंडे

वजन बढ़ाने के लिए कैल्शियम, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर ठंडा का सेवन कर सकते हैं. अंडे खाने से शरीर का वजन बढ़ता है. नाश्ते के अलावा आप लंच और डिनर में भी उसे अलग-अलग तरीके से शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Mehndi Designs : गणेश चतुर्थी पर अपनी हथेली पर लगाएं ये ट्रेंडी मेंहदी के डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ, देखें

• मछली

अगर आप दुबलेपन से परेशान है तो मछली का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि मछली में प्रोटीन और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो वजन बढ़ाने में काफी हद तक मदद करते हैं. मछली वजन बढ़ाने और इम्नियुटी बूस्ट करने में काफी मददगार साबित होती है. वैसे तो मार्केट में अलग-अलग मछलियाँ पाई जाती है. लेकिन आपको अपने पसंद के अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए.

• बनाना शेक का करें सेवन

केले का सेवन आप वजन बढ़ाने के लिए अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. बनाना शेक से आप एक्स्ट्रा कई किलो वजन बढ़ा सकते हैं. आपको दो केले का सिल्क बनाना है और उसमें ड्राई फ्रूट्स वगैरा डालकर उसका सुबह-सुबह सेवन करना चाहिए. केले का सेवन शारीर के लिए काफी फायदेमंद मन जाता है. अगर आप शेक पीना नहीं पसंद करते हैं तो आप दुछ के सरह इसका सेवन कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद कम पैसों में करें दक्षिण भारत दर्शन,IRCTC लेकर आया है ये जबरदस्त प्लान

0

IRCTC: अगर आप दक्षिण भारत को घूमने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट की चिंता सता रही है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपके लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड यानी की आईआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत की यात्रा के लिए सबसे सस्ता टूर पैकेज लॉन्च हुआ है. जिसकी कीमत बेहद कम है. लखनऊ आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन से आप मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर,मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी में दर्शन कराया जाएगा.

IRCTC
IRCTC

यहां से पकड़ सकेंगे ट्रेन

अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन में श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. जिनमें 02 एसी की कुल 49 सीटें, 3 एसी में 70 सीटें और स्लीपर क्लास में कुल 648 सीट है. वहीं, उतरने और चढ़ने वाले स्टेशन में गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट स्टेशन, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर शामिल हैं. 

ये भी पढ़े:Weather Update: पूरे देश में जमकर बरस रहा है मानसून,दिल्ली -यूपी में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी 

28 अक्टूबर 2023 से शुरू यात्रा

आपको बात दें कि यात्रा 28 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 7 नवंबर 2023 तक होगी. यात्रा 10 रात और 11 दिन की है. यात्रा में लोगों को सुबह का नाश्ता और दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन मिलेगा. यात्रा के लिए एसी और नान एसी बस से घुमाया जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग कराने के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

टिकट की कीमत

आपको बात दें कि स्लीपर क्लास में एक, दो, तीन व्यक्तियों के साथ यात्रा करने पर पैकेज की कीमत 21420 रूपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, प्रति बच्चे जो  5 ने 11 वर्ष तक के हैं, उनके पैकेज की कीमत 20200 रूपए है. 3 एसी क्लास में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने यात्रा के पैकेज का मूल्य 36400 रूपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे का पैकेज 35000 रूपए का है. 2nd क्लास में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर टूर पैकेज की कीमत 48420 रूपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे का पैकेज 46700 है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Power Bank: पावर बैंक लेते समय रखें इन बातों ध्यान,नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

0

Power Bank: आजकल स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज  हो जाती हैं ऐसे में मोबाइल को चार्ज करने के लिए लोग आजकल पावर बैंक रखते हैं. कई बार शहर से दूर भी जाना पड़ता है, ऐसे में लोग कई दिनों तक बाहर रहते हैं.ऐसे में अगर आप पावर बैंक लेना चाहते हैं, तो एक बात बेहद जरूरी है और वह है पावर बैंक की क्वालिटी.अगर आप गलत पावर बैंक पर्चेज कर लेते हैं, तो आपका स्मार्टफोन ढंग से चार्ज नहीं हो पाता है. साथ ही साथ में आपको पैसों का नुकसान भी होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए पावर बैंक खरीदने के कुछ शानदार टिप्स लेकर आए हैं.

powerbank
twin powerbank

पावर कैपेसिटी

जब भी पावर बैंक खरीदें इसकी समय इसकी क्षमता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. टेक एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपके फोन की बैटरी 5000mAh की है, तो आपको पावर बैंक 10000 mAh का खरीदना चाहिए. ऐसे में आप स्मार्टफोन को दो बार फुल चार्ज कर पाएंगे. हालांकि, बाजार में इस समय 15,000mAh तक के पावर बैंक सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़े:खोने के बाद भी मिल जाएगा AirPods Pro 2,Apple ने दिया है यह शानदार फीचर,पढ़ें डिटेल 

कितनी डिवाइस हो सकती है चार्ज 

पावर बैंक लेते समय आपको यह ध्यान देना होगा कि जो पावर बैंक आप खरीद रहे हैं उससे एक बार में कितनी डिवाइस चार्ज हो सकती हैं. आपको ऐसा पावरबैंक लेना चाहिए. जिससे आप एक बार में दो स्मार्टफोन चार्ज कर सकें.

वोल्टेज

आपको बता दें कि आपने जो पावर बैंक खरीदा है अगर उसका आउटपुट वोल्टेज आपके स्मार्टफोन के बराबर नहीं है, तो ऐसे में आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो पाएगा. ऐसे में आपको पावर बैंक लेते समय स्मार्टफोनफोन के समान आउटपुट वोल्टेज वाला पावर बैंक लेना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने भारत पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप? जानिए क्या है पूरा मामला

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुकाबला 12 सितंबर को खेला गया tha. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा हालांकि भारत ने इस मुकाबले को 41 रनों से जीत लिया था, लेकिन इस मुकाबले में भारत की बैटिंग ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाई. कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन भारत की बोलिंग ऑर्डर ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम को जीत की राह पर ले गए थे. वही अब इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां भारत के मैच फिक्सिंग की बात हो रही है.

क्या बोले शोएब अख़र

Shoaib Akhtar

भारत-श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में भारत की बैटिंग ऑर्डर ने सबको निराश किया. हालांकि भारत ने जीत के बाद पाकिस्तान के फाइनल में जाने की राह को आसान किया. लेकिन मैच के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर फैंस यह कहने लगे कि भारत जानबूझकर ऐसी बल्लेबाजी कर रहा है, जिसके कारण पाकिस्तान फाइनल में क्वालीफाई ना कर पाए.

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा “मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या कर रहे हो. मुझे ये कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि ‘इंडिया ने मैच फिक्स किया है.’ वे (भारतीय टीम) पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं.” आगे शोएब कहते हैं “क्या तुम ठीक हो? वे ( श्रीलंकाई टीम) अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वेल्लालागे और असालंका ने अच्छी गेंदबाज़ी की. आपने देखा वो 20 साल का बच्चा? उसने रन भी बनाए. मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोनकॉल आ रहे हैं कि वो जाबूझकर हार रहे थे.”

ये भी पढ़े:Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

कैसा रहा था मुकाबला

Asia Cup
Asia Cup

आपको बता दे श्रीलंका के साथ हुए उसे मुकाबले में भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था. कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वही शुभमन गिल महज़ 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे. साथ ही का पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी बस तीन रन बनाए थे, हालांकि बाद में भारतीय टीम की गेंदबाजी ने श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी थी और यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इंतजार खत्म! ₹14.74 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Tata Nexon EV Facelift, जानें खासियत

0

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर कार Nexon EV Facelift वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी नई अवतार वाली फेसरिफ्ट वर्जन में नए फीचर्स और नए डिजाइन दिए है. हालांकि, अभी तक केवल इसका इलेक्ट्रिक अवतार प्राइस और मैक्स मॉडल के साथ मार्केट में उपलब्ध था. लेकिन अब मॉडल के नाम भी बदल चुके हैं. यानी अब आप tata Nexon EV facelift के मिड रेंज मॉडल्स में देख सकेंगे. आइए जानते हैं यह एक बार के फुल चार्ज में दौड़ेगी और कीमत क्या है ?

Tata Nexon EV facelift के फीचर्स

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं. जिसमें आपको टू स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और इनबिल्ट एप्स के साथ स्क्रीन कंपनी की iRA कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी से जोड़ी गई है. इसके अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डिस्प्ले को भी कस्टमाइज्ड नेविगेशन फीचर के साथ तैयार किया है. 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस हैं. वहीं सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग 3 पॉइंट सीट बेल्ट, iso फिक्स, iSO के साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की भी सुविधा से लैस है.

ये भी पढ़े: पेट्रोल, डीजल या फिर इलेक्ट्रिक कारों में किसकी है सबसे अधिक डिमांड? जानें यहां

Tata Nexon EV facelift बैटरी और स्पीड

कंपनी ने इसमें जनरेशन 2 का मोटर दिया है. जिसे 12000 आरपीएम से 16,000 आरपीएम तक कर दिया है. जबकि नया मोटर 106.4 kw का है, जो 142.6 बीएचपी का पावर और 2500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसकी अधिकतम रेंज 750 आरपीएम तक है. वहीं इसकी स्पीड की बात करें तो मार्च 8.9 सेकंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 150 km प्रति घंटे की है. इसके अलावा इसे चार्ज करने में केवल फास्ट चार्जर से 56 मिनट का समय लगेगा.

Tata Nexon EV facelift price

टाटा की दमदार इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV facelift को कंपनी ने इंडियन मार्केट में 14.47 लाख रुपए एक्स शोरूम की के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसकी कीमत 19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत तक जाती है. हालांकि, कंपनी ने इस कार को पुराने वर्जन के मुकाबले काफी शानदार तरीके से अपडेट किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: पाकिस्तान के लिए आई बुरी खबर! इस कारण मैच में हो रही देरी, जानें आगे क्या होगा

0

Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप की सुपर 4 का पांचवा मुकाबला आज खेला जाना है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है. दरअसल जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वह एशिया कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगी. लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में हो रहा है और कोलंबो में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण अभी तक टॉस भी नहीं कराया गया है.

बारिश ने दे दी दस्तक

Asia Cup
Asia Cup

पाकिस्तान और श्री लंका के बीच आज करो या मरो वाला मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण मैच को शुरू नहीं कराया जा पा रहा है. भारतीय समय अनुसार 2:30 बजे टॉस होता है लेकिन अब तक इस मुकाबले का टॉस नहीं हुआ है.

वहीं अगर बारिश जल्दी नहीं रुकती है तो ओवरों में कटौती भी हो सकती है. जिसके लिए शायद दोनों ही टीमें तैयार नहीं हो, लेकिन अगर बारिश रुक जाती है तो दोनों ही टीमें अपना 50 ओवर का मुकाबला खेलेंगी. हालांकि मुकाबला 3:00 बजे से शुरू होना था लेकिन फिलहाल अभी तक टॉस पूरा नहीं हो पाया है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या बारिश रुक पाती है या नहीं.

ये भी पढ़े:Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका के लिए राहत की ख़बर

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो की अगर बारिश इस मुकाबले में नहीं रुकती है और मैच को रद्द कर दिया जाता है तो यह श्रीलंका के लिए एक अच्छी खबर होगी. दरअसल एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के पास तो दो अंक है. दोनों ने एक-एक मुकाबले जीत रखे हैं और एक-एक मुकाबले में हार मिली है. ऐसे में श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से अच्छा है अगर आज मैच रद्द होता है तो श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी और 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत से भिड़ेगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें