Home Blog Page 353

पेट्रोल, डीजल या फिर इलेक्ट्रिक कारों में किसकी है सबसे अधिक डिमांड? जानें यहां

0

देश में पिछले 2 साल से लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत आसमान छू रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को मजबूरन अब इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख करना पड़ रहा है. लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से ICE इंजन वाली कारों को भारी संख्या में खरीदा जा रहा है. हर साल करीबन 40 लाख के आस पास पैसेंजर व्हीकल खरीदते हैं. वहीं आज के समय में USA और चीन दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट बन चुका है. खैर आज हम देखेंगे पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारों (CNG Cars) में सबसे अधिक पसंद किया जाता है.

CNG Cars

क्या है कारों का शेयर मार्केट

जैसा कि, हमने ऊपर बताया की 40 लाख से अधिक लोग हर साल पैसेंजर व्हीकल को खरीदने हैं. हालांकि, आज के समय में USA और चीन दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट बन चुका है. भारत में इतनी अधिक बिक्री होने के बावजूद भी भारत लगातार ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ाने का काम कर रहा है, और टाटा मोटर्स (Tata motors) के साथ महिंद्रा मोटर्स (Mahindra motors)जैसी अन्य बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट को मार्केट में उतार रही हैं.

ये भी पढ़े: कार में Sunroof से बाहर निकल टशन दिखाना पड़ सकता है महंगा,तुरंत जानें कैसे?

हालांकि, देश का एक बड़ा तबका कमर्शियल वाहनों में डीजल इंजन वाली गाड़ियों को पसंद करते हैं. क्योंकि सीएनजी और पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत काफी सस्ती है और गाड़ियां भी अच्छी माइलेज देते हैं. वहीं पेट्रोल और हाइब्रिड कारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं मार्केट में इनकी खरीद भी तेजी से बढ़ती जा रही है.

क्या कहते हैं ताजा आंकड़े ?

सबसे पहले पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो, डीजल की बाजार हिस्सेदारी 2013 और 14 में 52% से घटकर इस वर्ष 2023 में लगभग 18% तक पहुंच गई है. लेकिन ऐसे में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो में बड़ी SUV डीजल इंजन (Diesel Cars) होने की वजह से उसे पर निर्भर रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा की डीजल कारों के कुल बिक्री में लगभग 47% का योगदान दे रही है. उधर हुंडई भी 15.4% के साथ डीजल कारों को लेकर चल रहा है और किआ मोटर्स भी 12.7 % तक की हिस्सेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, अब मिनटों में खोज लेंगे ये डिवाइस,ऐसे करें इस्तेमाल

0

Google Update: दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स है, जो गूगल (Google) के प्रोडक्ट और सर्विस का हर रोज उपयोग करते हैं. कंपनी समय-समय पर अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट लेकर आती रहती है. इसी बीच एक नया अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी फाइंड माई डिवाइस फीचर को अपडेट के साथ जोड़ा है. हालांकि, पहले ये अपडेट “फाइंड माई डिवाइस” 2.5 वर्जन में आता था. लेकिन अब इसे 3.0 वर्जन में अपडेट कर रहा है. वहीं कंपनी कई नए बदलाव और डिजाइन भी अपडेट कर रही है.

Google

नए लोगों के लिए बेहद काम का

• गूगल ने 2023 के शुरुआती महीने में ही फाइंड माई डिवाइस के वर्जन 3.0 टूल के बारे में जानकारी दे दिया था.

• नई अपडेट के साथ एंड्रॉयड यूजर्स भी अब इसका फायदा उठा सकेंगे. इसमें मैप्स इन लोगो को हटा दिया गया है और अब एक मॉडर्न लोगों का इस्तेमाल किया गया है.

• कंपनी के इस लोगो में चार रंग का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़े: Photography Tips:स्मार्टफोन से नहीं कर पाते अच्छी फोटोग्राफी तो पढ़ें ये तरीके,खींचने लगेंगे झक्कास फोटो 

जून में ही आ गया था नया लोगो

• कंपनी की ओर से कहा गया की जून में ही फाइंड माई डिवाइस के लोगो को साझा कर दिया गया था और अब कंपनी इस अपडेट आइकॉन और एंड्रॉयड एप्स के वजन 3.0 के साथ रोल आउट करने के लिए तैयार है.

• इसके अलावा कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गूगल फाइंड माई डिवाइस को ब्लूटूथ ट्रैकर्स के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा.

क्या खास है नए लोगो में ?

• फाइंड माय डिवाइस का अपडेट आईकॉन google play Services के बीटा रिलीज में पहली बार देखने को मिला था और अब इस एंड्राइड ऐप्स के लिए भी रोल आउट कराया जा रहा है.

• फिलहाल अभी के लिए या फीचर केवल कुछ चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Photography Tips:स्मार्टफोन से नहीं कर पाते अच्छी फोटोग्राफी तो पढ़ें ये तरीके,खींचने लगेंगे झक्कास फोटो 

0

Photography Tips:आजकल स्मार्टफोन में भी बेहद दमदार कैमरे आते हैं. जिनकी मदद से आप बेहद शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि फोन अच्छा होने पर भी अच्छी फोटोज नहीं क्लिक हो पाती हैं. ऐसे में आज हम आपको कई शानदार टिप्स बताएंगे. जिनकी मदद से बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकते हैं.

smartphone photography tips
Xiaomi 13 Ultra

गोल्डन टाइम

फोटो क्लिक करने के लिए सबसे अच्छा समय तब होता है, जब सूर्य की रोशनी सुनहरे रंग की होती है. इसे फोटोग्राफी में गोल्डन टाइम कहा जाता है. इस समय आप सामान्य फोन से भी बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:Google ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, अब मिनटों में खोज लेंगे ये डिवाइस,ऐसे करें इस्तेमाल

बैकग्राउंड दें खास ध्यान

जब भी फोटो क्लिक करें, बैकग्राउंड का हमेशा ध्यान रखें. कई बार आसपास ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनसे अच्छी फोटो नहीं आती है.

फोटोग्राफी में फोकस महत्वपूर्ण

कई बार हम फोटो क्लिक करते है, तो हमारे हाथ में शेक होता है जिससे ब्लर होने के कारण फोटो क्वालिटी खराब हो जाती है. फोटो क्लिक करते समय सब्जेक्ट के ऊपर फोकस करना चाहिए.

कैमरा सेटिंग

आमतौर पर स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करते समय ऑटो मोड का इस्तेमाल करते हैं. जबकि है प्रो मोड का इस्तेमाल कर अच्छी पिक्चर्स निकल सकते हैं. इसके लिए हमें शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस, आईएसओ, aperature का शयन रखना होता है.

रूल ऑफ थर्ड

यह फोटोग्राफी के बेसिक नियमों में से एक है. इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में ग्रिड लाइंस को इनेबल कर सकते हैं. इसके ऑब्जेक्ट को वहीं रखने की कोशिश करनी चाहिए जहां पर वर्टिकल और होराइजन्टल रेखाएं एक दूसरे को क्रॉस करती हों.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

85 साल की इस दादी ने ऐसा क्या कह डाला कि Shahrukh Khan को देना पड़ा रिप्लाई,देखें

0

Viral Video : हाल ही में शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म जवान को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने आग लगा दी है. किंग खान की ये फिल्म आय दिन कोई नया रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को अच्छी सफलता मिल रही है जिस वजह से शाहरुख खान के प्रशंसक और आलोचक जवान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक 85 वर्षीय महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख किंग खान खुद को रिप्लाई देने से नहीं रोक पाएं. तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा इस बूढ़ी औरत ने…

वायरल वीडियो में एक ओल्ड लेडी शाहरुख खान की मूवी जवान देखने सिनेमा घर पर पहुंचीं है जहां वो जवान के पोस्टर के पास खड़ी होकर शाहरुख खान की फिल्म का जमकर तरफ कर रही है. बता दें, इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा “प्रिय @iamsrk, मेरी 85 वर्षीय दादी आपकी सबसे बहुत बड़ी फैन हैं, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हम उन्हें फिल्म देखने के लिए ले जाएं. वह #जवान से प्यार करती थीं और आपसे भी प्यार करती हैं.”….इसपर शाहरुख खान ने रिप्लाई देते हुए कहा “दादी को शुक्रिया”…. उन्हें ढेर सारा प्यार, उम्मीद है कि मैं आगे भी अपनी फिल्मों से उन्हें हंसता रहूंगा!!!

ये भी पढ़ें : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता Elvish Yadav ने खास अंदाज में किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट, देखें विडियो

Viral Video : “जवान” ने 500 करोड़ से अधिक का किया कलेक्शन

एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 7 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है.जवान ने अब तक 500 करोड़ रूपए से अधिक का बिजनेस कर लिया है. दर्शक फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति को काफी पसंद कर रहे हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Snapchat Plus Subscribe कर हो रहा है पछतावा,तो इस तरह तुरंत कैंसिल करें 

0

Snapchat Plus Subscribe: इन दिनों कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स से पैसा वसूल रहे हैं या इसकी योजना बन रहे हैं. स्नैपचैट ने हाल ही में अपना प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है. हर महीने $3.99 में आप स्नैपचैट प्लस सदस्य बन सकते हैं.लेकिन कई यूजर्स ने स्नैपचैट का सब्सक्रिप्शन लिया स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद पछतावा हो रहा है. ऐसे में आप इसे कैंसिल करना चाहते हैं, तो चिंता न करें. हम इस लेख में बताएंगे कि आप अपनी स्नैपचैट प्लस सदस्यता कैसे रद्द करें.

स्नैपचैट प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऐसे करें रद्द करें

इसलिए, यदि आपके पास स्नैपचैट प्लस की पेड सदस्यता है, लेकिन यह गैरजरूरी लगता है, तो हम आपको सदस्यता रद्द करने के तरीके के बारे में बताएंगे.

एंड्रायड पर स्नैपचैट प्लस कैंसिलेशन

स्नैपचैट प्लस सदस्यता रद्द करना आसान है. आप यह सना तरीका अपनाकर चुटकियों में Snapchat प्लस के एक्टिवेशन को कैंसिल कर सकते हैं.

• सबसे पहले, स्नैपचैट खोलें और ऊपरी तरफ बाएँ कोने में स्थित प्रोफाइल आइकन चुनें.

• इसके बाद, स्नैपचैट+ सदस्यता कार्ड पर क्लिक करें.

• अब Cancel Subscription का विकल्प चुनें. इसके बाद स्नैपचैट पर क्लिक करें.

• एक बार फिर से Subscription कैंसिल करें.

आईओएस पर स्नैपचैट प्लस कैंसिल करें

स्नैपचैट प्लस सदस्यता रद्द करना आसान है. हमने पिछले अनुभाग में देखा कि एंड्रॉइड पर स्नैपचैट प्लस सदस्यता कैसे रद्द करें. आइए देखें कि अब अपने iPhone की स्नैपचैट प्लस सदस्यता कैसे रद्द करें.

• सबसे पहले iPhone सेटिंग्स खोलें.

ये भी पढ़े:Google ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, अब मिनटों में खोज लेंगे ये डिवाइस,ऐसे करें इस्तेमाल

• फिर अपनी ऐप्पल आईडी चुनें.

• अब सब्सक्राइब पर क्लिक या टैप करें.

• फिर स्नैपचैट चुनें.

• अंत में अब Subscription Cancel बटन पर क्लिक करें.

इन बातों का रखें ख्याल 

हालांकि, आपकी स्नैपचैट प्लस सदस्यता रद्द करना आसान है, लेकिन कुछ बातें हैं जिन पर आपको पहले विचार करना चाहिए. स्नैपचैट प्लस सदस्यता रद्द करने से पहले आपको इन बातों पर गौर करना चाहिए.

  1. जब आप स्नैपचैट प्लस के लिए साइन अप करते हैं, तो आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है.
  2. यदि आप 7 दिन से पहले अपनी स्नैपचैट प्लस सदस्यता रद्द करते हैं, तो भी आप ट्रायल पीरियड समाप्त होने तक सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
  3. यदि आप नि:शुल्क परीक्षण अवधि समाप्त होने से पहले अपनी सदस्यता रद्द नहीं करते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड से स्वचालित रूप से $3.99 का शुल्क लिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता Elvish Yadav ने खास अंदाज में किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट, देखें विडियो

0

Elvish Yadav : सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के  विजेता एलविश यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस शो के विजेता एलविश यादव इन दिनों अपनी लाइफस्टाइल और गानों की वजह से काफी सुर्खियों में है. बता दें, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी ने अपने नाम 25 लाख रुपए और ट्रॉफी जीती हो. शो में रहने के दौरान एलविश के फेमस डायलॉग “सिस्टम है” को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस शो से एलविश ने लोगों के दिलों में एक अलग पहचान बना लिया है. तो वहीं, वर्तमान में बिग बॉस के विनर अपना 26वां जन्मदिन दुबई में काफी ग्रैंड तरीके से मना रहे हैं. इसके साथ ही वो अपनी न्यू सॉन्ग हम तो दीवाने का जोरो शोरो से प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें, 14 सितंबर यानी आज एलविश यादव अपना 26वां जन्मदिवस दुबई में मना रहे हैं. उन्होंने वहां की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो अमीरात का लुफ्त उठते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने दुबई को एक कैप्शन के साथ बधाई भी दिया है जिसमें लिखा है “दुबई संयुक्त अरब अमीरात” – स्वागत है जी आपका स्वागत है. एलविश दुबई के समुंद्र किनारे का ठंडी हवा का लुफ्त उठा रहे हैं. वॉलीबॉल खेल रहे हैं और अपने दोस्तों के सात बाइक राइडिंगका आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : क्या सिनेमा घरों पर ‘किंग खान’ का जलवा हो रहा है कम? जानें ‘Jawan’ ने छठे दिन कितने करोड़ का किया बिजनेस

Elvish Yadav : रिलीज हुआ एलविश और उर्वशी का न्यू सॉन्ग

खास बात ये हैं कि एलविश के जन्मदिन के इस खास मौके पर इनका न्यू सॉन्ग “हम तो दीवाने “ को भी रिलीज किया गया है. इससे इनकी खुशी और भी दुगनी हो गई है. बता दें, 12 सितंबर को इनके सॉन्ग का टीजर जारी किया गया था, जिसे फैंस से भरपूर प्यार मिला है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: श्रीलंका और पाकिस्तान में से किसका पड़ला भारी, जानें क्या कहते है हेड टू हेड आंकड़े

0

Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का 5वां मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वह फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लेगी. लेकिन आपको बता दें श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 8 वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है.

Asia Cup: श्रीलंका के लिए बड़ी चुनौती

Asia Cup
Asia Cup

श्रीलंकाई टीम के लिए यह मुकाबला काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है. श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में आखिरी बार जीत दर्ज किया था. उसके बाद टीम ने 8 वनडे मैच खेले हैं और इन सभी में श्रीलंका को हर का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने आखिरी मुकाबला पाकिस्तान से साल 2019 में खेला था, जिसमें उसे हार झेलनी पड़ी थी.

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं, दरअसल श्रीलंका के खिलाफ अक्सर बाबर आजम का बल्ला चला है. पिछले कई मुकाबले में उन्होंने तीन शतकीय पारी खेली है. जिसके कारण कहा जा रहा है कि बाबर टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं और श्रीलंका को इस मुकाबले में मात मिल सकती है.

ये भी पढ़े:Asia Cup: भारत ने जीत के साथ फाइनल में जगह की पक्की, जानें भारत-श्रीलंका मैच का पूरा हाल

Asia Cup: कैसा रहा पाकिस्तान का सफर

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला 200 से अधिक रनों से जीता था जो के नेपाल के खिलाफ था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले थे. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. वही उसके बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान को बड़ी हार मिली थी. वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान मैदान में उतरने के लिए तैयार है, अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस मुकाबले में क्या कुछ खास कर पाती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मोबाइल ऐप से लिया लोन बन रहा जान का जंजाल,जानें ऐसा क्यों कह रहे हैं बैंकर

0

Mobile loan App: आजकल लोग आसानी से अपने मोबाइल फोन से मोबाइल ऐप की मदद से लोन ले लेते हैं. लेकिन उन्हें इसके नुकसान और फायदे के बारे में उन्हें नहीं पता होता है. जिसकी वजह से वह हरासमेंट के शिकार हो जाते हैं. तो आज हम यही जानेंगे कि मोबाइल ऐप (Mobile loan App) से लोन लेना सुरक्षित है या फिर नहीं हालांकि यह आप पर डिपेंड करता है कि, आप किस तरह के एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं. कुछ मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित और बिजनेस नहीं भी होते हैं. जबकि अन्य कई धोखाधड़ी और शोषण के जिम्मेदार माने जाते हैं. आइए देखते हैं..

ऐसे करें सुरक्षित मोबाइल ऐप का इस्तेमाल

• यह ऐप एक प्रतिष्ठित वित्त संस्थान यानी प्रमाणित इंश्योरेंस कंपनी या फिर बैंक के माध्यम से चलाए जाते हैं.

• इनके पास पारदर्शी लोन के शर्तें भी लागू होती है. जो कस्टमर के लिए सुविधाजनक मानी जाती है.

• प्रमाणित कंपनियां ग्राहकों को सेवा की सुविधा प्रदान करती हैं.

ये भी पढ़े: Home loan: नए घर की खरीद पर मिल रही 1.50 लाख की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

ऐसे करें धोखाधड़ी वाले ऐप की पहचान

• इन अप को किसी अननोन या कम प्रसिद्ध वित्तीय संस्थान के द्वारा चलाया जाता है.

• के पास उन क्लियर और कन्फ्यूजन वाले लोन की शर्तें रहती हैं.

• इनके पास ग्राहक सेवा केंद्र के अलावा संपर्क केंद्र भी नहीं होते हैं.

Mobile App loan लेने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

अच्छी तरह से एप्लीकेशन का रिसर्च करें

• लोन की शर्तों के साथ-साथ EMI भुगतान की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ें.

• ग्राहक समीक्षा यानी उसे ऐप का रिव्यू अच्छे तरीके से करें.

मोबाइल लोन लेने में मदद करेंगी ये बातें

• केवल एक प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थान से ही लोन लें.

• किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले उसकी शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़े.

• सबसे जरूरी बात आप अपने बजट को ध्यान में रखकर ही लोन लें.

• अगर आपको किसी तरह की समस्या आ रही है तो तुरंत ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करें.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mehndi Designs : गणेश चतुर्थी पर अपनी हथेली पर लगाएं ये ट्रेंडी मेंहदी के डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ, देखें

0

Mehndi Designs : देशभर में गणेश चतुर्थी की तयाराई जोरो शोरो से चल रही है. हर तरफ गणपति बप्पा का बिखरा नजर आ रहा है. ऐसे में हाथों पर मेंहदी का रंग न चढ़े ऐसा भला हो सकता है क्या? अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी हाथों में खूबसूरत मेंहदी लगाना चाह रही हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट मेंहदी के डिजाइंस लेकर आए हैं. जहां से आइडिया लेकर आप अपनी हथेली को सजा सकती हैं.

<< अब मेंहदी बप्पा के आगमन की खुशी में लगाई जा रही है तो क्यों न हथेली पर भी गणेश भगवान की तस्वीर बनाई जाएं. ये दिखने में काफी खूबसूरत लगेगी.

<< ये एक फूल हैंड मेंहदी डिजाइन है जिसमें घंटियों और कमल के फूल का डिजाइन बना हुआ है. ये डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत है हालांकि इसके लगाने में थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: Hindi Diwas 2023 : हिंदी दिवस पर अपनों को भेजे ये खूबसूरत संदेश, पढ़कर मन हो जायेगा प्रसन्न

<< जिन लोगों को मेंहदी लगाने का तो शौक है लेकिन एकदम सिंपल में तो ये डिजाइन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हो सकता है. ये दिखने में काफी साधारण है लेकिन हाथ पर रेंज चढ़ने के बाद ये बहुत ही खूबसूरत लगेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: पाक-श्रीलंका मुकाबले में बारिश हुई तो क्यो होगा? जानें कौन टीम पहुंचेगी फाइनल में

0

Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में होगा. दोनों ही टीमों का यह सुपर 4 का आखिरी मुकाबला है और यह मुकाबला दोनों के लिए ही करो या मरो वाला है. दरअसल जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. हालाकि इस मैच में एक डर सता रहा है, दरअसल कोलंबो का मौसम खराब है जिसके कारण अक्सर मैच में बारिश देखने को मिल रही है और कई मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए हैं. वहीं ऐसे में आपको बताते हैं अगर आज यह मैच रद्द होता है तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट.

Asia Cup: बारिश हुई तो क्या होगा

Asia Cup
Asia Cup

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का 5वां मुकाबला भारतीय समय अनुसार ठीक 3:00 बजे शुरू हो जाएगा. वही मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. कोलंबो में पिछले कई मैचों में तेज बारिश देखने को मिली है, जिसके कारण कई मैच रद्द भी हुए हैं. ऐसे में अगर आज इस मैच में बारिश दखल डालती है तो फिर यह मैच रद्द हो जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर आज यह मैच बेनतीजा रहता है तो किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी.

ये भी पढ़े:Asia Cup: भारत ने जीत के साथ फाइनल में जगह की पक्की, जानें भारत-श्रीलंका मैच का पूरा हाल

दरअसल श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के पास सुपर 4 में दो-दो अंक मौजूद हैं. दोनों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है. वही एक-एक मैच में दोनों को हार मिली है. ऐसे में अगर आज बारिश होती है और मैच को रद्द कर दिया जाता है तो श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी. दरअसल श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है इस कारण उसे फाइनल में जगह मिलेगी.

Asia Cup: कोई रिज़र्व डे नही

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो की भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में एक रिजर्व डे रखा गया था. जिसमें मैच को पूरा कराया गया था. लेकिन इस मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यह मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. लेकिन फिर भी अगर आज बारिश इस मैच में दखल डालेगी तो यह श्रीलंका के लिए फायदेमंद साबित होगा और श्रीलंका सीधा एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें