Home Blog Page 347

महज 65,990 रुपए में घर लें जाएं ये Electric Bike, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 215Km

0

इंडियन बाइक बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड को देखते हुए एक नई स्टार्टअप कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर बाइक (Electric Bike) को लांच कर दिया है. जो सिंगल चार्ज में 100, 200 नहीं बल्कि 515 किलोमीटर की रेंज पूरी कर सकती है. हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Bheem Electric bike है. जिसे Ozotec नाम की एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है. अच्छी बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक के अधिक से अधिक पार्ट खुद कंपनी द्वारा डिजायन किए गए हैं. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में बताने है.

Bheem Electric Bike
Bheem Electric bike

Bheem Electric bike के फीचर्स और इंजन भी बेजोड़

भारतीय स्टार्टअप कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) है. जिसे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेक्टर में लॉन्च कर दिया है. कंपनी से काफी यूनिक तरीके के फीचर्स और बेहद आकर्षक के साथ तैयार किया है, ताकि हर कोई देखकर इसे अपनी पहली नजर में पसंद कर लें. खैर मिली जानकारी के अनुसार इसमें इस्तेमाल किया गया है 10 kwh का बैटरी, जिसे एक बार के फुल चार्ज में करीब 515 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसमें सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसे कई बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े: मर्सिडीज – फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारों से सफर करते हैं OMG 2 के अभिनेता Pankaj Tripathi, देखें कलेक्शन

जिसमें 1.75 kwh, 4kwh, 2.6 kwh बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं. वैसे अगर देखा जाए तो 4 किलो वाट वाली बैटरी एक बार के फुल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक बाइक को 215 किलोमीटर तक का सफर करती है. वहीं बाकी स्पेसिफिकेशन और स्मार्ट फीचर के साथ कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को तैयार किया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रही है.

क्या है इस Bheem Electric bike की कीमत ?

कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत को बैटरी पैक वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. लेकिन कंपनी की ओर से आई एक जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 65,990 रुपए से लेकर 1,99,990 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hartalika teej 2023 : 17 या 18..किस दिन है हरतालिका तीज? यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

0

Hartalika teej 2023 : हिंदू धर्म में भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन पूरे देश में हरितालिका तीज (Hartalika teej 2023) मनाया जाता है. इस दिन सनातनी महिला अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव का पूजा अर्चना करते हैं. हालांकि इस बार हर त्योहार कि तरह तीज का सही दिन और मुहूर्त को लेकर काफी काफी कन्फ्यूजन हो रहा है. ऐसे में आज हम इस लेख में हरितालीका तीज का सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में जानेंगे.

Hartalika teej 2023
Hartalika teej 2023

शुभ मुहूर्त और सही डेट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वर्ष हरितालिका तीज (Hartalika teej 2023) का शुभ मुहूर्त 18 सितंबर हो है. 17 सितम्बर के दिन 11:08AM को तृतीया तिथि प्रारंभ हो जायेगी जो 18 सितंबर के दिन 12:39PM तक मान्य रहेगा. इस तरह उदया तिथि को मान्य मानते हुए 18 सितंबर को तीज का व्रत रखा जायेगा. इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर 8:24 pm तक महलाएं या कुंवारी लड़कियां पूजा कर सकती है.

ये भी पढ़े: Gold Rings : आज ही खरीदें ये लेटेस्ट डिजाइन वाला गोल्ड रिंग,ब्वॉयफ्रेंड हो या हसबैंड..देखते ही हो जायेंगे खुश

Hartalika teej 2023 : पूजन विधि

हरितालिका तीज के दिन कुंवारी लड़कियां या शादी सुदा स्त्री सुबह नहा धोकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति को चौकी पर रखें और कलश स्थापित कर संकल्प लें. इसके बाद भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें तथा सुहागन माता पार्वती को फल, फुल और सुहाग का सामान चढ़ाएं. विधि विधान से पूजा करने के बाद माता पार्वती और भगवान शंकर की आरती करें.

Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Wi-Fi की स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान,अपनाएं ये टिप्स,चुटकियों में होंगे काम 

0

Wi-Fi: आज के समय में बिना इंटरनेट के दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है. आजकल सारे काम इंटरनेट के जरिए हो रहे हैं. घर में लगी स्मार्ट टीवी या वर्क फ्रॉम होम की जॉब इन सब में इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए हम वाईफाई का इस्तेमाल करते है, हालांकि, कई बार वाईफाई भी अच्छी स्पीड नहीं देता है और इंटरनेट स्लो काम करने लगता है. ऐसे में आज हम आपको वाईफाई इंटरनेट स्पीड फास्ट करने के तरीके बताएंगे. जिसका इस्तेमाल कर आप चुटकियों में इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं.

Wi-Fi
Wi-Fi

 डिवाइस को करें रिस्टार्ट

कई बार लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में हम अपने राउटर को बंद ही नहीं करते हैं और वह कई दिनों लगातार ऑन रहता है. हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. हर मशीन की तरह राउटर को भी लगातार इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अगर हम उसे कुछ देर के लिए ब्रेक देंगे तो वहा अच्छा काम करेगा. 

वाईफाई बूस्टर का कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर वाईफाई का सिग्नल घर चारों ओर नहीं पहुंच रहा है या जहां आप काम करते हैं और राउटर के बीच की दूरी अधिक है, तो आप वाईफाई बूस्टर लगवा सकते हैं, जो घर के हर कोने तक सिग्नल पहुंचने में मदद करेगा. इससे आपकी इंटरनेट स्पीड अच्छी हो जाएगी.

Wi-Fi एंटेना को करें ठीक

कई बार राउटर का एंटेना गलत दिशा में होता है जिससे इंटरनेट स्पीड प्रभावित होती है. अगर आपके राउटर का एंटेना और काम करने की जगह में विरोधाभास है, तो भी आपकी इंटरनेट स्पीड प्रभावित होगी. ऐसे में आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए अपने राउटर का एंटेना ठीक करना चाहिए.

इन वजहों से भी स्लो हो जाती है इंटरनेट स्पीड

कई बार घर में वायरलेस स्पीकर्स, माइक्रोफोन के इस्तेमाल से उत्पन्न होने वाली तरंगों को वजह से भी वाईफाई सिग्नल प्रभावित होता है. ऐसे में भी इंटरनेट स्लो हो जाता है. इसीलिए जब जरूरत नहीं हो, इनके इस्तेमाल से बचें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mappls एप के आगे गूगल मैप भी है फेल,रास्तों के साथ गड्ढों और ओवरस्पीड की भी देता है जानकारी 

0

Mappls: हम अक्सर ही यात्रा करते समय गूगल मैप का सहारा लेते हैं. हालांकि, कई बार गूगल मैप की वजह से हम मुश्किल में भी फंस जाते हैं. ऐसे हम आपको ऐसे एक एप के बारे में बताएंगे जो गूगल मैप से बेहतर काम करता है. हम आपको मैप्ल्स एप के बारे में बनाने जा रहे हैं. भारत की ज्यादातर गाड़ियों इसी मैप और जीपीएस का इस्तेमाल होता है. इस एप के मैप माय इंडिया नाम की कंपनी चलाती है.

Mappls
Mappls

रोड और ओवरब्रिज में नहीं होंगे कन्फ्यूज

अक्सर जब यात्रा के दौरान रोड और ओवरब्रिज आते हैं, तो हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हमें ओवरब्रिज से चलना है या रोड का इस्तेमाल करते हुए है ड्राइव करना है. लेकिन मैपल्स के जरिए हम 3डी व्यू के जरिए इसका पता लगा सकते हैं और इसके साथ यह मैप वाइस असिस्टेंट के जरिए मदद करते रहता है.

ये भी पढ़े:अब टेलीग्राम जैसी इस सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे WhatsApp यूजर्स,पढ़ें पूरी डिटेल

सड़क के गड्ढों और चालान से भी बचाएगा एप

कई बार हमें हाइवे की स्पीड लिमिट पता नहीं होती है, ऐसे में हम तेज गति से गाड़ी दौड़ा देते हैं और फिर भारी भरकम चालान भरना पड़ता है. ऐसे यह एप आपको हाइवे की स्पीड लिमिट के सूचना भी देगा. इसके साथ ही मैपल्स सड़क के गड्ढों की भी जानकारी देगा, जिससे हम सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बचें रहें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गजब की पवार वाली Nissan Kuro की बुकिंग शुरू, मात्र एक फोन की कीमत में करें बुक

0

Nissan Kuro: इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में निसान काफी लंबे समय से केवल एक कार के दम पर अपना कारोबार चल रही है. लेकिन मार्केट में कुछ बड़ा करने की योजना बना रहा है, निसान की इस कदम के बाद कंपैक्ट एसयूवी मार्केट में डाउन हो सकते हैं. दरअसल, निशान अब मार्केट में अपनी एसयूवी मैग्राइट का नया कुरो (Nisaan Kuro) एडिशन लॉन्च करने का प्लान बना रही है. कंपनी की ओर से इसका टीचर जारी कर दिया गया है. इसी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसको आप केवल 11,000 रुपए की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं.

वहीं कंपनी इसे ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा इसमें नई ब्लैक ग्रिल ब्लैक अलॉय, रूफ रेल, सिक्ड प्लेट, नए हेड लैंप और ब्लैक फिनिशर भी देखने को मिलेगा. सबसे जरूरी बात की कंपनी ने इसमें प्रीमियम ग्लास बैक इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया है, यहां तक की कर के डोर इंस्टेंस भी ब्लैक होंगे.

फीचर्स भी लाजवाब

इस कार में कंपनी 360 डिग्री कैमरा, थीम बेस्ट फ्लोर मैट्स, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, एसपी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ट्रेक्शन कंट्रोल और एक नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.

ये भी पढ़े: मर्सिडीज – फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारों से सफर करते हैं OMG 2 के अभिनेता Pankaj Tripathi, देखें कलेक्शन

सेफ्टी रेटिंग में कोई जोड़ नहीं

इतनी सस्ती होने के बावजूद कंपनी ने इसमें सेफ्टी को लेकर कोई समझौता नहीं किया है. कार को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग भी मिल चुके हैं. खासकर इस चाइल्ड सेफ्टी के मामले में ज्यादा पसंद किया जा रहा है और यह चाइल्ड सेफ्टी के मामले में काफी सेफ कार मानी जा रही है.

कब तक आएगी मार्केट में ?

कंपनी इसे तिवारी सीजन से ठीक पहले ही अक्टूबर तक मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. फिरहाल इस कार की बुकिंग अभी शुरू हो गई है. वहीं कंपनी ने पुराने मॉडल वाले इंजन का इस्तेमाल इस मॉडल में भी किया है. जिसमें मैन्युअल और सीबीटी के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. हालांकि, इससे पहले कंपनी ने गेजा एडिशन बाजार में उतारा था, इसको पूरी तरह से जापान में ही डिजाइन किया गया था. जिसकी कीमत 7.39 लाख रुपए एक्स शोरूम थी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Rings : आज ही खरीदें ये लेटेस्ट डिजाइन वाला गोल्ड रिंग,ब्वॉयफ्रेंड हो या हसबैंड..देखते ही हो जायेंगे खुश

0

Gold Rings : क्या आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ ट्रेंडी और खूबसूरत रिंग डिजाइन की तलाश कर रहे हैं? अगर हां! तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में पुरुषों के लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी रिंग के डिजाइंस दिखायेंगे. जहां से आइडिया लेकर आप भी अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं. बता दें, इन रिंग्स का डिजाइन इतना खूबसूरत है कि देखते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे.

Gold Rings
Gold Rings

Gold Rings : सिंपल डिजाइन

Gold Rings
Gold Rings

जरूरी नहीं है कि हर बार आप किसी को गिफ्ट में भारी भड़कम रिंग ही गिफ्ट करें. आप चाहे तो अपने पार्टनर को सोने के इस सिंपल रिंग को गिफ्ट कर सकती हैं. ये सिंपल डिजाइन वाला रिंग उनके अंगुलियों में काफी खूबसूरत लगेगा.

ये भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी की पूजा में जाने के लिए ऐसे करें खुद को तैयार, दिखेंगी खूबसूरत

चकोर सिंपल गोल्ड रिंग

Gold Rings
Gold Rings

मौजुदा समय में रिंग का चौकोर डिजाइन भी काफी ट्रेंड में चल रहा है. लड़के इस डिजाइन के रिंग को पहनना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप अपने पति, या ब्वॉयफ्रेंड को इस तरह का तरह का रिंग गिफ्ट करते हैं तो वो इसे पाकर खुश हो जायेंगे. साथ ही आप दोनों में दुगना प्यार बढ़ जायेगा.

सिंगल स्टोन रिंग

Gold Rings
Gold Rings

यदि आपको सिंपल रिंग पसंद नहीं है तो आप अपने पार्टनर को ये सिंगल स्टोन वाला गोल्ड रिंग गिफ्ट कर सकते हैं. ये डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है. आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Team India: भारतीय जर्सी पर क्यों बने होते है 3 स्टार, इसके पीछे की वजह जान उड़ जायेंगे आपके होश

0

Team India: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बच्चे हो या बूढ़े सभी क्रिकेट के शौकीन होते हैं. क्रिकेट में हर एक चीज के ऊपर लोगों का ध्यान जाता है, चाहे वह बल्ले पर चिपका स्टीकर हो या फिर टीम कि जर्सी. आज आपको इसी जर्सी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि भारत यह जर्सी पहन भारत आगामी विश्व कप खेलेगा.

क्यों बने होते हैं स्टार

Virat Kohli
Virat Kohli

वहीं भारत की जर्सी के साथ एक चीज और थी जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. दरअसल यह था बीसीसीआई के लोगों के ऊपर बना स्टार. आम तौर पर आपने देखा होगा कि भारतीय टीम की जर्सी पर बीसीसीआई के लोगों के ऊपर तीन स्टार बने होते हैं. लेकिन दावा किए गए जर्सी पर केवल दो स्टार थे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा के आखिर इन स्टार का मतलब क्या होता है और विश्व कप की जर्सी पर केवल दो स्टार ही क्यों लगाए गए हैं.

ये भी पढ़े:Asia Cup: खुल गई भारतीय बल्लेबाज़ों की पोल, विश्व कप से पहले हो गए सब ढेर

दरअसल आपको बता दें यह स्टार दर्शाता है कि भारत ने कितनी बार आईसीसी विश्व कप जीता है. आमतौर पर भारत तीन स्टार वाली जर्सी पहनती है, जो के साल 1983 साल 2011 और साल 2007 के T20 विश्व कप को दर्शाता है. लेकिन अब सवाल यह उठ रहे हैं की वायरल हुए जर्सी में केवल दो स्टार ही क्यों? इसका जवाब है कि, भारत ओडीआई विश्व कप खेलने जा रहा है और यह आईसीसी का ऑफिशियल इवेंट है. भारत ने अब तक दो ही विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, ऐसे में इस जर्सी के ऊपर केवल दो स्टार बनाए गए हैं.

ऑफिशियल जर्सी नही हुई है रिलीज़

Team India
Team India Jersey

गौरतलब हो कि भारत की अब तक ऑफिशियल वर्ल्ड कप जर्सी बीसीसीआई द्वारा रिलीज नहीं की गई है, यह महज़ एक वायरल तस्वीर है जिस पर यह दावा किया जा रहा है के यह भारत के वर्ल्ड कप की जर्सी है. वहीं आपको बता दे भारत ने आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा करदी है. इस टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है वहीं उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Virat Kohli: विराट कोहली के यह आंकड़े फैंस के होश उड़ा देंगे, क्या रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे किंग?

0

Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच कल एशिया कप के सुपर 4 का अंतिम मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारत ने गवा दिया. वहीं इस मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली प्लेईंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें इस मैच में आराम दिया गया था. हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह मैच महज़ एक औपचारिक मैच था. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट से काफी दूरी बना रहे हैं.

वनडे से बना रहे Virat Kohli दूरी

Virat Kohli
Virat Kohli

अगर आप विराट कोहली के ताज़ा आंकड़ों को देखें तो इसमें वह वनडे क्रिकेट से काफी दूर दिखाई दे रहे हैं. आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली को पिछले आठ मुकाबलों में से तीन मुकाबले में आराम दिया गया है. वही दो मुकाबले ऐसे रहे जिस में विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे. वहीं पिछले दिनों भारत वेस्टइंडीज दौरे पर थी, इस दौरे में विराट कोहली बल्लेबाजी करने काफी निचले पायदान पर आ रहे थे. इसके पीछे का कारण बताया गया कि युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा रहा है. वही इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दे दिया गया था.

ये भी पढ़े:Asia Cup: खुल गई भारतीय बल्लेबाज़ों की पोल, विश्व कप से पहले हो गए सब ढेर

इस कारण Virat Kohli को दिया जा रहा आराम

Virat Kohli
Virat Kohli

वही एशिया कप की बात करें तो एशिया कप में विराट कोहली केवल तीन बार ही बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. विराट ने दो बार पाकिस्तान के खिलाफ तो वही एक बार श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी की. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक भी जड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी विश्व कप के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम मैनेजमेंट आराम दे रही है. भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो की चेन्नई में होगा. वहीं इसके बाद 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने भिड़ेंगे और 14 अक्टूबर को विश्व कप का महा मुकाबला होगा जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी की पूजा में जाने के लिए ऐसे करें खुद को तैयार, दिखेंगी खूबसूरत

0

Ganesh Chaturthi 2023 : रक्षाबंधन खत्म होते ही लोगों को गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2023) का इंतजार रहता है. भक्त हर गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी बप्पा के आगमन का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी तैयारी की धूम बाजारों में दिख रही है.

Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi 2023

दरअसल आपको बता दें, गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को स्थापित किया जाता है जिसके बाद लगातार 10 दिन तक काफी धूम धाम से इनकी पूजा की जाती है और फिर अनंत चतुर्दशी के दिन बिघ्नहरता (Ganesh Chaturthi 2023) को पानी में विसर्जित कर दिया जाता है. गणेश उत्सव के दौरान बाजारों में जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ऐसे में सजना संवरना तो बनता है. आज के इस लेख में हम आपको गणेश उत्सव के कार्यक्रम में जाने के लिए किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए? कैसा मेकअप लगाना ज्यादा सही रहेगा? आदि बताएंगे.

ये भी पढ़े: Health Tips : खाना खाने के बाद मुंह साफ करना है जरुरी,नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम

Ganesh Chaturthi 2023 : ऐसे करें खुद को रेडी

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लड़कियां पूजा के दौरान पारंपरिक कपड़ों (Ganesh Chaturthi 2023) को पहनना ज्यादा पंसद करती है. ऐसे में यदि आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट वेयर कर रही हैं तो आपको कुछ इस तरीके से खुद मेकअप करना चाहिए…

प्राइमर लगाएं

मेकअप का सबसे पहला स्टेप प्राइमर लगाना होता है. इसको लगाने से मेकअप में पाए जाने वाले केमिकल का असर आपके स्किन पर नहीं होगा. साथ ही ये आपके चेहरे को ग्लोइंग भी बनाएगा.

फाउंडेशन लगाएं

प्राइमर लगाने के 2 से 3 मिनट बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. क्योंकि इस उत्सव में जाने के लिए हैवी मेकअप की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप बस फाउंडेशन या फिर बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ब्लश लगाएं

जब आपका फाउंडेशन ठीक तरीके से सेट हो जाएं तो आप अपने गोलों पर थोड़ा ब्लश लगा लें, इससे आपके स्किन पर लाइटिंग आयेगी.

आई मेकअप और लिपस्टिक से लुक को करें कंप्लीट

आई मेकअप करते समय ये ध्यान में रखें की आप पूजा में जा रहे हैं. ऐसे में अधिक डार्क आई मेकअप आपके लुक को बिगड़ सकता है. इसके साथ ही लाइट शेड लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

JSSC Bharti 2023: झारखंड में 444 पदों पर निकली लेडी सुपरवाइजर की भर्ती,यहां से करें आवेदन

0

JSSC Bharti 2023: झारखंड के महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग में 444 महिला पर्यवेक्षिका पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन दे दिया है. दरअसल, इसकी जानकारी झारखंड कर्मचारी आयोग ने विज्ञापन के माध्यम से जारी किया है. वहीं इसकी लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी जो 25 अक्टूबर तक चलेगी.

Jssc Recruitment
JSSC Bharti 2023

इसमें सामान्य कोटि (वर्ग) के लिए 187 और अनुसूचित जनजाति के लिए 101 तो वहीं अनसूचित जाति के लिए 35, पिछड़ा वर्ग के लिए 35 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 44 सीटें तय की गई है. इसके अलावा अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र पर करेक्शन भी कर सकेंगे. तो आइये देखते हैं कैसे आवेदन कर सकते है और कितनी योग्यता होनी चाहिए ?

ये भी पढ़े: Mughal Divorce Rules: मुगलों के राज में क्या थे तलाक के नियम,जानकर रह जाएंगे दंग

• आयु सीमा

इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी. जबकि एससी और एसटी वर्ग के महिलाओं की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है.

• योग्यता

योग्यता के लिहाज से मनोविज्ञान या फिर गृह विज्ञान के अलावा समाजशास्त्र में स्नातक करने वाली महिला भर्ती इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.

• वेतन

सैलरी की बात करें तो, 35,400 रुपए से लेकर 112,400 रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा.

• स्लेबस

आयोग द्वारा सीबीटी (CBT) बेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा एक चरण में आयोजित होगी अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में तीन पेपर होंगे. इसमें एग्जाम तीन सीट में कराया जाएगा और परीक्षा में मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे.

• एक पेपर आयोजित होगा. जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और 2 घंटे का समय दिया जाएगा. हिंदी भाषा ज्ञान में करीब 60 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे.

• आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें