Home Blog Page 346

Mercedes Benz भारत में लगाएगी EV चार्जिंग पॉइंट, देखें कब होगी शुरुआत

0

जर्मन लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) इंडिया में शुक्रवार को अन्य ब्रांडों के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा कर दिया है. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य कंपनी की ओर से बताया गया कि लोगों को तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ावा मिल सके. वहीं कंपनी ने अभी तक मर्सिडीज़ की एक कर 1.39 करोड रुपए की शुरुआती कीमत वाली EQE 500 4MATIC एसयूवी के साथ पुणे में एक नया कस्टमर सेंटर भी शुरू किया है.

Mercedes Benz
Mercedes Benz

क्या कुछ होगा खास ?

मर्सिडीज़-बेंज (Mercedes Benz) अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल नेटवर्क को बढ़ावा देने में सपोर्ट कर रही है. मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष अय्यर ने बताया कि, भारत के विभिन्न ब्रांडों के सभी इलेक्ट्रिक ग्राहक अब कंपनी के चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी के लग्जरी कर सेगमेंट में अब तक अलग-अलग पॉइंट पर 140 चार्जर का नेटवर्क तैयार हो चुका है. इसमें से 40 चार्जर 180 किलो वाट के फास्ट चार्जर हैं और 100 चार्जर 60 किलोवाट के हैं.

ये भी पढ़े: महज 65,990 रुपए में घर लें जाएं ये Electric Bike, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 215Km

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष अय्यर ने कहा कि, चार्जिंग फैसिलिटी को हम मर्सिडीज़ ग्राहकों के अलावा बाकी सभी ब्रांडों के ग्राहकों के लिए लॉन्च करेंगे. ताकि अन्य सभी ब्रांडों के ग्राहक हमारी फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करें और अपनी कारों को तेजी घर से चार्ज कर सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अगर इस मकसद में कामयाब रहे तो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग तेजी से अपनाने लगेंगे.

कंपनी का अपना मोबाइल ऐप

संतोष अय्यर ने कहा कि, अभी तक हमने मर्सिडीज़ बेंज (Mercedes Benz) इंडिया और बेंगलुरू स्थित मर्सिडीज़ बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया (MBRDI) के साथ मिलकर मोबाइल है भी तैयार कर लिया है. जो इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के लिए एक्स्ट्रा 150 सुपर चार्ज तक पहुंचने में मदद करेगा. इस ऐप को कोई भी मर्सिडीज़ या गैर मर्सिडीज़ ग्राहक आसानी से डाउनलोड कर सकता है और यह पूरे भारत में फास्ट चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंचने में मदद करेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

‘Jawan’ के डायरेक्टर एटली ने फिल्म को लेकर कह डाली ऐसी बात, सुनकर हर कोई रह गया दंग, जानें

0

Jawan : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (Jawan) पिछले 9 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन की कमाई से बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. वहीं, बीते दिन जवान की सक्सेस पर एक प्रेस कांफ्रेंस राखी गई. जहां फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार ने फिल्म का बजट का खुलासा करते हुए किंग खान की जमकर तारीफ की. “कहा जिस फिल्म का बजट कभी 30 करोड़ भी नहीं था वो आज 300 करोड़ की फिल्म बन गई है”

Jawan
Jawan

क्या कहा डायरेक्टर ने

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जवान के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने फिल्म के बजट पर बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय पूरा देश बंद होने के कारण जब मैंने अपनी इस फिल्म की स्टोरी zoom कॉल के जरिए मेकर्स को समझाया था किंतु वो इसपर 30 करोड़ रुपए भी इन्वेस्टमेंट करने को रेडी नहीं थे. मैं जानता हूं क्योंकि मैं भी प्रोड्यूसर हूं. ये सुनते ही फैंस दंग रह गए… आगे उन्होंने कहा कि जब मैने अपनी इस फिल्म की स्टोरी शाहरुख खान को सुनाई तो उन्होंने 300 करोड़ के लिए हामी भर दिया. लेकिन हम इतने पर नहीं रुके बल्कि हमने महज तीन दिन में ही लागत से अधिक कमाई कर लिया और अब हम उड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर ‘Jawan’ ने मचाया हड़कंप, किंग खान की फिल्म ने तोड़ा ‘गदर 2’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन

सिनेमा घरों में मचा रही ‘Jawan’ बवाल

शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ सिनेमा घरों में भौकाल मचा रही है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जबकि इंडिया में 400 का आंकड़ा छू लिया है. इसके अलावा इस फिल्म ने ओपनिंग डे इतना अधिक कमाई करने वाली मूवी का खिताब जीत कर बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है.

किंग खान ने अपनी अगली फिल्म का किया खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहरुख खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी अगली फिल्म का खुलासा कर दिया है. किंग खान ने कहा है कि वो अब फिल्म डंकी (Dunki) में नजर आएंगे. इस फिल्म को वर्ष 2023 में क्रिसमस डे पर रिलीज किया जाएगा.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: फाइनल मुकाबले से पहले भारत को झटका, यह घातक खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, जानें कौन हुआ शामिल

0

Asia Cup: 30 अगस्त को शुरू हुआ एशिया कप का मुकाबला अब अपने अंतिम चरण की ओर है. कल यानी 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम में एक बड़ी मुसीबत आ गई है. दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही के मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

Asia Cup के फाइनल में भारतीय टीम को लगा झटका

Asia Cup
Axar Patel

आपको बता दे अक्षर पटेल भारतीय टीम के एक अहम हिस्सा है. हाल ही में हुए बांग्लादेश के साथ मुकाबले में अक्षर पटेल ने 42 रनों की शानदार पारी खेली थी, साथ ही अक्षर पटेल गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में उनका टीम से बाहर जाना कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय टीम को कल एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलना है, वहीं अक्षर पटेल की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को एंट्री मिली है. वाशिंगटन सुंदर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन एशिया कप जैसे बड़े मुकाबले में वह क्या कुछ कर पाते हैं यह तो देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़े : Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, कप्तान शाकिब ने खेली तूफानी पारी

कांटे के टक्कर की है उम्मीद

Asia Cup
Team India

गौरतलब हो कि कल भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में होगा भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 3:00 बजे शुरू हो जाएगा. कल का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, एक तरफ जहां भारत के घातक बल्लेबाज रहेंगे तो वही श्रीलंका के पास बेहतरीन गेंदबाज़ी है. ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि यह फाइनल का मुकाबला अंतिम ओवर तक जा सकता है. अब देखने वाली बात होगी कल के इस मुकाबले में कौन सी टीम बाज़ी मरती है और एशिया कप का खिताब अपने नाम करती.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ChatGPT को कड़ी टक्कर देने आ रहा है गूगल का Gemini AI, इन खासियतों से होगा लैस,पढ़ें डिटेल 

0

Gemini AI: इस पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का बोलबाला है. पिछले कुछ समय से ओपन एआई चैट जीपीटी लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. हालांकि, हाल ही में Google ने अपनी Gemini AI लाने की तैयारी में है. इसके बाद से चर्चा का बाजार गर्म है कि इसकी मदद से Chat GPT को टक्कर देगा.

कई भाषाओं में करेगा काम

गूगल का जेमिनी एआई केवल इंग्लिश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई भाषाओं में काम करेगा. जेमिनी एआई में कई भाषाओं का बड़ा कलेक्शन होगा. इसे कई क्षेत्रीय भाषाओं के साथ भी तैयार किया जा रहा है. हालांकि,अभी इसे पूरी तरह तैयार होने में कई महीनों का समय लग सकता है.

ये भी पढ़े : iPhone 15 में लगा ये खास एक्शन बटन कैसे करेगा काम, यहां देखें

Gemini AI
ChatGPT

चैटजीपीटी से बेहतर परफॉर्मेंस

गूगल के डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस ने अपने नए AI सिस्टम जेमिनी एआई (c) की जानकारी दी. डेमिस ने कहा, “गूगल का जेमिनी एआई पहले से मौजूद ओपन एआई के ChatGPT से बेहतर परफॉर्मेंस देगा.” माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट OpenAI द्वारा ChatGPT को पिछले साल लॉन्च किया गया था. जिसके बाद चैट जीपीटी ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तूफान मचा दिया था.

चैट जीपीटी ने जेमिनी एआई को लेकर क्या कहा

चैट जीपीटी और जेमिनी एआई से उसकी तुलना पर चैट जीपीटी ने बताया कि जेमिनी एआई और चैट जीपीटी दोनों एक दिग्गज तकनीकी विकास हैं, लेकिन उनमें कुछ मुख्य अंतर हैं. जेमिनी एआई विशेषाधिकारी साथी के रूप में उभरा है और विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग हो रहा है, जैसे स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, और सुरक्षा. चैट जीपीटी एक विशेष क्षेत्र में विकसित हुआ है. जेमिनी एआई अधिक गहरे तकनीकी ज्ञान के साथ काम करता है जो विशेष उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bionic Eyes: अब नेत्रहीन भी देख पाएंगे दुनिया, वैज्ञानिकों ने खोजा ये समाधान

0

Bionic Eyes: आजकल मेडिकल साइंस रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इसी में एक और कड़ी जोड़ी है ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों ने. आपको बता दें कि मोनाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनका बनाया गया उपकरण नेत्रहीनों को देखने में मदद करेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दुनिया की पहली बायोनिक आंख है. जबकि, इससे पहले बनाए गए कई उपकरण नेत्रहीनों की मदद करने में सक्षम नहीं हो पाए थे.

Bionic Eyes
Artificial Eyes Blinds

जेनारिस बायोनिक विजन सिस्टम

आपको बता दें कि बायोनिक आंख के लिए तकरीबन दस साल से रिसर्च किया जा रहा है और अब जाकर सफलता प्राप्त हुई है. जेनेरिस बायोनिक विजन सिस्टम क्षतिग्रस्त ऑप्टिक तंत्रिकाओं को इग्नोर कर सीधे रेटीना का इस्तेमाल कर मस्तिष्क के विजन सेंटर तक संकेतों को प्रसारित करने की अनुमति देती है. इसका उपयोग करने के लिए नेत्रहीन व्यक्ति को एक हेडगियर पहनना पड़ेगा. आपको बता दें की इस हेडगियर ने करा और वायरलेस ट्रांसमीटर लगा होगा. इसके बाद ह्यूमन ब्रेन में 9 एमएम का के टाइलों का सेट ट्रांसप्लांट किया जाएगा, जो हेडगियर के संकेत रिसीव करता है.

ये भी पढ़े : iPhone 15 में लगा ये खास एक्शन बटन कैसे करेगा काम, यहां देखें

भेड़ों पर किया परीक्षण,अब ह्यूमन ट्रायल की बारी

आपको बता दें कि इस बायोनिक आंख का ट्रायल वैज्ञानिकों की टीम ने सबसे पहले भेड़ों पर किया है. इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद अब उन्होंने ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं. संभव है कि पहला ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में किया जाए.

सच होगा नेत्रहीनों का देखने का सपना

अगर यह खोज मेलबर्न के होने वाले ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल में सफल रहती है, तो अविष्कार मेडिकल साइंस में बहुत ही चमत्कारिक परिवर्तन लेकर आएगी. इसके बाद नेत्रहीनों के लिए भी दुनिया देखना संभव हो पाएगा. हालांकि, अभी इसके कई चरण क्लिनिकल ट्रायल के तौर पर गुजरेंगे और इनमें समय लग सकता है.

क्या कहते हैं प्रोफेसर

Electrical and Computer System Department के प्रोफेसर आर्थर लोरी ने कहा, “हमारा डिज़ाइन प्रकाश के 172 स्थानों (फॉस्फीन) के संयोजन से एक दृश्य पैटर्न बनाता है जो व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर नेविगेट करने के लिए जानकारी प्रदान करता है जिससे लोग वातावरण, और उनके आस-पास लोगों और वस्तुओं की उपस्थिति को पहचान सकें”  इसके साथ ही रिसर्चर कई लाइलाज न्यूरोलॉजिकल बीमारियों जैसे लिंब पैरालिसिस, क्वाड्रिप्लेजिया जैसी  कंडीशंस से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए अपने सिस्टम को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asian Games: एशियन गेम्स का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब है कौन सा मुकाबला, कहां देख सकेंगे फ्री में

0

Asian Games: एशियन गेम्स को लेकर सभी काफी उत्साहित है. यह मुकाबला चीन के शहर हांगझू मैं आयोजित होना है. वहीं एशियन गेम्स के शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब हो कि हांगझू एशियन गेम्स साल 2022 में ही आयोजित होना था, लेकिन दुनिया भर में आए कोरोना आपदा के कारण यह गेम्स आयोजित नहीं हो पाए थे. वही इस साल आयोजित हो रहे हांगझू एशियन गेम्स मैं कुल 40 खेलों के 61 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे. वहीं हांगझू के अलावा एशियन गेम्स 5 अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे.

कब से हो रहा आगाज़

Asian Games
Asian Games

आपको बता दें एशियन गेम्स का आगाज़ 23 सितंबर से हो रहा है. इसी दिन इस आयोजन का ओपनिंग सेरिमनी रखा गया है. वही एशियन गेम्स के ज्यादातर मुकाबले की शुरुआत 23 सितंबर से होएंगे. वही क्रिकेट, वॉलीबॉल, बीच वालीबॉल जैसे मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होंगे. वही इस आयोजन का समापन समारोह 8 अक्टूबर को होगा.

ये भी पढ़े : Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, कप्तान शाकिब ने खेली तूफानी पारी

कहां देखें फ्री में

Asian Games
Asian Games

एशियन गेम्स के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएंगे. सोनी के पास ही इस आयोजन का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स है. वहीं अगर आप मोबाइल पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. सोनी लिव पर यह सभी मुकाबले दिखाए जाएंगे.

कौन मुकाबला कब होगा

ओपनिंग सेरेमनी 23 सितंबर
आर्टिस्टिक तैराकी 6-8 सितंबर
डाइविंग 30 सितंबर-4 अक्टूबर
मैराथन तैराकी 6-7 अक्टूबर
तैराकी 24-29 सितंबर
वॉटर पोलो 25 सितंबर-7 अक्टूबर
तीरंदाजी 1-7 अक्टूबर
एथलेक्टिस 28 सितंबर-5 अक्टूबर
बैडमिंटन 28 सितंबर-7 अक्टूबर
बेसबॉल 26 सितंबर-7 अक्टूबर
सॉफ्टबॉल 26 सितंबर-2 अक्टूबर
बास्केटबॉल 3X3 25 सितंबर-1 अक्टूबर
बास्केटबॉल 26 सितंबर-6 अक्टूबर
बॉक्सिंग 24 सितंबर-5 अक्टूबर
ब्रेकिंग 6-7 अक्टूबर
कैनो/कयाक 5-7 अक्टूबर
कैनो/कयाक 30 सितंबर-3 अक्टूबर
क्रिकेट 19-25 सितंबर (महिला), 27 सितंबर-7 अक्टूबर (पुरुष)
साइक्लिंग 1 अक्टूबर
साइक्लिंग 25 सितंबर
साइक्लिंग 3-5 अक्टूबर
साइक्लिंग 26-29 सितंबर
जूडो 24-27 सितंबर
कबड्डी 2—7 अक्टूबर
जू-जित्सु 5-7 अक्टूबर
कराटे 5-8 अक्टूबर
कुराश 30 सितंबर-2 अक्टूबर
ब्रिज 27 सितंबर-6 अक्टूबर
चेस 24 सितंबर-7 अक्टूबर
ड्रैगन बोट 4-6 अक्टूबर
घुड़सवारी 26 सितंबर-6 अक्टूबर
तलवारबाजी 24-29 सितंबर
फुटबॉल 19 सितंबर-7 अक्टूबर
गोल्फ 28 सितंबर-1 अक्टूबर
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक 24-29 सितंबर
रिदमेटिक जिमनास्टिक 6-7 अक्टूबर
ट्रैम्पोलिन जिम्नास्टिक 2-3 अक्टूबर
हैंडबॉल 24 सितंबर-5 अक्टूबर
हॉकी 24 सितंबर- 7 अक्टूबर
रग्बी सेवेंस 24-26 सितंबर
सेलिंग 21-27 सितंबर
सेपकतकरॉ 24 सितंबर-7 अक्टूबर
शूटिंग 24 सितंबर-1 अक्टूबर
सॉफ्ट टेनिस 3-7 अक्टूबर
स्पोर्ट क्लाइंबिंग 3-7 अक्टूबर
स्क्वैश 26 सितंबर-5 अक्टूबर
टेबल टेनिस 22 सितंबर-2 अक्टूबर
ताइक्वांडो 24-28 सितंबर
टेनिस 24-30 सितंबर
ट्रायथलान 29 सितंबर-2 अक्टूबर
ईस्पोर्ट्स 24 सितंबर-2 अक्टूबर
गो (Go) 24 सितंबर-3 अक्टूबर
शियांगकी 28 सितंबर-7 अक्टूबर
मॉडर्न पेंटाथलॉन 20-24 सितंबर
रोलर स्केटिंग 30 सितंबर-7 अक्टूबर
स्केटबोर्डिंग 24-27 सितंबर
रोइंग 20-25 सितंबर
बीच वॉलीबॉल 19-28 सितंबर
वॉलीबॉल 19-26 सितंबर (पुरुष), 30 सितंबर-7 अक्टूबर (महिला)
वेटलिफ्टिंग 30 सितंबर-7 अक्टूबर
रेसलिंग 4-7 अक्टूबर
वुशू 24-28 सितंबर
क्लोजिंग सेरेमनी 8 अक्टूबर

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

300Km की रेंज के साथ इस Electric Scooter ने मचाया बवाल, फीचर्स देख Ola, Ather का बढ़ा टेंशन

0

IME Rapid Electric Scooter : बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए घरेलू बाजार में पुरानी कंपनियों के अलावा स्टार्टअप कंपनियां भी अपना किस्मत आजमा रही है. मौजूदा समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों से काफी प्यार मिल रहा है. हालांकि इनमें हाई रेंज ऑफर करने वाले स्कूटी की ज्यादा डिमांड है. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक बढ़िया रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको घरेलू बाजार में मौजूद एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है.

IME Rapid Electric Scooter
IME Rapid Electric Scooter

दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम IME Rapid है. कंपनी ने इसे हाल ही में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें दिल खुश कर देने वाला फीचर्स दिया गया है, इसके साथ ही इसका कीमत भी काफी कम है.

ये भी पढे़ : मर्सिडीज – फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारों से सफर करते हैं OMG 2 के अभिनेता Pankaj Tripathi, देखें कलेक्शन

बैटरी पैक और रेंज

बात करें IME Rapid में मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में तो आपको बता दें, कंपनी ने इसमें 2kWh का मोटर दिया है जो सिंगल चार्ज में अलग लग वेरियंट्स के आधार पर रेंज ऑफर करता है. इसका बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100km, मिड वेरिएंट 200km और टॉप वेरिएंट करीब 300 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है.

IME Rapid Electric Scooter : कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, IME Rapid इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले बंगलोर में इसे पेश किया था. वही, जल्द ही घरेलू बाजार में फ्रेंचाइज ओनड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर काम शुरू कर सकती है. वहीं, इसके कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसकी शुरुआती कीमत 99 हजार रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.48 लाख रुपए है.

IME Rapid Electric Scooter : फीचर्स

स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे इसमें डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टर्न लाइट, यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, नेविगेशन सिस्टम, स्टोरेज स्पेस आदि देखने को मिलता है. ये स्कूटर Ola, Ather Energy को टक्कर देगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम कीमत में चाहिए Electric Car,तो देखें इन कारों को, सेफ्टी के मामले में भी बेहद खास

0

Electric Car: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन आपका बजट उतना नहीं हो पा रहा है. तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कम बजट वाले कार लेकर आए हैं, जो अपनी कीमत और अधिक रेंज के लिए जाने जाते हैं. आइए देखते हैं..

MG Comet

भारत की मार्केट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर एमजी कॉमेट देखी जा रही है. जो साइज में तो देखने में टाटा नैनो की तरह दिख रही है और इस कार में केवल चार यात्री ही सफर कर पाते हैं. कंपनी की ओर से इसे 17.3 किलोवाट की बैटरी पैक से जोड़ा गया है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ी जा सकता है. जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Citroen EC-3

अगली कर फ्रेंच कार Citroen EC-3 है. जिसे भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतर गया है. जिसे कंपनी ने 29.2 किलो वाट की बैटरी पैक जोड़ा है. जिसे सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत 11.50 लाख रुपए से लेकर 12.76 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

ये भी पढ़े: महज 65,990 रुपए में घर लें जाएं ये Electric Bike, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 215Km

Tata Tiago

भारत की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो है. जिसका लॉन्ग रेंज वाला वेरिएंट 10.24 लाख रुपये एक शोरूम की कीमत के साथ आता है. कंपनी ने इसे 24 किलोवाट की बैटरी पैक से जुड़ा है. जिसे एक बार के फोन चार्ज में लगभग 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Tata Tigor

लिस्ट में अगला नाम टाटा मोटर्स की टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक है. जिसे कंपनी 12.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर ऑफर करती है. इस कार को कंपनी ने कम बजट वाले लोगों के लिए खास कर तैयार किया है. जिसे 26 किलो वाट की बैट्री पैक से जोड़ा है, जो एक बार के फुल चार्ज में 315 किलोमीटर आसानी से चलाया जा सकता है. वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.75 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Loan Apps: इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स को बैन करेगी भारत सरकार,गूगल और एप्पल को दिए ये निर्देश

0

Loan Apps: आजकल फिलहाल ऐसा बहुत देखा जा रहा है कि गूगल और एप्पल स्टोर कई सारे एप्लिकेशंस हैं, जो मिनटों में लोन उपलब्ध करा देते हैं. लोन लेते ही यह कंपनियां लोन लेने वाले व्यक्ति को कर्ज के जाल में फंसा देती हैं और उसे परेशान करती हैं पिछले कुछ समय से ऐसी काफी खबरें भी सामने आई है कि जब अप के द्वारा लोन देने वाली कंपनियां की प्रताड़ना की वजह से कई लोगों ने आत्महत्या कर ली. इसलिए अब सरकार ने इन ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को होने वाले फ्रॉड से बचाने के लिए इन ऐप्स को बैन कर रही है.

RBI
RBI Recruitment

RBI के साथ की जाएगी बैठक

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बताया कि इस तरह के सभी ऐप्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के साथ एक बैठक की जाएगी. उसी बैठक में इन ऐप्स को चिन्हित किया जाएगा. इसके बाद वही ऐप्स इंस्टेंट लोन दे पाएंगे, जो आरबीआई द्वारा अप्रूवल प्राप्त किए होंगे. इसके लिए एक मानदंड भी निर्धारित किया जाएगा. जिससे ऐसे एप्लिकेशंस ग्राहकों से फ्रॉड नहीं कर पाएं और मनमाना ब्याज भी नहीं वसूल पाएं.

ये भी पढ़े:21 सितंबर को माइक्रोसॉफ्ट इवेंट होगा शुरू,इन 3 धांसू लैपटॉप की होगी लांचिंग,ये होंगे फीचर्स 

इंटरनेट को सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया निर्णय

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “आज Google Play Store और Apple App Store दोनों पर कई एप्लिकेशन हैं जो भारतीयों द्वारा उपयोग किए जाते हैं. हम एप्लिकेशन के एक सेट को ट्रैक कर रहे हैं जो लोन एप्लिकेशन हैं. 

Google और Apple को दी गई ये सलाह 

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा कि हमने Google और Apple दोनों को एक सलाह जारी की है कि उन्हें असुरक्षित एप्लिकेशन या अवैध एप्लिकेशन को स्टोर पर लिस्ट नहीं करना चाहिए. सभी ‘डिजिटल नागरिकों’ के लिए इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाए रखना हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन है.”

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

श्राद्ध पक्ष में जाना है गया,तो कम पैसों में IRCTC लेकर आया शानदार प्लान,मिलेंगी ये सुविधाएं 

0

IRCTC: अगर आप गया के तीर्थ यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार प्लान लेकर आया है. आपको बता दें कि श्राद्ध पक्ष में रेलवे गया के लिए विशेष ट्रेन का संचालन कर रहा है.इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए के लिए विशेष तौर ये पैकेज लेकर आया है.7 अक्टूबर को आईआरसीटीसी इटारसी से गया और फिर इटारसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

IRCTC
IRCTC

पिंड दान यात्रा के लिए रवाना होगी ट्रेन

आपको बता दें कि आईआरसीआरटीसी द्वारा श्राद्ध पक्ष में पिंड दान के लिए विशेष कोच का संचालन किया जा रहा है. तारों 7 अक्टूबर से इटारसी से गया के लिए किसी ट्रेन में स्पेशल कोच चलाएगा. यह यात्रा 3 रात और चार दिन के लिए होगी. इसमें पिंड दान अनुष्ठान और बोधगया जैसे कई और दर्शनीय स्थलों पर घुमाया जाएगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति 7650 रुपये का पैकेज है. कोच में टिकट बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़े:Weather Update: मध्य प्रदेश से गुजरात तक भारी बारिश का अलर्ट जारी,जानें देश के मौसम का हाल 

स्लीपर कोच में होगी यात्रा,भोजन खर्च भी शामिल

आपको बता दें कि यह यात्रा ट्रेन के स्लीपर कोच में होगी.नाइट स्टे के लिए बोधगया के थ्री स्टार होटल में सिंगल/ट्विन या ट्रिपल शेयरिंग रूम की व्यवस्था होगी. वहां के दर्शनीय स्थलों का दौरा करने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी. भोजन में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. भोजन का खर्च अतिरिक्त न होकर पैकेज में शामिल रहेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें