Hartalika teej 2023 : हिंदू धर्म में भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन पूरे देश में हरितालिका तीज (Hartalika teej 2023) मनाया जाता है. इस दिन सनातनी महिला अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव का पूजा अर्चना करते हैं. हालांकि इस बार हर त्योहार कि तरह तीज का सही दिन और मुहूर्त को लेकर काफी काफी कन्फ्यूजन हो रहा है. ऐसे में आज हम इस लेख में हरितालीका तीज का सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में जानेंगे.
शुभ मुहूर्त और सही डेट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वर्ष हरितालिका तीज (Hartalika teej 2023) का शुभ मुहूर्त 18 सितंबर हो है. 17 सितम्बर के दिन 11:08AM को तृतीया तिथि प्रारंभ हो जायेगी जो 18 सितंबर के दिन 12:39PM तक मान्य रहेगा. इस तरह उदया तिथि को मान्य मानते हुए 18 सितंबर को तीज का व्रत रखा जायेगा. इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर 8:24 pm तक महलाएं या कुंवारी लड़कियां पूजा कर सकती है.
Hartalika teej 2023 : पूजन विधि
हरितालिका तीज के दिन कुंवारी लड़कियां या शादी सुदा स्त्री सुबह नहा धोकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति को चौकी पर रखें और कलश स्थापित कर संकल्प लें. इसके बाद भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें तथा सुहागन माता पार्वती को फल, फुल और सुहाग का सामान चढ़ाएं. विधि विधान से पूजा करने के बाद माता पार्वती और भगवान शंकर की आरती करें.
Note: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें