Home Blog Page 294

वैक्सिंग के बाद खुजली,जलन और सूजन से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेगी तुरंत राहत

Waxing tips: वैक्सिंग के बाद स्किन सॉफ्ट हो जाती है. कई बार तो सॉफ्टनेस के कारण खुजली और जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो थ्रेडिंग के बाद भी खुजली और जलन जैसी समस्या होने लगती है अगर आपको भी वैक्सीन के बाद खुजली और जलन जैसी समस्या होती है. आइए जानते हैं कुछ आसान तरीका जिससे वैक्सिंग के बाद होने वाली समस्या से राहत मिल सकती है.

Waxing
Waxing tips

वैक्सिंग के बाद साबुन का इस्तेमाल ना करें

यदि आप भी हाथ और पैर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का प्रयोग करते हैं तो इसके तुरंत बाद साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वैक्सिंग के बाद लगभग 10 से 12 घंटे तक पानी के संपर्क में भी नहीं जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: केला का सही सेवन आपके स्वास्थ्य को बना देगा दोगुना मजबूत, जानिए खाने का सही समय और तरीका

स्कीन पर नारियल के तेल और नींबू के रस का प्रयोग करें

वैक्सिंग के बाद यदि आपके स्क्रीन सॉफ्ट हो गई है और तेज जलन के साथ सूजन की भी समस्या है तो नारियल के तेल और नींबू के रस का प्रयोग किया जा सकता है. वैक्स वाले स्क्रीन पर बेबी तेल और बेबी पाउडर का भी प्रयोग किया जा सकता है.

एलोवेरा जेल दिला सकता है राहत

वैक्सिंग के बाद खुजली, रेशेज और दाने निकल आए तो राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल का भी प्रयोग किया जा सकता है. एलोवेरा जेल जलन और सृजन दोनों से राहत दिलाने में मदद करता है.

बर्फ भी हो सकता है फायदेमंद

वैक्सिंग के बाद तेज जलन से राहत के लिए बर्फ का भी प्रयोग किया जा सकता है. सुजन वाले स्कीन पर भी बर्फ रगड़ा जा सकता है. इससे आराम मिलता है. यदि बर्फ ना हो तो इसकी जगह खीरे का भी प्रयोग किया जा सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जाने पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

0

ICC World Cup: दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच आज सातवां वार्मअप मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जाएगा. विश्वकप से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह अभ्यास मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. दोनो ही टीमें इस मुकाबले में अपनी कमियों को पूरा करना चाहेगी. आपको बता दें साउथ अफ्रीका का पहला अभ्यास मुकाबला रद्द हो गया था.

जानें मौसम का हाल

ICC World Cup
New Zeland vs South Africa

मौसम की बात करे तो तिरुवनंतपुरम में मौसम लगातार खराब चल रहा है. मुकाबले के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे. वहीं इस मुकाबले में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें तिरुवनंतपुरम में बारिश के कारण पहले दो मुकाबले रद्द किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: अंतिम समय में रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा

पिच रिपोर्ट

ICC World Cup
New Zeland vs South Africa

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. शुरुआती समय में इस पिच पर ओपनिंग बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. वही शुरुआती ओवरों के बाद बॉल सीधा बल्ले पर आएगी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.

किसका पलड़ा भारी

आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका का पहला अभ्यास मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा पहले वार्मअप मुकाबले में जीत दर्ज की है. गौरतलब हो के दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार मुकाबला खेला था. हालाकि साउथ अफ्रीका को विश्वकप से पहले दो बड़ा झटका लगा है. दरअसल एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगला चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गाएं है.

न्यूज़ीलैड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान) (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड मिलर, रासी वैन डेर-डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp पर अब वीडियो, फोटो का जवाब देना हुआ आसान, आ रहा ये नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

0

WhatsApp New Features: आज के समय में करोड़ों यूजर्स हर रोज व्हाट्सएप (WhatsApp) प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. जिसकी वजह से कंपनी अपने यूजर्स को समय-समय पर अपडेट कर नए फीचर रोलआउट करती रहती है. अब इसी बीच कंपनी की ओर से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है. आइए जानते है ये फीचर कैसे काम करेगा ?

दरअसल, मेटा का काफी लोकप्रिय मैसेज व्हाट्सएप लोगों के बीच वीडियो, इंटरेस्टिंग रिएक्शन, फोटो जैसे फीचर्स उपलब्ध है. लेकिन अब इसी बीच एक कमाल का रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है. हालांकि, अगर आपकी इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से जाकर अपने व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना या अपडेट करना होगा.

ये भी पढ़ें: iPhone 15 Pro की हीटिंग प्रॉब्लम से हैं परेशान,तो जान लें एक्सपर्ट की राय, चुटकियों में हो जाएगा समाधान

कैसे करेगा काम ?

• इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) को अपडेट कर लेना होगा.

• अब आपको अपने व्हाट्सएप में किसी इमेज या वीडियो को ओपन कर लेना होगा.

• अब आपको यह फिचर देखने को मिल जाएगा. लेकिन अगर यह फीचर ना देखने को मिले तो थोड़ा इंतजार कर लें.

• अब आप अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) को देखें अगर अपडेट वर्जन नहीं है तो उसे दोबारा से अपडेट कर लें.

• इसके बाद आपके ऊपर बताएं कि फिर से वही प्रक्रिया करके फोटो को सेलेक्ट कर लेना होगा. अब आपके सामने या फीचर देखने को मिल जाएगा.

चैनल फीचर भी आ गया

पिछले दिनों व्हाट्सएप में एक नया फीचर चैनल बनाने और चैनल से जुड़ने के लिए जोड़ा है. इस फीचर की मदद से लोग अपने किसी सेलिब्रिटी या फिर किसी से भी जुड़ सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो इस चैनल फीचर के माध्यम से आप अपना चैनल खुद का क्रिएट कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

UP के देवरिया में 6 लोगों की हत्या,मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल,ये था विवाद 

0

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज सुबह एक दिल ठहरने वाली घटना सामने आ रही है. 2 अक्टूबर की सुबह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है .6 लोगों की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.गांव में कमिश्नर,डीएम और एसपी सहित गांव में बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं और पीएसी को तैनात कर दिया गया है.

मृतकों में तीन बच्चे भी हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के फतेहपुर गांव के लैंडहा में यह विवाद हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से गांव के ही सत्य प्रकाश दुबे और अभयपुर टोले के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसी के चलते प्रेमचंद यादव के परिवार वालों और सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के बीच एक ये खूनी खेल हुआ है. सत्य प्रकाश दुबे सहित उनके परिवार के अन्य 4 लोगों की हत्या हुई है वहीं प्रेमचंद यादव की भी इस विवाद में मारे गए हैं. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल है.

ये था पूरा मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सत्य प्रकाश दुबे ने अपनी 10 बीघा का जमीन को प्रेमचंद यादव को बेच दिया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उस भूमि पर विवाद शुरू हो गया इसके बाद प्रेमचंद यादव सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे अपनी भूमि को देखने गए थे और वहीं पर सत्य प्रकाश दुबे से उनका विवाद हो गया. इसके बाद सत्य प्रकाश दुबे अपने घर चले गए . कुछ समय बाद प्रेमचंद यादव सत्य प्रकाश दुबे के घर पहुंचे और वहां हुए विवाद के बीच सत्य प्रकाश ने ईट से वार करके सत्य प्रकाश की प्रेमचंद दुबे की हत्या कर दी.

सत्य प्रका दुबे के परिवार  में 5 लोगों की हुई हत्या 

प्रेमचंद यादव की हत्या की सूचना जैसे ही उनके परिवार वालों को मिली उन्होंने सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार वालों पर हमला किया और धारदार हथियारों से सत्य प्रकाश दुबे उनकी पत्नी किरण दुबे पुत्री नंदिनी और सलोनी के साथ पुत्र गांधी दुबे की हत्या कर दी जबकि एक पुत्र अनमोल दुबे घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया ले जाया गया.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लाल बहादुर शास्त्री का निधन आज भी है रहस्य, जयंती पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें

Lal Bahadur Shastri Jayanti: लाल बहादुर शास्त्री जी का असल राम लाल बहादुर श्रीवास्तव था लेकिन काशी विद्यापीठ से स्नातक की शिक्षा पूर्ण करने के बाद वे अपने नाम के अंत में शास्त्री लगने लगे थे. शास्त्री जी पढ़ने के दिनों में काफी तेज दरार विद्यार्थियों में गिने जाते थे. घर में छोटा होने के कारण उन्हें नन्हे भी बुलाया जाता था. 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विषम परिस्थिति को लाल बहादुर शास्त्री ने देश को संभाले रखा. किसान और सुना के जवान के महत्व को बताने के लिए उन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा भी दिया.

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023

शास्त्री जी ने पत्नी का किया था विरोध

लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्रता की लड़ाई में 17 वर्ष की उम्र में ही पहली बार जेल गया लेकिन नाबालिक होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया. स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए लाल बहादुर शास्त्री कई बार जेल गए. इस दौरान एक बार उनकी पत्नी उनसे मिलने जेल गई और चुरा कर दो आम भी ले गई. जिसे लेने के बजाय शास्त्री जी ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी के ये ओजस्वी विचार आपकी जिंदगी में आएंगे बहुत काम,पढ़ें

रहस्यमय तरीके से हुई थी शास्त्री जी की मृत्यु

11 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री पाकिस्तान युद्ध की बात हालातो को लेकर समझौता के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान से मिलने ताशकंद गए हुए थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वही उनकी मौत हो गई. हालांकि जांच के बाद उनके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था. पार्थिव शरीर को भारत ले जाने के बाद प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS की इस बाइक ने कातिलाना लुक से ग्राहकों का मोह लिया मन, मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, कीमत भी है कम

0

TVS Apache RTR 160 : मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की कई बाइक मौजूद है, जिसे ग्राहकों से काफी प्यार मिल रहा है. इन बाइक्स में कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं ये अच्छा खासा माइलेज भी ऑफर करती है. जी हां! दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) है. इस बाइक में 159.7 सीसी का इंजन मिलता है और ये 61केएमपीएल का माइलेज देती है.

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

कीमत भी है बजट में

आपको बता दे टीवीएस नाम अपाचे आरटीआर 160 को तीन वेरिएंट में पेश किया है इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हैं जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 1.5 लाख रुपए देने होंगे. इसके अलावा कंपनी इसपर फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है, जिसका लाभ उठाकर आप इसे सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.

TVS Apache RTR 160 : इंजन और रेंज

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन की तो आपको बता दें, इसमें 159.7cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8बीएचपी की पावर और 13.85 एमएम का टॉक पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. ये बाइक 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. टीवीएस आरटीआर 160 का वजन 138 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का है.

ये भी पढे़ : तूफानी अंदाज में इस दिन धमाका करने आ रही Royal Enfield Himalayan 452, जानें फीचर्स

TVS Apache RTR 160 : इन फीचर्स से है लैस

आपको बता दे अपाचे आरटीआर 160 में SmartXonnect के साथ वाइस एसिस्ट फंक्शन दिया गया है. नई एलइडी हैडलाइट के साथ एलइडी डीआरएल जबकि पीछे की तरफ एलईडी टेल लाइट मिलती है इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ सक्षम पूर्ण, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीपर क्लास, डुएल चैनल एबीएस आदि दिया गया है. बता दें, बाइक में तीन राइडिंग मोड – रेन, अर्बन और सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है.

आकर्षक लुक के साथ आती है ये

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में रेड और ब्लैक कलर के ऑयल व्हील्स मिलते हैं. वहीं इसका सीट काले और लाल रंग की है. इसके अलावा बाइक को नया पैटर्न पर डिजाइन किया गया है. इसमें एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर उपलब्ध कराया गया है जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिली है.

इन बाईकों को देगी टक्कर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 घरेलू बाजार में बजाज पल्सर एनएस 160, पल्सर एन 160, हीरो एक्सट्रीम 160 जैसे बाईकों को टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OLA S1 Pro या फिर Ather आपके लिए कौन सा EV Scooter बेस्ट, जानें कंपैरिजन

0

OLA S1 Pro VS Ather 450X : इन दिनों टू व्हीलर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई डिमांड पर हैं। इसी सेगमेंट में दो धाकड़ ईवी स्कूटर OLA S1 Pro और Ather 450X. ओला महज 18 मिनट में चार्ज हो जाता है। वहीं,  Ather में 7-इंच का टचस्क्रीन कंसोल इसे अट्रैक्ट्रिव लुक्स देता है। आइए आपको इन दोनों के कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

OLA S1 Pro

यह स्मार्ट स्कूटर बाजार में एक वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में मिलता है। स्कूटर बाजार में 1,39,828 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इसमें 5500 W पावर की मोटर मिलती है। जो 8.5 kW की पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

फास्ट चार्जर से 18 मिनट में चार्ज

यह न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 181 km तक चलता है। इसमें 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर महज 18 मिनट में 75 km तक चलने लायक चार्ज हो जाता है। फुल चार्ज होने के लिए यह स्कूटर कुल छह घंटे का समय लेता है।

Ather 450X

यह डैशिंग लुक्स ईवी स्कूटर 3.7 kWh की धांसू बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें 2.9 kWh बैटरी का ऑप्शन भी ऑफर किया जाता है। इसमें 7-इंच के ग्रेस्केल टचस्क्रीन कंसोल दिया गया है। इसमें 4G LTE कनेक्टविटी और ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में फास्ट चार्जिंग समेत हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर मिलता है।

पांच ड्राइविंग मोड

इसमें पांच ड्राइविंग मोड मिलते हैं। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 98,079 हजार रुपये में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 1,28,443 लाख रुपये में ऑफर किया जाता है। स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं, जो राइडर को आरामदायक सफर देते हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक  दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

तूफानी अंदाज में इस दिन धमाका करने आ रही Royal Enfield Himalayan 452, जानें फीचर्स

0

Royal Enfield Himalayan 452 : ग्राहकों में रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए Royal Enfield ने देश में एक और गाड़ी के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. जी हां! आपको बता दें काफी लंबे समय से Royal Enfield के Himalayan 452 की लॉन्चिंग को लेकर खबरें सामने आ रही है लेकिन कम्पनी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी. लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि इटली में होने वाले शो EICMA 2023 में इसे पेश किया जा सकता है. वहीं, अगले महीने तक इसे लॉन्च भी कर दिया जायेगा. हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Royal Enfield Himalayan 452
Royal Enfield Himalayan 452

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये बाइक 2.6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आ सकती है. हालंकि कीमतों में फेरबदल भी होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

Royal Enfield Himalayan 452 : इंजन

Royal Enfield Himalayan 452में 451.63cc, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 39.47bhp की पावर जेनरेट करेगा. बाइक के मोटर को 6 स्पीड गियरबॉक्स के कनेक्ट किया जायेगा. वहीं, बाइक के फ्रंट में USD Fork और रियर में Mono Shock देखने को मिल सकता है. वहीं, उबर खाबड़ रास्तों से निपटने के लिए नई एडवेंचर बाइक में 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक व्हील देखने को मिलेगा. ब्रेकिंग को ड्यूल चैनल एबीएस के साथ कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया जाता है, जिससे राइडर का सफर आरामदायक हो.

मिलेंगे ढेरों फीचर्स

आपको बता दें, आगामी रॉयल एनफील्ड के हिमालयन 452 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. स्पाई तस्वीरों को देखकर इसके कई फीचर्स का अंदाजा भी लगाया जा चुका है. इसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी ब्लिंकर्स, एलईडी टेल लाइट्स आदि मिलेगा. वहीं, इसे टॉप बॉक्स और साइड बॉक्स भी दिया जायेगा. बता दें, इस बाइक को 1 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield  की इस बाइक की टॉप स्पीड 110 kmph, महज 15 सेकंड में पकड़ती है स्पीड

0

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड नाम लेते ही इसे चलाने के लिए दिल में गुदगुदी होने लगती है। हर किसी का इस बाइक का लाइफ में एक बार खरीदना सपना होता है। कंपनी भी हर वर्ग और लोगों की जरूरत के हिसाब से बाइक ऑफर करती है। इसी कड़ी में डेली यूज के लिए कंपनी का एक धाकड़ मॉडल है Royal Enfield Bullet 350.

न्यू BS6 इंजन और 20.2 bhp की पावर

कंपनी की यह स्ट्रीट बाइक है, जिसे सिटी की स्मूथ सड़कों, खराब रास्तों दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में न्यू BS6 इंजन है और यह दमदार बाइक सड़क पर 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह हाई स्पीड बाइक है। बाइक की टॉप स्पीड 110 kmph की है। यह बाइक महज 15 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

आते हैं तीन वेरिएंट

Royal Enfield Bullet 350 में फिलहाल तीन वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसमें अट्रैक्टिव 5  कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 1,73,562  लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस भारी-भरकम दिखने वाली बाइक में कुल केवल 195 kg का वजन है। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए बड़ा 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक

Royal Enfield Bullet 350 में का टॉप वेरिएंट 2,15,801 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह धांसू बाइक 349 cc पावरफुल इंजन के साथ आती है। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में सुरक्षा के लिए एडिशनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो टायर फिसलने की स्थिति में राइडर को उसे कंट्रोल करने में मदद करता है।

बाइक में सिंगल पीस सीट

Royal Enfield Bullet 350 में राउंड हेडलैंप के साथ क्रोम का यूज किया गया है। इसमें आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह बाइक बेहद आरामदायक सस्पेंशन के साथ आती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नए चार्मिंग लुक के साथ Aprilia SR 125 ने मचाया धमाल,पावरफुल इंजन से TVS Ntorq को चटाएगी धूल

0

Aprilia SR 125 : क्या आप भी स्कूटर में पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आकर्षक लुक वाला स्कूटर तलाश कर रहे हैं? अगर हां! लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसमें ये सभी गुण एक साथ सभी मिलेंगे तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको Aprilia India के स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे आप देखते ही खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे. खास बात ये है कि इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए से भी कम है.

Aprilia SR 125
Aprilia SR 125

दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Aprilia SR 125 है. कंपनी ने इसे 1,24,848 रुपए की कीमत (एक्स शोरूम) पर पेश किया है. हालांकि इसका ऑनरोड कीमत 1,44,531 हो जाती है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको ये चार रगों – व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रे में मिलेगी.

Aprilia SR 125 : इंजन और रेंज

इस स्कूटर में 124.45cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड (BS6) इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7700आरपीएम पर 9.7बीएचपी की पावर और 6000आरपीएम पर 9.70एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, माइलेज की बात करें तो आपको बता दें, ये 38.5केएमपीएल का रेंज देगी.

ये भी पढे़ : bajaj platina 110 vs honda sp 125 में देखें आपके लिए कौन सी बाइक है फुल पैसा वसूल,फीचर्स में किसका है बोलबाला

इन खूबियों से है लैस

Aprilia SR 125 में एक एलईडी हेड लाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि देखने को मिलता है. जबकि SRX 125 के समान इसमें डिजिटल डिस्प्ले, टकोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ऑडोमीटर, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर, फ्यूल इकोनॉमी इंडिकेटर, इंजन टेंपरेचर आदि की सुविधा प्रदान कराई गई है. हालांकि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

इन स्कूटर्स को देगी टक्कर

आपको बता दें, Aprilia SR 125 भारतीय मार्केट में TVs Ntorq 125, Hero Maestro 125, Yamaha Ray ZR 125 आदि को जोरदार टक्कर देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें