ICC World Cup: दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच आज सातवां वार्मअप मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जाएगा. विश्वकप से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह अभ्यास मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. दोनो ही टीमें इस मुकाबले में अपनी कमियों को पूरा करना चाहेगी. आपको बता दें साउथ अफ्रीका का पहला अभ्यास मुकाबला रद्द हो गया था.
जानें मौसम का हाल
मौसम की बात करे तो तिरुवनंतपुरम में मौसम लगातार खराब चल रहा है. मुकाबले के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे. वहीं इस मुकाबले में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें तिरुवनंतपुरम में बारिश के कारण पहले दो मुकाबले रद्द किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: अंतिम समय में रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड का मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा
पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. शुरुआती समय में इस पिच पर ओपनिंग बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. वही शुरुआती ओवरों के बाद बॉल सीधा बल्ले पर आएगी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.
किसका पलड़ा भारी
आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका का पहला अभ्यास मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा पहले वार्मअप मुकाबले में जीत दर्ज की है. गौरतलब हो के दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार मुकाबला खेला था. हालाकि साउथ अफ्रीका को विश्वकप से पहले दो बड़ा झटका लगा है. दरअसल एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगला चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गाएं है.
न्यूज़ीलैड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान) (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड मिलर, रासी वैन डेर-डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें