Asian Games में भारत ने मेडल्स की झड़ी लगा दी है. भारत ने आज 11वें दिन भी खूब मेडल्स जीतें. एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का अबतक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा हैं. वहीं आज भारत को जैवलिन थ्रो में एक गोल्ड और एक रजत प्राप्त हुआ. दरअसल भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने फिर एक बार देश का नाम रौशन किया. नीरज ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत देश को फिर से गौरवान्वित किया.
नीरज ने रचा इतिहास
Divided by disciplines, united by #TeamIndia 💙💙
— Sony LIV (@SonyLIV) October 4, 2023
𝐍𝐞𝐞𝐫𝐚𝐣 𝐂𝐡𝐨𝐩𝐫𝐚, 𝐊𝐢𝐬𝐡𝐨𝐫𝐞 𝐉𝐞𝐧𝐚 & the Men’s 4x400m relay team shared their happiness together after the gold-rush 🥇🥇#HangzhouAsianGames #AsianGames2023 #AsianGames #Cheer4India #SonyLIV pic.twitter.com/Ow79YJeD35
नीरज चोपड़ा के इस गोल्ड मेडल के साथ भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल आया. ओलंपिक गोल्ड मेडल चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए हैं. एशियन गेम्स के इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था के नीरज जेना किशोर से पिछड़ रहें थे. लेकिन नीरज ने गेम में जबरदस्त वापसी की और अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया. नीरज ने चौथी बार प्रयास में 88.88 मीटर तक भला फेंका. इसके साथ ही नीरज ने अपने नाम गोल्ड मेडल किया. वही अच्छी बात यह रही के भारत के ही हाथों में रजत पदक आया. भारत के जेना किशोर ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए सिल्वर पदक जीता.
ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन
सिल्वर भी भारत की झोली में
GOLD & SILVER for #TeamIndia – NEVER BEFORE in #Javelin 💥🙌
— Sony LIV (@SonyLIV) October 4, 2023
Neeraj Chopra & Kishore Jena – take a bow, you have made our hearts #BleedBlue 💙#Cheer4India #HangzhouAsianGames #AsianGames #SonyLIV | @Neeraj_chopra1 @Kishore78473748 pic.twitter.com/SqEzxRugrH
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पहली बार में 82.38 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं इसके बाद नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 84.94 मीटर दूर भाला फेंका. गौरतलब हो के नीरज का एक प्रयास खराब तकनीक की वजह से अमान्य करार दिया गया. वहीं जेना ने अपने पहले प्रयास में 81.26 मीटर दूर भाला फेंका. उसके बाद दूसरे प्रयास में 79.76 मीटर दूर भाला मारा. ऐसे भारत की झोली में गोल्ड के साथ सिल्वर मेडल भी आया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें