Home Blog Page 264

पपीता का पत्ता डेंगू मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद, 24 घंटे में दिखेगा असर, जानें

Use of Papaya leaves in Dengue: बरसात के दिनों में डेंगू अपना आशा दिखाना शुरू कर देती है. हालांकि यह एक गंभीर वायरल संक्रामक बीमारी है जो एक खास तरह मच्छर के काटने से होती है. इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं अभी तक अपने पपीता के सेवन से डेंगू संक्रमण से छुटकारा जरूर सुना होगा लेकिन पपीता के पत्ते से भी डेंगू संक्रमण का इलाज संभव है.

कैसे होगा पपीता के पत्ते से इलाज

पपीता के साथ-साथ पपीता के पत्ते में भी एंटीऑक्सीडेंट के तत्व पाए जाते हैं. जो डेंगू के लक्षणों को ठीक करने के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं. पपीते के पत्तों में विटामिन A,B,C और K के गुण पाए जाते हैं, जिसके सेवन से कई बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. पपीता के पत्ते के जूस के सेवन से डेंगू संक्रमण को खत्म किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: गर्म पानी का रोजाना सेवन पेट सहित इन बीमारियों के लिए कमाल का है उपाय, जानें

कैसे तैयार करें पपीता के पत्ते का जूस

• चार-पांच पत्तों को साफ पानी में अच्छे तरीके से धो लें.

• एक गिलास पानी के साथ उन पत्तों को अच्छे से उबाल लें.

• पानी को लंबे समय तक उबालने के बाद अच्छे तरीके से छान लें.

• हल्का गुनगुना होने के बाद आसानी से सेवन किया जा सकता है.

कैसे फैलता है डेंगू संक्रमण

संक्रमित मच्छर जिस व्यक्ति को काटता है उसे डेंगू हो जाता है उसके बाद डेंगू (Dengue) से ग्रसित व्यक्ति को जब कोई भी मच्छर काटता है तो हम मच्छर भी डेंगू से संक्रमित हो जाता है. एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे संक्रमित मच्छर तक यह संक्रमण पहुंच जाता है. इस दौरान संक्रमित व्यक्ति को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे ये Bluetooth Earbuds, एक बार के चार्ज में 7 दिनों की छुट्टी

0

Bluetooth Earbuds Discount: आज के समय में ब्लूटूथ इयरबड्स (Bluetooth Earbuds) लोगों के लिए एक शौक बन चुका है. एक समय लोगों के हाथों में एयरफोन हुआ करता था. उसके बाद ब्लूटूथ आया इसके बाद अब वायरलेस ब्लूटूथ और ब्लूटूथ इयरबड्स आ चुके हैं. आप भी इयरबड्स के शौकीन हैं और खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही इयरबड्स लेकर आए हैं.. जिन पर कंपनियां इस अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में 48% यानी 2000 का इयरबड्स केवल 800 से 1000 रूपये में ऑफर कर रही है.

Noise Newly 

• यह boAt कंपनी का इयरबड्स से जो बेहतर और दमदार म्यूजिक के लिए जाना जाता है. लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है और इस कंपनी ने 5.3 ब्लूटूथ वर्जन के साथ अपडेट किया है. इसे आप एक बार के चार्ज में 48 घंटे आसानी से चला सकते हैं. इसकी कीमत 1199 रुपए है. हालांकि, ये कीमत अमेजॉन पर चल रहे ऑफर के अनुसार बताई गई है.

ये भी पढ़ें : Samsung ने खोला पिटारा, महज 6,499 रुपए में दे रहा ये धांसू कैमरा वाला फोन, फटाक से करें ऑर्डर

Boult Audio Z25

• लोगों के बीच ब्लूटूथ इयरबड्स के लिए सबसे प्रसिद्ध कंपनी नॉइस वॉयरलैस इयरबड्स है. जिसे कंपनी केवल 999 रुपए के साथ ऑफर कर रही है इसमें कंपनी 50 घंटे चलने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है. कंपनी इसमें लगी बैटरी को लेकर दावा करती है कि इसे आप केवल 10 मिनट में चार्ज कर सकते हैं.

boAt Immortal 141 TWS

• इस वॉयरलैस इयरबड्स को आप एक बार चार्ज में आसानी से 32 घंटे चला सकते हैं. इसमें 13mm के बड़े ड्राईवर दमदार बेस वाले स्पीकर दिए गए हैं. इसे चार्ज करने के लिए आपका 10 मिनट का समय लगेगा. वहीं इयरबड्स की कीमत 2,999 रुपए है. लेकिन अमेजॉन पर चल रहे हैं ऑफर में आप इसे 898 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

नोट:- इस आर्टिकल में बताई गई कीमत ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइड अमेजन से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan दावा नहीं कर रहा है. और ये खबर उसी समय लिखी गई थी. हालांकि, कीमत में कभी भी बदलाव हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: भारत के सामने 200 के अंदर फुस्स हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम, इस गेंदबाज ने तोड़ी कमर

0

ICC World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला भारत के शहर चेन्नई में हो रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनो पर सिमट गई. इस मुकाबले में स्पिनर्स ने काफी अहम जिम्मेदारी संभाली और विश्वकप के इस बड़े मुकाबले को जीत की रह पर ले गई.

शुरुआत में भी मिला था झटका

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका शुरुआती समय में लगा. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्श बेहरबसास्ते में पवेलियन लौट गए. मार्श के बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. वार्नर ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए तो वहीं स्मिथ ने 71 गेंदों में 46 रन जड़ा. लेकिन यह साझेदारी महज 74 रन तक ही चल पाई. पहले वार्नर आउट हुए और फिर उसके बाद स्मिथ ने पवेलियन का रास्ता नापा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन और मैक्सवेल भी कुछ खास नही कर पाएं.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने दोहराया इतिहास, सस्ते में निपटे सभी ओपनर्स

बल्लेबाज़ों को हुई परेशानी

मैक्सवेल ने 25 गेंदों में महज़ 15 रन बनाया. वहीं लाबुशेन ने 41 गेंदों में 27 रन जड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाल नही पाई और टीम बेहद कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई. दरअसल चेन्नई की यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई. बल्लेबाज़ों को इस पिच पर खूब परेशानी का सामना करना पड़ा. इस पिच पर तेज गेंबाजों को कुछ खास मदद नही मिली.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Health Tips: गर्म पानी का रोजाना सेवन पेट सहित इन बीमारियों के लिए कमाल का है उपाय, जानें

Hot Water Intake: यदि आप रोजाना गुनगुने पानी का सेवन करते हैं तो आपके शरीर का तापमान बढ़ जाता है. तापमान बढ़ने के कारण शरीर से पसीना भी आने लगता है. गर्म पानी के सेवन से रक्त प्रभावित तेज हो जाता है. रक्त के तेज़ प्रवाह के कारण मांसपेशियों में दर्द को आराम मिलता है. इसके रोजाना सेवन से हाथ की समस्या भी ठीक हो जाती है. आइए जानते हैं कुछ बीमारियों के बारे में जिनको गर्म पानी के सेवन से ठीक किया जा सकता है.

Hot Water Intake
Hot Water Intake

गुनगुने पानी से दूर होती है ये बीमारियां

• गले की खराश: गले की खराश को दूर करने के लिए हल्के गुनगुने पानी के गल्ला से राहत पाया जाता है.

• सर्दी खांसी और जुकाम: खांसी और जुकाम के दौरान भी गर्म पानी से नहाने या उसकी सेवन से राहत मिलता है.

• मजबूत पाचनतंत्र: गर्म पानी आंतों में जकड़न को खत्म कर अनावश्यक तत्वों को मलद्वार के रास्ते बाहर निकाल देता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है.

• मांसपेशियों के दर्द से राहत: गर्म पानी से रक्त संचार तेजी से होता है जिससे मांसपेशियों के दर्द को आराम मिलता है.

• हार्ट अटैक का कम खतरा: शरीर में तेजी से रक्त संचार के कारण हार्ट अटैक का खतरा भी काम हो जाता है.

• कब्ज से राहत: पेट में कब्ज और दस्त की समस्या के दौरान भी गर्म पानी का सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से 2 से 3 घंटे बाद राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: पनीर का अत्यधिक सेवन आपकी सेहत को कर सकता है कमजोर,जानें कारण और बचाव

• ब्लड शूगर लेवल नियंत्रण: गर्म पानी के साथ शहद मिलाकर पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.

• वजन कम करना: वजन कम करने के लिए गर्म पानी में नींबू और शहर का सेवन करना सबसे लाभकारी माना जाता है.

ज्यादा गर्म पानी का सेवन पहुंचा सकता है नुकसान

यदि आप तेज गर्म पानी का सेवन करते हैं तो वह आपके किडनी और हार्ट पर बुरा असर डाल सकता है. क्योंकि गर्म पानी के सेवन से शरीर में तेजी से रक्त का प्रवाह होता है. तेजी से रक्त प्रवाह के कारण हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है. यदि आप हार्ट, शुगर या ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो आपको हल्के गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel Attack: इजरायली सेना ने 250 आतंकियों को किया ढेर,लेबनान ने इजरायल पर बोला हमला 

0

Israel Attack: फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने कल यानी शनिवार की तड़के सुबह इसराइल पर बड़ा हमला बोल दिया था. हमास के एक नेता के मुताबिक उसने एक साथ कल सुबह ही 5000 से ज्यादा रॉकेट इसराइल पर दागे थे. अभी तक इजराइल में हमास के हमले के कारण 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में रहने वाले 250 लोगों की मौत होने का अनुमान जताया जा रहा है.

जर्मनी की युवती के अर्धनग्न शव के साथ की परेड 

इन हमलों के बीच हमास के आतंकवादियों द्वारा मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर और वीडियो आ रही हैं. बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में रहने वाली जर्मनी की एक महिला के अर्धनग्न शव सबको खुले ट्रक पर रखकर परेड की है. इसके बाद उस महिला की मां ने हमास से कहा है कि वह उसके शव को वापस कर दे.

ये भी पढ़ें : भूटान घुमाने के लिए IRCTC ने ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज किया शुरू,8 दिन रहने का मिलेगा मौका

हमास ने इजरायली महिलाओं,बच्चों और बुजुर्गों का किया अपहरण

जानकारी मिल रही है कि हमास के आतंकवादियों द्वारा इजराइल के कई नागरिकों जिनमें बुजुर्ग,महिलाएं,बच्चे शामिल हैं उनका अपहरण कर लिया गया है और गाजा में उन्हें कैद कर दिया गया है.इजराइल में अब तक 2000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. 

गाजा पट्टी को मलवे में कर देंगे तब्दील 

इसराइल के प्रधानमंत्र ने हमास के सभी ठिकानों को नष्ट करने की बात कही है और उन्होंने गाजा के आम लोगों से शहर को छोड़कर जाने को कहा है जिससे कि आम लोगों को इजरायल की कार्रवाई में कोई नुकसान ना हो. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इजरायल हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए करके ही युद्ध को समाप्त करेगा और गाजा पट्टी को मलवे में तब्दील कर देगा.

लेबनान का उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला हमास का दे रहा साथ 

इसराइल के लिए चिंता की बात यह है कि हमास के समर्थन में अब लेबनान उतर आया है लेबनान के उग्रवादी संगठन आतंक ने इजरायल सीमा पर रॉकेट दागे हैं. बता दें  हिजबुल्ला को लेबनान और ईरान का समर्थन प्राप्त है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पनीर का अत्यधिक सेवन आपकी सेहत को कर सकता है कमजोर,जानें कारण और बचाव

Paneer Side Effects: शादी, विवाह या पार्टियों में पनीर का सेवन ज्यादा मात्रा में कर लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाता है. कई लोगों को पाचन संबंधित समस्याओं के साथ सीने में तेज जलन और पेट दर्द की समस्या का सामना भी करना पड़ता है. ज्यादा पनीर के सेवन से एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है. आइए जानते हैं पनीर के सेवन के बाद होने वाले समस्याओं और उनसे निदान के बारे में…

ज्यादा पनीर के सेवन से होने वाले नुकसान

पनीर का सेवन स्वास्थ्य के लिए कोई मामलों में लाभदायक होता है लेकिन कभी-कभी ज्यादा मामला में सेवन करना कोई तरह की बीमारियों को बुलावा भी दे देता है. ज्यादा पनीर के सेवन से कुछ इस तरह की परेशानियां हो सकती हैं

• दस्त की समस्या होने लगती है.
• ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है.
• शरीर का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है.
• शरीर का रक्तचाप बढ़ सकता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: एलर्जी और बंद नाक की परेशानी अब चुटकियों में हो जाएगी गायब, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

पनीर के सेवन से होने वाले फायदे

• पनीर के सेवन से शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.
• पनीर में पाया जाने वाला कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
• पनीर में पाया जाने वाला सेलेनियम एंटी ऑक्सीडेंट शरीर को लंबे समय तक स्वस्थ रखने का काम करता है.

इन बीमारियों के लिए रामबाण है पनीर

• कमजोरी से राहत दिलाता है.
• ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है.
• पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है.
• ब्लड शुगर लेबल कंट्रोल करता है.
• रक्तचाप को नियंत्रित करता है.
• कैंसर से पीड़ित मरीजों को लड़ने की ताकत देता है.
• त्वचा पर चमक बरकरार रहती है.
• बालों को मजबूत और घना बनाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung ने चुपके से लॉन्च किया सबसे सस्ता Tablet,कम बजट वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन

0

Samsung galaxy Tab A9 Plus: सैमसंग ने अपना एक और धांसू टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 (Samsung galaxy Tab A9 Plus) मार्केट में लॉन्च कर अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में लोगों के लिए ऑफर कर रही है. इस टैबलेट को कंपनी ने 8.7 इंच का डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन 800×1340 के साथ डुएल स्पीकर और 3D साउंड सपोर्ट के साथ पेश किया है. अब तक कंपनी की S23 FE स्मार्टफोन और S9 FE और S9 Plus FE नाम से टैबलेट लॉन्च हो चुके हैं. वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी Tab A9 मार्केट में तहलका मचाने के लिए आ चुका है जो Tab A8 का अपडेट वर्जन है. आइए इसके कीमत और बैटरी बैकअप के बारे में जानते है.

Samsung Galaxy Tab A9 Plus
Samsung galaxy Tab A9 Plus

Samsung galaxy Tab A9+ के स्पेसिफिकेशन

• कंपनी ने इसमें 1920 * 1200 WQXGA LCD डिस्प्ले दिया है. जो 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

• कंपनी का यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड है.

• इसमें कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

• लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 7040 mAh की बैट्री पैक जोड़ा है.

• कंपनी ने इसमें अलग से फीचर्स वाईफाई और 510 ग्राम वेट के साथ 6.99 के थिकनेस से लैस किया है.

ये भी पढ़ें: Samsung ने खोला पिटारा, महज 6,499 रुपए में दे रहा ये धांसू कैमरा वाला फोन, फटाक से करें ऑर्डर

Samsung galaxy Tab A9 Plus Price

• कंपनी के 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 20,999 है.

• कंपनी की 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 22,999 रुपए है. हालांकि या 5G ऑप्शन में है.

नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से लिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एलर्जी और बंद नाक की परेशानी अब चुटकियों में हो जाएगी गायब, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Seasonal Allergies: बंद नाक और एलर्जी एक ऐसी समस्या है जिसके होने के बाद इंसान को कुछ भी करने का मन नहीं करता है. इससे ग्रसित व्यक्ति चैन की नींद भी नहीं ले पता है. इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिनके सहायता से नाक बंद और एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

छुटकारा के लिए ट्राई करें ये उपाय

• गर्म पानी: एलर्जी और नाक बंद की समस्या के दौरान यदि आप गर्म पानी से स्नान करते हैं तो नाक बंद की समस्या से राहत मिलती है.

• शहद का सेवन: शहद को गर्म पानी के साथ मिलाकर सेवन करने से भी बंद नाक से छुटकारा पाया जा सकता है.

• नींबू चाय: नींबू चाय के सेवन से नाक बंद और एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है. इस दौरान शहद और घी का भी प्रयोग किया जा सकता है.

• सूप: सूप में यदि आवश्यक पोषक तत्व का सही तरीके से इस्तेमाल किया गया हो तो नाक बंद और एलर्जी के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है.

• सरसों का तेल: सर्दी के दौरान सरसों तेल को नाक में लगाने से राहत मिलती है. खाने में सरसों तेल का ज्यादा मात्रा में सेवन नुकसान पहुंचा सकता है.

• तुलसी पत्ते: तुलसी के पत्तों में विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं जो खांसी, सर्दी और बंद नाक से छुटकारा दिलाती हैं.

• गर्म पानी और अदरक: पानी के साथ अदरक को गर्म करने के बाद सेवन से बंद नाक से राहत पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: छोटे बालों से है परेशान तो इन ड्राई फ्रूट्स के सेवन से होंगे गजब के फायदे, जानें

एलर्जी के सामान्य लक्षण

• खुजली
• सूजन
• त्वचा में लालीपन
• त्वचा का फटना
• सूजन

नाक बंद के लक्षण

• सांस फूलना
• गले में खराश
• नाक में सूजन
• नाक से बार-बार पानी आना
• आंखों का लाल होना

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

राजस्थान-पंजाब को Indian Railways का तोहफा, इस नई ट्रेन का किया ऐलान,देखें रूट और टाइमिंग 

0

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और यात्रा को आसान बनाने के लिए नई-नई सुविधाओं की शुरुआत नई-नई सुविधाओं और ट्रेनों की शुरुआत करती रहती है. इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे ने बीकानेर से अमृतसर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन का ऐलान कर दिया है.यह ट्रेन बीकानेर से अमृतसर के लिए सप्ताह में 1 दिन चलाई जाएगी. आइए इस ट्रेन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इस दिन से होगी शुरू

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 12 अक्टूबर 2023 से शुरू किया जाएगा. इसके बाद यह 13 अक्टूबर से वापसी में बीकानेर के लिए आएगी. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद इस रूट के लाखों यात्रियों को बहुत फायदा होगा.

ये भी पढ़ें :IRCTC दे रहा है कंबोडिया और वियतनाम घूमने का बेहतरीन मौका,कम खर्चे लूट सकेंगे पूरे मजे,देखें डिटेल 

टाइमिंग 

इस ट्रेन बीकानेर से अमृतसर तक चलने वाली इस ट्रेन का नाम बीकानेर अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस रखा गया है. ट्रेन की गाड़ी संख्या 14719 है. सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को यह ट्रेन बीकानेर से 3 बजे चलकर शुक्रवार अगले दिन अमृतसर 7.15 पर पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी के लिए  सुबह लगभग 8:10 बजे अमृतसर से चलेगी और लगभग रात को लगभग 1:00 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी.

ये होंगे स्टॉपेज

इस ट्रेन का स्टॉपेज जिन स्टेशनों पर दिया गया है उनमें लालगढ़,लुनकसर,महाजन,अरजनसर,महाजन,सूरतगढ़,जेतसर,राय सिंह नगर,श्री करनपुर गजसिंहपुर,केसरी,सिंहपुर,श्रीगंगानगर,अबोहर, फाजिल्का, जलालाबाद,गुरु हर सहायपुर,फिरोजपुर कैंट जगराओं,मोगा,लुधियाना,जालंधर सिटी,व्यास होते हुए अमृतसर होते हुए जाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp जल्द ला रहा सर्चबार फीचर्स, जानें कैसे करेगा काम

0

WhatsApp New Update: आज के समय में व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और मजबूत करने के लिए समय-समय पर नए अपडेट रोल आउट करती है. हाल के दिनों में कंपनी नेम लोगों के लिए चैनल क्रिएट का फीचर लॉन्च किया इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा एक्टर क्रिकेटर जैसे लोगों से जुड़ सकेंगे. लेकिन इस बीच कंपनी ने एक नया फीचर प्रोग्राम अपडेट किया है. तो आइए इसके बारे में जानते है..

दरअसल, Wabetalnfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट अपडेट के साथ एक नया टाइप सर्च बार फीचर प्रोग्राम लाने जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप अपने आसानी से स्टेटस अपडेट के साथ-साथ चैनल का भी पता लगा सकेंगे. फिलहाल अभी के लिए केवल कुछ सर्च बर बीटा स्टेटस के लिए ही सीमित किए गए हैं. लेकिन आने वाले समय में व्हाट्सएप भी इस फीचर को रोल आउट करने की तैयारी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp चैनल पर नहीं आ रहा मजा, तो ऐसे करें डिलेट,जानें

कैसे काम करता है सर्चबार अपडेट

• रिपोर्ट की माने तो अपडेट्स टाइप के अंदर ही सर्चबार का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है.

• इस फीचर की मदद से आप फॉलो किए गए चैनल और नए चैनल की खोल आसानी से कर पाएंगे.

• इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से जाकर व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर लेना होगा..

• यह सुविधा यूजर्स के लिए खासकर स्टेटस अपडेट के लिए रोल आउट किया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल