Aamir Khan Upcoming Film : दंगल, पीके और 3 इडियट्स जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता ‘आमिर खान‘ (Aamir Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर ने बॉलीवुड में कई सफल फिल्म किए हैं. इन्हें लास्ट टाइम पिछले साल आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. जिसमें इनके अपोजिट ‘करीना कपूर’ नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. जिसके बाद ‘अमीर’ किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. हालंकि, ‘आमिर खान’ को चाहने वाले इनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब कही न कही खत्म होते दिख रहा है.
Aamir Khan Upcoming Film
बता दे, आमिर खान ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने कहा कि “ मैंने अभी तक इस फिल्म के बार में ज्यादा कुछ तो नहीं कहा है और अभी भी अधिक नहीं कह पाऊंगा, लेकिन मैं इसकी टाइटल बता देता हूं. मेरी अगली फिल्म का टाइटल “सितारें जमीं पर” होगा. आपको मेरी फिल्म तारें जमीं पर तो याद होगी क्योंकि इसका कनेक्शन इसी फिल्म से है. हालांकि, फिल्म “तारे जमीं पर” एक इमोशनल मूवी थी लेकिन ये आपको रुलाने के साथ साथ हंसाएगी भी.
ये भी पढे़ : SRK की फिल्म गिरी मुंह के बल, 2 करोड़ भी नहीं कमा पा रही है अब ‘Jawan’, जानें फिल्म की टोटल कमाई
आगे उन्होंने कहा कि ‘ हमने इस फिल्म का नाम काफी सोच समझकर रखा है क्योंकि हम सभी में कोई न कोई कमी जरूर होती है और हम इसी थीम पर आगे बढ़ेंगे. ये फिल्म एक 9 साल के बच्चे की कहानी बताएगी जिसके खुद के बहुत प्रॉब्लम्स है. वहीं, अमीर फिल्म में एक स्पोर्ट्स कोच के किरदार में नजर आ सकते हैं.वही ये फिल्म कब तक आएगी इसकी जानकारी एक्टर ने नहीं दी है.
अमीर की पिछली फिल्म रही फ्लॉप
शायद आपको याद हो कि बीते कुछ समय पहले ही आमिर ने घोषणा किया था कि वे सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस करेंगे. वहीं, अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ की वजह से सुर्खियों में बने हैं. बता दें, अभिनेता अंतिम बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी में नजर आए थे. हालंकि, दशकों को इनका किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें