Home Blog Page 203

World Cup 2023 IND vs NZ: अय्यर ने लिया ज़बरदस्त कैच, फील्डिंग कोच से इस चीज की कर दी मांग

0

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का 21वां मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड दोनो के लिए बेहद खास है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत के गेंदबाजों ने पावरप्ले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को जकड़ कर रखा. वहीं इसी दौरान दो तेज़ गेंदबाजों ने विकेट भी झटके हैं.

अय्यर ने पकड़ा तगड़ा कैच

भारत का पहला विकेट तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिया. सिराज ने डेविड कन्वे को चलता किया. वहीं कन्वे का कैच भारत के घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लिया. अय्यर ने उड़ कर डेविड का विकेट लपका. वहीं इस कैच के बाद भारत के घातक फील्डर अय्यर का जश्न खूब वायरल हुआ है. दरअसल अय्यर ने कैच पकड़ फील्डिंग कोच की ओर मेडल का इशारा किया. दरअसल भारतीय टीम में हर मुकाबले के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल ड्रेसिंग रूम में दिया जाता है.\

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”

इस चीज की करी मांग

भारत की फील्डिंग इस पूरे विश्वकप में सबसे शानदार रही है. कैच पकड़ने के मामले में भी भारत सबसे अच्छी टीम रही है. वहीं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में जीत के बाद बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया जाता है. पहले में मेडल कोहली को मिला था, फिर दूसरे मैच में शार्दुल को बेस्ट फील्डर चुना गया था. वहीं तीसरे मुकाबले में राहुल को मेडल दिया गया था. और चौथे में भारत के बेस्ट फील्डर रविंद्र जडेजा को चुन गया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

3 बार के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास नहीं है अपनी कार,लेकिन इतने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक,जानें 

0

Raman Singh Net Worth: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है और पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी करना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में 70 सीटों के लिए मतदान होगा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.आइए आपको बताते हैं कि रमन सिंह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं रमन सिंह

आपको बता दें कि रमन सिंह छत्तीसगढ़ के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं उन्हें चावल वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में रमन सिंह अपनी परंपरागत सीट राजानंदगांव से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. रमन सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे मे संपत्ति के बारे में क्या जानकारी निर्वाचन आयोग दी है,आइए आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें :निशा बांगरे की टिकट पर सस्पेंस में कमलनाथ बोले- दिल्ली से होगा फैसला,मनोज मालवे को मिला B फार्म

इतनी संपत्ति के मालिक हैं रमन सिंह और उनका परिवार 

चुनावी में जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास इस समय 4 करोड़ की संपत्ति है रमन सिंह की पत्नी की संपत्ति की बात करें तो वह 1.21 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं. वहीं रमन सिंह के बच्चों के पास 2.53 करोड़ की संपत्ति है.

बैंक खाते में हैं इतने रुपए 

बैंक खाते में रमन सिंह के पास 30 लाख 45 हजार रुपए हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास बैंक में 43 लाख 46000 जमा हैं .रमन सिंह के बच्चों के खातों में 8.89 लाख रुपए जमा है.रमन सिंह के पास सोने – चांदी और हीरे के जेवरात भी हैं. जिनकी कीमत 53 लाख रुपए है वहीं उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ रुपए के जेवरात हैं.

इतना ले रखा है कर्ज 

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इतनी संपत्ति होते हुए भी कर्ज ले रखा है. चुनावी हलफनामे  में दी गई जानकारी के मुताबिक रमन सिंह के ऊपर 21 लाख रुपए का लोन चल रहा है.रमन सिंह के पास अभी भी अपनी खुद के नाम से कोई कार नहीं है. रमन सिंह के पास 41000 रुपए की पिस्टल भी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महिलाएं घर बैठे शुरू करें ये 3 Business, काम के साथ होगी अच्छी कमाई

0

Business Ideas: अगर आप एक घरेलू महिला (ग्रहणी) है. लेकिन आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं. जिसकी मदद से अब घर से ही काम कर महीने का 40 से 50 हजार रुपए कमा सकती हैं. अच्छी बात ये है कि, आपको पैसे इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है. आइए देखते है…

woman
woman

टिफिन सर्विस करें शुरू

अगर आप अपने घर से ही टिफिन सर्विस शुरू करते हैं तो इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकती हैं. इसके लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है. आप शुरू में 10 से 20 टिफिन सर्विस शुरू करें, इसके बाद धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए आप उसे 100 से 200, 200 से 400 आसानी से कर सकती हैं. अगर प्रति टिफिन आप ₹10 की बचत करते हैं तो हर रोज का 4 हजार से 5000 रुपए बचा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे शुरू करें 0 इन्वेस्टमेंट से ये बिजनेस, होगी महीने की मोटी कमाई

सिलाई का करें काम

अगर आप टिफिन का भी काम नहीं कर सकती हैं तो आप अपने ही घर या घर से दूर मार्केट में सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं. इस बिजनेस में आपको दो तरह से फायदा होगा. जिसमें पहले आपकी दुकान पर आने वाले ग्राहक से आप कमा सकते हैं और दूसरा अपने दुकान पर ही सिलाई सेंटर शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती हैं.

YouTube videos बनाएं

आज इंटरनेट का जमाना है और लोग इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर उस पर ब्लॉक पोस्ट कर हर महीने अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसी तरह आप भी अपने हुनर का कद्र करते हुए अच्छी तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर हर महीने अच्छी कमाई कर सकती हैं. या आपके लिए आपकी कमाई का एक बड़ा जरिया बन सकता है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कहीं हाथ से निकल न जाएं ये मौका, इन 3 हैचबैक कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें

0

Festive Offer : क्या आप भी हैचबैक कार लेने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां तो अब राइट टाइम आ गया है. इन दिनों कारों के सेल्स में इजाफा करने के लिए सभी कंपनियां दिवाली ऑफर दे रही है. ऐसे में यदि आप अभी इसे खरीदते हैं तो आपको 60 हजार रुपए तक का छूट मिलेगा. इस लिस्ट में हुंडई से लेकर मारुति सुजुकी तक का नाम शामिल है.

Hyundai Grand i10 Nios (Festive Offer)

भारतीय मार्केट में Hyundai Grand i10 Nios कार को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने इसे 5.84 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 8.51 लाख रुपए रखी गई है. यदि आप इस कर को इस दीवाली खरीदते हैं तो आपको इस पर ₹30000 की नगद छूट, ₹10000 का एक्सचेंज बोनस, ₹10000 का कॉर्पोरेट लाभ मिलेगा. यानी कुल मिलाकर इसे खरीदने पर आपको 50 हजार रुपए की बचत होगी.

ये भी पढे़ : ₹3,583 में घर ले जाएं चमचमाती TVS Sport बाइक, धाकड़ माइलेज से Splendor Plus का करेगी हालत खराब

Maruti Suzuki Celerio

इस दिवाली मारुति सुजुकी अपनी कार Celerio पर ₹59000 तक का छूट दे रही है. जी हां यदि आप इसे त्योहारी सीजन पर खरीदते हैं तो आपको इस पर आपको 35000 रुपए का कैश डिस्काउंट, ₹20000 का एक्सचेंज बोनस, ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा. बता दे सेलेरियो की शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.14 लाख रुपए है. कंपनी की ये कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में आती है और ये 24.97 से 26.68 केएमपीएल का माइलेज देती है.

Renault KWID

इस दिवाली Renault KWID पर 40 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने इस कर को 4.70लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. हालांकि इसके टॉप में वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपए है. इस कार में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे – 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मैन्युअल एसी, की लेस एंट्री आदि. वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर आदि देखने को मिलता है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

व्रत के तुरंत बाद डाइट पर दें खास ध्यान, गैस और एसिडिटी की समस्या से मिलेगी निजात

These Mistakes After Navratri Fast: नवरात्रि उपवास के तुरंत बाद अपने डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए. कुछ लोग पारण के समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनको लंबे समय तक पेट संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पारन के समय डाइट पर कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं व्रत खोलने के तुरंत बाद आपको किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए.

लिक्विड/ पेय पदार्थ है सबसे बेहतर

नवरात्रि में लगातार 9 दिनों तक उपवास रखने के बाद शरीर का ग्लूकोस लेवल डाउन हो जाता है जिसको ठीक करने के लिए हैवी डाइट के बजाय हल्का खाना खाना चाहिए. खासकर लिक्विड पेय पदार्थ का सेवन सबसे अधिक मात्रा में करना चाहिए. उपवास के बाद अलग-अलग तरह के फलों के जूस का भी सेवन किया जा सकता है.

मसालेयुक्त खाद्य पदार्थ नुकसानदायक

उपवास के तुरंत बाद मसालेदार भोजन के सेवन से बचना चाहिए. अत्यधिक मात्रा में आयोडीन युक्त नमक का भी सेवन नहीं करना चाहिए. उपवास के दौरान लंबे समय तक नमक के सेवन न करने से शरीर में आयोडीन की कमी हो जाती है. अचानक से अत्यधिक मात्रा में कच्चे नमक का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है.

इन परेशानियों का करना पड़ता है सामना

उपवास के तुरंत बाद अत्यधिक मात्रा में भोजन गहरी नींद आने लगती है. मसालेदार सेवन से पेट में तेज जलन की समस्याएं होने लगती हैं. तैलिया पदार्थों के सेवन से गैस कब्ज और पाचन तंत्र संबंधित कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं.

हैवी डाइट कई परेशानियों का कारण

नवरात्रि उपवास खत्म होते ही लोग तेल में तले तमाम तरह की चीजों का सेवन करना शुरू कर देते हैं. लंबे समय तक व्रत रखने के बाद अचानक से तैलिय पदार्थों को पेट डाइजेस्ट नहीं कर पता है जिससे पेट में तेज दर्द, गैस, कब्ज, और लूज मोशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में नहाते समय ये गलतियां दिमाग को बना देती हैं खोंखला, पढ़ें बचाव

Instagram पर आने वाले हैं ये कमाल के नए फीचर अब गलती से भी नहीं भूल पाएंगे किसी का बर्थ डे 

0

Instagram Upcoming feature: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स का ऐलान करता रहता है. अब इसी क्रम में इंस्टाग्राम में कुछ और नए फीचर्स का ऐलान किया है यह नए फीचर्स आने वाले दोनों में यूजर्स को देखने को मिलेंगे आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

स्टोरी के अंदर बनेगी लिस्ट

अभी तक इंस्टाग्राम में उन करीबियों की लिस्ट बनाते थे जिनको वह अपनी स्टोरी भेज सकें लेकिन अब इंस्टाग्राम पर स्टोरी के अंदर ही एक लिस्ट बनाने का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा. स्टोरीज के अंदर  अलग-अलग लिस्ट बनाने के ऑप्शन से यूजर यह डिसाइड कर सकता है कि कौन सी स्टोरेज उसके के दोस्तों को जाएं और कौन सी स्टोरी परिवार आदि के लोगों को शेयर की जाए.

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

गलती से नहीं भूल पाएंगे जन्मदिन 

अगर किसी का जन्मदिन आ रहा हो और आपको याद ना हो और फि और फिर उस जन्मदिन को उस डेट पर आप  मुबारकबाद ना दे पाएं जिस दिन वह हो तो आपके करीबी लोग जिनमें दोस्त रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल होते हैं तो वो कभी-कभी नाराज हो जाते हैं. इसलिए इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की याद दिलाने वाला फीचर भी आने वाला है इस फीचर में कंपनी ऐसी चीजों को जोड़ने वाली है जो बार-बार आपको याद दिलाएंगे कि उस दिन आपके खास व्यक्ति का जन्मदिन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023: विश्वकप में बाहर के फैंस के साथ हो रहा बुरा बर्ताव? पहले पाकिस्तान फिर बांग्लादेश के फैन का वीडियो वायरल

0

World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान में विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत लिया था. वहीं इस मुकाबले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे कुछ भारतीय फैंस बांग्लादेश फैंस के साथ बुरा बर्ताव करते दिख रहें हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया में जारी वीडियो में देखा जा सकता है की भारतीय फैंस एक टाइगर टॉय को छड़ते और हवा के उछालते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं इस दौरान स्टेडियम में ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है. वहीं वीडियो में दावा किया जा रहा है की ये टाइगर बगलादेश के सुपर फैन शोएब का है. हालाकि इस वीडियो में शोएब कही नजर नहीं आ रहें हैं. वहीं इसी के दूसरे शॉट में शोएब खड़े दिखाई दे रहें हैं. हालाकि इस वीडियो में ये साफ नहीं है के फैंस शोएब का ही टाइगर फाड़ रहे है या कोई और है.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”

लोगों ने दी सलाह

वहीं BDCricTimeLive ने इस वीडियो को शेयर करते हुआ सपने एक्स अकाउंट पे लिखा “बांग्लादेश के सुपरफैन शोएब अली, जिन्हें ‘टाइगर शोएब’ के नाम से जाना जाता है, को पुणे में भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान भारतीय प्रशंसकों ने परेशान किया. देखिये कैसे उनके टाइगर मैस्कॉट को भारतीय प्रशंसकों ने फाड़ दिया था. घरेलू भीड़ का ऐसा करना ठीक नहीं है.” वहीं कई लोगो ने इस मामले को लेकर भारतीय फैंस को सलाह दी. कई लोगो ने सोशल मीडिया पर कहा के भारतीय फैंस को दूसरे टीम के फैंस के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹3,583 में घर ले जाएं चमचमाती TVS Sport बाइक, धाकड़ माइलेज से Splendor Plus का करेगी हालत खराब

0

TVS Sport : भारतीय मार्केट में 110cc सेगमेंट वाली बाइक की मैक्सी मांग है क्योंकि ये बाइक शहरी सड़कों पर उड़ान भरने के साथ साथ ग्रामीण सड़कों पर भी जबरदस्त कमाल दिखाती है. इसके साथ ही इसे चलाने या मेंटेन करने में भी काफी खर्च आता है. अगर बात की जाएं TVS Sport बाइक की तो आपको बता दें, इसमें आधुनिक फीचर्स के अलावा जबरदस्त रेंज भी मिलता है. वहीं, लुक और माइलेज के मामले में ये हीरो की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्पलेंडर प्लस को टक्कर देती है. ऐसे में यदि आप भी इस बाइक को घर ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन के बार में डिटेल से जान लेना सही होगा.

इन ग्राहकों के लिए है TVS Sport बेस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, TVS Sport एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल है जो उन ग्राहकों के लिए है जो किफायती इंजन और कीमत के साथ हल्की सवारी की चाहत रखते हैं. भारतीय मार्केट में इस मोटरसाइकिल की कीमत 71,661 रुपए (ऑन रोड) है. खास बात ये हैं कि कंपनी ने इसपर ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध कराया है.

ये भी पढे़ : बिना जेब ढीला किए महज ₹85 हजार में खरीदें ₹2.24 लाख की Royal Enfield बाइक, देगी अच्छा माइलेज

जानें आकर्षक फाइनेंस प्लान

जैसा कि मैंने पहले ही बताया की कंपनी के इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 71,661 रुपए है. लेकिन, आपके पास कम बजट है और इसको किस्त पर लेना चाहते हैं तो आप कंपनी को महज 3,583 रुपए की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं. वहीं, बाकी का पैसा 10% की ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 2,458 रुपए ईएमआई देना होगा.

धाकड़ इंजन से देती है स्पलेंडर प्लस को मात

TVS Sport 100 बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि, Hero splendor plus 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है. वहीं, इसकी ऑनरोड कीमत 88,830 रुपए है. जोकि स्पोर्ट से काफी अधिक है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नहीं मिल रहा Ration तो यहां करें शिकायत, घर से बुलाकर दुकानदार देगा राशन

0

Ration Card Complaint: भारत की एक बड़ी आबादी को सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना से जोड़ा गया है. इसके तहत लोगों को राशन कार्ड पर कम कीमत में गेहूं, चावल, तेल, शक्कर जैसे खाद्य सामग्री दी जाती है. लेकिन लोगों को कई बार कोटेदार द्वारा राशन देने से मना कर दिया जाता है. यहां तक की कई बार लोगों को मिलावट राशन दे दिया जाता है.

अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आप इसकी शिकायत (Ration Card Complaint) सीधे सरकार तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. आए जानते हैं आप कैसे शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनाने के लिए मांग रहा कोई अधिक पैसा, तो यहां करें शिकायत

ऐसे करें शिकायत

• अगर आप कम पढ़े लिखे हैं ऑनलाइन वेबसाइट या ईमेल के जरिए नहीं कर सकते हैं तो आप टोल फ्री नंबर 1967 पर सीधे कॉल कर अपनी समस्या को बता सकते हैं.

• इसके अलावा आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर जाकर अपनी समस्या को दर्ज कर सकते हैं. इसके कुछ समय बाद आपको आपकी समस्या का हल मिल जाएगा.

• इसके साथ-साथ आप ईमेल के जरिए भी कंप्लेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको cfood@nic.in पर जाकर दर्ज कर सकते है.

अलग-अलग राज्यों के लिए अलग नंबर

• बिहार के लिए 1800 3456 194
• हरियाणा के लिए 1800 180 2087
• मध्य प्रदेश के लिए 181
• उत्तर प्रदेश के लिए 1800 180 0150
• दिल्ली के लिए 1800 110 841

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 IND vs NZ: 20 साल बाद भारत ने दर्ज की जीत, विराट-शमी ने किया कमाल

0

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला भारत के एचपीसीए के धर्मशाला में हो रहा है. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया. वही फिर से इस मुअबल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चला और उन्होंने टीम को मजबूती प्रदान कराई. इस मुकाबले के साथ भारत ने 5 मुकाबले खेल सब में जीत हासिल की.

कैसी रही पहली पारी

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड के टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. न्यूज़ीलैंड की टीम का 19 रनो पर 2 विकेट गिर गया था. वहीं रविन्द्र और मिचेल ने टीम की पारी संभाली. रविंद्र ने 87 गेंदों 75 रन बनाए. वहीं मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके 5 छक्के लगाएं. इन दोनो की साझेदारी के बाद टीम की पारी संभाल नही पाई. और टीम ने धराधर विकेट गवाना शुरू कर दिए. भारत की और से मोहम्मद शमी ने शानदार 5 विकेट झटके. शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”

भारत ने दर्ज की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत का पहला विकेट 71 रन पर गिरा. 46 रन बना कर रोहित पवेलियन लौट गए. वहीं रोहित के जाने ही गिल भी सस्ते में निपट गए. वहीं श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. वहीं 128 रनो पर 33 रन बना अय्यर भी चले गए. उसके बाद राहुल ने विराट का साथ दिया राहुल ने 27 रनो का योगदान दिया. वहीं टीम को विराट ने संभाले रखा हालाकि विराट शतक से चूंक गए. विराट ने 104 गेंदों में 95 रन बनाए. वहीं जडेजा ने भी 39 रनो का योगदान दिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें