Home Blog Page 204

बिना जेब ढीला किए महज ₹85 हजार में खरीदें ₹2.24 लाख की Royal Enfield बाइक, देगी अच्छा माइलेज

0

Royal Enfield Classic 350 : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक पावरफुल इंजन के साथ आती है. इस बाइक की जितनी अधिक कीमत है उससे कई गुना अधिक इसमें फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं ये मोटरसाइल दिखने में भी काफी खतरनाक है. ऐसे में यदि आपकी भी चाहत इस बाइक को अपना बनाने की है तो अभी शानदार मौका है क्योंकि ये बाइक आपको काफी सस्ते कीमत पर मिल जायेगी. जी हां! आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसे सुनते ही आप खुशी से झूम उठेंगे. ऐसे में चलिए इसके बारे आपको बताते हैं.

कितनी है Royal Enfield Classic 350 की कीमत

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक आज मार्केट में धूम मचा रही है. इसे ऑनरोड खरीदने पर आपको 2.24 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में यदि आप पैसा खर्च किए बिना ही इसे अपना बनाना चाहते हैं तो आप इसका सेकंड हैंड अवतार खरीद सकते हैं. ऐसे करने से आपकी लाखों रुपए की बचत होगी.

ये भी पढे़ : कंटाप लुक और घोड़े सी रफ्तार वाली Bajaj Pulsar बाइक को खरीदें महज ₹62 हजार में, यहां पर मिल रहा ऑफर

यहां से खरीदें इस बाइक को

यदि आप इस बाइक को ईएमआई पर नही लेना चाहते हैं तो इसे सेकंड हैंड भी खरीद सकते हैं. मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में पुरानी गाड़ियों की बिक्री करने वाली वेबसाइट ओएलएक्स किफायती दामों में बढ़िया गाड़ी उपलब्ध कराती है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां पर इसकी कीमत 85 हजार रुपए है. कंपनी की ये बाइक 2015 मॉडल है जिसे अभी तक 16 हजार किलोमीटर तक चलाया गया है. ऐसे में यदि आप अभी इसे खरीदते हैं तो ये डील आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

देती है अच्छा माइलेज

349cc इंजन वाली ये बाइक 32केएमपीएल का माइलेज देती है. इसका इंजन 20.2बीएचपी की पावर और 27एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका मोटर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से कनेक्ट है.

Note: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी गाड़ी खरीदने से पहले आवश्यक दस्तावेजों की जाँच पड़ताल कर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दी के दिनों में नहाते समय ये गलतियां दिमाग को बना देती हैं खोंखला, पढ़ें बचाव

Winter Bath Tips: दिमाग को ठीक और स्वस्थ रखने के लिए हम रोजाना नहाते हैं. हालांकि दिमाग को ठीक रखने के लिए रोजाना नहाना कई बार नुकसानदायक हो जाता है. खासकर सर्दी के दिनों में ज्यादा ठंडा पानी या खूब गर्म पानी से नहाना त्वचा के साथ-साथ दिमाग पर बुरा असर डालता है. ठंडी से बचने के लिए लोग अक्सर गर्म पानी से नहाते हैं. लेकिन कई बार पानी ज्यादा गर्म होने के कारण नसों पर बुरा असर पड़ता है जिससे शरीर सुन्न पड़ सकता है.

bath tips for Health
Bath Tips for Health

अत्यधिक गर्म पानी से नहाना नुकसानदायक

सर्दी के दिनों में अत्यधिक गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए. नहाने के लिए कभी भी हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आप गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आप त्वचा संबंधित रोग से परेशान हो सकते हैं. गर्म पानी से नहाने के बाद त्वचा में तेज जलन की समस्या होने लगती है.

ठंडा पानी भी दिमाग पर डालता है बुरा असर

ठंडी के दिनों में शरीर सुस्त हो जाता है. अचानक से ठंडे पानी शरीर पर पड़ने से नसों पर बुरा असर पड़ता है. सर्दी के दिनों में अत्यधिक ठंड पानी से नहाना दिमाग को सुन कर देता है. लंबे समय तक दिमाग सुन्न रहने के कारण ब्रेन पावर भी कमजोर होता है.

सर्दी के दिनों में नहाते समय ना करें ये गलतियां

• अत्यधिक ठंडे पानी से नहाने से बचें.
• अत्यधिक गर्म पानी से भी ना नहाएं.
• लंबे समय तक नहाने से बचें.
• खुले स्थान पर नहाने से बचें.

हल्के गुनगुने पानी से नहाना बेहतर

सर्दी के दिनों में हल्के गुनगुने पानी से नहाने से शरीर की कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. सर्दी, खांसी या बुखार के समय हल्की गुनगुने पानी से नहाने से राहत मिलती है. गुनगुने पानी से शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: बॉडी पेन से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, ऐसे इस्तेमाल से होंगे गजब फायदे

WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए लाने वाला है ये  बिंदास फीचर,अब पलक झपकते ही होंगे ये काम

0

WhatsApp  Upcoming New feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए अनुभव और सुविधाओं को देने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को लाता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप अपने बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स के लिए ऐसा फीचर लेकर के आया है जो कि उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

Wabetainfo की रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

टेक कम्पनी को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप पर एक एक्शन बार फीचर जल्द ही आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आने वाले फीचर में ऑर्डर, क्विक रिप्लाई और कैटलॉग जैसे विकल्प दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

जल्द ही यूजर्स के लिए होगा रोल आउट 

इन विकल्प के आने के बाद व्हाट्सएप बिजनेस के यूजर को कस्टमर के साथ बातचीत करने और व्यापार करने में बेहद आसानी होगी और कम समय में बहुत सारी चीज हो जाएंगी . फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग बीटा टेस्टर्स पर ही कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनो में ही यह फीचर व्हाट्सएप बिजनेस यूजर के लिए शुरू किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Aadhar Card बनाने के लिए मांग रहा कोई अधिक पैसा, तो यहां करें शिकायत

0

आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के समय में लोगों के जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. लेकिन आधार कार्ड पर अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी (नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, एड्रेस) गलत है तो आप उसे अपडेट करवा सकते हैं. हालांकि, Uidai लोगों को उनके आधार से जुड़ी गलती को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर दिया है. मगर कुछ लोग ऐसे हैं.

Aadhar Card
Aadhar Card

जिन्हें आधार केंद्र पर जाकर गलती को सुधारना पड़ता है और ऐसे में उनसे अधिक पैसे की डिमांड की जाती है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद कम की होने वाली है.

दरअसल, अगर आपसे केंद्र पर किसी व्यक्ति द्वारा आधार से जुड़ी गड़बड़ी को अपडेट करने के लिए अधिक पैसे की डिमांड की जाती है. तो आप उसकी शिकायत सीधे Uidai तक पहुंचा सकते है. इसीलिए आपको यहां पर शिकायत दर्ज करवानी होगी, आइए इसके बारे में समझते है..

ये भी पढ़ें: IRCTC ने Zometo के साथ की बड़ी डील,अब यात्रियों की सीट पर पहुंचेगा उनका मनपसंद खाना

यहां करें शिकायत

• अगर आपसे आधार केंद्र पर कोई व्यक्ति अधिक पैसे की डिमांड करता है तो उसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर Complaint सेक्शन में जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी.

• शिकायत दर्ज करने के लिए आप 1947 नंबर पर सीधे कॉल कर अपनी समस्या को बता सकते हैं.

• शिकायत के कुछ मिनट बाद ही आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 Points Table: 20 मुकाबलों के बाद क्या है अंक तालिका का हाल,देखें भारत और पाकिस्तान में कितना अंतर

0

World Cup 2023 Points Table: भारत की मेजबानी में विश्वकप के का 20वां मुकाबला पूरा हो गया. इस विश्वकप के दौरान भारत के कई अलग अलग जगहों पर मुकाबले खेले गए. सभी टीमों ने 4 4 मुकाबला खेल पॉइंट्स टेबल पर अपनी agah पक्की कर ली है. अब तक विश्वकप के इस सफर में श्रीलंका के लिए सफर कुछ अच्छा नही रहा. एक लंबे समय के बाद श्रीलंका ने कल के मुकाबले में वापसी की. और विश्वकप में पहली जीत दर्ज की.

न्यूज़ीलैंड की टीम टॉप पर

आइए आपको बताते है विश्वकप के अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर खड़ी है. विश्वकप में 20 मुकाबलों के बाद न्यूजीलैंड की टीम 8 अंको के साथ नंबर वन बनी हुई है. न्यूजील्न्ड की टीम का नेट रन रेट +1.923 है. वहीं दूसरे स्थान पर भारत की टीम मौजूद है. भारत का भी प्वाइंट 8 अंक है. वहीं भारत का नेट रन रेट +1.659 हैं. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. हालाकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट सबसे अच्छा है. दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट 2.212 है. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 अंकों के साथ – 0.193 रन रेट के साथ मौजूद है. वहीं पाकिस्तान की टीम 4 पॉइंट्स और -0.456 रन रेट के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”

इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान सबसे नीचे

वहीं अंक तालिका में 6 स्थान पर बांग्लादेश की टीम 2 अंको के साथ मोजूद है. बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट -0.784 है. वहीं 7वें स्थान पर नीदरलैंड और 8वें स्थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है. दोनो ही टीमों के पास 2 अंक मौजूद है. नीदरलैंड का नेट रन रेट -0.790 हैं जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट -1.048 हैं. वहीं 9वें और 10वें स्थान पर इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान की टीम मौजूद है. इन दोनो के पास भी 2 2 अंक मौजूद हैं. इंग्लैंड का रनरेट -1.248 है तो वहीं अफ़गानितान का नेट रन रेट -1.250 हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

60% डिस्काउज्ट में मिल रहे Ceiling fan, देखें कहां चल रहा ऑफर

0

Ceiling fan Discount Offer: घर में लोग ऐसी, कूलर के अलावा सीलिंग फैन (Ceiling fan) का इस्तेमाल करते हैं. सीलिंग फैन के इस्तेमाल से लोगों को कई सारे फायदा भी होता हैं. खैर अगर आप नया सीलिंग फैन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहा ऑफर आपके लिए बेस्ट मौका है. क्योंकि यहां पर आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड स्टाइलिश सीलिंग फैन जो बिजली की खपत को काम करते हैं अच्छे दामों में मिल रहे हैं. जिसे आप डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए खरीद सकते हैं. आइए देखते हैं ऑफर …

Ceiling fan
Ceiling fan Discount Offer

Crompton Ceiling fan

क्रॉम्पटन कंपनी किया सीलिंग फैन एल्युमिनियम मैटेरियल से तैयार किया गया है. जिसे आप अपने बेडरूम हॉल में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मैक्सिमम स्पीड 5 है. जिसकी कीमत मार्केट में 3,139 रुपए है और Amazon पर चल रहे हैं ऑफर में आप 49% डिस्काउंट के साथ 1,599 रुपए खरीद सकते हैं.

Orient Electric Ceiling fan

ओरिएंट का यह सीलिंग फैन 2 साल की वारंटी के साथ आता है. इसमें कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं. जिसे आप 46% डिस्काउंट के साथ 1,699 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत 3,150 रुपए मार्केट में है. खासकर लोग इसे इसके डिजाइन और लुक की वजह से पसंद करते हैं और अपने घर के अलावा हाल में इसका इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें: 60% डिस्काउंट में मिल रहा Office Chairs, अब लेटकर नहीं बैठकर करें ऑफिस का पूरा काम

Luminous Dhoom Ceiling fan

लुमिनस का यह सीलिंग फैन 52 वाट की हाई स्पीड के साथ आता है. इसमें बिजली खपत कम है और कंपनी से 2 साल के वारंटी के साथ मार्केट में पेश की है. जबकि इसकी बॉडी इतनी शानदार है कि लोग इसे देखते हैं तुरंत पसंद कर लेते हैं और अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 2,940 रुपए में नहीं बल्कि 46% डिस्काउंट के साथ 1,599 रुपए में खरीद सकते हैं.

नोट:- इस लेख को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से ली गई है. यहां कीमत में समय-समय पर बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कंटाप लुक और घोड़े सी रफ्तार वाली Bajaj Pulsar बाइक को खरीदें महज ₹62 हजार में, यहां पर मिल रहा ऑफर

0

Bajaj Pulsar 150 : देश में बजाज पल्सर के बाइक को काफी पसंद किया जाता है. युवा ग्राहक इसके लुक से लेकर फीचर्स और परफार्मेंस तक के दीवाने हैं. हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी अधिक है. लेकिन अगर आपने इसे खरीदने का मन बना लिया है तो हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसे आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

अगर बात की जाएं Bajaj Pulsar 150 बाइक के कीमत के बारे में तो आपको बता दें, ये बाइक आपको 1.36 लाख रुपए ऑन रोड कीमत में मिलेगी. लेकिन आप बिना जेब ढीला किए इस बाइक को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ओएलएक्स पर मिल रहे इस ऑफर से बढ़िया डील कोई नहीं जो सकता है. और यदि अपने इसे खरीदने में जरा सा भी देरी की तो ये मौका दुबारा लाइक कर नहीं आएगा.

महज 62 हजार रुपए में घर ले जाएं Bajaj Pulsar 150

आज के समय में कई ऐसी ऑनलाइन सामने की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट मौजूद है जो से दिन ग्राहकों के लिए अच्छा डील लेकर आते रहती है. इसी में एक नाम ओएलएक्स का है..इस वेबसाईट पर बजाज पल्सर 150 को लिस्ट किया गया है. बता दें, ये बाइक 2017 मॉडल है और इसे अभी तक 30 हजार किलोमीटर ही चलाया जा चुका है. खास बात ये हैं कि यहां पर इसकी कीमत नई बाइक के आधे से भी कम है. बजाज पल्सर 150 की कीमत 62 रुपए ही है.

ये भी पढे़ : TVS के इस ऑफर ने किया सबको हैरान, महज ₹3,823 में मिल रही नई TVS Raider 125, माइलेज भी है धांसू

इन खूबियों के साथ आती है ये बाइक

घोड़े की रफ्तार के चलने वाली इस बाइक में 149.5cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 13.8बीएचपी की पावर और 13.4एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जेनरेट करने वाली ये बाइक 47 किलोमीटर का माइलेज देती है.

Note: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी गाड़ी खरीदने से पहले आवश्यक दस्तावेजों की जाँच पड़ताल कर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC किफायती दाम में फ्लाइट से करवा रहा पुरी,भुवनेश्वर और कोणार्क की यात्रा,लपक लें मौका 

0

IRCTC Tour our Package: आईआरसीटीसी देश के अंदर और देश से बाहर किफायती दाम में आकर्षक टूर कराने के लिए जानी जाती है. अगर आप भी आईआरसीटीसी के द्वारा ओडिशा के ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर के आया है.

IRCTC Odisha Tour Package
IRCTC Odisha Tour Package

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका 

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के अंतर्गत भुवनेश्वर, कोणार्क और पुरी के  ऐतिहासिक मंदिरों को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही आप कोणार्क के सूर्य मंदिर में होने वाले डांस फेस्टिवल का आनंद उठा सकेंगे. स्कूल पैकेज की शुरुआत एक दिसंबर 2023 से होगी और यह 5 दिन चार रात यानी 5 दिसंबर 2023 तक चलेगा.

ये भी पढ़ें :निशा बांगरे की टिकट पर सस्पेंस में कमलनाथ बोले- दिल्ली से होगा फैसला,मनोज मालवे को मिला B फार्म

लखनऊ से होगी शुरुआत 

इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. फ्लाइट द्वारा लखनऊ से भुवनेश्वर तक ले जाया जाएगा. उसके बाद AC गाड़ियों द्वारा टूरिस्ट प्लेस को कवर किया जाएगा. आईआरसीटीसी द्वारा आने – जाने,रहने – खाने की व्यवस्थाएं की जाएंगी.

इतना आएगा खर्चा

अब बात करते हैं टूर पैकेज में आने वाले खर्च की तो बता दें कि अगर एक ही व्यक्ति बुकिंग करता है तो उसे 50500 रूपए देने होंगे.अगर 2 लोग शेयरिंग में जाते हैं तो उन्हें 39400 प्रति व्यक्ति देने होंगे .अगर 3 लोग शेयरिंग में रह सकते हैं और एक साथ टिकट बुक करते हैं तो यह खर्च प्रति व्यक्ति 37100 होगा. वहीं 5 साल से लेकर 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 32200 देने होंगे.वहीं अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लिया जाता तो 3400 देने होंगे. इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बॉडी पेन से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, ऐसे इस्तेमाल से होंगे गजब फायदे

Relief From Body Pain: कई बार शरीर में दर्द होने लगता है. मौसम बदलने के दौरान तबीयत बिगड़ जाती है. जिससे हाथ, पैर, गर्दन, कमर और पीठ जैसे हिस्सों में दर्द से परेशानी होने लगती है. शरीर को लंबे समय से आराम न देने के कारण भी बॉडी में तेज जकड़न और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है. दर्द से राहत के लिए कई तरह के घरेलू उपाय भी अपने जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय के बारे में जिनकी सहायता से शरीर के दर्द से राहत पाए जाती है.

मालिश से गंभीर दर्द को मिलता है छुटकारा

मालिश दर्द से राहत के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है. दर्द के अनुसार मालिश से शरीर के मांसपेशियों को आराम मिलता है. दर्द गंभीर हो तो मालिश करते समय तेल को हल्का गर्म कर लेना चाहिए.

नमक पानी से करें सिंकाई

शरीर के हड्डियों में दर्द से राहत के लिए पानी और नमक को गुनगुना कर कपड़े की सहायता से सिंकाई की जाती है. सिकाई से मांसपेशियों का सूजन खत्म होती है और तनाव से भी राहत मिलती है.

हल्दी के सेवन से दर्द को राहत

हड्डियों में विटामिन डी की कमी के कारण दर्द से राहत में लंबा समय लग जाता है. विटामिन डी की पूर्ति के लिए दूध के साथ कच्ची हल्दी का सेवन किया जा सकता है इससे दर से भी रात मिलती है.

शारीरिक व्यायाम से भी दर्द को राहत

सुबह शारीरिक गतिविधियां भी दर्द से राहत दिलाने में मदद करती हैं. अलग-अलग तरह के शारीरिक व्यायाम कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाते हैं. रोजाना शारीरिक व्यायाम करने वाले व्यक्तियों के शरीर में दर्द की संभावना बहुत कम होती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: गद्दे और तख्त में है कई बीमारियाओं से लड़ने की ताकत,दर्द से ऐसे देते हैं राहत

TVS के इस ऑफर ने किया सबको हैरान, महज ₹3,823 में मिल रही नई TVS Raider 125, माइलेज भी है धांसू

0

TVS Raider 125 : बढ़ते काम के प्रेशर और समय की कमी होने के कारण गाड़ी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गई है. घर का काम हो या ऑफिस जाना हो.. हर चीज में मोटरसाइकिल की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यदि आप भी अपने से बजट सेगमेंट में एक बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो आप TVS Rider के बारे में विचार कर सकते हैं. आपको बता दें, ये कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है. ऐसे में चलिए इसके बार में डिटेल से जानते हैं.

यदि आप TVS Rider 125 के सिंगल सीट डिस्क वेरिएंट को खरीदते हैं तो ये 95,871 रूपए (एक्स शोरूम) में मिलेगी. हालांकि, ऑन रोड इसकी प्राइस 1.11 लाख रुपए है. बात करें इस बाइक के माइलेज के बारे में तो आपको बता दें, इस बाइक का लुक जितना खूबसूरत है उतना ही अधिक माइलेज देती है. इसमें एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर आसानी से 56 किलोमीटर तक की दूरी तय किया जा सकता है. टीवीएस मोटर ने इस बाइक को तीन वेरिएंट – ड्रम, डिस्क और कनेक्टेड में पेश किया है. साथ ही इसमें कई रंग भी मिलते हैं.

ये भी पढे़ : Kawasaki Ninja का काम खराब करने आई Yamaha YZF-R3 बाइक, पावरफुल इंजन के साथ माइलेज है दमदार

क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान

यदि आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 1.11 लाख रूपये नहीं है और आप इसे किस्त पर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये समय बिलकुल सही है. क्योंकि अभी इसे खरीदने पर आपको किसी भी बैंक से 1.05 लाख रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद कम्पनी को 9.7% के व्याज दर से 3 साल तक आपको हर महीने 3,823 रुपए ईएमआई देना होगा. तथा कंपनी को 5,572 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा.

 TVS Raider 125 : मिलते हैं शानदार फीचर्स

इस बाइक को आधुनिक फीचर्स से लैस करके तैयार किया गया है. जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, TFT डिस्प्ले, वाइस एसिस्ट फंक्शन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि. ये बाइक SmartXconnect टेक्नोलॉजी से लैस है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें