Home Blog Page 114

World Cup 2023: क्या Virat Kohli को फिर मिल सकती है गेंदबाजी? जानिए क्या बोले भारत के बॉलिंग कोच

0

World Cup 2023: भारत के घातक बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस विश्वकप खूब चला है. विराट ने अधिकतर मुकाबलों में टीम के लिए काफी अहम पारी खेली है. वहीं इस विश्वकप हमने विराट को एक खास अंदाज में भी देखा. दरअसल विराट इस विश्वकप गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही विराट के नाम एक विकेट भी रहा. वहीं ऐसे में अब ये सवाल उठने लगे की क्या टीम इंडिया ने विराट के रूप में हार्दिक का रिप्लेसमेंट निकाला है? इसको लेकर भारतीय टीम के बॉलिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है.

विराट करेंगे गेंदबाजी

World Cup 2023, Virat Kohli

दरअसल भारत के घातक ऑल राउंडर और टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए है. भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ा झटका था. वहीं अब भारत के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे विराट कोहली की ओर देख रहें हैं. दरअसल विराट ने हाल के मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की ऐसे में बतौर पार्ट टाइम गेंदबाज विराट सेमीफाइनल में भी गेंदबाजी करते दिख सकते हैं.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

कोच ने क्या कहा

वहीं भारतीय टीम के बॉलिंग कोच ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोच ने कहा “हम कोहली को तीनों चरण में गेंदबाज़ी कराने के लिए तैयार कर रहे हैं. मैंने रोहित शर्मा से बात की और चर्चा की कैसे हम कोहली को इस्तेमाल कर सकते हैं. वह नई गेंद के साथ स्विंग कराते हैं और पॉवरप्ले में कुछ योगदान देते हैं. उनके पास दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए तीखी यॉर्कर्स की ताकत है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

100सीसी इंजन वाली होंडा की इस बाइक ने मचाया धमाल, देती है 65Kmpl की माइलेज

0

Honda Shine 100 : मौजुदा समय में कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देने वाली गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से कंपनियां भी गाड़ियों को अपडेट करने और उनमें नए फीचर्स एड करने का प्रयास कर रही है. देश में 100cc सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों की कीमत काफी बजट में होती है और खास बात ये हैं कि ये बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती है. बात की जाएं Honda Shine (Honda Shine 100) की! तो आपको बता दें, कंपनी की ये मोटरसाइकिल 1L पेट्रोल में 65 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है.

दिखने में है खूबसूरत

होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली बाईकों में से एक है. ये पांच रंगों में उपलब्ध है. इसमें लगे हैलोजन हेडलाइट, कर्वी फ्यूल टैंक, ग्रैब रेल के साथ सिंगल पीस सीट आदि इसे काफी आक्रामक लुक देता है.

ये भी पढे़ : स्पलेंडर और प्लेटिना का काम तमाम करने जल्द आ रही Hero CD 100, करेगी ऑटो मार्केट पर राज, जानें

Honda Shine 100 : फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से होंडा शाइन 100 में ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, न्यूट्रल इंडिकेटर और चेक इंजन लाइट जैसे सुविधा दी गई है. बता दें, ये मोटरसाइकिल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर शॉक पर चलता है. जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में कास्ट ऑयल व्हील्स पर फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी ऑन रोड प्राइस 7, 5215 रुपए रखी गई है. होंडा शाइन 100 बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है और ये 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

69957 हजार में ले जाएं 25 लाख वाली बाइक, 299 km/h है टॉप स्पीड

0

Ducati Streetfighter V4: युवाओं को हाई स्पीड मोटरसाइकिलों का क्रेज रहता है। बाजार में ऐसी ही  एक बाइक है Ducati Streetfighter V4. यह बाइक 299 km/h  की टॉप स्पीड देती हैँ। यह बाइक महज 2.97 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाजार में इस सुपर बाइक के पांच वेरिएंट और तीन कलर आते हैं।

बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक

Ducati Streetfighter V4 शुरुआती कीमत 22.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 1103 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस बाइक का टॉप मॉडल 25.69 लाख रुपये एकस शोरूम प्राइस में आता है। इस हाई क्लास बाइक में 16 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : स्पलेंडर और प्लेटिना का काम तमाम करने जल्द आ रही Hero CD 100, करेगी ऑटो मार्केट पर राज, जानें

208 PS की हाई पावर

Ducati Streetfighter V4 का कुल वजन 197.5 kg का है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें आरामदायक सिंगल सीट है। यह बाइक सड़क पर 208 PS की हाई पावर और 123 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में राइडर को झटकों से बचाने के लिए फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक सड़क पर Kawasaki Z H2 से मुकाबला करती है। इसमें

बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन

Ducati Streetfighter V4 में एलईडी लाइटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट राइडिंग मोड  जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में  कॉर्नरिंग एबीएस है, जो दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन है। इसमें डिजिटल कंसोल मिलता है। बाइक को 256000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल तक 6 फीसदी ब्याज दर के साथ 69957 रुपये प्रतिमाह देने होंगे

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cyber Fraud: साइबर ठग अब इस नए तरीके से बैंक अकाउंट कर रहे साफ,सरकार ने ये चेतावनी की जारी

0

साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) करने वाले लोग आजकल नए-नए तरीकों को लोगों से पैसे ऐंठने के लिए आजमा रहे हैं. अब साइबर अपराधियों ने ठगी एक और नया तरीका ईजाद  किया है .इस तरीके के बारे में बताते हुए ने कुछ सलाह लोगों के लिए जारी की है. आइए आपको इस तरीके और दूर संचार विभाग की सलाह के बारे में बताते हैं.

ऐसे ठगी की दिया जाता है अंजाम

दूरसंचार विभाग ने कहा है कि आजकल बहुत सारे यूजर्स के पास एक ऐसा कॉल आ रहा है जिसमें यह कहा जाता है कि आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है इसलिए अपने मोबाइल नंबर को बंद होने से बचने के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा. दूरसंचार विभाग के मुताबिक उस ओटीपी को जैसे ही साइबर ठगों के साथ यूजर शेयर करता है तुरंत ही साइबर अपराधी उसका दुरुपयोग करना शुरू कर देता है.

दूरसंचार विभाग नहीं करता कॉल 

टूरसंचार विभाग का कहना है कि वह उसकी तरफ से कभी भी किसी यूज़र को उसके नंबर बंद होने से संबंधित कोई भी कॉल नहीं किया जाता. अगर आपके पास यह कॉल आता है तो इसका मतलब वह साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति की तरफ से किया गया है.

ये भी पढ़ें: Phone चोरी होने पर झट से करें ये काम, वरना मिनटों में खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट

बैंक अकाउंट हो जाएगा साफ 

दूरसंचार विभाग के नाम पर कॉल करने वाले यह साइबर ठग यूजर से उसका ओटीपी पूछ कर उसकी निजी जानकारी को चोरी करने के साथ-साथ उसके बैंक अकाउंट से पैसे भी उड़ा सकते हैं.

तुरंत शिकायत कराएं दर्ज 

अगर अनजाने में आपके साथ या आपके किसी परिचित के साथ इस तरह ठगी का अंजाम दिया जाता है तो तुरंत नेशनल क्राइम पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट को दर्ज करें जिससे कि उस पर एक्शन हो सके.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

स्पलेंडर और प्लेटिना का काम तमाम करने जल्द आ रही Hero CD 100, करेगी ऑटो मार्केट पर राज, जानें

0

Hero CD 100 : मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी गाड़ियों को लेकर से दिन सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी बहुत जल्द ही अपनी पहली बाइक CD 100 को पेश करने वाली है. कहा जा रहा है कि इसबार इसे नए लुक और अपडेट फीचर्स के साथ लाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो ने नई सीडी 100 (Hero CD 100) के लिए पेटेंट फाइल किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जायेगा.

होंडा, बजाज और यामाहा के लिए बनेगी मुसीबत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो अपने Hero CD 100 बाइक को काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन करने वाली है. ऐसे में यदि भारत में ये लांच होती है तो ये यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX 100) , होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) और बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) के लिए मुसीबत बन सकती है.

आम आदमी के बजट में आयेगी ये आगामी बाइक

वैसे तो देश में 100cc सेगमेंट में कई बाइक्स मौजूद है. ये सभी मोटरसाइकिलें ग्राहकों के बीच लोकप्रिय भी है. ऐसे में कंपनी का एक मात्र उद्देश्य ग्राहकों को कम से कम कीमत में गाड़ी को उपलब्ध कराना है. यानी कि, इस बाइक को माध्यम वर्ग को लक्षित करके तैयार किया जा रहा है क्योंकि भारत में आधे से अधिक आबादी मध्यम वर्गीय है.

ये भी पढे़ : 75KM की माइलेज वाली Bajaj की इस बाइक ने मचाया धमाल, फीचर्स और खूबसूरती में देगी Splendor को मात

Hero CD 100 : हीरो बनाएगी इसे

जब इस बाइक को पहली बार भारत में पेश किया गया था तब हीरो और होंडा मिलकर मोटरसाइकिल बनाते हैं. जिस कारण इसमें होंडा का इंजन लगा हुआ था. हालांकि, इस नई बाइक में हीरो मोटोकॉर्प अपना खुद का इंजन का इस्तेमाल करने वाली है. अत्तः हम कह सकते हैं कि ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी.

Hero CD 100 दिखने में भी होगी खूबसूरत

भारतीय बाजार में बढ़िया परफार्मेंस और आकर्षक लुक वाले गाड़ियों की काफी डिमांड बढ़ गई है. ग्रामीण परिवेश के लोग ऐसी गाड़ी की तलाश करते हैं जो दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ बढ़िया माइलेज देती हो. हीरो स्पलेंडर कंपनी की अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है. ऐसे में उम्मीद है कि ये बाइक भी उतना ही अच्छा प्रदाशन करेगी. बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसकी प्राइस 70 हजार रुपए तक होगी. हालंकि, इन सभी को लेकर फिलहाल को ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब

0

World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 12 साल बाद आयोजित हुए क्रिकेट विश्वकप का सफर अब लगभग समापन की ओर बढ़ चला है. कल यानी बुधवार के दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं अगला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस और टीम दोनो के लिए आईसीसी ने खुशखबरी दी है. दरअसल आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे की घोषणा की है.

रिज़र्व डे का हुआ एलान

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ अब लगभग समापन की ओर बढ़ रहा है. अब यहां से तीन मुकाबले खेले जाएंगे और ये तीनों ही मुकाबला टीमों के लिए बेहद अहम है. ऐसे में अगर इस मुकाबले में बारिश हो जाती है तो फैंस और टीम दोनो के लिए बेहद खराब खबर होगी. इससे निपटने के लिए आईसीसी ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. दरअसल आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनो दिन के लिए रिजर्व डे का ऐलान किया है. यानी अगर तय दिन में मुकाबला बारिश या किसी कारण से पूरा नही हो पाया तो इसे अगले रिजर्व डे के दिन दोबारा खेला जाएगा.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

यहां होगा फाइनल मुकाबला

सेमीफाइनल के दोनो मुकाबले दो अलग अलग शहर में खेले जायेंगे. कल का मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन में होगा. वहीं विश्वकप का फाइनल मुकाबला विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

75KM की माइलेज वाली Bajaj की इस बाइक ने मचाया धमाल, फीचर्स और खूबसूरती में देगी Splendor को मात

0

Bajaj Platina 100 : मौजूदा समय में मोटरसाइकिल हर घर की जरूरत बन गई है. लोग इसके बिना खुद को अपाहिज महसूस करते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक लेना चाह रहे हैं तो क्यों ना एक बार बजाज के बाइक्स के बारे में विचार किया जाए? आपको बता दें, बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में कोई ऐसी सस्ती बाइक्स उपलब्ध कराया है जो 70 से 80 के बीच माइलेज देती है.

इसी में एक नाम बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) का भी आता है. 100 सीसी सेगमेंट में मौजूद ये बाइक 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है. इसके साथ ही ये दिखने में भी काफी खूबसूरत है. ऐसे में चलिए इसके बारे में और भी डिटेल से जानते हैं.

ग्रामीणों के लिए है बेस्ट Bajaj Platina 100

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) एक एंट्री लेवल कंप्यूटर बाइक है, जिसे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए विकसित किया गया है. मौजूदा समय में यह कंपनी की सबसे किफायती गाड़ी है. जिसमें किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें,ऑन रोड इसकी कीमत ₹80,636 है.

ये भी पढे़ : इलेक्ट्रिक गाड़ी का चक्कर छोड़ो, ₹60 हजार से भी कम कीमत में घर ले जाएं 83KM की माइलेज देने वाली बाइक

इंजन डिटेल

इस बाइक (Bajaj Platina 100) में 110 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.5बीएचपी की पावर और 8.34एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.‌ ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो ये आपको चार रंगों में मिलेगी. बता दें, घरेलू बाजार में Bajaj Platina 100 अपनी खूबसूरती से हीरो स्पलेंडर प्लस को मात देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata की यह नई इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत में देगी लग्जरी कार का मजा, जानें डिटेल

0

Tata Harrier EV: कार निर्माता कंपनी अब इलेक्ट्रिक कारों में हाथ आजमा रही हैं। इसी कड़ी में टाटा अपनी मस्कुलर कार में से एक Harrier का ईवी वर्जन लेकर आने वाला है। कंपनी ने इस नई कार को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Tata Harrier डीजल का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया था। जिसके बाद इस कार की डिमांड बढ़ी है और इस पर करीब 2 माह तक की वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए आपको इस खबर में Tata Harrier EV के बारे में बताते हैं।

बदल देगी ईवी कारों की सूरत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि यह कार शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। कार में सभी एडवांस सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स दिए जाएंगे। फिलहाल कंपनी ने इस कार के लॉन्च की आधिकारिक डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह कार अप्रैल 2025 तक बाजार में उपलब्ध होगी।

ये भी पढे़ : इलेक्ट्रिक गाड़ी का चक्कर छोड़ो, ₹60 हजार से भी कम कीमत में घर ले जाएं 83KM की माइलेज देने वाली बाइक

Atto 3 और MG ZS EV से मुकाबला

Tata Harrier EV पांच सीटर suv कार होगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया जाएगा। यह कार बड़े टायर साइज और अलॉय व्हील के साथ आएगी। बाजार में इस कार का मुकाबला Atto 3 और MG ZS EV जैसे गाड़ियों से होगा। यह हाई एंड कार होगी, जिसे खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करने के लिए बनाया गया है।

400 किलोमीटर की रेंज देगी

Tata Harrier EV एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में डुअल मोटर सेटअप होगा। यह ऑल व्हील ड्राइव कार होगी। जिसमें चारों पहिए चलते हुए इसे जरूरत अनुसार पावर देंगे।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023: 2019 सेमीफाइनल का बदला ले सकते है ये तीन भारतीय खिलाड़ी, न्यूज़ीलैंड के लिए खतरे की घंटी

0

World Cup 2023: विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल भारत की ज़मीन पर खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम पूरा जोर लगा देगी. वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया 2019 विश्वकप का बदला भी ले सकती है. इस मुकाबले में ये तीन भारतीय खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ी मुसीबन बन सकते है. आपको बताते है कौन है वो तीन धाकड़ खिलाड़ी.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

मुंबई के लोकल बॉय और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है. दरअसल रोहित इन दिनो काफी अच्छे लय में नजर आ रहें हैं. पीछले कुछ आंकड़ों को देखें तो रोहित का बतौर ओपनर काफी बड़ा योगदान रहा है. वह शुरुआत में काफी तेजी से रन बनाते हैं जिसके कारण आने वाले बल्लेबाजों पर प्रेशर कम हो जाता है.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली

Virat Kohli

वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली. विराट इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. इस विश्वकप वो दो सेंचुरी भी लगा चुके है. वहीं वह मैदान पर टिक कर भारतीय पारी को संभाल रहें हैं. अगर विराट न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टिक जाते है तो वह एक लंबी पारी खेल सकते है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के लिए ये बड़ी खतरे की घंटी है.

मोहम्मद शामी

Mohammad Shami

वहीं इस सूची में अगला नाम मोहम्मद शामी का है. भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट इस पूरे विश्वकप बेहद खास रही है. साथ ही मोहम्मद शामी की धाकड़ गेंदबाजी ने सभी को चौंकाया भी है. शामी को बीच विश्वकप से टीम में जगह मिली जिसके बाद उन्होंने अपनी काबिलियत को सभी के सामने दिखाया. शामी लगातार मुकाबले में विकेट निकाल रहें है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कन्याकुमारी,रामेश्वरम सहित दक्षिण भारत के इन धार्मिक स्थलों को सस्ते में घुमा रही IRCTC,देखें डिटेल 

0

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी “देखो अपना देश अभियान” के तहत समय-समय पर किफायती दाम में नए-नए टूर पैकेज को लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में अब आईआरसीटीसी दक्षिण भारत के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध स्थलों के दर्शन करने के लिए एक और टूर पैकेज को लेकर के आई है. आइए इस टूर पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इन जगहों पर जाने का मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को कन्याकुमारी,रामेश्वरम,मल्लिकार्जुन, तिरुवनंतपुरम मीनाक्षी मंदिर, विवेकानंद रॉक,रामनाथ स्वामी मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में भाजपा ने अबकी बार मामा शिवराज को क्यों नहीं घोषित किया मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी,पढ़ें विश्लेषण

इस दिन टूर होगा शुरू 

यह टूर 11 दिसंबर से शुरू होगा और 22 नवंबर 22 दिसंबर 2023 को खत्म होगा. यानी 11 रात और 12 दिन तक आप इस टूर पैकेज के तहत घूम पाएंगे. यह टूर मालदा टाउन से शुरू होगा. टूर पैकेज में आना-जाना,रहना और खाने के सभी खर्च शामिल होंगे

इतना आएगा खर्चा

अब बात करते हैं इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च की तो आपको बता दें कि अगर इकोनॉमी क्लास में आप यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 22750 रुपए देने होंगे. अगर कंफर्ट क्लास में आप यात्रा करते हैं तो आपको ₹39500 देने होंगे और अगर स्टैंडर्ड क्लास में आप यात्रा करते हैं तो आपको 36100 रुपए देने होंगे. 5 साल से लेकर 11 साल के बच्चे का किराया अलग लगेगा. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहीं से आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें