Home Blog Page 113

WhatsApp पर अब 128 लोगों को एकसाथ कर सकेंगे कॉल,ऐसे काम करेगा ये नया फीचर 

0

WhatsApp New Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर मेन फीचर्स कॉल आता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर को लेकर के आया है जिसके द्वारा यूजर अब 128 ग्रुप के मेंबर्स के साथ लाइव वॉइस चैट कर सकते हैं. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये है फीचर का नाम 

व्हाट्सएप पर इस फीचर को वॉइस चैट के नाम से रोल आउट किया है यह फीचर ग्रुप कॉलिंग का हिस्सा है. फीचर के द्वारा व्हाट्सएप यूजर 33 मेंबर से लेकर 128 मेंबर्स को एक साथ जोड़कर वॉइस कॉलिंग कर सकता है यानी 128 व्हाट्सएप यूजर आपस में एक साथ बातचीत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Phone चोरी होने पर झट से करें ये काम, वरना मिनटों में खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट

मीटिंग करने में होगी आसानी 

व्हाट्सएप के इस फीचर के आने के बाद अगर कोई यूजर मीटिंग करना चाहता है तो वह आसानी से इस फीचर का लाभ उठाकर मीटिंग कर सकता है. इस फीचर में एक और मिलेगी कि कोई भी यूजर इस वॉइस चैट में शामिल किसी भी यूजर के लिए किसी भी समय मैसेज भी कर सकेगा.जब कोई यूजर इस वॉइस चैट के फीचर को स्टार्ट करेगा और जिन भी ग्रुप मेंबर्स को जोड़ना चाहेगा तो उसके लिए उन मेंबर्स के पास इसका नोटिफिकेशन पहुंचेगा. 

ऐसे करेगा काम 

अगर 60 मिनट के अंदर कोई भी मेंबर इस चैट में शामिल नहीं होता है तो यह चैट फीचर अपने आप बंद हो जाएगा. जिस ग्रुप में 33 मेंबर से कम जुड़े हुए होंगे उस ग्रुप में यह फीचर दिखाई नहीं देगा. इस फीचर को शुरू करने के लिए यूजर को व्हाट्सएप ग्रुप में जाना होगा लेकिन उससे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

1800 की मोटर पावर, 80 की रेंज, यह है Lectrix का धाकड़ ईवी स्कूटर, जानें शानदार फीचर्स

0

Lectrix EV LXS G: बाजार में अलग-अलग ब्रांड के ईवी स्कूटर हैं। इसी कड़ी में एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्क्टर है Lectrix EV LXS G. यह स्कूटर स्टाइलिश स्कूटर शुरुआती कीमत 99999 हजार रुपये में आता है। स्कूटर में एक वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस न्यू जनरेशन स्कूटर में सिंगल आरामदायक सीट दी गई है। यह स्कूटर बड़े एग्जॉस्ट के साथ आता है।

स्कूटर तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाता

यह जबरदस्त ईवी स्कूटर तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 55 km/hr की है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 80 km तक चलता है। स्कूटर में 100 kg का वजन है, जिससे इसे चलाना आसान है। स्कूटर में 1800 वॉट की मोटर पावर मिलती है। Lectrix EV LXS G हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। स्कूटर खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देता है। यह फैमिली स्कूटर है, जिसे घर में महिलाएं, बुजुर्ग, छात्र बड़ी आसानी से चला सकते हैं। इसमें लिथियम बैटरी सेटअप है, जिससे लॉन्ग रूट पर जल्दी से हीट नहीं होती। इसमें आग लगने का खतरा कम होता है।

ये भी पढे़ : Offer! मात्र ₹20 हजार में घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा दुबारा

अलॉय व्हील के साथ अट्रैक्टिव फ्रंट लुक्स

Lectrix EV LXS G में BLDC मोटर है, जो हाई परफॉमेंस देती है। स्कूटर में आगे और पीछे सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Lectrix EV LXS G 2.0 में डुअल टोन सिंगल सीट है, जो आरामदायक राइड देती है। इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुकस का बढ़ाते हैं। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट मिलती है। इसका नॉज बेहद अट्रैक्टिव बनाई गई है। स्कूटर में रियर सस्पेंशन पर नियोन कलर मिलता है। स्कूटर के फ्रंट में ग्राफिक्स दिया गया है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹5,949 की EMI पर घर ले जाएं Yamaha Aerox 155 स्कूटर, जबरदस्त खूबियों से है लैस

0

Yamaha Aerox 155 : Yamaha Aerox 155 स्कूटर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटरों में से एक है. ऐसे में यदि आप भी कोई खूबसूरत स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो आप यामाहा के इस स्कूटर के बारे में विचार कर सकते हैं. क्योंकि इसमें लाजवाब फीचर मिलने के साथ साथ पावरफुल इंजन भी मिलता है. वहीं, इसकी कीमत 1.73 लाख रुपए है.

Yamaha Aerox 155 स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट – Aerox 155 Standard और Aerox 155 MotoGP Edition और 5 रंगों में पेश किया है. जिसकी कीमत 1.73 लाख और 1.75 लाख रुपए रखी गई है. फीचर्स के तौर पर स्कूटर में यूएसबी चार्जर, एक्सटर्नल फ्यूल लीड आदि मिलता है. वहीं, सामान रखने के लिए 24.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज क्षमता भी मिलता है.

ये भी पढे़ : Offer! मात्र ₹20 हजार में घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा दुबारा

Yamaha Aerox 155 : इंजन

इस स्कूटर में 155 सीसी bs6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14.75बीएचपी की पावर और 13.9 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर के फ्रंट और रेट में डिस्क और ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. खास बात ये हैं कि ये एंटी लॉकिंग बेकिंग सिस्टम के साथ आता है. वहीं, स्कूटर का कुल वजन 126kg है और इसमें 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

₹5,949 की EMI पर घर ले जाएं

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि कंपनी ने इस स्कूटर को 1.73 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में यदि आप इसे फुल पेमेंट देकर खरीदने में सक्षम नहीं है तो ईएमआई ऑप्शन बेस्ट होगा. किस्त पर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी को ₹8,670 रुपए डाउन पेमेंट करना पड़ेगा तथा 3 साल तक 5,949 ईएमआई जमा करना होगा..

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Toyota की हाई क्लास SUV, 7 सीट, 15 स्पीकर और शानदार फीचर्स

0

Toyota Vellfire: बाजार में 7 सीटर लग्जरी कारों की डिमांड बढ़ रही है। यह लग्जरी कारें लॉन्ग रूट पर कंफर्टेबल राइड के लिए बनाई जाती हैं। इस सेगमेंट में टोयोटा की धांसू एसयूवी है Vellfire. इस बिग साइज कार में 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें सवारियों के साथ अधिक सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन

Toyota Vellfire  में 2487 cc का जबरदस्त इंजन पावर मिलती है। कार में 140.1 bhp की पावर मिलती है। कार में 14 एंबियेंट लाइटिंग मिलती है। इसमें 148 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-तरफा संचालित ड्राइवर सीट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में हैवी सस्पेंशन हैं, जो खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देते हैं।

ये भी पढे़ : Offer! मात्र ₹20 हजार में घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा दुबारा

सिंगल ऑटोमैट्रिक ट्रांसमिशन

टोयोटा की इस एमपीवी कार में लग्जरी फील के लिए हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-पैनल सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह पावरफुल कार शुरुआती कीमत 1.20 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। Toyota Vellfire  में सिंगल ऑटोमैट्रिक ट्रांसमिशन मिलती है और यह दो वेरिएंट में आती है। कार में बेहद आरामदायक सीट दी गई हैं।

कूज कंट्रोल और छह एयरबैग

कार में तीन कलर अवेलेबल हैं। कार का टॉप मॉडल 1.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। Vellfire में छह एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कार में लेन कीप असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैस सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में इस कार का Mercedes-Benz V-Class से मुकाबला है। यह सुपर लग्जरी कार है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Babar Azam के समर्थन में उतरे भारत के पूर्व कप्तान,की जम कर तारीफ,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर इस विश्वकप कुछ खास नही रहा है. टीम सेमीफाइनल के सफर तक नहीं पहुंच पाई. वहीं पाकिस्तान को कई बड़ी हार का सामना भी करना पड़ा है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की जम कर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी बाबर आज़म को कप्तानी छोड़ने तक की सलाह दे रहें हैं. ऐसे में अब भारत के पूर्व कप्तान और 1983 में भारत को विश्व विजेता बनने वाले कपिल देव ने बाबर आज़म का समर्थन किया है.

बाबर पर कपिल ने क्या कहा

रणवीर अल्लाहाब्दिया के शो पर कपिल ने कई बड़ी और अहम बातें कही है. कपिल ने बाबर आज़म पर बोलते हुए कहा “आज आप कहेंगे कि बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है क्योंकि आप मौजूदा स्थिति देख रहे हैं. लेकिन उसी कप्तान ने छह महीने पहले पाकिस्तान को नंबर वन टीम बनाया था. जब कोई शून्य बनाता है, तो 99% लोग कहेंगे कि उसे हटा दो और शतक बनाने वाले एक साधारण खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहेंगे, वह अगला सुपरस्टार है.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

बाबर की हो रही आलोचना

वहीं कपिल देव ने मौजूदा हालात को देखते हुए कहा “इसलिए वर्तमान प्रदर्शन के साथ न जाएं. एक या दो कम स्कोर के बजाय यह देखें कि उसने खेल को किस तरह से अपनाया है, वह कठिन परिस्थितियों में कैसे खेलता है, इसी से एक खिलाड़ी का मूल्यांकन किया जाना चाहिए.” आपको बता दें बाबर आज़म की कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार आलोचना कर रहें हैं और लगातार उन्हें कप्तानी छोड़ने किंसालाह दे रहें हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rachin Ravindra के पिता ने किया बड़ा खुलासा, सचिन और राहुल के नाम के पीछे की कहानी से किया इंकार

0

Rachin Ravindra: न्यूज़ीलैंड के घातक ओपनर और भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं. रविंद्र ने बेहद कम उम्र में शानदार मुकाम हासिल किया है. हाल ही में रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. वहीं रचिन रविंद्र के नाम को लेकर कई कहानियां भी बनाई गई. कई खबरे ऐसी चली की रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे उन्हीं के नाम को जोड़कर उनका नाम रखा गया. लेकिन अब रचिन के पिता ने इस पर बड़ा खुलासा किया है.

रचिन नाम पर किया खुलासा

Rachin Ravindra

सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ऐसी खबर चली के रचिन का नाम उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को मिला कर रखा है. जिससे राहुल का र और सचिन का चिन लिया गया है और दोनो को मिलाकर रचिन नाम रखा गया है. वहीं अब रचिन के पिता ने इससे इंकार किया है. द प्रिंट को दिए बयान में रचिन के पिता ने कहा उन्हे काफी समय बाद इस बात का एहसाह हुआ के यह इन दोनों नामो का मिक्सचर है.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

क्या बोले रचिन के पिता

रविंद्र के पिता ने द प्रिंट्स को कहा “जब रचिन का जन्म हुआ, तो मेरी पत्नी ने नाम सुझाया, और हमने इस पर चर्चा करने में ज्यादा समय नहीं बिताया. नाम अच्छा लग रहा था, उच्चारण करना आसान था और छोटा था, इसलिए हमने इसके साथ जाने का फैसला किया. यह केवल कुछ ही था वर्षों बाद हमें एहसास हुआ कि यह नाम राहुल और सचिन के नामों का मिश्रण था. उनका नाम हमारे बच्चे को क्रिकेटर या ऐसा कुछ बनाने के इरादे से नहीं रखा गया था.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आधी से भी कम कीमत में मिल रहा Samsung का ये धांसू कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखें ऑफर

0

फ्लिपकार्ट पर हमेशा सेल की भरमार लगी रही है. ऐसे में यहां पर रेडमी, वीवो और सैमसंग जैसी कई कंपनियों के फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें Samsung भी अपनी एफ सीरीज Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को 10,000 रुपए से भी कम कीमत में लिस्ट किया है. अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर का लाभ उठाते हुए पसंदीदा फोन को खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G में क्या खास ?

  • कंपनी ने इसे 6.6 इंच फुल HD+रेजॉल्यूशन वाले LCD डिस्प्ले से लैस किया है.
  • यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI सॉफ्टवेयर के साथ Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ साथ 6GB रैम के साथ ऑफर करती है.
  • इसमें 50MP+2MP डुअल कैमरा और सेफ्ली के लिए 13MP कैमरा से लैस है.
  • बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी से जोड़ा है.
  • यह स्मार्टफोन OMG Black, GOAT Green और BAE पर्पल कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें: महज ₹7,999 में मिल रहा 4GBरैम और 5000mAh बैटरी वाला Realme का ये फोन, यहां से करें ऑर्डर

Samsung Galaxy F14 5G पर ऑफर

  • 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 17,490 रुपए के साथ लॉन्च किया है.
  • flipkart में कंपनी ने 11,490 रुपए के साथ लिस्ट किया है.
  • यहां आपको एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को 9,990 में खरीद सकते है.
  • अगर आप Samsung Axis Bank Card Card और Flipkart Axis Bank Card इस्तेमाल पर आपको 10% का एक्स्ट्रा छूट पा सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Offer! मात्र ₹20 हजार में घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina, इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा दुबारा

0

Bajaj Platina : बजाज ऑटो की 110cc सेगमेंट में मौजूद बाइक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina 110) ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय बाइक बन गई है. इसने अपने जबरदस्त परफार्मेंस और कातिलाना लुक से काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. इसके अलावा इसमें मिलने वाले फीचर्स भी काफी शानदार है, जिस कारण ग्राहक इसकी तरफ खींचे चले आते हैं. ऐसे में यदि आपकी भी इच्छा इसे लेने की हो रही है लेकिन निश्चित आमदनी नहीं होने के कारण ईएमआई पर नहीं ले पा रहे तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ लेकर आप इसे महज 20 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं.

Bajaj Platina : होगी हजारों की बचत

आपको बता दें, बजाज ऑटो का बजाज प्लेटिना 100 – 110cc इंजन वाली बाइक ने काफी कम समय में ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है. सबसे खास बात ये है कि ये 70 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देती है. वहीं, यदि आप इस बाइक को शोरूम से खरीदने जाते हैं तो ये आपको 70 से 75 हजार रुपए में मिलेगी.

ये भी पढे़ : 100सीसी इंजन वाली होंडा की इस बाइक ने मचाया धमाल, देती है 65Kmpl की माइलेज

ऐसे में यदि आपका बजट नई बाइक खरीदने को इजाजत नहीं दे रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप चाहे तो इसका सेकंड हैंड विकल्प भी चुन सकते हैं. यदि आप अपने घर बजाज प्लेटिना 110 का सेकंड हैंड मॉडल लाते हैं तो ये आपके हजारों रुपए की बचत करेगी.

यहां से करें बजाज प्लेटिना की खरीददारी

भारतीय बाजार में ऐसे कई वेबसाइट है जो पुरानी गाड़ियों से लेकर चीजों की खरीद बिक्री करती है. इसी में एक नाम ओएलएक्स का भी आता है. यदि आप बजाज प्लेटिना के सेकंड हैंड मॉडल को OLX से खरीदते हैं तो ये आपको महज 20 हजार रुपए में मिल जायेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Business Ideas: कम लागत से शुरू करें ये कमाल के बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई, देखें

0

Business Ideas: आज की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. लोग 8 से 8 की नौकरी से परेशान हो चुके हैं. क्योंकि वहां से मिलने वाली सैलरी से केवल उनका पेट पालन ही हो रहा है. उनके पास कुछ सेविंग नहीं हो पा रही है ऐसे में लोगों के पास एक ही ऑप्शन है.

अपना खुद का बिजनेस शुरू करना और बिजनेस शुरू करने के लिए फंड की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान हो चुके हैं और आपके पास बजट नहीं है तो आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे ही बिजनेस प्लान लेकर आए हैं. जिसे आप कम बजट में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

पूरे साल होगी अंधाधुंध कमाई

मोबाइल रिपेयरिंग

मोबाइल रिपेयरिंग का काम पूरे साल चलता रहता है. अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ज्ञान है और आप मोबाइल रिपेयरिंग जानते हैं या फिर आप क्लास लेकर इस बिजनेस को बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं. आज के समय में सभी के घरों में इलेक्ट्रिक उपकरण और हाथों में स्मार्टफोन होता है. ऐसे में कभी न कभी इन गैजेट्स में खराबी आती है तो आपके आसपास के लोगों को किसी दूर मार्केट या सर्विस सेंटर जाकर सर्विस करवाना होता है और अगर आप इसकी शॉप खोलने हैं तो यहां से आप हर महीने 30 से 40,000 रुपए कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: 90% का होगा सीधा मुनाफा, आज ही घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस

ट्रैवल एजेंसी करें शुरू

भारत में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस तेजी से चल रहा है. पैसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो यह एक अच्छी सोच होगी. क्योंकि लोगों को हमेशा ट्रैवल करना होता है और आप उन्हें बेहतर सुविधा देकर अपनी ओर आकर्षित कर अधिक से अधिक कस्टमर जोड़ सकते हैं और वहां से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

टिफिन सर्विस

टिफिन सर्विस आज के समय में लोगों की जरूर को देखते हुए शुरू किया जाता है और यह बिजनेस अधिक से अधिक मुनाफा वाला बिजनेस माना जाता है. क्योंकि खाना लोगों की जरूरत है और लोग खाना खाने के लिए पैसे देते हैं. ऐसे में आप लोगों को खाना खिलाकर हर रोज कम से कम 2 से 3000 रुपए की कमाई कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rohit Sharma को लेकर उमड़ा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का प्यार, वहीं फिंच ने भी कह दी बड़ी बात

0

भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma इस विश्वकप काफी अच्छे लय में दिख रहें हैं. रोहित ने बतौर ओपनर इस मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली है. वहीं शुरूआत में ही रोहित रन मशीन की तरह काम कर रहे हैं और टीम को अच्छा स्टार्ट दे रहें हैं. वहीं रोहित बतौर कप्तान भी इस विश्वकप काफी सफल साबित हुए हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग मुकाबले के सभी मैच अपने नाम किए हैं. वहीं इस विश्वकप हर तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जम कर तारीफ हो रही है.

शोएब मलिक ने क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एरोन फिंच ने भी रोहित की जम कर प्रशंसा की है. शोएब मलिक ने पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो मैच में हर गेंदबाज को मारते हैं, अन्य बड़े खिलाड़ी गेंदबाजों को चुनते हैं और फिर उन्हें मारते हैं लेकिन रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए हैं.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

क्या बोले फिंच

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और घातक बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी रोहित को लेकर कई बड़ी बात कही. फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा के आक्रामक रवैये ने खेल शुरू होने से पहले ही गेंदबाजों की मानसिकता बदल दी है. वे (गेंदबाज) घबराने लगते हैं और जानते हैं कि रोहित उन्हें जोरदार हिट करने वाला है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें