ऑटो69957 हजार में ले जाएं 25 लाख वाली बाइक,...

69957 हजार में ले जाएं 25 लाख वाली बाइक, 299 km/h है टॉप स्पीड

-

होमऑटो69957 हजार में ले जाएं 25 लाख वाली बाइक, 299 km/h है टॉप स्पीड

69957 हजार में ले जाएं 25 लाख वाली बाइक, 299 km/h है टॉप स्पीड

Published Date :

Follow Us On :

Ducati Streetfighter V4: युवाओं को हाई स्पीड मोटरसाइकिलों का क्रेज रहता है। बाजार में ऐसी ही  एक बाइक है Ducati Streetfighter V4. यह बाइक 299 km/h  की टॉप स्पीड देती हैँ। यह बाइक महज 2.97 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाजार में इस सुपर बाइक के पांच वेरिएंट और तीन कलर आते हैं।

बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक

Ducati Streetfighter V4 शुरुआती कीमत 22.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 1103 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इस बाइक का टॉप मॉडल 25.69 लाख रुपये एकस शोरूम प्राइस में आता है। इस हाई क्लास बाइक में 16 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में स्टाइलिश ग्राफिक्स दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : स्पलेंडर और प्लेटिना का काम तमाम करने जल्द आ रही Hero CD 100, करेगी ऑटो मार्केट पर राज, जानें

208 PS की हाई पावर

Ducati Streetfighter V4 का कुल वजन 197.5 kg का है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें आरामदायक सिंगल सीट है। यह बाइक सड़क पर 208 PS की हाई पावर और 123 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में राइडर को झटकों से बचाने के लिए फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक सड़क पर Kawasaki Z H2 से मुकाबला करती है। इसमें

बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन

Ducati Streetfighter V4 में एलईडी लाइटिंग सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट राइडिंग मोड  जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में  कॉर्नरिंग एबीएस है, जो दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन है। इसमें डिजिटल कंसोल मिलता है। बाइक को 256000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल तक 6 फीसदी ब्याज दर के साथ 69957 रुपये प्रतिमाह देने होंगे

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you