Home Blog Page 1047

काम की बात(Dementia) : धूप कैसे भूलने की बीमारी के खतरे को करती है कम,जानें

Dementia : सर्दियों में हम सभी की कोशिश रहती है कि, धूप का आनंद लिया जा सके. चाहे सर्दी हो या गर्मी धूप हमारे आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर आप धूप लेते हैं तो आपके शरीर में विडामिन डी की कमी नहीं होगी, जो डिमेंशिया के खतरे को 33 फीसदी तक कम करती है.डिमेंशिया दिमाग से जुड़ी बीमारी है.

जिसमें मरीज छोटी छोटी चीजों को भूलने लगता है. बाद में जब ये बीमारी बढ़ जाती है तो इसका मरीज अपना नाम तक भूल सकता है. लेकिन अगर आप धूप लेते हैं तो इससे आपके शरीर में विटामिन D की पूर्ति बनी रहती है, जिससे इसका खतरा काफी हद तक कम हो सकता है.

Dementia
डिमेंशिया और विटामिन डी का कनेक्शन

क्या कहती है स्टडी ?

  1. ये दावा अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी की रिसर्च में किया गया है.
  2. शोधकर्ता 1997 से ही ये रिसर्च कर रहे थे. उन्‍होंने 290 लोगों के विटामिन डी के प्रभाव पर एक रिसर्च स्‍टडी की.
  3. रिसर्च टीम ने दिमाग के चार हिस्से में विटामिन D के स्तर को देखा, जिसमें दो अल्जाइमर से जुड़े थे, एक को डिमेंशिया के लिए जाना जाता है, जबकि दूसरे को उम्र के साथ याददाश्त में गिरावट से जुड़ा नहीं माना जाता. रिसर्चर्स ने पाया कि, विटामिन D जिन लोगों में ज्यादा थी, उनकी मेमोरी अच्छी थी.
  4. स्टडी के मुताबिक, विटामिन डी का संबंध हमारी मेमोरी से है. यानी विटामिन डी से हमारी याददाश्त अच्छी होती है.

किन लोगों में होती है विटामिन डी कम?

सर्दियों में विटामिन डी की सबसे ज्यादा कमी होती है. 57 फीसदी एशियाई लोगों में विटामिन डी की गंभीर कमी होती है. गर्मियों में ये आंकड़ा 51 फीसदी होता है.विटामिन डी से न केवल आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं बल्कि आपका दिमाग भी तेज होता है. नेचर जर्नल में छ्पी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 100 करोड़ लोग विटामिन D की कमी से जूझ रहे हैं.वहीं भारत में आंकड़ा 49 करोड़ तक है.

ये भी पढ़ें : Constipation: सर्दियों में हैं कब्ज  से परेशान, रामबाण हैं ये घरेलू उपचार,जानें

Royal Enfield:जल्द ही रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियर 650 देगी होंडा सीबी 500X को जबरदस्त टक्कर,पढ़ें डिटेल

0

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड साल 2023 में अपने धांसू गाड़ी को लॉन्च करने के लिए फुल ऑन मूड में दिख रही है जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. कंपनी अगले साल अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर सुपर मीटियोर 650 को जनवरी तक लॉन्च करने वाली. यह नई क्रूजर बाइक 2022 EICMA मिलान (EICMA Esposizione Internazionale Ciclo Motociclo e Accessori) (यह इटली का एक वार्षिक व्यापार शो है जिसमें मोटरसाइकिलें दिखाई जाती हैं) में पहली बार देखी गई थी.

देश में इसका डेब्यू गोवा में हुए राइडर मेनिया में हुआ था. अभी इस बाइक के लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी बिक्री जनवरी के शुरुआती हफ्तों में शुरू किए जाने की संभावना है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस धांसू बाइक की खासियत.

रॉयल एनफील्ड का साल 2022 भी काफी शानदार रहा, इसने कई सारे नए मॉडल का गाड़ी लॉन्च किए, जिसको ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया है. ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड मार्केट में अपना दबदबा बनाने का प्लान कर लिया है. हममें से ज्यादा तर लोगों को बुलेट गाड़ी काफी पसंद है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक और नई वेरिएंट Super Meteor 650 साल 2023 के शुरुआती दिनों में लाने जा रही है.

यह नई क्रूजर बाइक 2022 EICMA मिलान में पहली बार देखी गई थी. देश में इसका डेब्यू गोवा में हुए राइडर मेनिया में हुआ था. अभी इस बाइक के लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी बिक्री जनवरी के शुरुआती हफ्तों में शुरू किए जाने की संभावना है. चलिए जानते हैं क्या है इस बाइक की खासियत.

कैसी होगी बाइक?


• रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को घरेलू बाजारों में स्टैंडर्ड और टूरर जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी.


मीटियोर 650 के स्टैंडर्ड वेरिएंट एस्ट्रल को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा, जबकि टूरर सेलेस्टियल वैरिएंट को रेड और ब्लू रंगों के विकल्प में उतारा जाएगा.


• इस बाइक के टूरर मॉडल में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक बड़े साइज की बैक सीट भी मिलेगी. बता दे कि यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक में से एक होगी जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है.


• इस बाइक की कुल लंबाई 2260mm, चौड़ाई 890mm और ऊंचाई 1155mm होगी.


• इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.साथ ही इसमें 1500mm का व्हीलबेस और 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी होगा.


• क्रूजर वैरिएंट के सीट की ऊंचाई 740mm और इसका कर्ब वेट 241 किग्रा है. इसमें 15.7 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है.

कैसा होगा इसका इंजन ?

इससे पहले भी 650cc प्लेटफार्म पर रॉयल एनफील्ड के दूसरे मॉडल को बनाया जा चुका है जो अभी तक का यह तीसरा मॉडल होगा. इस बाइक में एक 648 सीसी के एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.

किससे होगा मुकाबला?


इस बार रॉयल एनफील्ड का मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है. होंडा का सबसे बेहतरीन और महंगा बाइक सीबी 500X (Honda CB 500X)को यह जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार है.इसका इंजन 471cc का है जो 46.9 hp का पॉवर और 43 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जिसकी कीमत 5.79 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield: 2023 में रॉयल एनफील्ड इन शानदार बाइक्स को करने जा रहीं है लॉन्च, पढ़ें

Constipation: सर्दियों में हैं कब्ज  से परेशान, रामबाण हैं ये घरेलू उपचार,जानें

Constipation: सर्दियों में कब्ज की समस्या होना नैचुरल है.अक्सर लोग सर्दियों में ऑयली खाना खाकर अपने पाचन तंत्र को खराब कर लेते हैं.अगर किसी शख्स को कब्ज की समस्या है तो उसका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा.सर्दियों में कब्ज होने का सबसे बड़ा कारण पानी कम पीना. सर्दियों  में अक्सर लोग पानी कम पीते हैं फिर उन्हें कब्ज से दो-चार होना पड़ता है.

वहीं सर्दियों में आलस की वजह से लोग फिजिकल एक्टिविटी भी कम करते हैं, जिस वजह से भी कब्ज हो जाता है.लेकिन आपको सर्दियों में कब्ज नहीं हो इसके लिए हम कुछ घरेलू उपचार लाएं हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं

Constipation in winter
Constipation in winter

कब्ज दूर करने के घरेलू नुस्खे

गुनगुने पानी का करें सेवन

अगर आप सुबह उठते और रात में सोने से पहले एक ग्लास गुनगुने पानी का सेवन करते हैं, तो आपको कब्ज की समस्या से निजात मिल सकता है.

मुनक्का खाएं

कॉन्स्टिपेशन की समस्या के लिए मुनक्का रामबाण इलाज है. मुनक्के में एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं,जो हमारे पाचन तंत्र को काफी मजबूत करते हैं. इसका सेवन करने के लिए इसे आप रात में भिगों दे और फिर इसे गुनगुने दूध के साथ लें. आपको यकीनन फायदा मिलेगा.

धनिया,जीरा और सौंफ का पानी पिएं

अगर आप इन तीनों चीजों का पानी पीते हैं,तो आपको कब्ज की समस्या कभी नहीं होगी. इस पानी को आप नियमित सुबह खाली पेट पी सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको एक टेबल स्पून धनिया,जीरा और सौंफ लेनी होगी. फिर इसे आप रात में भिगों दें. सुबह उठकर इस पानी को उबालकर छानकर पी लीजिए .ये पानी कब्ज के मरीजों के लिए रामबाण उपचार है.

आंवला का करें भरपूर इस्तेमाल

विटामिन सी से भरपूर आंवला आपको कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा. आप आंवले का इस्तेमाल अचार,चटनी या फिर मुरब्बे के रूप में कर सकती हैं.

अंजीर करेगा फायदा

सर्दियों मे अंजीर खाना बहुत अच्छा रहता है क्योंकि ये गर्म होता है. अंजीर का सेवन करने से आपको कब्ज की समस्या से निजात मिल सकता है.अंजीर को रात में भिगोकर आप इसका सेवन सुबह खाली पेट कर सकते हैं.

Disclaimer-इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें : सावधान ! रेडी टू ईट फू्ड्स कहीं छीन न लें आपकी जिंदगी, पढ़ें पूरी खबर

Online Traffic Challan:सावधान! रेड लाइट क्रॉस जंप करने पर कहीं आपका भी चालान तो नहीं कट गया, इस तरह करें चेक

0

Online Traffic Challan: वर्तमान समय में लगभग सभी बड़े शहरों में ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिस्टम कर दिया गया है. जिसे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन माध्यम से कंट्रोल किया जाता है. अगर आप ट्रैफिक नियम को तोड़ते है तो आपका चालान खुद ही कट जायेगा.

Check Online Traffic Challan: लोग अक्सर जल्दबाजी या अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उलंघन कर आगे बढ़ जाते हैं जो कभी कभी लोगों पर भारी भी पर जाता है. सबसे ज्यादा लोग रेड लाइट जंप करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम( Online Traffic control) को लागू किया गया है.आप रेड लाइट चाहे जानबूझकर क्रॉस करें या अनजाने में, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के कारण चालान कट जाता है. लेकिन कई शहरों में अब यह पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक हो गया है, जिस कारण बहुत बार लोगों को यह नहीं पता चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं, क्योंकि ट्रैफिक चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए आता है.


दरअसल, अब लगभग सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन ऑटोमैटिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के जरिए किया जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति का अब चालान से बच पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति रेड लाइट को जंप करता है तो वह तुरंत सीसीटीवी कैमरों की नजर में आ जाता है. जिससे उसका चालान ऑनलाइन माध्यम से खुद ही कट जाता है और वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान का मैसेज चला जाता है. जिसके बाद उन्हें ट्रैफिक चालान राशि का। भुगतान करना पड़ता है. कभी कभी मैसेज देरी से पहुंचती है, जिससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं. ऐसे में यदि आप भी कभी रेड लाइट जंप कर देते हैं आप ऑनलाइन भी यह पाता लगा सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं.


इस तरह चेक करें ऑनलाइन ट्रेफिक चालान

अगर आप भी ऑनलाइन ट्रैफिक चालान को चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप •https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाएं.


• बाद आपको ओपन हुए पेज पर अपना गाड़ी नंबर और चेसिस नंबर या इंजन नंबर के अन्तिम पांच अंक दर्ज करें.


• बाद दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और गेट डिटेल बटन पर क्लिक कर दें.


• इसके बाद आपके चालान का स्टेटस अगली स्क्रीन पर दिखाई देगा.जिसमे आपका चालान कटा है या नहीं देख सकते हैं. यहां आपके वाहन का आज तक जो भी चालान कटा होगा उन सबकी डिटेल आपको दिखाई देगी.


• यदि आपको यहां रेड लाइट जंप करने का कोई चालान यहां नहीं दिखाई देता है, तो इसका मतलब आपका चालान नहीं कटा है.


• यदि आपका चालान कट गया है तो आप यहीं से उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं.ऑनलाइन चालान पेमेंट करने के लिए आपको पे नाउ पर क्लिक आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield: 2023 में रॉयल एनफील्ड इन शानदार बाइक्स को करने जा रहीं है लॉन्च, पढ़ें


Royal Enfield: 2023 में रॉयल एनफील्ड इन शानदार बाइक्स को करने जा रहीं है लॉन्च,पढ़ें

0

Royal Enfield: अगर आप भी बुलेट बाइक के न्यू मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि रॉयल एनफील्ड इस वर्ष मार्केट में कई मॉडल को लॉन्च करने जा रहा है जो ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जायेगा.


Royal Enfield के लिए साल 2022 बहुत कमाल का रहा. कंपनी ने इस साल भारत में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है और ऐसा लग रहा 2023 में भी यह अपना कमाल दिखायेगी. साल के शुरुआती दिनों में कंपनी कई नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी. कंपनी हर तीन महीने में एक नई बाइक को लॉन्च करने का योजना बना रही है. आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड साल 2023 में कौन-सी मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने वाली हैं.इस बाइक में एक 648 सीसी के एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.

साल 2023 में होगी ये गाडियां लॉन्च


1. Super Meteor 650


Royal Enfield Super Meteor 650 को EICMA 2022 में देखा गया था,तभी से ग्राहकों में यह सुर्खियां बटोर रही है और लोग इसका बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे हैं. इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी 2023 में हुआ था. इस बाइक में एक 650 सीसी के एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,250rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स भी दिया गया है.


2. Royal Enfield Shotgun 650


रॉयल एनफील्ड SG 650 को सबसे पहले EICMA 2021 में शो किया गया था.जिसे 2024 के शुरुआत तक लॉन्च किया जायेगा. ShotGun 650 में Super Meteor 650 के समान ही होगा. भारत में यह बिकने वाली सबसे ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल हो सकती है.


3. New-gen Bullet 350

यह मोटरसाइकिल भारत की सबसे किफायती मोटरसाइकिलों में से एक होगी.Royal Enfield Bullet 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मौजूद होगा. यह अप्रैल 2023 तक लॉन्च होगा.

4. Royal Enfield Himalayan 450


Royal Enfield Himalayan भारत में एक लोकप्रिय ADV है. जिसे कंपनी अगले साल अगस्त में लॉन्च करने जा रही है. इस मोटरसाइकिल की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क, रियर में एक मोनो-शॉक एब्सोर्बर, 21 इंच और 18 इंच के वायर स्पॉक व्हील्स और करीब 40 bhp का पावर आउटपुट मिलेगा.

5. Updated Continental GT 650

अगले साल भारत में रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 के अपडेटेड वर्जन को नवंबर तक लॉन्च करने जा रही है. जिसमे कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. इसे अलॉय या स्पॉक व्हील्स में से चुनने का ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
बता दें कि Royal Enfield और भी इलेक्ट्रिक बाइक की नई सीरीज पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर मोटरसाइकिल कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी. दिग्गज रेट्रो बाइक ब्रांड सबसे पहले महंगे इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स को बाजार में पेश करेगा.

यह भी पढ़ें:Tata Nano Electric Car: अब टाटा लाएगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,लुक देखकर हर कोई इसका दीवाना हो जायेगा,जानें

सावधान ! Ready to eat foods कहीं छीन न लें आपकी जिंदगी, पढ़ें पूरी खबर

Ready to eat foods: भागती दौड़ती जिंदगी में आजकल हमारे पास टाइम नहीं है. अगर हमें भूख लगी होती है तो हम कुछ ऐसा तलाश करते हैं कि, हमें खाने में तुरंत मिल जाए.इस चक्कर में हम कई बार रेडी टू ईट फूड या फिर अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाना खा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ये खाना आपके शरीर के लिए कितना घातक है. ये एक तरह से रेडीमेड खाना है. जिसे उबालने या फिर कुछ देर के लिए गर्म करते ही आप इसे खा सकते हैं.

लेकिन ये खाना आपके शरीर को बीमार और बहुत बीमार बना सकता है. ब्राजील में हुई एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि, रेडी टू ईट मील(Ready to eat foods) आपके समय से पहले मौत के खतरे को 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है.ब्राजील में 2019 में हुई इस स्टडी में ये बताया गया है कि, अगर आप रेडी टू ईट मील का सेवन करते हैं तो आप समय से पहले मौत का शिकार बन सकते हैं. 

Ready to eat food
Ready to eat food

स्टडी की कुछ खास बातें

  • रिसर्च अमेरिकन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन में प्रकाशित हुई थी.
  • स्टडी में बताया गया है कि, लंबे समय तक अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाने का सेवन डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों को न्यौता देता है.
  • स्टडी में रिसर्चर्स ने पाया कि, 2019 में 30 से 69 साल की उम्र के पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई.जिनमें 57,000 लोगों यानी करीब 10.5 प्रतिशत की मौत समय से पहले हुई, जिसकी वजह अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स थे.
  • स्टडी में पाया गया कि, ये आंकड़ें उन देशों में और भी भयानक हो सकते हैं जहां बड़े पैमाने पर लोग रेडी टू ईट फूड्स का सेवन करते हैं.

आखिर क्या है रेडी टू ईट फूड्स?

कई सालों से रेडी टू ईट फूड्स का सेवन बढ़ा है. मार्केट में मिलने वाले रेडी टू ईट फूड या पैकेज्ड फूड में प्रिजर्वेटिव्स कार्ब्स, शुगर और सॉल्ट से भरपूर होते हैं. इनमें ज्यादा मात्रा में फ्लेवर्स डाले जाते हैं, जो इसके टेस्ट को बढ़ाते हैं,लेकिन ये टेस्ट आपकी इम्युनिटी को घटाते हैं. इन प्रोडक्ट्स का लंबे समय तक सेवन करने से डायबिटीज,  मोटापा,  बैड कोलेस्ट्रोल और हृदय रोग का खतरा बढ़ता है.

ready to eat foods
ready to eat foods

अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड में क्या खामियां?

  • ज्यादातर सभी प्रकार के रेडी टू ईट फूड अल्ट्रा-प्रोसेस्ड होते हैं.
  • इस खाने के नैचुरल तत्व हटाकर आर्टिफीशियल केमिकल  डाल दिए जाते हैं.
  • फ्रोजन फूड जैसे पिज्जा, आलू टिक्की, कटलेट, चिप्स, पैक्ड सूप, ब्रेकफास्ट सीरियल्स, कुकीज जैसे फूड्स अल्ट्रा-प्रोसेस्ड की कैटेगरी में आते हैं.
  • अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाना वसा, स्टार्च, फ्लेवर्ड शुगर और अनहेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं.
  • अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स में ज्यादा मात्रा में कैलोरी, शुगर, नमक होता है. 

ये भी पढ़ें :Ajwain Benefits: सर्दियों में बीमारियों को दूर करेगी किचन में रखी अजवाइन, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Whatsapp पर एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली,बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

0

Whatsapp: आजकल तकरीबन हर हाथ में स्मार्टफोन है, और उसमें व्हाट्सऐप होना तो स्वाभाविक है.लेकिन सोशल मीडिया का ये प्लेटफॉर्म जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक है.एक पल की लापरवाही आपको आनलाइन ठगी का शिकार बना सकती है. सिर्फ एक गलत क्लिक से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. हो सकता है कि, अंजान नंबर से आया एक मैसेज, आपकी जमा पूंजी उड़ाने का प्लान हो.

पिछले कुछ महीनों से नौकरी का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, आए दिन कोई ना कोई इसका शिकार हो रहा है, इसलिए ये वक्त है कि व्हाट्सऐप के जरिये जॉब या किसी और बहाने से हो रही ठगी से अलर्ट होने का. मुमकिन है आपके पास भी ऐसे मैसेज आए होंगे, जिनमें घर बैठे नौकरी और 30 से 40 हजार रुपए कमाने का ऑफर हो, लेकिन सोचिए हो सकता है कि, नौकरी के नाम पर ये ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाया गया हो.  

Whatsapp
Whatsapp

फ्रॉड के हैं नए नए पैतरे

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग आपसे लुभावने मैसेज भेजकर बेसिक डिटेल मांगते हैं. कई लोगों को इसके खतरे का अंदाजा नहीं होता, और यहीं वो मात खा जाते हैं. जब तक बात आपकी समझ में आती है, तब तक आपके खाते से पैसे ट्रांसफर हो चुके होते हैं. सिर्फ जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी नहीं हो रही. बल्कि अगर आप नया घर तलाश रहे हैं तो आपके पास सस्ते घर का ऑफर भेजा जाएगा और एक लिंक क्लिक करने को कहा जाएगा, सावधान रहिए ये साइबर क्राइम की भाषा में फिशिंग है. व्हाट्सऐप के जरिये ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं.किसी लिंक पर क्लिक करने के अलावा आपको मैसेज मिल सकता है. और उस नंबर पर आपके किसी करीबी की फोटो लगी हो सकती है, और अगर आपने ऐसे लोगों को ओटीपी भेजा तो आपके खाते से पूरे पैसे उड़ सकते हैं.

किन बातों का रखे ध्यान?

  • ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग महिलाओं और बुजुर्गों को ज्यादा टारगेट करते हैं. इसलिए घर की महिलाओं और बुजुर्गों को भी संभावित खतरे से सावधान करें.
  • मैसेज में कोई बहुत अच्छा ऑफर या सस्ती डील मिले तो सावधान हो जाइए.क्योंकि, लालच देकर ही लोगों को फंसाया जाता है.
  • कोई रिश्तेदार या दोस्त बनकर पैसे मांगने के लिए मैसेज करे तो पहले बात करके कन्फर्म करना जरूरी है.
  • किसी भी अंजान आदमी या बैंक से आए कॉल बताने वालों को भी कोई निजी जानकारी साझा ना करें.

ये भी पढ़ें:Elon Musk का नया फरमान,150 करोड़ ट्विटर अकाउंट होंगे बंद, कही आप तो नहीं हैं शामिल ? जानें

iPhone के इस मॉडल पर अब साथ नहीं मिलेगी ये चीज,फैंस में छाई मायूसी,पढ़ें पूरी खबर

0

iPhone Update : हेडफोन जैक और चार्जर को डिब्बे में निकालने के बाद Apple एक बार फिर आईफोन से एक खास कम्पोनेंट को निकालने जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो फोन में सिम ट्रे नहीं मिलेगी. हां, iPhone 14 में Apple फिजिकल सिम ट्रे से छुटाकार पाने और eSim ऑप्शन देने की प्लानिंग कर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple पहले से ही कुछ अमेरिकी वाहकों के साथ eSIM-only मॉडल की तैयारी के लिए बातचीत कर रहा है. eSIM मॉडल Apple को बड़ी बैटरी जैसे बड़े कम्पोनेंट को समायोजित करने के लिए अंदर की जगह का बेहतर उपयोग करने की अनुमति देता है. इसके अतिरिक्त, eSIM वाहकों को तेजी से और एक साथ अपडेट को रोल आउट करने की भी अनुमति देगा.

iPhone
iPhone

चुनिंदा बाजारों में आएगा eSIM ऑप्शन

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के आधार पर, यह कहा गया है कि Apple चुनिंदा बाजारों में iPhone 14 के लिए केवल eSIM विकल्प के लिए जा रहा है. यह देखना चाहता है कि क्या कंज्यूमर्स इस साल से केवल iPhone eSIM के विचार के लिए खुले हैं. यदि ग्राहक इसे पसंद नहीं करते हैं, तो Apple iPhone 14 को फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के साथ भी बेचेगा. IPhone 14 का यह eSIM-only वर्जन हालांकि कुछ ही बाजारों में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : सावधान: इंटरनेट पर हैकर्स खुलेआम लाखों भारतीयों का डाटा कर रहे हैं नीलाम,कहीं आप भी तो नहीं है शामिल,जानें

Ration card: अगर आपके पास है इस रंग का राशन कार्ड, तो मोदी सरकार से मिलेगा 5 लाख का लाभ, पढ़ें पूरी जानकारी

0

Ration Card. मौजूदा समय में सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार गरीबों के हित को ध्यान में रखकर उनकी आर्थिक मदद भी करती है तो वहीं कम दामों पर अनाज का वितरण भी करती है. सरकार गरीबों के कल्याण के लिए राशन कार्ड (Ration Card) भी जारी करते हैं जिसके जरिए सरकार राशन कार्ड होल्डर को मिलने वालो लाभ के लिए नए नए योजनाओं को लेकर आती रहती है, जिससे गरीबों को कई प्रकार से मदद मिलती है.

ऐसे में एक बार फिर से देश में केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक गरीबों के लिए एक नई स्कीम को संचालित कर रही है.जिससे कोरोड़ों परिवार आज लाभ उठा रहे हैं. कुछ महीनों पीछे मुड़कर देखें यानी कोरोना काल के समय में तो लोगों के पास रोजगार नहीं होने के कारण घर में ठीक ढंग से राशन भी उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में उस समय लोगों के लिए राशन कार्ड बड़ी राहत बन कर सामने आया, जिसपर सरकार ने फ्री में राशन दिया था.

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा अभी भी दी जा रही है. ऐसे में अगर आप के पास भी राशन कार्ड है तो आपको भी सरकार की ओर से यह लाभ मिल सकता है.


वर्तमान समय में सरकार द्वारा लोगों के इलाज के लिए कई स्कीम चलाई जा रहीं है, जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना( Pradhan mantri jan arogya yojna) को सबसे ऊपर रखा गया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नाम तो सुना ही होगा? अगर नहीं सुना है तो कोई बात नही है. आज हम आपको बताएंगे इस खास स्कीम के बारे में. इस स्कीम के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जिससे कार्डधारक इस कार्ड से मुफ्त में अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस कार्ड के लिए राशन कार्ड का होना अति आवश्यक है.


आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा लाभ


सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों का उदय करने के लिए ( जिनके पास राशन कार्ड है) एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के तहत सभी अत्योदय कार्ड धारको के सभी परिवार वालों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे, जिसके जरिए वह बेहतर इलाज करवा सकें. सरकार ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है.ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपनी पात्रता जांच करानी होगी. अगर आप इसमें सफल रहें तो आपका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है.


कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

• पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं.
• कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं.
• चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं.
• योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं.
• भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं.
आयुष्मान योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है?
• सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर) ययानी(BPL card) सभी लोग इसका लाभ उठा सकते है.
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार को इसका लाभ मिलेगा.
• अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: एक से अधिक बैंक खातों का होना फायदेमंद होता या नुकसानदेह,जानें नियम

PKVY: किसानों को प्रति हेक्टेयर 5 हजार रुपए की सहायता दे रही है सरकार, ऐसे करें तुरंत अप्लाई

0

PKVY Yojana 2022 : केंद्र सरकार ने जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी देते हुए परम्परागत कृषि विकास योजना (Paramparagat Krishi Vikas Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता करती है.चलिए आपको इस योजना के बारे विस्तार से बताते हैं.

स्थायी मॉडल होगा तैयार

किसानों के लिए इस योजना से पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान की मदद से जैविक खेती का एक स्थायी मॉडल तैयार किया जाएगा. इसके अलावा परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY Yojana 2022) में क्लस्टर निर्माण, क्षमता निर्माण, प्रोत्साहन, मूल्य संवर्धन और विपणन करने के लिए आर्थिक तौर पर सहायता की जाती है. आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना को साल 2015-2016 में रासायनिक मुक्त जैविक खेती करने के लिए तैयार किया गया था.

farmer
farmer

मिलेंगे 5 हजार रुपए

सरकार खेती करने के लिए इस योजना के माध्यम से किसानों को 3 साल के लिए लगभग 5 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की आर्थिक मदद करती है. जिसमें से जैविक खाद, कीटनाशक, बीज आदि के लिए 3100 रुपए प्रति हेक्टेयर दिए जाते हैं और साथ ही किसानों को मूल्यवर्धन व विपणन के लिए प्रति हेक्टेयर 8800 रुपये 3 साल के लिए दिए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, परम्परागत कृषि विकास योजना 2022 (Paramparagat Krishi Vikas Yojana) में पिछले 4 सालों में लगभग 1197 करोड़ रुपए तक खर्च किए जा चुके हैं.

ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Paramparagat Krishi Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

जहां आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. जिसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी को विस्तार से भरना होगा.

इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.

अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: एक से अधिक बैंक खातों का होना फायदेमंद होता या नुकसानदेह,जानें नियम