Home Blog Page 1040

Fix Deposit से कैसे मिलता है मोटा मुनाफा, जानें

0

Fix Deposit: आज भी बड़े बुजुर्ग बचत के लिए FD यानी फिक्स डिपॉजिट को सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प मानते हैं. आर्थिक मामलों के जानकार भी बढ़ती ब्याज दरों के समय में शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट को बेहतर मानते हैं.इसकी खास बात होती है कि, इस तरह के निवेश में कोई भी व्यक्ति कम समय में ज्यादा से ज्यादा और गारंटी के साथ फायदा उठा सकता है.कुल मिलाकर फिक्स डिपॉजिट में रिस्क नहीं रहता. इसीलिए आज भी बड़ी संख्या में लोगों का भरोसा FD पर ही बना हुआ है.

Fix Deposit
FD सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प

इन बैंकों में मिलेगा मोटा रिटर्न

भारतीय रिजर्व बैंक की रेपो दर में बढ़ोतरी (RBI Repo Rate Hike) के साथ बैंकों ने FD की ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है. जिससे FD करने वालों को पहले के मुकाबले ज्यादा मुनाफा हो सकेगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, 6 महीने से लेकर एक साल की ड्यूरेशन वाली एफडी में ज्यादा रिटर्न मिलता है. पहले लोग लंबी अवधि के लिए पैसों को फिक्स करते थे. लेकिन अब कम समय के लिए भी पैसों को फिक्स करके ज्यादा रिटर्न पाया जा सकता है. खास बात है कि, कम समय के लिए की गई FD के मैच्योर होने पर आप लंबे समय के लिए फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं.

जानिए कहां कितना मिलेगा रिटर्न?

1- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 180 दिनों से एक साल से कम की एफडी पर 5.25 फीसदी से 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है और सीनियर सिटीजन को एफडी पर 5.75 फीसदी से 6 फीसदी ब्याज दे रहा है.

2- PNB एक साल से कम की एफडी पर 5.50 फीसदी से 6 फीसदी के बीच ब्याज देता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6 से 6.80 फीसदी है.

3- ICICI बैंक रेगुलर कस्टमर्स को 6 महीने से एक साल से कम की एफडी पर 5.25 फीसदी से 5.50 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को ब्याज दर 5.75 फीसदी से 6 फीसदी के बीच मिलेगा.

4- केनरा बैंक एक साल के बीच की एफडी पर 5.50 फीसदी से 6.25 फीसदी का ब्याज देगा. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज 6 फीसदी से 6.75 फीसदी के बीच मिलेगा.

5- HDFC बैंक छोटी एफडी के लिए 5.25 फीसदी से 5.50 के बीच रिटर्न दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5.75 फीसदी से 6 फीसदी का मुनाफा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Pension: सीनियर सिटीजन के लिए बुढ़ापे का सहारा बनेगी ये सरकारी स्कीम, हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए, जानें

Indian Railway: IRCTC ने लगाया ट्रेन में अधिक सोने वालों पर पाबंदी, अब होगी वेटिंग पैसेंजर की भी बल्ले बल्ले

0

Indian Railway: IRCTC ने लगाया ट्रेन में अधिक सोने वालों पर पाबंदी, अब होगी वेटिंग पैसेंजर की भी बल्ले बल्ले
आय दिन भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव करता रहता है. ऐसे में रेलवे ने एक और नियम लागू कर दिया है. पहले के नियम के अनुसार स्लीपर में यात्री अपनी सीटों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सोते थे.लेकिन अब नए नियम के मुताबिक, यात्री अपनी सीटों पर रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकेंगे. यह नियम उन हर ट्रेनों में लागू होता है जिनमे स्लीपिंग सिस्टम है.


लंबे समय से यात्री कर रहे थे इसकी शिकायत


ट्रेन में सबसे नीचे वाली सीट पर यात्रा करने वाले यात्री लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि मिडिल बर्थ यानी बीच वाली सीट पर लोग रात में जल्‍दी सो जाते हैं और सुबह देर तक सोते रहते हैं. जिससे अपर बर्थ, और मिडिल बर्थ वाले यात्रियों को दिन में बैठने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. और लोअर बर्थ वाले को भी मिडिल बर्थ का शीट नीचे न करने पर भी दिक्कत होती है. इतना ही नहीं कई बार यात्रियों में विवाद भी हो जाता था. इन्‍हीं शिकायतों को देखते हुए रेलवे ने सोने को लेकर नियमों में बदलाव किया है. जिससे यात्रियों में शांति का माहौल बना रहें.


नियमों का उल्‍लंघन करने पर होगी सजा


नए नियम के मुताबिक, मीडिल यानी बीच सीट वाला यात्री रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी बर्थ खोलकर सो सकता है. लेकिन यदि यात्री रात 10 बजे से पहले अपनी सीट खोलता है तो आप उसे ऐसा करने से रोक सकते हैं. ठीक इसी तरह अगर आपकी मिडिल बर्थ है और लोअर बर्थ वाला यात्री आपको बर्थ खोलने से रोकता है तो आप इसकी शिकायत रेलवे से कर सकते हैं. बता दें कि सुबह 6 बजे के बाद बीच वाली सीट को नीचे करना जरूरी होता है. ऐसा न करने पर आपको सजा भी हो सकती है.


वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की बल्ले बल्ले


रेलवे के नए नियम के मुताबिक, सोने के लिए समय तय करने का हक सबसे ज्यादा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को दिया गया है. क्योंकि रिजर्वेशन वाले ठीक ढंग से वेटिंग टिकट वालो को सही से बैठने नही दिया जाता है ऐसे में अब वो भी यात्री अच्छे से सफर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: RBI: अब लॉकर से आपकी चीजों के चोरी होने पर बहाना नहीं बना सकेंगे बैंक,RBI ने लागू किए ये नियम

Pension: सीनियर सिटीजन के लिए बुढ़ापे का सहारा बनेगी ये सरकारी स्कीम, हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपए, जानें

0

Pension: बुढ़ापे में बुजुर्गों के लिए उनके बच्चे ही सहारा होते हैं.लेकिन उम्र के इस पड़ाव में पैसों की चिंता सताना लाजमी है.कई बार ऐसा होता है कि, हम जिंदगी की भागदौड़ में इतना बिजी हो जाते हैं कि, समय से सही पेंशन योजना में इनवेस्ट नहीं करते.जिसका अहसास हमें बुढ़ापे में होता है.महंगाई के इस दौर में अगर पेंशन का पैसा आए तो किसी राहत से कम नहीं. कम से कम 8 से 9 रुपए हर महीने पेंशन के आने से बुजुर्गों को बच्चों या किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.

लेकिन अगर आप निवेश करने से चूक गए हैं तो ये आपके लिए एक बड़ा मौका है.हम इस आर्टिकल में आपको सरकार की ऐसी पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन ही निवेश कर सकते हैं.लेकिन इस योजना में आप समय रहते ही इनवेस्ट कर सकते हैं. भारत सरकार ने 2017 में इस योजना को शुरू किया था.इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) .इसे सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर ही लाया गया था.लेकिन इस योजना का फायदा आप केवल 31 मार्च 2023 तक ही ले सकते हैं.

senior citizen pension scheme
senior citizen pension scheme

योजना की खास बातें

  • इस स्कीम में 60 साल के बाद ही निवेश किया जा सकता है.हालांकि अधिकतम सीमा इस योजना में नहीं रखी गई है.
  • 10 सालों के लिए होता है निवेश,10 साल बाद ब्याज सहित पूरी रकम सरकार द्वारा लौटा दी जाती है
  • खास बात है कि, ये स्कीम जीएसटी फ्री रखी गई है.
  • इस स्कीम में एक शख्स ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए ही निवेश कर सकता है,वहीं कपल्स इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं.
  • इस स्कीम में अधिकतम निवेश करने पर 9,250 रुपये पेंशन ली जा सकती है.
  • कपल के केस में ये राशि हर महीने डबल हो जाती है. यानि 18,500 रुपये पेंशन के रूप में लिए जा सकते हैं.
  • स्कीम में निवेश पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Fake Currency : 500 के नकली नोट की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, क्या है वायरल मैसेज,जानिए

New year 2023: इस न्यू ईयर खुद को दें ये तोहफा, पूरे साल रहेंगे खुश

0

New year 2023: कुछ ही दिनों में न्यू ईयर की शुरुआत होने वाली है. अभी से ही लोग अपने न्यू ईयर को स्पेशल बनाने के लिए नए नए प्लान बना रहे हैं. ऐसे में आप भी न्यू ईयर नए तरीके से मानना चाहते हैं तो कुछ अलग ट्राई कीजिए.
हर साल की तरह न्यू ईयर पर रेसोल्यूशन लेने के पुराने तरीके को भूल जाइए, क्योंकि हम आपको खुद को गिफ्ट देने का नया तरीका बताने जा रहे हैं. जानें आप खुद को किन चीजों को गिफ्ट करेक हैप्पी फील कर सकते हैं.


बुक रीडिंग कर सकते हैं


अगर आपको भी रीडिंग पसंद है, तो इस न्यू ईयर पर आप खुद को किताब गिफ्ट कर सकते हैं. यकीन मानिए ये एक ऐसा तरीका है, जो पलभर में दिमाग को शांत कर सकता है. ये तरीका बेहतर फील करवाता है और आपके जानकारी को आगे बढ़ाता है. साथ ही बुक रीडिंग से आपके व्यक्तित्व में भी सुधार होता है.


नई जगह पर घूम सकते हैं


अगर आपको भी ट्रेवलिंग पसंद है तो आप तो साल 2023 में ट्रैवलिंग का प्लान बनाएं. हसीन वादियों के बीच रहें. इससे आपको फ्रेश फील होगा और एक नई शुरुआत में ऊर्जा भी मिलेगी.


नई स्किल्स डेवलप करें


आप एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं और इसमें कुछ एक्स्ट्रा करना चाहते हैं, तो आप अपने आप में कोई स्किल्स को डेवलप करने का कोर्स कर सकते हैं. अकेला महसूस करने से बेहतर है कि किसी अच्छे कोर्स में खुद को शामिल कर लिया जाए.


अपने जीवन में एक गोल फिक्स करें


अगर लक्ष्य को तय कर लिया जाए, तो भविष्य की राह को आसानी से पकड़ा जा सकता है. आप अपना टारगेट सेट कर सकते हैं कि आपको आने वाले समय में क्या करना है. ये तरीका भी स्ट्रेस को दूर कर सकता है.

ये भी पढ़ें : जानें आखिर कौन सा मसाला दुनिया में सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल,जवाब कर देगा हैरान

Most Used Spice: जानें आखिर कौन सा मसाला दुनिया में सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल,जवाब कर देगा हैरान

Most Used Spice : अगर खाने में स्वाद ना हो तो मजा नहीं नहीं आता. कई लोग खाने के इतने दिवाने होते हैं कि खाने में जरा सी कमी उनका मूड बिगाड़ सकती है. खाना बनाने में कई तरह के मासलों का यूज होता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में अगर किसी मसाले का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो मसाला कौन सा है. जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वो मसाला और कोई नहीं बल्कि काली मिर्च है.

काली मिर्च वो मसाला बन चुकी है तो हर खाने में इस्तेमाल होने लगी है. फिर चाहे वो फास्टफूड या हमारा देसी इंडियन खाना .काली मिर्च आपको भारत के हर घर के किचन में मिल जाएगी.वहीं भारत से ज्यादा विदेशों में भी काली मिर्च का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है.तो चलिए थोड़ा इसके बारे में जानते हैं.

Black_pepper(Most Used Spice)
Black_pepper

काली मिर्च के फायदे

काली मिर्च हमारी पाचन शक्ति को मजबूत बनाती है. वहीं सर्दी जुकाम में भी ये बहुत की कारगर साबित होती है. अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो ये काली मिर्च(Black Pepper) आपके वजन को घटाने में मदद करेगी. काली में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो आपको इंफेक्शन से बचाते हैं.

काली मिर्च के कितने प्रकार

  • काली मिर्च कई प्रकार की होती है,आम तौर पर घरों में काले रंग की मिर्च का प्रयोग होता है.जिसका खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
  • सफेद मिर्च का इस्तेमाल व्हाइट सॉस, मैश्ड पोटैटो जैसे विदेशी डिशेज में होता है. काली मिर्च के मुकाबले ये ज्यादा तीखी होती है.
  • जब मिर्च ठीक से पकती नहीं है तो वो हरी मिर्च होती है. इस फली को पेड़ से तोड़कर सुखाते हैं  और इसका फ्लेवर काफी हल्का होता है.

काली मिर्च के बारे में रोजक जानकारी

  • आपको लगता होगा कि ये कोई पौधा है. पर ऐसा नहीं है काली मिर्च किसी भी पौधे पर नहीं होती, बल्कि एक बेल पर होती है.
  • काली मिर्च आने के प्रोसेस काफी लंबा होता है.इसमें करीब 3 साल का समय लगता है.वहीं अगर फसल की बात की जाए तो फसल तैयार होने में 7 से 8 साल लगते हैं.
  • हरे मटर के दाने काली मिर्च का रूप लेते हैं. हरे दाने सूखकर लाल होते हैं. लाल होने के कुछ दिनों बाद ये दाने काले होते हैं.

ये भी पढ़ें :होशियार ! ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर को हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान,जानें

होशियार ! ज्यादा गर्म पानी(hot water) पीने से शरीर को हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान,जानें

Side effects of hot water: ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं.वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो वेट लॉस के लिए भी गर्म पानी का सेवन करते हैं. लेकिन आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत हैं.अगर आप जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीते हैं तो इसके फायदे का तो पता नहीं ,पर आपको इसके नुकसान जरूर झेलने पड़ सकते हैं. अगर आप भी हेल्दी रहने के लिए गर्म पानी का सेवन कर रहे हैं तो तुरंत होशियार हो जाइए. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर को क्या नुकान हो सकता है

Disadvantage of drinking too hot water
Disadvantage of drinking too hot water

हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर !

अगर आप ज्यादा मात्रा में या फिर पूरे दिन गर्म पानी पीते हैं तो  इसका सीधा असर आपके ब्लड वॉल्यूम पर पड़ेगा. जिस वजह से आपके शरीर में खून की मात्रा ज्यादा हो सकती है. इससे ब्लड वेसल्स पर ज्‍यादा प्रेशर आ जाता है,और आप हाई ब्लड प्रेशर के शिकार भी हो सकते हैं.

नसों में हो सकती है सूजन

किसी भी चीज की अधिकता बुरी होती है. ये गर्म पानी के लिए भी अप्लाई होता है. अगर आप रोजाना गर्म पानी पीते हैं तो ऐसे में दिमाग की नसों में सूजन का खतरा हो सकता है.जिस वजह से आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है.

hot water से किडनी पर पड़ेगा बुरा असर

किडनी हमारे शरीर का एक बहुत की जरूरी हिस्सा है.किडनी शरीर में फिल्टर की तरह काम करती है और हमारे शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालती है. अगर आप जरूरत से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करेंगे तो ये आपकी किडनी पर बुरा असर डालेगा.

hot water से मुंह में पड़ सकते हैं छाले !

जो लोग जरूरत से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करते हैं उनके इंटरनल ऑर्गन काफी ज्यादा प्रभावित होते है. इसका सीधा असर आपके पेट पर पड़ता है. जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीने से अंदरूनी पार्ट सेंसटिव हो जाते हैं. जिस वजह से आपके मुंह में छाले पड़ सकते हैं.

नींद की होगी समस्या

अगर आप दिन भर गर्म पानी पीते हैं तो, जाहिर सी बात है कि आप रात में भी इसका सेवन करेंगे. जिसका सीधा असर आपकी नींद पर पड़ेगा.आपको कई बार बाथरूम जाना पड़ सकता है.जिससे आपकी नींद खराब होगी

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.अगर आपको भी इस तरह के कोई भी लक्षण दिख रहे हैं तो आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें :Health Tips: हो जाएं सतर्क! अगर सोते समय सूखता है मुंह,गंभीर बीमारियों के हैं लक्षण,जानें

WWDC 2022: Apple का MacBook Pro और MacBook लोगों को खूब आ रहा है पसंद, देखें शानदार फीचर्स

0

WWDC 2022: Apple का M2 चिप के साथ 13-इंच मैकबुक प्रो (Macbook Pro) और मैकबुक एयर (Macbook Air) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये दोनों लैपटॉप शानदार फीचर्स से लैस हैं. आइए इनकी स्पेसफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में आपको सबकुछ बताते हैं.

specification

13 इंच के एपल मैकबुक प्रो को भी M2 चिप के साथ आता है. 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ Apple MacBook Air 2022 की कीमत 1,19,900 रुपये होगी और 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 512GB SSD वैरिएंट मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये होगी.

WWDC 2022
#image_title

Apple Macbook Air की डिस्प्ले को पिछले वर्जन के मुकाबले 25 परसेंट ब्राइटर किया गया है. इसमें कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए 1080p फ्रंट कैमरा भी दिया है. इसमें 4 स्पीकर दिए गए हैं. ऑडियो कैप्चर करने के लिए तीन माइक दिए गए हैं.

कंपनी ने कहा है कि इसमें दो USB-C पोर्ट्स हैं और यह 18 घंटे तक का वीडियो Playback देता है. इसमें 67-watt एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. यह 30 मिनट में 50 परसेंट बैटरी चार्ज कर देता है. 13-इंच के MacBook Pro में टच बार का सपोर्ट दिया गया है. ये 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है.

कीमत

भारत में मैकबुक एयर की कीमत 119,900 रुपये (शिक्षा का लिए 109,900 रुपये) और मैकबुक प्रो की कीमत 129,000 रुपये (शिक्षा का लिए 119,900 रुपये) है.

ये भी पढ़ें : Twitter Update: अब इन तीन रंगों में दिखेंगे ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Spinach: सर्दियों में इस सब्जी का जरूरत से ज्यादा सेवन,फायदे की जगह पहुंचाएगा नुकसान,पढ़ें

पालक के फायदे भला कौन नहीं जानता है.कई लोगों को पालक से बनी सब्जी बेहद पसंद होती है.अक्सर आपने भी घर में पालक पनीर बनाकर जरूर खाया होगा. लोग अक्सर अच्छी सेहत के लिए पालक खाने की सलाह देते हैं. यकीनन पालक में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. पालक में आयरन,विटामिन ए, विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं.लेकिन जरूरत से ज्यादा हेल्दी सेहत के लिए अगर आप पालक का सेवन कर रहे हैं तो रुक जाएं.

ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इससे आपके शरीर को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. इस लिए अब आप पालक खाने से पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें कि आखिर जरूरत से ज्यादा पालक खाने के क्या नुकसान हैं. चलिए जानते हैं.

Too much spinach side effects
Too much spinach side effects

हो सकती है किडनी स्टोन की प्रॉब्लम

अगर आप जरूरत से ज्यादा पालक (Spinach) का सेवन करते हैं तो आपको किडनी स्टोन की प्रॉब्लम हो सकती है. पालक में कैल्शियम ऑक्सीलेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका ज्यादा इनटेक गुर्दे में छोटे-छोटे स्टोन बना सकता है.

बिगड़ सकता है पाचन तंत्र !

पालक को हमेशा से ही पाचन तंत्र के लिए काफी अच्छा माना गया हैं.लिमिट में पालक का सेवन आपके पाचन तंत्र को मजबूत करेगा. लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करते हैं तो इसका उल्टा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ सकता है.

बढ़ सकता है ज्वाइंट पेन

अगर आप पालक का सेवन अत्यधिक मात्रा में करते हैं तो इससे आपको ज्वाइंट पेन की समस्या हो सकती है.इस लिए जिन लोगों को भी ज्वाइंट पेन(Joint Pain)  या फिर अर्थराइटिस(Arthritis) की समस्या है उन्हें सावधानी के साथ इसका सेवन करना चाहिए.

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसका bloggistan उत्तरदायित्व नहीं लेता है.

ये भी पढ़ें :Health Tips: हो जाएं सतर्क! अगर सोते समय सूखता है मुंह,गंभीर बीमारियों के हैं लक्षण,जानें

Health Tips: हो जाएं सतर्क! अगर सोते समय सूखता है मुंह,गंभीर बीमारियों के हैं लक्षण,जानें

Health Tips: कई लोगों को सोते समय गला सूखने की शिकायत होती है. वैसे तो ये आम बात है. इसकी वजह ये भी हो सकती है, कि लंबे समय से आपने पानी नहीं पिया हो. लेकिन अगर ये रोजाना हो रहा है. तो ये संकेत हैं किसी बीमारी के, जो आपका शरीर दे रहा है. अगर इस तरह की समस्या रोजना हो रही है, तो ये बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं.

अब समय आ गया है कि आप इसे गंभीरता से लें और इसे हल्के में ना टालें. इस लिए ये आर्टिकल आपके लिए है. जिसे पढ़ने से आप जान सकते हैं कि आखिर क्यों रात में गला सूखने की समस्या होती है,और इससे आप कैसे बचाव कर सकते हैं.

क्यों रात में सूखता है गला ?
क्यों रात में सूखता है गला

आखिर रात में क्यों सूखता है गला

डायबिटीज का संकेत !

भरपूर मात्रा में पानी पीने के बाद भी अगर गला सूखता है, तो ये डायबिटीज(Diabetes) के संकेत हो सकते हैं. कई बार डायबिटीज के मरीजों में गला सूखने की समस्या देखी गई है. जब शरीर में एनर्जी की कमी होती है तो गला सूखता है. शुगर का स्तर कम होने की वजह से गले सूखने की समस्या हो सकती है.

साइनस हो सकती है वजह

साइनस के मरीजों को सोते समय सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए वो मुंह से सांस लेते हैं. मुंह खोलकर सोने की वजह से इस तरह के मरीजों का सोते समय गला सूखता है.

शरीर में पानी की कमी

आजकल की लाइस्टाइल की वजह से लोग कम पानी पीते है. जिस वजह से उनके शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या देखी जाती है. डिहाइड्रेशन गला सूखने का मुख्य कारण है. शरीर में कम पानी की वजह से आपको गले में ड्राईनेस महसूस हो सकती है.

ज्यादा ऑयली खाने से बचें

ज्यादा ऑयली खाने से बचें

ज्यादा नमक,तेल और मसालें हर तरह से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं.ऐसे में जो लोग ज्यादा ऑयली खाते हैं,या खाने में नमक ज्यादा लेते हैं, उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या होती है. ऐसे लोगों के गले रात में सूखते हैं.

कैसे करें बचाव ?

  • रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी पीना चाहिए.अगर आप रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी.
  • मुंह खोलकर सोने की आदत को गुडबॉय कहें.कोशिश करें कि आप मुहं खोलकर न सोएं
  • योग को अपने डेली रूटीन की हिस्सा बनाएं. रोजाना योग करने वालों की बॉडी फिट और फाइन रहती है.
  • ज्यादा से ज्यादा ऐसे फ्रूट्स खाएं जिनमें पानी अधिक मात्रा में हो.इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी.आप तरबूज खा सकते हैं

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.अगर आपको भी इस तरह के कोई भी लक्षण दिख रहे हैं तो आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें :Teeth Whitening: पीले दांतों से होती है शर्मिंदगी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फिर खुलकर मुस्कुरा सकेंगे आप, जानिए कैसे

पुरानी टीवी को Smart TV में चेंज करने वाली ये डिवाइस मचा रही है धमाल, देखें डिटेल और खरीद लें तुरंत

0

Amazon Smart TV Device: Amazon का नया Fire TV Stick Lite आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस डिवाइस के द्वारा किसी भी पुरानी LED या LCD टीवी को Smart TV में चेंज कर सकते हैं. ये फायर टीवी स्टिक लाइट एक नए एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट के साथ आता है. रिमोट में ओटीटी ऐप्स के लिए हॉटकी बटन हैं. फायर टीवी स्टिक डिवाइस में यह दूसरा लाइट डिवाइस है . आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Specifications

बिल्कुल नया अमेजन फायर टीवी स्टिक लाइट बोर्ड पर 8GB स्टोरेज के साथ आता है और यह 1.7Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. यह फुल एचडी रिजॉल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है. यह हाई-डेफिनिशन टीवी के साथ काम करता है जिसमें एचडीएमआई 1080p या 720p 60/50 हर्ट्ज पर सक्षम है.

एलेक्सा वॉयस लाइट रिमोट भी ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है और रिमोट के पुराने वर्जन के जैसा लुक है. हालांकि, नया एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट पिछली जेनरेशन के मॉडल की तुलना में हल्का है. इसका वजह 42.5 ग्राम है, जबकि पुराने रिमोट का वजन 43.4 ग्राम था.

Amazon Smart TV
Amazon

Amazon Fire TV Stick Lite price

एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट के साथ नए फायर टीवी स्टिक लाइट की कीमत 2,999 रुपये है. यह डिवाइस अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है. नए डिवाइस के लॉन्च के साथ, पिछली जेनरेशन का फायर टीवी स्टिक लाइट वर्तमान में 2,499 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि, इसके साथ वॉयस रिमोट ऐप्स के लिए हॉटकी बटन के साथ नहीं आता है.

ये भी पढ़ें : Twitter Update: अब इन तीन रंगों में दिखेंगे ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट,पढ़ें पूरी डिटेल