Winter waxing: सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है.कुछ महिलाएं विंटर में वैक्सिंग कराने से बचती हैं, हालांकि ऐसा करना सही नहीं है. इसलिए सर्दियों में वैक्सिंग कराते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके सही तरीके के बारे में –
वैक्सिंग शरीर से बालों को हटाने का सबसे फेमस तरीका है . वैक्सिंग के बाद स्किन सॉफ्ट हो जाती है. वैक्सिंग से लंबे समय तक अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है इसलिए ज्यादातर महिलाएं हेयर रिमूविंग का यही तरीका अपनाती हैं.
वैक्सिंग करने का सही तरीका इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी त्वचा पर वैक्सिंग के बाद रैशेज होने का खतरा है, तो आप एस्ट्रिंजेंट लोशन लगा सकती हैं.
सर्दियों में वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाएं.
सर्दियों में वैक्सिंग के दर्द से बचने के लिए कुछ लोग शेव करते हैं, लेकिन इससे बाल जल्दी आ जाते हैं और इसका टैक्स्चर भी सॉफ्ट नहीं रहता.
एलोवेरा एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है. इसमें जिंक भी होता है, जो जलन कम करने में मदद करता है.
सर्दियों में जब हम धूप में बैठते हैं तो त्वचा अधिक सांवली हो जाती है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद त्वचा को धूप के संपर्क में लाएं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में झटपट बनाएं आलू की ये चटपटी चाट, पढ़ें आसान रेसिपी