Cinnamon Hair Mask: बालों और त्वचा की ख़ूबसूरती के लिए कई लोग दालचीनी दूध में मिलाकर पीते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.झड़ते बालों से परेशान होकर लोग अक्सर ट्रीटमेंट के साथ-साथ महंगे प्रोडक्ट्स भी लगाते हैं. हालांकि, कई बार इसके बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है. दालचीनी को बालों के विकास के लिए बहुत प्रभावी माना गया है. दरअसल, दालचीनी में प्रोसायनिडिन नाम का यौगिक पाया जाता है.
कुछ शोध में माना गया है कि यह यौगिक बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता है. वहीं, दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन के लिए अच्छे माने जाते हैं.बालों और त्वचा की ख़ूबसूरती के लिए कई लोग दालचीनी दूध में मिलाकर पीते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.खुजली, ड्राईनेस या फिर झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आप के लिए दालचीनी से बना घर पर हेयर मास्क बेस्ट है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में –
दालचीनी हेयर मास्क बालों को मजबूत और घना बनाएगा (Cinnamon Hair Mask)
बालों को घना और लंबा बनाने के लिए दालचीनी का हेयर मास्क घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. पैक बनाने के लिए दो चम्मच बारीक दालचीनी पाउडर, दो चम्मच जैतून का तेल और दो चम्मच शहद लें.आप चाहें तो इसमें अंडा भी मिला सकते हैं.
इस तरह बनाएं दालचीनी हेयर मास्क
एक बाउल में दालचीनी पाउडर, शहद, जैतून का तेल और अंडे को अच्छी तरह मिला लें और मास्क की तरह तैयार कर लें. मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें. इसके बाद सिर की त्वचा से सिरे तक दालचीनी का मास्क लगाएं. इस मास्क को लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और बालों को गुनगुने पानी से धो लें. दालचीनी मास्क हटाने के बाद अपने बालों के अनुसार कोई अच्छा कंडीशनर लगाएं. आप इस पैक को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Egg For Hair Care : सेहत ही नहीं बालों के लिए भी चमत्कारी है अंडे, जानें इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका