लाइफस्टाइलWorking women Beauty Tips :वर्किंग वुमन के बड़े काम...

Working women Beauty Tips :वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स, मिनटों में मिलेगा खूबसूरत लुक और दिनभर नजर आएंगी फ्रेश

-

होमलाइफस्टाइलWorking women Beauty Tips :वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स, मिनटों में मिलेगा खूबसूरत लुक और दिनभर नजर आएंगी फ्रेश

Working women Beauty Tips :वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स, मिनटों में मिलेगा खूबसूरत लुक और दिनभर नजर आएंगी फ्रेश

Published Date :

Follow Us On :

Working women Beauty Tips:वर्किंग वुमन के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है खुद की स्किन का ध्यान रखना. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास समय नहीं होता कि वो पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लें. जिसकी वजह से वो हमेशा अपनी स्किन को मेकअप से छुपा लेती हैं. लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं होता. बल्कि स्किन टोन और ज्यादा डल होने लगता है. अगर आप भी ऐसा करती हैं रूक जाएं. वरना स्किन से जुड़ी समस्याएं आपको और ज्यादा परेशान कर सकती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको इन ब्यूटी टिप्स का ध्यान रखना चाहिए-

वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स (Working women Beauty Tips)

फेस मास्क शीट्स

फेस मास्क शीट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम समय में ही स्किन को डीप नरिशमेंट के साथ ही हाइड्रेट भी करता है. मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं. इनमें से अपनी स्किन के मुताबिक मास्क चुनें और उसे 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके रोज इस्तेमाल से आपके चेहरे का ग्लो कभी भी कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:Garlic Rice Recipe:रात को बच गए चावल का सुबह नाश्ते में बनाएं बेहद स्वादिष्ट गार्लिक राइस, पढ़ें आसान रेसिपी

क्लीनिंग

फेस को सप्ताह में कम से कम दो बार डीप क्लीन जरूर करें. इसके लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. साथ ही में महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं. इससे आपकी स्किन को रिलैक्स होने के साथ ही पोर्स को क्लीन रहने में मदद मिलेगी, जो चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या को दूर रखेगा.

हैंड क्रीम

कामकाजी महिला हैं तो जाहिर सी बात है आपको ऑफिस में हाथ तो मिलाना पड़ता ही होगा, इसलिए उनका खास ख्याल रखना भी जरूरी है.अपने साथ हमेशा हैंड क्रीम कैरी करें और इसका दिन में तीन-चार बार इस्तेमाल जरूर करें.

लिप बाम

लिप बाम लिप्स को न सिर्फ कलर देता है बल्कि यह उन्हें हाइड्रेट और सॉफ्ट बने रहने में भी मदद करता है. इससे जब आप लिपस्टिक लगाएंगी तो वह पैची नहीं लगेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you