Site icon Bloggistan

Working women Beauty Tips :वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स, मिनटों में मिलेगा खूबसूरत लुक और दिनभर नजर आएंगी फ्रेश

Beauty Tips

Beauty Tips

Working women Beauty Tips:वर्किंग वुमन के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होता है खुद की स्किन का ध्यान रखना. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास समय नहीं होता कि वो पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लें. जिसकी वजह से वो हमेशा अपनी स्किन को मेकअप से छुपा लेती हैं. लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं होता. बल्कि स्किन टोन और ज्यादा डल होने लगता है. अगर आप भी ऐसा करती हैं रूक जाएं. वरना स्किन से जुड़ी समस्याएं आपको और ज्यादा परेशान कर सकती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको इन ब्यूटी टिप्स का ध्यान रखना चाहिए-

वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स (Working women Beauty Tips)

फेस मास्क शीट्स

फेस मास्क शीट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम समय में ही स्किन को डीप नरिशमेंट के साथ ही हाइड्रेट भी करता है. मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं. इनमें से अपनी स्किन के मुताबिक मास्क चुनें और उसे 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके रोज इस्तेमाल से आपके चेहरे का ग्लो कभी भी कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:Garlic Rice Recipe:रात को बच गए चावल का सुबह नाश्ते में बनाएं बेहद स्वादिष्ट गार्लिक राइस, पढ़ें आसान रेसिपी

क्लीनिंग

फेस को सप्ताह में कम से कम दो बार डीप क्लीन जरूर करें. इसके लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. साथ ही में महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं. इससे आपकी स्किन को रिलैक्स होने के साथ ही पोर्स को क्लीन रहने में मदद मिलेगी, जो चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या को दूर रखेगा.

हैंड क्रीम

कामकाजी महिला हैं तो जाहिर सी बात है आपको ऑफिस में हाथ तो मिलाना पड़ता ही होगा, इसलिए उनका खास ख्याल रखना भी जरूरी है.अपने साथ हमेशा हैंड क्रीम कैरी करें और इसका दिन में तीन-चार बार इस्तेमाल जरूर करें.

लिप बाम

लिप बाम लिप्स को न सिर्फ कलर देता है बल्कि यह उन्हें हाइड्रेट और सॉफ्ट बने रहने में भी मदद करता है. इससे जब आप लिपस्टिक लगाएंगी तो वह पैची नहीं लगेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version