Pocket Pizza Recipe:बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुंह में पानी आ जाता है जब बात पिज्जा की होती है. मार्केट में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट पिज्जा मिलते हैं. आजकल पॉकेट पिज्जा काफी ट्रैंड कर रहे हैं. अगर आपको पॉकेट पिज्जा पसंद है तो इसके लिए बाहर जानें या ऑर्डर करने की कोई जरूरत नहीं है.
आज हम आपके लिए पॉकेट पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसके जरिए मिनटों में आप घर पर ही पिज्जा तैयार कर सकें. रेसिपी जाननें के बाद अब आपका जब भी पॉकेट पिज्जा खाने का मन करेगा तो आप घर पर ही इसे बनाना चाहेंगे. आइए आपको पॉकेट पिज्जा की आसान रेसिपी बताते हैं.
आवश्यक सामग्री (Pocket Pizza Recipe)
मक्खन- 1 बड़ा चम्मच
स्वीट कार्न- 2 बड़े चम्मच
प्याज- 2 बड़े चम्मच (कटे हुए)
शिमला मिर्च- 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
गाजर- 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
मोजरेला चीज- जरूरत अनुसार (कद्दूकस किया)
पिज्जा सॉस- जरूरत अनुसार
जैतून- 3-4 (कटे हुए)
टोमैटो सॉस- जरूरत अनुसार
नमक- स्वाद अनुसार
ब्रेड स्लाइस- 5-6
बनाने की विधि
सबसे पहले पैन में मक्खन गर्म करके प्याज भूनें.
अब इसमें गाजर, स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च और नमक डालकर फ्राई करें.
इसमें पिज्जा सॉस और टोमैटो सॉस मिलाकर तेज आंच पर सब्जियों को पकाएं.
इसे बाउल में निकाल कर ठंडा करके इसमें जैतून, मोजेरेला चीज मिलाएं.
अब ब्रेड के किनारे काट कर बेलन से पतला करें.
इसमें स्टफिंग 1 चम्मच भरकर अच्छी तरह से पैक करें.
पैन में तेल गर्म करके मीडियम फ्लेम पर इसे डीप फ्राई करें.
आप इसे ओवन को प्रीहीट करके 180 डिग्री सेल्सियस पर 15-20 मिनट तक बेक कर सकती हैं.
लीजिए आपके पिज्जा पॉकेट बनकर तैयार है. इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें:Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपी