Summer makeup Tips: गर्मियों के मौसम में क्या आपको भी बार-बार अपने मेकअप लुक को टचअप करना पड़ता है. लेकिन इस सीजन में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखेंगी, तो परफेक्ट-लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक आसानी से पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में जिससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा और इसके साथ ही पसीने से बहेगा भी नहीं –
गर्मियों में भी मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा आपका मेकअप (Summer makeup Tips)
फेसवॉश
समर सीजन में मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से धोएं. थपथपाकर पोंछ लें या फिर आप चाहें तो क्लींजिंग मिल्क से क्लीन कर सकते हैं.
टोनर
क्लींजिंग के बाद फेस पर एस्ट्रिंजेंट या टोनर लगाएं. ऐसा करने से मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है.
प्रेप लोशन
अब प्रेप लोशन लगाएं, यह प्राइमर की तरह होता है. इससे फेस का ऑयल सूख जाता है और मेकअप लुक अच्छा नजर आता है.इसके अलावा प्रेप लोशन लगाने से स्किन पर मेकअप की लेयर महसूस नहीं होती है और आपको नेचुरल लुक मिलता है.
पावडर बेस्ड फाउंडेशन का करें उपयोग
समर में लिक्विड, क्रीम फाउंडेशन की बजाय पावडर बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करें. ऐसा करने से मेकअप मेल्ट नहीं होता है.
कॉम्पैक्ट पावडर
आप चाहें, तो बेबी क्रीम का यूज कर सकती हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कॉम्पैक्ट पावडर अप्लाई करें.
ब्लश
नेचुरल लुक के लिए लाइट ब्रॉन्जर्स या ब्राउन-लाइट पिंक ब्लश चीक्स पर लगाएं. नोज, चिन, हेयर लाइन पर भी अप्लाई करें.
आईशैडो
इस मौसम में आईशैडो लगाने से बचें.अगर आईशैडो लगाना ही है, तो नेचुरल, लाइट कलर ही सेलेक्ट करें.लॉन्ग लास्टिंग आईशैडो के लिए आई क्रीम समर में यूज न करें, इसके बजाय आई प्राइमर या पावडर बेस आईशैडो का यूज करें.अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इस सीजन में शिमर मेकअप अप्लाई न करें.
वॉटरप्रूफ मस्कारा
इस मौसम में वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाएं. यह पूरा दिन टिका रहेगा.अगर कलर की बात करें, तो ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन शेड का मस्कारा यूज करें. इससे चेहरे को नेचुरल लुक मिलेगा.
लिपस्टिक
नेचुरल कलर्स की लिपस्टिक का यूज करें.जैल बेस्ड आईलाइनर, काजल यूज करें. इन दिनों यह ट्रेंड में है.लिप्स पर नेचुरल कलर्स की लिपस्टिक का यूज करें. गर्मी के मौसम में लिपस्टिक में क्राइलोन पेंसिल का यूज करना बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें:Makeup Tips:सावधान: नेचुरल मेकअप से खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं आप, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां