Silver Heavy Earings For Suits: अक्सर महिलाओं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं. क्योंकि समय के साथ-साथ फैशन बदलता रहता है और इंडस्ट्री में नए-नए आउटफिट्स या फिर आते रहते हैं. लेकिन कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी होती हैं, जिनका ट्रेंड हमेशा बना रहता है जैसे- इयररिंग्स, चोकर, झुमके आदि. लेकिन झुमके एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे आप हर ड्रेसेस के साथ कैरी कर सकती हैं.
सूट पर बेहद खूबसूरत लुक देते हैं ये सिल्वर हैवी इयरिंग्स (Silver Heavy Earings For Suits)
सूट के साथ चांदबाली भी बहुत खूबसूरत लगेंगी. ये आपको एक रॉयल लुक देंगी.आप सिल्वर या गोल्डन चांदबाली पहन सकती हैं. इसके अलावा आप अपने सूट के हिसाब से भी ये इयररिंग्स चुन सकती हैं.
आप प्लेन सूट के साथ जड़ाऊ इयररिंग्स पहन सकती हैं. आप सिल्वर, गोल्डन और कलरफुल स्टोन में ये इयररिंग्स ले सकती हैं. इसके अलावा आप पर्ल स्टड झूमके भी पहन सकती हैं. ये आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे.
सूट के साथ आप टियरड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं. टियरड्रॉप इयररिंग्स किसी भी अवसर पर पहनें. ये आपको एक बेहतरीन लुक देंगे. इसे बिजनेस कॉन्फ्रेंस से लेकर वेडिंग फंक्शन तक आसानी से कैरी कर सकती हैं.
आप प्लेन सूट के साथ जड़ाऊ इयररिंग्स पहन सकती हैं. आप सिल्वर, गोल्डन और कलरफुल स्टोन में ये इयररिंग्स ले सकती हैं. इसके अलावा आप पर्ल स्टड झूमके भी पहन सकती हैं. ये आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे.
सूट के साथ आप टियरड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती हैं. टियरड्रॉप इयररिंग्स किसी भी अवसर पर पहनें. ये आपको एक बेहतरीन लुक देंगे. इसे बिजनेस कॉन्फ्रेंस से लेकर वेडिंग फंक्शन तक आसानी से कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़े: Muskmelon icecream: झुलसती गर्मी से छूटकारा दिलाएगा खरबूजे की आइसक्रीम, पढ़ें इसकी लाजवाब रेसिपी
आप किसी भी शादी विवाह की फंक्शन से लेकर घर पर होने वाले किसी भी प्रोग्राम के दौरान पहन सकती हैं. इन्हें पहनकर आपको बेस्ट एथनिक आउटफिट मिलेगा. इन खूबसूरत इयरिंग्स को साड़ी, सलवार सूट और कई सारी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता है. इन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है.
लॉन्ग झुमकियां आपको पार्टी वियर लुक देने का काम करते हैं, जिसे आप पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सहारी चैन के साथ स्टाइल कर सकती हैं. आपको बाजार में लॉन्ग इयररिंग्स में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी जैसे- लॉन्ग डबल झुमकियां, लॉन्ग चैन झुमकियां आदि.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें