Mothers Day Wishes : मां के लिए किसी एक दिन को खास कहना बहुत गलत होगा, क्योंकि उनके लिए हर दिन खास होना चाहिए लेकिन जिस तरह हम चाहे तो हर दिन अपना जन्मदिन मना सकते हैं, केक काट सकते हैं, लेकिन हम सिर्फ अपने बर्थडे के दिन ही काटते हैं क्योंकि वह दिन हमारे लिए सबसे स्पेशल होता है. ठीक वैसे ही मदर्स डे हर मां के लिए बहुत स्पेशल होता है. यह दिन सिर्फ मां का होता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए तरह तरह की तैयारियां करते हैं, गिफ्ट देते हैं.
इस वर्ष मातृ दिवस 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां को कुछ अलग अंदाज में अपना प्रेम, चिंता, फिक्र जताना चाहते हैं, तो आप उन्हें इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों के माध्यम से बता सकते हैं. यकीन मानिए, वह यह पढ़ते ही भावुक हो जाएंगी.
Mothers Day Wishes :
जिंदगी की पहली टीचर मां
जिंदगी की पहली दोस्त मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां.
हैप्पी मदर्स डे 2023
‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा.
हैप्पी मदर्स डे 2023
चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है.
‘मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.
हैप्पी मदर्स डे
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे 2023
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए.
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे 2023
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया.
हैप्पी मदर्स डे 2023
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें