लाइफस्टाइलMothers Day Wishes : इस मदर्स डे अपनी मां...

Mothers Day Wishes : इस मदर्स डे अपनी मां को दे इस तरह बधाई, मैसेज पढ़ते ही हो जाएंगी भावुक

मदर्स डे हर मां के लिए बहुत स्पेशल होता है. यह दिन सिर्फ मां का होता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए तरह तरह की तैयारियां करते हैं, गिफ्ट देते हैं.

-

होमलाइफस्टाइलMothers Day Wishes : इस मदर्स डे अपनी मां को दे इस तरह बधाई, मैसेज पढ़ते ही हो जाएंगी भावुक

Mothers Day Wishes : इस मदर्स डे अपनी मां को दे इस तरह बधाई, मैसेज पढ़ते ही हो जाएंगी भावुक

Published Date :

Follow Us On :

Mothers Day Wishes : मां के लिए किसी एक दिन को खास कहना बहुत गलत होगा, क्योंकि उनके लिए हर दिन खास होना चाहिए लेकिन जिस तरह हम चाहे तो हर दिन अपना जन्मदिन मना सकते हैं, केक काट सकते हैं, लेकिन हम सिर्फ अपने बर्थडे के दिन ही काटते हैं क्योंकि वह दिन हमारे लिए सबसे स्पेशल होता है. ठीक वैसे ही मदर्स डे हर मां के लिए बहुत स्पेशल होता है. यह दिन सिर्फ मां का होता है. इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए तरह तरह की तैयारियां करते हैं, गिफ्ट देते हैं.

Mothers Day Wishes
Mothers Day

इस वर्ष मातृ दिवस 14 मई को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां को कुछ अलग अंदाज में अपना प्रेम, चिंता, फिक्र जताना चाहते हैं, तो आप उन्हें इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों के माध्यम से बता सकते हैं. यकीन मानिए, वह यह पढ़ते ही भावुक हो जाएंगी.

Mothers Day Wishes :

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी मां.
हैप्पी मदर्स डे 2023

ये भी पढ़ें: Branded Ladies Purse : इन फेमस ब्रांड्स के पर्स खरीदना हर लड़कियों का होता है सपना, शानदार लुक से बना देता है सबको दीवाना

‘मां’ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा.
हैप्पी मदर्स डे 2023

चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है.

‘मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.
हैप्पी मदर्स डे

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे 2023

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए.
हैप्पी मदर्स डे

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे 2023

नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया.
हैप्पी मदर्स डे 2023

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you